Kings XI Punjab Squad:

किंग्स इलेवन पंजाब IPL 2019 में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने वाली है। आईपीएल के पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। टीम अपने 14 मैचों के कोटे में से कुल 6 मैचों को ही जीत सकी थी। जबकि उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि इस टीम में भरपूर क्षमता है। टीम में क्रिस गेल, लोकेश राहुल, सरफ़राज़ ख़ान और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं आर. अश्विन, मोहम्मद शमी और एंड्रयू टाई जैसे घातक गेंदबाज़ अपनी बॉलिंग स्किल से किसी भी टीम को दबाव में डाल सकते हैं। न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कोच माइक हेज़न टीम के मुख्य कोच हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ रियान हैरिस टीम के बॉलिंग कोच और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रेग मैक्कमिलन फील्डिंग कोच की भूमिका में है। वैसे किंग्स इलेवन पंजाब टीम मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। इसकी मुख्य वजह है कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं। प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर हैं। वे मैदान में अपनी टीम को चीयर करती हुई नज़र आती हैं। बहरहाल, आईपीएल सीज़न 12 में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करने वाली है।

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब 2019 स्क्वॉड

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, करुण नायर, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत ब्रार, मुरुगम अश्विन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, मोजेस ऑनरीकेज, निकोलस पूरन, सैम करन, हार्डस विल्जोएन

किंग्स इलेवन पंजाब का ज्योतिषीय विश्लेषण

किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स यह जानने और देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि IPL 2019 में उनकी टीम किस तरह के खेल का प्रदर्शन करेगी। वैदिक ज्योतिष की यह भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। ज्योतिषीय गणना से यह ज्ञात होता है कि टीम की राशि मिथुन है और कप्तान आर अश्विन तुला राशि के हैं। टीम की राशि मिथुन से शनि (धनु) का संबंध त्रि-एकादश का है जो कि टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस संबंध के अनुसार टीम का प्रदर्शन सामान्य रह सकता है। वहीं शनि (धनु) का संबंध कप्तान की राशि तुला से भी त्रि-एकादश का है। यानि कप्तान के रूप में अश्विन का प्रदर्शन भी सामान्य ही रहेगा।

इसके साथ ही टीम की राशि मिथुन का गुरु (वृश्चिक) से संबंध भी अच्छा नहीं है। क्योंकि यहाँ यह संबंध षडाष्टक है जो कि एक भकुट दोष है। इस स्थिति में भी टीम का प्रदर्शन ख़राब रहेगा। जबकि अश्विन की राशि से गुरु (वृश्चिक) का संबंध द्वि-द्वादश का है जो कि शुभ नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल के इस सीज़न में भी टीम का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा और एकबार फिर टीम के प्रशंसकों को निराशा हाथ लग सकती है।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।