Mumbai Indians Squad: मुंबई इंडियंस टीम भविष्यवाणी

मुंबई इंडियन आईपीएल की दमदार टीम है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम फिर आईपीएल सीज़न 12 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के इतिहास में टीम ने तीन बार (IPL 2013, IPL 2015 और IPL 2017) आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। हालाँकि पिछले साल टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। प्वाइंट टेबल पर टीम पाँचवें स्थान पर रही थी। लेकिन आईपीएल 2019 में अब टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस बार मुंबई इंडियंस ने छह नए खिलाड़ियों को ऑक्शन में ख़रीदा है। इनमें बायें हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह, तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा और बरिन्दर सरन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जैसवाल और रसिख धर शामिल हैं। कोच के रूप में टीम का मार्गदर्शन महेला जयवर्धने करेंगे।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस 2019 स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मयंक मार्कंडेय, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, राहुल चहर, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जैसवाल, रसिख धर, युवराज सिंह, क्विंटन डि कॉक, किरोन पोलार्ड, एडम मिलने, बेन कटिंग, जेसन बेहरनडॉर्फ,एविन लुईस, लसिथ मलिंगा

ज्योतिषीय विश्लेषण से जानें क्या कहते हैं मुंबई इंडियंस के सितारे

आइए अब जानते हैं ज्योतिषीय गणना के हिसाब से आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस किस तरह का प्रदर्शन करेगी। यह भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मुंबई इंडियंस की नाम राशि सिंह है और कप्तान रोहित शर्मा की तुला राशि है। टीम की सिंह राशि से धनु राशि में स्थित शनि ग्रह के संबंध को देखें तो यह नव पंचम योग बना रहा है जो की टीम के लिए बेहद शुभ है। हालाँकि दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा की तुला राशि से शनि (धनु) का मेल त्रि-एकादश (3-11) है जो दर्शाता है कि बतौर कप्तान रोहित का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीज़न में मिला-जुला रहने वाला है। वहीं बृहस्पति (वृश्चिक) का संबंध टीम के लिए केन्द्रीय (4-10) है और टीम के लिए अच्छा है जबकि कप्तान रोहित के लिए संबंध द्वि-द्वादश (2-12) का है जो पुनः हिटमैन के सामान्य प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक टीम के रूप में मुंबई इंडियंस टुर्नामेंट में सामान्य से अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालाँकि इसमें कोई शक नहीं है कि टीम बेहद ही मजबूत है।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।