Royal Challengers Bangalore Squad: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम भविष्यवाणी

आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आईपीएल 2019 में अपना जलवा विखेरने के लिए तैयार है। टीम की फ्रेंचाइज़ी ने आस्ट्रेलिया टीम के ऑल राउंडर मार्कस स्टॉइनिस को 6.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा है जो पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से जुड़े थे। इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक और मनदीप सिंह जैसे प्लेयर्स अब टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। वे क्रमशः मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। जहाँ तक टीम के प्रदर्शन की बात है तो टीम में फिर से एबी डिविलियर्स तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे उनके साथ पार्थिव पटेल पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते हैं। जहाँ एक ओर न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ बैटिंग का मोर्चा संभालेंगे तो दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे प्लेयर गेंदबाज़ी में अपना जौहर दिखाएंगे। आईपीएल के इतिहास में नज़र डालें तो टीम ने अब तक एक भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं किया है। लेकिन इस बार यह टीम इतिहास बदलने की कोशिश कर सकती है। बहरहाल, हम जानते हैं कि टीम का ज्योतिषीय भविष्य क्या कहता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2019 स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खजरौलिया, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिकल, शिवम दुबे, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, प्रयास रे वर्मन, अक्षदीप नाथ, एबी डिविलियर्स, नाथन कुल्टर नाइल, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, कोलिन डि ग्रैंड होम, टिम साउदी, शिमरॉन हेटमायर, हेनरिक क्लासन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ज्योतिषीय विश्लेषण

आरसीबी टीम के मौजूदा हालात का विश्लेषण करने के बाद हम आपको बता रहे हैं कि, टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कैसा रहने वाला है? यह भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आरसीबी टीम की नाम राशि तुला है। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली वृषभ राशि के हैं। शनि (धनु) का टीम की राशि से संबंध त्रि-एकादश (3-11) का है जो कि टीम के सामान्य प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है। वहीं विराट कोहली का प्रदर्शन भी कमज़ोर दिखाई दे रहा है क्योंकि शनि (धनु) का संबंध विराट की राशि के साथ षडाष्टक योग का निर्माण कर रहा है जो कि एक भकुट दोष है। अतः ज्यादातर मौक़ो में विराट कोहली अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पाएंगे। जबकि हम सभी जानते हैं कि उनमें गज़ब का टैलेंट है। वहीं आरसीबी की राशि का गुरु (वृश्चिक) से मेल देखने पर द्वि-द्वादश संबंध स्थापित हो रहा है। इसके प्रभाव से टीम टुर्नामेंट में सामान्य प्रदर्शन करेगी। हालाँकि विराट कोहली की राशि से गुरु (वृश्चिक) का संबंध सम सप्तक योग बना रहा है जो उनके लिए अच्छा है। संपूर्ण भविष्यवाणी के पश्चात यह कहा जा सकता है कि इस पूरे टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का प्रदर्शन सामान्य ही रहने वाला है। यानि यह कहा जा सकता है कि इस बार भी आरसीबी के दर्शकों को निराश होना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।