Chennai Super KIngs Squad: चेन्नई सुपर किंग्स टीम भविष्यवाणी

आईपीएल के पहले सीज़न की विजेता रही टीम राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद एक बार फिर मैदान में दिखेगी। टीम की रणनीति को कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान में बखूबी उतारने को तैयार हैं। अजिंक्य के पास IPL का बेहद अच्छा अनुभव है। पिछले सीज़न में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी। लिहाजा टीम आईपीएल 2019 के ख़िताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है। टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। दिग्गज़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और आक्रामक बल्लेबाज़ जोस बटलर का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी टीम की बैटिंग स्ट्रेंथ को मजबूती देते हैं। जबकि जयदेव उनडकट, जोफ्रा ऑर्चर और वरुण एरॉन जैसे बॉलर गेंदबाज़ी पक्ष का मोर्चा संभालेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दमदार है। टीम ने अपनी बादशाहत बनाए रखी है। सीएसके पिछले साल की विजेता टीम रही है। अब तक इस टीम ने सबसे अधिक बार टूर्नामेंट के टाइटल को अपने नाम किया है। चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और इसमें सबसे बड़ा रोल कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, ब्रावो और वॉटसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का है। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, बैटिंग कोच माइकल हसी और बॉलिंग कोच बालाजी के मार्गदर्शन में टीम मैदान में विपक्षी टीम पर हावी रहती है। इस टीम की ख़ास बात यह है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम का प्रत्येक पक्ष बेहद ही मजबूत है।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2019 स्क्वॉड

एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई,एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, फॉफ डुप्लेसिस, मिचेल सेंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, लुंगी नगिडी

चेन्नई सुपर किंग्स का ज्योतिषीय विश्लेषण

आइए जानते हैं IPL 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का ज्योतिषीय विश्लेषण क्या कहता है। वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार की गई यह भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। ज्योतिषीय भविष्यवाणी के अनुसार इस सीज़न में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहेगा। चेन्नई सुपर किंग्स की राशि मीन और कप्तान धोनी तुला राशि के हैं। शनि (धनु) का संबंध टीम की राशि से केन्द्र (4-10) का है जो टीम के शानदार प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है। वहीं कप्तान धोनी की राशि तुला से शनि (धनु) का संबंध नवपंचक योग का बन रहा है जो कि माही के लिए अति उत्तम है। जबकि गुरु (वृश्चिक) से टीम की राशि मीन का संबंध भी अच्छा है। साथ ही कप्तान धोनी की राशि का संबंध गुरु (वृश्चिक) से केन्द्र (4-10) का है। ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2019 की प्रबल दावेदार है।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।