चेन्नई सुपर किंग्स: खिलाड़ियों के नाम और भविष्यवाणी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2018 में दो साल बाद वापसी कर रही है। टीम ने फिर से अपने स्टार प्लेयर्स एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ब्रावो पर भरोसा जताया है। टीम को उम्मीद है कि कोच माइकल हसी की देखरेख में सीएसके फिर से अच्छा प्रदर्शन करेगी। आईपीएल के इतिहास में टीम का प्रदर्शन काफी लाजबाव रहा है। टीम दो बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है जबकि वह सबसे अधिक चार बार उप-विजेता रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2018

एमएस धोनी (कप्तान) , रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, केदार जाधव, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा, शारदुल ठाकुर, जगदीसन नारायण, दीपक चहर, आसिफ केएम, कनिश सेठ, ध्रुव शॉरी, मुरली विजय, शितिक्ष शर्मा, मोनू सिंह, चैतन्य विश्नोई, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, लुंगीसनी, नगिदी, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड।

चेन्नई सुपर किंग्स का ज्योतिषीय विश्लेषण

यहाँ ज्योतिष शास्त्र के द्वारा आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का होने वाले प्रदर्शन का विश्लेषण किया जा रहा है। ज्योतिषीय भविष्यवाणी सीएसके और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स मेष एमएस धोनी (कप्तान) सिंह
ज्योतिष विज्ञान के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स की राशि मेष है। आईपीएल के 11वें सीज़न में यह बेहद मजबूत टीम के रूप में उभर सकती है। खेल के मैदान में टीम अपनी अच्छी रणनीति की बदौलत विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है। टीम के द्वारा लिए जाने वाले कुछ आश्चर्यजनक फैसले टीम को विजय दिला पाने में सफल हो सकते हैं। कुशल रणनीति टीम का मजबूत पक्ष है।
दूसरी ओर, टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की राशि सिंह है। धोनी टीम के लिए कुछ ऐसे जोख़िम भरे फैसले ले सकते हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं। टुर्नामेंट की शुरुआत में टीम का प्रदर्शन थोड़ा धीमा रह सकता है। लेकिन बाद में टीम धोनी के नेतृत्व में मजबूत स्थिति में नज़र आ सकती है। आईपीएल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की अगुवाई में टीम विजेता के रूप में भी सामने आ सकती है।

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह जानकारी भविष्यवाणियाँ और ज्योतिषीय, अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।