किंग्स इलेवन पंजाब: टीम के खिलाड़ी और भविष्यफल

किंग्स इलेवन पंजाब IPL 2018 में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने वाली है। इस सीज़न में एक बार फिर युवराज सिंह और क्रिस गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं। कोच के रूप में टीम के खिलाड़ियों को प्रतिभाशाली और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अनुभव का लाभ मिलेगा। वहीं मुख्य कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज और बॉलिंग कोच का जिम्मा पूर्व गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद के कंधों पर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है। IPL सीज़न-11 में किंग्स इलेवन पंजाब कुल 7 मैच खेलेगी। इनमें से 4 मैच टीम के होम ग्राउंड पर होंगे और बाकी 3 मैच इंदौर में खेले जाएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब

पिछले कुछ आईपीएल सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करती आई है लेकिन टीम की बदकिस्मती रही है कि वो IPL का खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिन्टा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर हैं। इस वजह से भी टीम से जुड़ी हर खबर मीडिया में छायी रहती है। वहीं खुद प्रीति जिन्टा भी अपने टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में आगे रही हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब टीम 2018

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, आकाशदीप नाथ, मयंक अग्रवाल, मयंक डगर, मंज़ूर डार, ऐरॉन फिंच, क्रिस गेल, बेन द्वारशियस, लोकेश मिलर, डेविड मिलर, करुण नायर, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, प्रदीप साहू, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, एड्रंयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, बरिंदर सरन

किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ा ज्योतिषीय विश्लेषण

किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स यह जानने और देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि IPL 2018 में उनकी टीम किस तरह के खेल का प्रदर्शन करेगी। इस बारे में जानने के लिए पढ़ें ज्योतिष गणना पर आधारित किंग्स इलेवन पंजाब का भविष्यफल। क्या इस बार आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर पाएगी किंग्स इलेवन पंजाब?

विशेष: ये भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की राशि पर आधारित है। -

किंग्स इलेवन पंजाब मिथुन रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) तुला
किंग्स इलेवन पंजाब की राशि मिथुन है। यह टीम आईपीएल 2018 की दमदार टीमों में से एक होगी। टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रयासों से टीम को IPL 2018 में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। टीम के हर सही फैसले का असर मैच के नतीजों पर देखने को मिलेगा। हालांकि उन्हें विरोधी टीमों से चुनौतियों भी मिलती रहेंगी।
वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की राशि तुला है। आईपीएल सीज़न-11 में अश्विन एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे। वहीं कप्तान के तौर पर वे टीम के लिए काफी अच्छी रणनीति बनाएंगे। इतना ही नहीं कप्तान के रूप में अश्विन अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित होंगे और हर मुश्किल घड़ी में टीम को बचाएंगे। कुल मिलाकर देखा जाये तो किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल सीज़न में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है।

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह जानकारी भविष्यवाणियाँ और ज्योतिषीय, अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।