कोलकाता नाइट राइडर्स: खिलाड़ियों की लिस्ट और टीम की भविष्यवाणी

कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार IPL का ख़िताब जीत चुकी है। आईपीएल 2018 में भी KKR टुर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी। टीम के प्रशंसकों और ख़ुद शाह रुख ख़ान को इस बार टीम से काफी उम्मीदें हैं। केकेआर ने इस बार टीम में बड़ा बदलाव किया है। दिनेश कार्तिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल दोनों कैरिबियाई खिलाड़ियों पर टीम ने फिर से भरोसा जताया है। एक ओर जहाँ नरेन अच्छे स्पिनर हैं तो वहीं रसेल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग क्षेत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। टुर्नामेंट में विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखने के लिए टीम में भरपूर क्षमता है। बहरहाल, देखते हैं आईपीएल के इस 11वें सीज़न में टीम किस ऊँचाई को छूती है।

 कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 2018

दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रलेल, क्रिस लिन, मिचेल स्टार्क, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप सिंह यादव, पियूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मवी, मिचेल जॉनसन, शुभम गिल, रंगनाथ विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेल्पोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व विजय वानखेड़े, इशांत जग्गी।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का ज्योतिषीय विश्लेषण

यहाँ पर ज्योतिष विज्ञान के द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का विश्लेषण किया जा रहा है। चलिए जानते हैं टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 11वें सीज़न में कैसा रहने वाला है।

नोट: ये भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है।

कोलकाता नाइट राइडर्स मिथुन दिनेश कार्तिक (कप्तान) कर्क
ज्योतिष के आधार पर केकेआर टीम की राशि मिथुन पड़ रही है। आईपीएल के इस सीज़न में टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रह सकता है। अपनी आक्रामक रणनीति से केकेआर विरोधी टीमों पर भारी पड़ेगी। इसके विपरीत विरोधी टीमों से भी कड़ी चुनौती मिलने की भी संभावना है।
टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक की राशि कर्क है। बतौर कप्तान कार्तिक को विरोधी टीम से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। हालांकि टीम के बुलंद हौंसलों से उन्हें काफी मदद मिलेगी। एक टीम के रूप में केकेआर आईपीएल 2018 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह जानकारी भविष्यवाणियाँ और ज्योतिषीय, अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।