साप्ताहिक प्रेम हिन्दी राशिफल (कर्क
राशि) /
Karka
Rashifal
12 Jan 2026 - 18 Jan 2026
स सप्ताह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही उठापटक के बाद, आप अपने प्रिय की बांहों में आखिरकार आराम भरे पल व्यतीत करते दिखाई देंगे। ऐसे में आप उन्हें कोई उपहार या सरप्राइज भेट करते हुए और अधिक खुश भी कर सकते हैं, जिससे आपको उनसे पहले से ज्यादा प्रेम और रोमांस की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह जीवनसाथी की माता के द्वारा, आपके दांपत्य जीवन से जुड़े किसी अहम फैसले में आपको पूर्ण समर्थन मिल सकता है। यानि इस निर्णय को लेकर, संभावना है कि वो आपके साथी से ज्यादा, आप पर विश्वास जता सकती हैं। जिससे आपको निर्णय लेने में सफलता मिलेगी।
उपाय: सोमवार के दिन किसी गरीब महिला को दूध दान करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।