साप्ताहिक प्रेम हिन्दी राशिफल (वृष राशि) / Vrishabha Rashifal

12 Jan 2026 - 18 Jan 2026
प्रेमी जातकों को इस पूरे सप्ताह प्रियतम से किसी भी बात को लेकर, झूठ बोलने से बचना होगा। अन्यथा आपका एक झूठ आपके अच्छे. खासे प्रेम. संबंध को बिगाड़ सकता है। जिसका बाद में आपको पछतावा होगा। ये बात आप भी बेहतर समझते हैं कि, परेशानियाँ जीवन का ही हिस्सा हैं। लेकिन इस सप्ताह आपकी शादीशुदा ज़िंदगी को, बहुत मुश्किल हालात से गुज़रना पड़ सकता है। जिससे आपका मन विचलित दिखाई देगा और आप न चाहते हुए भी किसी अन्य कार्य की ओर खुद को केंद्रित रख सकेंगे।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ भार्गवाय नमः" का 24 बार जाप करें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Talk to Astrologer Chat with Astrologer