सूर्यदेव करेंगे आपके खर्चों में वृद्धि, जानें क्या कहता है मकर राशिफल 2024

लेखक: एस्ट्रोगुरु मृगांक| Updated Sat, 30 Dec 2023 12:55 PM IST

मकर राशिफल 2024 वैदिक ज्योतिष पर आधारित एक ऐसी अनोखी पहल है जिसके माध्यम से आप अपने जीवन में भविष्य में आने वाली किसी भी परेशानी के बारे में पहले से ही अवगत हो सकते हैं। कैसे? वो ऐसे क्योंकि यहाँ विद्वान ज्योतिषियों ने आपके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित सबसे सटीक भविष्यवाणी के माध्यम से आपके लिए भविष्य का एक आईना पेश किया है। ऐसे में इन भविष्यवाणियों और यहाँ दिए गए सरल ज्योतिषीय उपायों से बनाये आने वाले कल को और भी ज्यादा यादगार और शुभ। तो आइये पढ़िए और जानिए मकर जातकों का वार्षिक भविष्यफल 2024 क्या कहता है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख की मदद से आप नए साल में नए पैमाने तय करें और जिंदगी में किसी भी प्रकार के जोख़िम लेने से पहले एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है कि आप जानकारी अनुसार पहले ही सतर्क हो जाएं। तो चलिए अधिक जानने के लिए पढ़ें मकर राशिफल 2024 और जानें अपना भविष्यफल व अपनी समस्याओं को दूर करने के विशेष ज्योतिषीय उपाय। यक़ीनन हमारे बताए उपायों से आपका आने वाला साल न केवल काफी सुख शांति से परिपूर्ण रहेगा बल्कि इस साल आपका जीवन भी खुशियों से भरपूर हो जाएगा। सभी जानकारी के लिए आर्किटल को अंत तक जरूर पढ़ें।


इस राशिफल को विशेष रूप से मकर राशि वालों के लिए तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि आने वाला साल आपके लिए क्या कुछ लेकर आएगा और आपको अपने जीवन में किन बदलावों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, यह साल आपको जीवन के विभिन्न आयामों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम, दांपत्य, शिक्षा, धन समेत स्वास्थ्य आदि में किस तरह के परिणाम प्रदान करेगा। किन क्षेत्रों में आपको मिलेगी तरक्की और किन में आपको समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में, आप इन सब बातों को जानकर अपने लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। हालांकि, इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको यह राशिफल पढ़ना जारी रखना होगा।

2024 का राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: राशिफल 2024

केवल इतना ही नहीं आप इस राशिफल के दौरान कौन-कौन से ऐसा समय आने वाला होगा, जिसमें आपको कोई संपत्ति खरीदने का अवसर मिल सकता है अथवा कोई आप गाड़ी खरीद सकते हैं और कौन सा समय प्रतिकूल होगा। यह भी जानने में सफलता मिल सकती है। हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि यह लेखविशेष रुप से आपकी ही सहायता के लिए निर्मित किया गया है और वर्ष 2024 के दौरान ग्रहों के गोचर और ग्रहों की चाल का आपके जीवन पर प्रभाव किस प्रकार दिखाई देगा, उस सभी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। यह लेखएस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषी डॉ. मृगांक द्वारा तैयार किया गया है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि मकर राशि का यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। यदि जन्म के समय चंद्रमा आपकी कुंडली में कुंभ राशि में स्थित है, तो यह राशिफल आप के लिए तैयार किया गया है, आइए जानते हैं कि इसमे क्या छुपा है और कुछ खास जो आपके जीवन में बदलाव लेकर आ सकता है।

2024 में बदलेगी आपकी किस्मत?विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात

मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत से ही शनि महाराज जो कि आपके धन भाव यानी कि द्वितीय भाव के स्वामी भी हैं। अपने द्वितीय भाव की राशि में ही विराजमान रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आपको किसी भी चुनौती से हारने नहीं देंगे और आप के लिए खुद आगे खड़े होंगे। आपको धन प्राप्ति की समस्या नहीं होगी। गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके चतुर्थ भाव में रहकर पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाएंगे और आपके करियर में भी उन्नति देंगे, तो वही 1 मई से आपके पंचम भाव में जाकर संतान का सुख दे सकते हैं। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और आपकी आमदनी में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। राहु महाराज पूरे वर्ष आपके तृतीय भाव में रहकर आपको पराक्रमी बनाएंगे और इससे व्यापार में आप अनेक प्रकार के जोखिम भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपको अपनी ओर से भी प्रयास करने होंगे, तभी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आपकी छोटी छोटी यात्राएं होंगी, जो आपको प्रसन्नता प्रदान करेगी। द्वितीय भाव में शनि के होने से आपके कुटुंब में अन्य लोग आपको सम्मान की दृष्टि से देखेंगे। इस वर्ष आप अपने जीवन के विशेष क्षेत्रों में अच्छी उन्नति कर सकते हैं, जिस पर आपको और आपके परिवार को गर्व होगा। अपने क्रोध और स्वास्थ्य को छोड़ दे, तो कार्य क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है।

Click here to read in English: Capricorn Horoscope 2024

सभी ज्योतिषीय आंकलन आपकी चंद्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मकर प्रेम राशिफल 2024

आपके प्रेम संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत बहुत ही अनुकूल होने वाली है, क्योंकि साल की शुरुआत से ही बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में बैठकर वहां से आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे आपके प्रेम संबंध में भरपूर रोमांस और प्यार के योग बनेंगे। आप एक दूसरे के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और अपने रिश्ते को परिपक्वता की ओर आगे बढ़ाएंगे। एक दूसरे पर विश्वास जमेगा। आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है कि जुलाई से अगस्त के बीच जब मंगल का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, तो वह समय आपके रिश्ते के लिए तनावपूर्ण हो सकता है। उस समय के दौरान आपको किसी भी तरह के वाद विवाद को टालने की कोशिश करनी चाहिए ताकि कोई बड़ी समस्या ना हो और आपका रिश्ता भली प्रकार चल सके।

Makar Rashifal 2024 के अनुसार इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति 1 मई को आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय आपके प्रेम संबंधों को स्पष्टता और मजबूती प्रदान करेगा। आप एक दूसरे के प्रति जिम्मेदार रवैया रखेंगे, एक दूसरे के सुख और दुख में पूरा साथ देंगे और जहां कहीं भी आवश्यकता हो एक दूसरे की मदद करेंगे। इससे न केवल आपका एक दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा बल्कि आप अपने रिश्ते की अहमियत को भी समझ पाएंगे। सही मायने में आप एक दूसरे के पूरक के रूप में अपने रिश्ते को आगे लेकर बढ़ेंगे। हालांकि,जुलाई-अगस्त में अपने प्रियतम के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सितंबर से दिसंबर के बीच आपका प्रेम परवान चढ़ेगा।

मकर करियर राशिफल 2024

आपका करियर अच्छा रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज जो कि दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और वहां से आप के एकादश भाव को देखेंगे तथा देव गुरु बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे, जिससे आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आप कठिन मेहनत करेंगे और अपने काम की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर और भी बेहतर बना पाएंगे। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपका अपने नियोक्ता के प्रति दायित्व भी पता चलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। इस वर्ष तीसरे भाव में राहु स्थित होने से आप अपने काम को एक चुनौती की तरह लेकर उसे कम से कम समय में बढ़िया से बढ़िया तरीके से करके देना पसंद करेंगे। आपकी यही काबिलियत आपके कार्यक्षेत्र में आपको मशहूर कर सकती है। नवंबर का महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान एक अच्छी पदोन्नति के योग बन सकते हैं, इसके अतिरिक्त अप्रैल और अगस्त में स्थानांतरण के योग बनेंगे। यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो इस दौरान बदल सकते हैं।

मकर शिक्षा राशिफल 2024

Makar Rashifal 2024 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। बुध और शुक्र आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे और आपके मन में आपकी पढ़ाई के प्रति कौतूहल और उत्सुकता दोनों बढ़ाएंगे तथा आपके अंदर के ज्ञान को समृद्ध बनाने में और आपको शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करने में सहयोग प्रदान करेंगे। आपकी दक्षता बढ़ेगी और आप अपनी पढ़ाई को नए आयाम तक पहुंचा पाएंगे।

यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, तो जनवरी से फरवरी और फिर अगस्त से सितंबर तथा नवंबर के महीनों में आपको उत्तम और आशातीत सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि आपको अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटना है और जी भर कर मेहनत करनी है, जिसका आपको प्रणाम आने वाले समय में मिलेगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपकी एकाग्रता में कमी महसूस होगी और अनेक विषय होंगे, तो आपका ध्यान खींचेगे। व्यवधान के कारण आपकी पढ़ाई बाधित हो सकती है, लेकिन हिम्मत ना हारें और मेहनत करते रहें। शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना फरवरी और अप्रैल के महीनों में पूरा हो सकता है, इसी सिलसिले में सितंबर का महीना भी लाभ देगा।

मकर वित्त राशिफल 2024

वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में वृद्धि करेंगे और वहां उपस्थित होकर आपकी आमदनी को दिन-प्रतिदिन बढ़ाते जाएंगे। आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और दूसरे भाव में उपस्थित शनि महाराज अपनी ही राशि कुंभ में होने से आपके धन संचय करने की प्रवृत्ति पर जोर देंगे, जिससे आपका धन भी संचित होगा। हालांकि मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके द्वादश भाव में होंगे, जिससे खर्चे भी होंगे, लेकिन फरवरी के बाद से उनमें कमी आने लगेगी। वित्तीय तौर पर यह वर्ष आपको बहुत कुछ प्रदान करेगा। 1 मई को बृहस्पति महाराज चतुर्थ भाव से निकलकर पंचम भाव में प्रवेश करेंगे और वहां से आपके नवम भाव, एकादश भाव और आपके प्रथम भाव अर्थात आपकी राशि को देखेंगे, इससे भी आपकी आर्थिक स्थिति और वित्तीय संतुलन साधने में सफलता मिलेगी।

मकर पारिवारिक राशिफल 2024

पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत बेहद उत्तम रहने वाली है। द्वितीय भाव में शनि अपनी राशि के होने और चतुर्थ भाव में देव गुरु बृहस्पति के अपनी मित्र राशि में उपस्थित होने के कारण पारिवारिक सामंजस्य की बढ़ोतरी होगी। वर्ष का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल रहेगा, उसके बाद 1 मई को देवगुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। राहु आपके तृतीय भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आप जीवन में अच्छी सफलता तो प्राप्त करेंगे, लेकिन भाई बहनों को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनसे आपके संबंधों पर भी असर पड़ सकता है। कोशिश करें कि वाद विवाद ना बढ़े और उनसे प्रेम पूर्वक पेश आएं, इससे आपको बड़ा लाभ होगा। आपकी स्पष्टवादीता घर के कुछ लोगों को अच्छी लगेगी, लेकिन कुछ लोग खुश होकर कड़वा सोच समझकर बुरा भी मान सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन सभी को एक साथ साधना आपके लिए एक बड़ा काम होगा। आप दिल से सबको प्रेम करते हैं, तो यह वर्ष आपको आपके अपनों का प्रेम दिलाएगा और उनके करीब लाएगा।

बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

मकर संतान राशिफल 2024

आपकी संतान के दृष्टिकोण से देखें, तो यह वर्ष मकर राशि के जातकों के लिए संतान के दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में बुध और शुक्र जैसे शुभ प्रकृति के ग्रह पंचम भाव को देखेंगे और उसे उन्नत करेंगे, जिससे आपकी संतान में गुणों की वृद्धि होगी। 1 मई को बृहस्पति महाराज आपके पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे, इससे आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी, उनमें ज्ञान बढ़ेगा, वह धर्म की ओर झुकेंगे और एक अच्छे व्यक्तित्व का विकास करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे। यदि आप एक दंपति हैं, जो संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो 1 मई से जब देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में गोचर करेंगे, उससे लेकर वर्ष के अंत तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। संतान प्राप्ति की शुभ सूचना आपको प्राप्त हो सकती है, जिससे परिवार में खुशी छाई रहेगी।

मकर विवाह राशिफल 2024

इस वर्ष के जुलाई और दिसंबर के महीने आपके लिए अधिक अनुकूल रहेंगे। इस दौरान आपका विवाह होने के योग बन सकते हैं। यदि आप अभी तक अकेले हैं और जीवन में किसी के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो प्रबल संभावना है कि मार्च से अप्रैल और मई-जून के बीच आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, जो आपके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन सकता है और आने वाले समय में उसी से आपका विवाह भी हो सकता है।

Makar Rashifal 2024 के अनुसार विवाहित जातकों की बात करें, तो यह वर्ष आपको प्रसन्नता देगा, लेकिन वर्ष की शुरुआत कुछ समय अनुकूल रहेगी। मंगल और सूर्य के द्वादश भाव में होने से आपके अंतरंग संबंधों में समस्या आ सकती है। आपका स्वास्थ्य शिथिल पड़ सकता है, जिसके कारण जीवनसाथी को भी कुछ परेशानियां हो सकती हैं, उनके व्यवहार में बदलाव आएगा। आपको भी अपने क्रोध पर वर्ष की प्रथम तिमाही में ध्यान देना होगा, क्योंकि उससे आपका रिश्ता बिगड़ सकता है, उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन को आनंदित होकर व्यतीत करेंगे और किसी खास जगह जाकर कुछ समय वहां बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच का रिश्ता सामान्य हो जाएगा और उसमें प्रेम बढ़ेगा।

मकर व्यापार राशिफल 2024

व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आएगा, लेकिन तीसरे भाव में विराजमान होकर राहु महाराज आपको चुनौतियों से ना घबराने वाला बनाएंगे, जिससे आप बड़े से बड़ा जोखिम उठाकर भी अपने व्यापार को और बेहतर तरीके से पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे। आपके साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग भी रहेगा और आप के अधीन काम करने वाले लोग अपने प्रदर्शन में सुधार लाते हुए उत्पादकता बढ़ाएंगे, जिससे आपका व्यापार और भी मजबूत हो जाएगा। जनवरी और फरवरी के महीने में आपको विदेशी माध्यमों से व्यापार को विस्तार देने का मौका मिल सकता है। यह वर्ष आपके व्यापार में अच्छी उन्नति का साक्षी बनेगा और आप अपने जोखिम की प्रवृत्ति से बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे, लेकिन पूरी तरह से लापरवाह होने से बचें, क्योंकि इससे आपका व्यापार नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है। वैसे, इस वर्ष अपने व्यवसाय में आप आशातीत उन्नति कर पाएंगे।

मकर संपत्ति और वाहन राशिफल 2024

यह वर्ष अपने पूर्वक में आपको संपत्ति का लाभ दिला सकता है। कोई चल अथवा अचल संपत्ति आपको जनवरी से अप्रैल के बीच प्राप्त होने के सुंदर योग बनेंगे। यह आपको आपके पैतृक संबंधों के आधार पर मिल सकती है। ऐसी भी संभावना है कि इस दौरान कोई पैतृक संपत्ति आपको प्राप्त हो, जिससे आपके पूर्वजों का धन आपके पास आए, इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी और आपको बल मिलेगा।

यदि वाहन की बात की जाए, तो मार्च के अंत से लेकर मई के अंत तक का समय सर्वाधिक अनुकूल रहेगा। इस दौरान शुक्र का गोचर तीसरे और चौथे भाव से गुजरता हुआ जाएगा, जो आपको एक अच्छा और सुंदर वाहन खरीदने में मदद करेगा।

सभी तरह के ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

मकर धन और लाभ राशिफल 2024

मकर राशि के जातकों को आर्थिक तौर पर यह वर्ष अच्छी उन्नति प्रदान कर सकता है। बशर्ते आप अपने खर्च को नियंत्रण में रखें, क्योंकि मकर राशिफल 2024 के अनुसार, वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल आपके द्वादश भाव में रहकर आपके खर्चों को बढ़ाएंगे और यदि इस दौरान आप अपने धन का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। बुध और शुक्र वर्ष की शुरुआत में आपके एकादश भाव में रहकर आपको अच्छी आमदनी प्रदान करेंगे। आपका आत्मविश्वास भी आपकी आमदनी के साथ-साथ बढ़ेगा, जिससे आप कुछ धन को अपने व्यापार में लगाकर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे और उससे आपको सफलता भी मिलेगी। 1 मई को देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में आ जाएंगे, जहां से वह आपके नवम भाव, प्रथम भाव और एकादश भाव को देखेंगे। इससे आपके धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी और आप आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। यह वर्ष आपको आर्थिक तौर पर बहुत कुछ प्रदान करने वाला है। बस अपनी ओर से आपको तैयार रहना चाहिए। भूलकर भी सितंबर में धन का निवेश ना करें, क्योंकि इस दौरान लगाया गया धन डूबने के प्रबल योग बनेंगे। आपको अप्रैल मई-जून और सितंबर के महीनों में अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है।

मकर स्वास्थ्य राशिफल 2024

यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। आपके राशि स्वामी पूरे वर्ष आपके द्वितीय भाव में बने रहेंगे। यह अपनी राशि में रहेंगे और आपको शारीरिक रूप से चुनौतियों से बचाएंगे, तीसरे भाव में उपस्थित राहु भी आपका पूरा साथ देंगे और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन 29 जून से 15 नवंबर के बीच आपको अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

वर्ष की शुरुआत में आपके राशि स्वामी 11 फरवरी से 18 मार्च तक अपनी अस्त अवस्था में रहेंगे, जिससे उनके बल में कमी आएगी, इससे आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा। आपके अंदर नकारात्मक विचारों का जन्म हो सकता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आपको किसी भी सूरत में खुद को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए और अपने परिजनों और अपने लोगों के साथ मिलजुलकर बातचीत करते रहनी चाहिए। मानसिक तनाव आप पर हावी नहीं हो पाएगा। इस महीने के दौरान अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

2024 में मकर राशि के लिए भाग्यशाली अंक

मकर राशि के स्वामी ग्रह श्री शनिदेव जी हैं और मकर राशि के जातकों का भाग्यशाली अंक 4 और 8 है। ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2024 का कुल योग 8 होगा। यह साल मकर राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य को छोड़ दिया जाए, तो अन्य सभी क्षेत्रों में आपको अच्छी प्राप्तियां होने के सुंदर योग बनेंगे और यह वर्ष आपको एक दृढ़ प्रतिज्ञा वाला व्यक्ति बनाएगा, जो अपने कामों को सही तरीके से अंजाम तक पहुंचाएगा और उससे आपको प्रशंसा के साथ धन प्राप्ति भी होगी।

ज्योतिषीय उपाय

Talk to Astrologer Chat with Astrologer