हर इंसान का एक सपना होता है, अपने नाम का एक प्यारा सा घर। जहां हर दीवार अपनी कहानी कहे और हर कोना सुकून दें। लेकिन क्या कभी सोचा है कि अपने इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए आपके सितारे कब साथ देंगे? वर्ष 2026 अपने साथ कई नई उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आ रहा है। ज्योतिष के अनुसार, कुछ विशेष ग्रह गोचर और योग ऐसे बन रहे हैं जो कुछ राशियों के लिए घर खरीदने का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर सकते हैं। क्या आप भी अपने आशियाने की तलाश में हैं? तो जानिए आपकी राशि के अनुसार 2026 में कब बन रहे हैं घर खरीदने के सबसे शुभ योग।
एस्ट्रोसेज का यह लेख घर खरीदने के शुभ योग 2026 विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आप राशि अनुसार जान सकेंगे कि क्या इस साल आपके लिए बनेंगे अपने घर के योग या फिर करना पड़ेगा इंतज़ार? तो आइये शुरुआत करते हैं इस आर्टिकल की।
Read in English: Good Time to Buy House in 2026
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
अगर हम बात करें मेष राशि वालों के अपने घर के सपने की, तो घर खरीदने के शुभ योग 2026 के अनुसार, 2026 में आपको भूमि-भवन से जुड़े मामलों में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। शनि का गोचर द्वादश भाव में होगा और द्वादश भाव में बैठकर शनि दूसरे भाव को देख रहे होंगे। इसके परिणामस्वरूप, शनि देव के प्रभाव की वजह से आपको धन जमा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राहु का गोचर अच्छी आय की तरफ भी संकेत कर रहा है। साथ ही 2 जून तक बृहस्पति की दृष्टि भी लाभ भाव पर होगी, जो लाभ प्रदान करेंगे। 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति देव उच्च अवस्था में चतुर्थ भाव में रहेंगे जो जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में आपको मनमुताबिक परिणाम दे सकते हैं।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2026
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
वृषभ राशि के जातकों को लिए यह वर्ष घर खरीदने के मामले में औसत परिणाम देता नज़र आ रहा है। यह वर्ष घर खरीदने में या जमीन में निवेश करने के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है। 5 दिसंबर तक चतुर्थ भाव पर राहु-केतु का प्रभाव होने की वजह से भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको घर, जमीन खरीदने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है या फिर अगर इन चीज़ों को प्राप्त कर भी लिया, तो आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2026
जब बात आती है मिथुन राशि वालों के अपने घर की, तो घर खरीदने के शुभ योग 2026 कहता है कि इस मामले में साल 2026 आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। शनि ग्रह की सातवीं दृष्टि पूरे वर्ष चौथे भाव पर रहेगी, जो वाहन सुख की प्राप्ति में कुछ समस्याएं पैदा कर सकती है। साल की शुरुआत, विशेषकर 02 जनवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच बुध ग्रह अस्त रहेंगे।
इस दौरान जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई नया सौदा न करें। इसी तरह 26 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक बुध ग्रह वक्री रहेंगे, ऐसे में इस अवधि को भी जमीन जायदाद से जुड़े कार्यों के लिए ठीक नहीं कहा जाएगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशिफल 2026
घर व जमीन खरीदने के मामले में कर्क राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। आपके चौथे भाव के स्वामी मंगल जो संपत्ति के कारक भी माने जाते हैं, साल की शुरुआत से लेकर 2 मई 2026 तक अस्त रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, कोई भी ऐसी जमीन या प्लाट जिससे किसी भी तरह का विवाद जन्म ले सकता है, तो इस संबंध में आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी।
हालांकि 16 जनवरी से लेकर 23 फरवरी 2026 के दौरान मंगल अपनी उच्च अवस्था में छठे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, यह आपको कार्यों में सफलता दिला सकते हैं। जब मंगल देव अस्त अवस्था में होंगे, उस समय आपको सतर्क रहना होगा। जमीन जायदाद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं, तो आप इसी अवधि में ले सकते हैं। इसके बाद, जमीन जायदाद से जुड़े फैसले लेने के लिए 02 अगस्त 2026 से लेकर 18 सितंबर 2026 तक का समय बहुत अच्छा रहेगा। अगर आपको साल की शुरुआत में संपत्ति से संबंधित कुछ निर्णय लेने हैं, तो आप 16 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 के दौरान सोच-समझकर फैसले ले सकते हैं।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2026
जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
घर खरीदने के शुभ योग 2026 कहता है कि सिंह राशि के जो जातक अपना घर, भूमि या भवन लेने का प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए साल 2026 शानदार परिणाम लेकर आएगा। यदि आप इस दौरान कोई विवादित भूमि या कोई विवादित घर नहीं खरीदते हैं, तो आपको इस साल कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन, यदि गलती से या जाने अनजाने में आप इस तरह की कोई संपत्ति खरीद लेते हैं, तो थोड़ी परेशानी के बाद ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आपके पक्ष में होगी।
ऐसे में, यदि आप सही है तो, आपकी संपत्ति आपको जरूर मिलेगी। हालांकि इस वर्ष मंगल आपके लिए औसत परिणाम लेकर आ सकते हैं बृहस्पति ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे। ऐसे में, यह आपको भूमि और भवन से जुड़े मामलों में कोई बड़ी समस्या नहीं आने देंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2026
कन्या राशि के जातक नया घर या जमीन खरीदना चाहते हैं या फिर घर बनवाने के इच्छुक हैं, उनके लिए साल 2026 कमजोर परिणाम देने वाला प्रतीत हो सकता है। इस साल आपको घर, मकान, जमीन खरीदने से बचना होगा। यदि आपको सस्ते दामों में मकान मिल रहा है तो भी आपके लिए उसे खरीदना उचित नहीं होगा। शनि की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपको भूमि-भवन या फिर कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल करनी होगी अन्यथा समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए शुभ प्रतीत नहीं हो रहा है।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2026
श नि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव
घर खरीदने के शुभ योग 2026 तुला राशि वालों के लिए भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातक साल 2026 में घर, जमीन या संपत्ति आदि खरीदने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं क्योंकि इस दौरान चौथे भाव के स्वामी शनि छठे भाव में रहेंगे और ऐसे में, जमीन-जायदाद से संबंधित मुकदमे जो कोर्ट में चल रहे हैं, वह समाप्त होंगे या भूमि-भवन खरीदने के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी। विशेषकर कानूनी रूप से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। ऐसे में, जमीन-जायदाद से संबंधित कोर्ट में चलने वाले मामले को निपटाने की कोशिश करें। आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2026
अगर बात करें वृश्चिक राशि वालों के घर या जमीन खरीदने या नया घर बनवाने की, तो घर खरीदने के शुभ योग 2026 बता रहा है कि इन मामलों में साल 2026 आपके लिए थोड़ा कमजोर साबित हो सकता है। आपको चौथे भाव के स्वामी शनि पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे। बता दें कि शनि ग्रह की पांचवें भाव में उपस्थिति को अच्छा नहीं माना जाता है।
इसके अलावा, चौथे भाव पर राहु-केतु का प्रभाव में रहेगा। ऐसे में, ग्रहों की यह स्थिति भूमि-भवन से संबंधित मामलों में परेशानियों की तरफ संकेत कर रही हैं। इसके फलस्वरूप आपको जमीन-जायदाद से जुड़े कागजातों को संभलकर रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा जिनके पड़ोसी गुस्सैल स्वभाव के हों या साजिश रचने वाले हों। हालांकि, गुरु ग्रह बीच-बीच में आपकी सहायता करेंगे और आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे। लेकिन फिर भी सावधानी बरतकर चलना होगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2026
प्रेम संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लीजिये प्रेम संबंधी परामर्श
धनु राशि के जो जातक अपना घर या भूमि खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर घर का निर्माण करना चाहते हैं, तो साल 2026 इन मामलों में मिले-जुले परिणाम मिलने की आशंका जता रहा है। हालांकि चौथे भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति इस साल ज्यादातर अनुकूल रहेगी जो जनवरी से लेकर 02 जून तक आपके सातवें भाव में रहेंगे। यह एक अच्छी स्थिति मानी जाएगी। वहीं 02 जून के बाद से लेकर 31 अक्टूबर तक गुरु ग्रह उच्च अवस्था में रहते हुए आपके चौथे भाव को देखेंगे।
ऐसे में, यह जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आपकी मदद करेंगे। इसके बाद बृहस्पति ग्रह अनुकूल अवस्था में रहेंगे लेकिन चौथे भाव में विराजमान शनि जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2026
घर खरीदने के शुभ योग 2026 कहता है कि मकर राशि के जातकों के लिए साल 2026 अपने घर का सपना साकार करने में सहायक साबित हो सकता है। ऐसे में, आपको भूमि-भवन के मामले में भी शानदार परिणाम मिलेंगे। इस साल आपके चौथे भाव पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं है। इसके फलस्वरूप आप भूमि-भवन से संबंधित मामलों में अपने प्रयत्नों के अनुरूप लाभ और सफलता दोनों प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आप पिछले समय से किसी जमीन या संपत्ति के सौदे को लेकर परेशान नज़र आ रहे थे तो अब उन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। आपको घर या भवन निर्माण के मार्ग में बार-बार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो अब आपको सफलता प्राप्त होगी।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2026
वैदिक ज्योतिष के मानदंडों के अनुसार सही नाम चुनने के लिए यहाँ क्लिक करें !
कुंभ राशि के जो लोग काफ़ी समय से अपना घर लेने, घर बनवाने या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए साल 2026 को ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान चौथे भाव पर शनि देव की दृष्टि बनी रहेगी इसलिए आपको विवादित जमीन-जायदाद लेने से बचना होगा। साथ ही, जो संपत्ति आपकी है, उसके संबंध में आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन ऐसी कोई नई संपत्ति नहीं खरीदनी है, जो विवादित हो और न ही गुपचुप तरीके से किसी संपत्ति को बेचना है।
इस राशि के जो जातक पहले से किसी जमीन के स्वामी हैं और अब आप उस पर अपना घर बनाना चाहते हैं, तो आपको जल्दबाजी करने के बजाय पूरी योजना के साथ आगे बढ़ना होगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुंभ राशिफल 2026
घर खरीदने के शुभ योग 2026 के अनुसार, मीन राशि के जो जातक भूमि, भवन खरीदने या नया घर बनवाने के इच्छुक हैं, उनके लिए साल 2026 औसत परिणाम लेकर आ सकते हैं। यानी घर खरीदने के मामले में यह साल ना ही आपका सहयोग कर रहा है और ना ही आपका विरोध। यदि आपने संपत्ति खरीदने के लिए धन की बचत की होगी, तो आप ऐसा कोई जमीन या प्लाट खरीद सकते हैं, जिससे कोई विवाद न जुड़ा हो।
इस साल के ज्यादातर समय राहु की दृष्टि आपके चौथे भाव पर होगी, ऐसे में छल कपट वाले सौदे करना आपको भारी पड़ सकता है। कुल मिलाकर इस साल भूमि-भवन से संबंधित मामले में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, लेकिन फिर भी आपको सावधानी बरतनी होगी।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2026
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
1. जमीन खरीदने का योग कब बनता है?
कुंडली में मकान का योग देखने के लिए, चौथे भाव, चौथे भाव के स्वामी, और मंगल, शनि, और शुक्र जैसे ग्रहों की स्थिति देखी जाती है।
2. 2026 में तुला राशि वालों का घर कब बनेगा?
इस राशि के जातक साल 2026 में घर, जमीन या संपत्ति आदि खरीदने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं
3. जमीन कौन से वार को खरीदनी चाहिए?
अगर आप जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो शुक्रवार और रविवार के दिन बेहद शुभ फलदायी माना जाता है