स्वास्थ्य राशिफल 2026

Author: Ruchi Sharma | Updated Tue, 23 Sep 2025 01:10 PM IST

स्वास्थ्य राशिफल 2026: साल 2026 में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल सिर्फ आपके करियर, धन और रिश्तों पर असर नहीं डालेगी, बल्कि आपकी सेहत और मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव डालेगी। अक्सर लोग ज्योतिष को सिर्फ भविष्यवाणी और भाग्य से जोड़कर देखते हैं, लेकिन वैदिक ज्योतिष में स्वास्थ्य का विश्लेषण एक बहुत ही महत्वपूर्ण और वैज्ञानिक पहलू माना गया है। कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें भाव, साथ ही ग्रहों की स्थिति यह बताती है कि व्यक्ति को कब और किस प्रकार की शारीरिक या मानसिक समस्याएं हो सकती हैं।


2026 में कई बड़े गोर होने वाले हैं, जो हर राशि के जातकों के स्वास्थ्य पर किसी न किसी रूप में प्रभाव डालेंगे। कुछ लोगों के लिए यह वर्ष सेहत में सुधार और पुरानी बीमारियों से राहत देने वाला हो सकता है, तो कुछ को इस साल तनाव थकान, मोटापा, पाचन या हृदय संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य भी आज के समय में उतना ही जरूरी है, जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इसलिए, यह राशिफल इस बात की भी जानकारी देगा कि 2026 में किस राशि को डिप्रेशन, चिंता, नींद की समस्या या भावनात्मक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2026 में आपकी राशि के अनुसार आपकी सेहत कैसी रहने वाली है, किन महीनों में आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी आदि। अगर आप पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, तो यह राशिफल आपके लिए एक मार्गदर्शन की तरह काम करेगा। तो चलिए जानते हैं कि साल 2026 में आपकी राशि का स्वास्थ्य ग्राफ कैसा रहने वाला है।

Read in English: Health Horoscope 2026 (LINK)

स्वास्थ्य राशिफल 2026: 12 राशियों का भविष्यफल

मेष राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए यह साल औसत रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं रहेगा। विशेषकर उन लोगों को जिन्हें नींद की शिकायत रहती है या फिर जो पैर संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं, उन्हें इस वर्ष अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और योग-व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। तीसरे भाव में बैठे बृहस्पति देव की उपस्थिति भी इस तरफ संकेत कर रही है कि हृदय रोगियों या फिर जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या रही है, उन्हें अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहना होगा।

साथ ही, आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का सही तरीके से इलाज करवाना होगा। इन जातकों को एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। ऐसा करने की स्थिति में आप स्वयं को नकारात्मक प्रभावों से बचाते हुए स्वस्थ रख सकेंगे। इस साल मंगल 2026 की शुरुआत से लेकर 02 मई तक अस्त रहेंगे और इसके बाद अप्रैल, मई, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर आदि महीनों में भी मंगल की स्थिति कमजोर रहेगी। ऐसे में, आपको बहुत अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता होगी।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2026

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

स्वास्थ्य राशिफल 2026: वृषभ राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, यह साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। बृहस्पति का गोचर 02 जून तक आपके दूसरे भाव में होगा, जो पूरी तरह से आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा। वहीं 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहेंगे और इनकी यह स्थिति आपको अनुकूल परिणाम दे या न दे लेकिन लाभ भाव के स्वामी के उच्च अवस्था में होने से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

वहीं आठवें भाव के स्वामी की उच्च अवस्था में इस बात की तरफ संकेत कर रही है कि यदि आप योग, व्यायाम, ध्यान इत्यादि करते रहेंगे, तो स्वास्थ्य सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा। बात करें केतु ग्रह के गोचर की तो, इसका आप पर कोई नकारात्मक प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। लेकिन, अगर हृदय या सीने से संबंधित कोई समस्या पहले से रही है, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2026

मिथुन राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष अच्छे व बुरे दोनों प्रकार के परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि, बृहस्पति के गोचर को अनुकूल कहा जाएगा, लेकिन फिर भी पहले भाव में बृहस्पति की मौजूदगी को स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा नहीं माना गया है। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा और खानपान उचित रखने की स्थिति में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन असंयमित खान-पान आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है।

पहले भाव में बृहस्पति देव की उपस्थिति आपकी भूख बढ़ाने का काम कर सकती है। इसके फलस्वरूप, आप अपनी प्रकृति के विरुद्ध जाकर खानपान या रहन-सहन अपना सकते हैं। कई बार बृहस्पति आपको अनुकूल परिणाम भी देंगे। हालांकि, आप इन आदतों से दूर रहकर बृहस्पति के नकारात्मक प्रभावों से बच सकेंगे। वहीं, 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति आपको औसत परिणाम देने लगेंगे जबकि शनि देव का गोचर इस पूरे वर्ष ही कमर या पैरों से संबंधित कुछ समस्याएं आपको दे सकता है। जिन लोगों को हृदय या सीने से जुड़ी कोई परेशानी पहले से है, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशिफल 2026

स्वास्थ्य राशिफल 2026: कर्क राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, यह अवधि आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकती है। क्योंकि बृहस्पति का गोचर बारहवें भाव में होने के कारण बीच-बीच में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं बनी रह सकती है, खासकर पेट या कमर के आसपास कोई समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही, घुटने या पैरों से जुड़ी शिकायत भी हो सकती है। शनि देव की दृष्टि आपको कंधे, बाजू या सीने से संबंधित परेशानी भी दे सकती है। हालांकि, यह समस्याएं ज्यादा समय तक नहीं रहेंगी।

वहीं 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक बृहस्पति देव आपके पहले भाव में रहेंगे और इनकी स्थिति काफी हद तक आपके लिए मददगार बनेगी। सरल भाषा में बोले कि साल की शुरुआत से 02 जून 2026 तक कुछ स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन इसके बाद का समय काफी अच्छा रहेगा। वहीं 31 अक्टूबर 2026 के बाद बृहस्पति महाराज की स्थिति मजबूत होगी, जो आपका पूरी तरह से सहयोग करेगी। दूसरी तरफ, शनि का गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2026

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

सिंह राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा नहीं कहा जा सकता है। साल 2026 की शुरुआत से लेकर 02 जून तक बृहस्पति ग्रह की स्थिति आपके लिए फायदेमंद रहेगी, जिससे कई मामलों में आपको अच्छा महसूस होगा और चीजें आपके हक़ में रहेंगे। ये समय स्वास्थ्य के लिए भी थोड़ा राहत देने वाला हो सकता है। लेकिन दूसरी ओर, राहु और केतु का असर आपके पहले भाव पर 05 दिसंबर 2026 तक बना रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिहाज़ से ठीक नहीं माना जा रहा है। इसके अलावा, शनि देव भी आपकी कुंडली के आठवें भाव में मौजूद रहेंगे और चंद्र कुंडली के अनुसार, इसे शनि की ढैय्या कहा जाता है।

इसलिए इस साल आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। खासतौर पर उन लोगों को सावधानी रखनी चाहिए जिन्हें पहले से ही सिरदर्द, कमर दर्द, शरीर के ऊपरी हिस्से या जननांगों से जुड़ी कोई बीमारी है। अगर आपको गैस, पेट फूलना या पाचन से जुड़ी समस्या रहती है, तो इस साल थोड़ा ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होगी।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2026

स्वास्थ्य राशिफल 2026: कन्या राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, साल 2026 में कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य मिला-जुला रह सकता है। कभी-कभी थकावट, सुस्ती और जोड़ों में दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। खासकर उन्हें ज्यादा ध्यान रखना होगा। जिन्हें पहले से सांस या फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं हैं। साल की शुरुआत में और कुछ खास समय पर बुध ग्रह की स्थिति कमजोर रहेगी (जैसे 02 जनवरी से 05 फरवरी, 1 से 18 मार्च और 27 अप्रैल से 23 मई)। इन दिनों सेहत और मानसिक तनाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

शनि और बृहस्पति की चाल भी कभी-कभी नकारात्मक असर डाल सकती है, लेकिन जून से अक्टूबर के बीच आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। ऐसे में, पूरे साल सेहत को लेकर सावधानी बरतें और नियमित जांच करवाते रहें।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2026

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य से बेहतर रहेगा। आपके स्वामी शुक्र ग्रह ज्यादातर समय अनुकूल रहेंगे, जिससे सेहत ठीक रहेगी। लेकिन साल की शुरुआत 1 फरवरी तक शुक्र के अस्त रहने से थोड़ी सावधानी जरूरी है। पांचवें भाव में राहु की वजह से पेट और मानसिक तनाव की समस्या हो सकती है, खासकर उन लोगों को जो पहले से इन परेशानियों से जूझ रहे हैं।

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, मार्च से शुक्र की उच्च स्थिति भी छठे भाव में होने के कारण कभी-कभी कमर या पैरों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है इसलिए सतर्क रहें। 02 जून तक बृहस्पति का प्रभाव स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर तक थोड़ी सावधानी जरूरी है, ख़ासकर घुटनों की परेशानी वालों के लिए। 31 अक्टूबर के बाद फिर स्थिति अनुकूल हो जाएगी। शनि आपकी सेहत में सुधार करने का काम करेंगे और उनका असर सकारात्मक रहेगा। पेट, दिमाग और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं को हल्के में न लें। नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली से आप सालभर फिट रह सकते हैं।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2026

स्वास्थ्य राशिफल 2026: वृश्चिक राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, यह वर्ष स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए आपको पूरे साल सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी। पेट, सीने, फेफड़ों और मानसिक तनाव से जुड़ी समस्याएं कभी-कभी परेशान कर सकती हैं। शनि ग्रह पूरे वर्ष पांचवें भाव में रहेंगे, जो पेट संबंधी दिक्कतें दे सकते हैं। वहीं राहु 05 दिसंबर तक चौथे भाव में रहेंगे, जिससे हृदय, फेफड़ों या मानसिक अस्थिरता जैसी परेशानियां हो सकती हैं। बृहस्पति ग्रह वर्ष की शुरुआत से 02 जून तक आठवें भाव में रहेंगे, जो स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है, लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु भाग्य भाव में आकर आपकी सेहत को बेहतर बनाएंगे।

इसके बाद भी उनकी स्थिति औसत रहेगी, लेकिन राहु के नकारात्मक असर को थोड़ा कम करने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, साल के कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन संतुलित जीवनशैली, सही खानपान और सतर्कता से आप इन चुनौतियों को काफी हद तक टाल सकते हैं।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2026

प्रेम संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लीजिये प्रेम संबंधी परामर्श

धनु राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, धनु राशि वालों को साल 202 में अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। लापरवाही की स्थिति में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है क्योंकि यह वर्ष सेहत के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इसकी वजह है शनिदेव का चौथे भाव में होना, जो पहले भाव को दसवें दृष्टि से प्रभावित करेगा। इससे शारीरिक और मानसिक कमजोरी महसूस हो सकती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि साल की शुरुआत से 02 जून तक आपके स्वामी बृहस्पति लग्न भाव को देखेंगे, जिससे सेहत को सहारा मिलेगा और शनि का नकारात्मक असर कम होगा।

02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति आठवें भाव में रहेंगे। इस साल योग, ध्यान और प्राणायाम सेहत के लिए फायदेमंद रहेंगे। कुल मिलाकर सतर्क रहेंगे, तो साल अच्छा बीतेगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2026

स्वास्थ्य राशिफल 2026: मकर राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, साल 2026 में मकर राशि वालों की सेहत सामान्य रूप से अच्छी रहेगी। आपके स्वामी शनि पूरे साल तीसरे भाव में रहेंगे। आपके स्वामी शनि पूरे साल तीसरे भाव में रहेंगे, जो सेहत के लिए शुभ संकेत है। हालांकि, साल की शुरुआत से 02 जून तक बृहस्पति छठे भाव में रहेंगे, जिससे पेट या कमर से जुड़ी पुरानी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति सातवें भाव में रहेंगे, जिससे सेहत में सुधार होगा और कोई भी बीमारी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।

लेकिन 31 अक्टूबर के बाद और खासतौर पर 05 दिसंबर से राहु के लग्न में आने के कारण थोड़ी सावधानी जरूरी होगी। कुल मिलाकर, जून से अक्टूबर तक का समय सेहत के लिए बेहतरीन रहेगा। साल की शुरुआत और अंत में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होगी। खासकर पेट, कमर और पैरों से जुड़ी समस्याओं को लेकर।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2026

वैदिक ज्योतिष के मानदंडों के अनुसार सही नाम चुनने के लिए यहाँ क्लिक करें !

कुंभ राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, वर्ष 2026 में कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है। आपके स्वामी शनि देव इस समय दूसरे भाव में होंगे, जिससे खानपान अनियमित हो सकता है। आप तली-भुनी सुखी चीजें ज्यादा खा सकते हैं, जो पेट से जुड़ी समस्याएं दे सकती है। राहु 05 दिसंबर तक आपके लग्न में रहेगा, जिससे सेहत और खानपान दोनों पर गलत असर पड़ सकता है। बृहस्पति साल की शुरुआत से 02 जून तक पांचवें भाव में रहकर कुछ हद तक राहत देंगे, लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच वे कमजोर स्थिति में रहेंगे, इसलिए इस समय सावधानी जरूरी है।

31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति फिर से आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। कुल मिलाकर 2026 में शनि, राहु और गुरु की स्थिति सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी, इसलिए आपको खानपान और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुंभ राशिफल 2026

स्वास्थ्य राशिफल 2026: मीन राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2026 के अनुसार, वर्ष 2026 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य मिलाजुला रह सकता है। शनि देव आपकी चंद्र कुंडली के पहले भाव में रहेंगे, जिससे साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। इसका असर आपके शरीर के वात दोष पर पड़ेगा, जिससे गैस, कब्ज और थकान जैसी समस्याएं हो सकती है। कभी-कभी सूर्य और मंगल के प्रभाव से चोट लगने या छोटी-मोटी तकलीफ़ हो सकती है। हालांकि, साल की शुरुआत से 02 जून तक गुरु ग्रह की स्थिति बहुत मददगार नहीं रहेगी।

लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु का साथ आपकी सेहत को बेहतर बनाएगा और पुरानी बीमारियों में राहत मिल सकती है। 31 अक्टूबर के बाद फिर से स्वास्थ्य में गिरावट संभव है, इसलिए पूरे साल खानपान और दिनचर्या का ध्यान रखना जरूरी रहेगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2026

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या 2026 में कुंभ राशि वालों की सेहत ठीक रहेगी?

2026 में सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है। खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं और थकान हो सकती है, इसलिए सावधानी जरूरी है।

2. किन ग्रहों का असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा?

शनि, राहु और गुरु का प्रभाव विशेष रूप से सेहत पर दिखेगा। शनि और राहु के कारण खानपान बिगड़ सकता है, जबकि गुरु कुछ समय राहत देंगे।

3. कौन-से समय में ज़्यादा सतर्क रहना होगा?

2 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक का समय सेहत के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि इस दौरान गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में होंगे।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer