मकर राशिफल 2026

Author: Acharya Hanuman Mishra | Updated Sat, 18 Oct 2025 12:55 PM IST

एस्ट्रोसेज एआई “मकर राशिफल 2026” का यह विशेष लेख मकर राशि वालों के लिए लेकर आया है जो पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। इस राशिफल के माध्यम से मकर राशि वाले आने वाले नए साल यानी कि वर्ष 2026 में अपने करियर, व्यापार, प्रेम, विवाह सहित स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकेंगे। साथ ही, इस साल में होने वाले ग्रहों के गोचर के आधार पर आपको कुछ सरल एवं अचूक उपाय भी प्रदान करेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मकर राशि के लिए मकर राशिफल 2026 क्या भविष्यवाणी कर रहा है।


Read in English - Capricorn Horoscope 2026

2026 में क्या बदलेगी आपकी किस्मत? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से कॉल पर करें बात और जानें सबकुछ

मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

मकर राशिफल 2026 कहता है कि मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य वर्ष 2026 में अनुकूल रहेगा। इस वर्ष आपके लग्न या राशि के स्वामी शनि देव पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहने वाले हैं। बता दें कि तीसरे भाव में शनि की मौजूदगी को शुभ माना जाता है और ऐसे में, यह स्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी कही जाएगी। बता दें कि बृहस्पति देव साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक आपके छठे भाव में रहेंगे जो कि एक कमज़ोर बिंदु है। ऐसे में, अगर आपको पेट या कमर से जुड़ी समस्या पहले से रही है, तो आपको सतर्क रहना होगा। हालांकि, 02 जून से 31 अक्टूबर की अवधि में गुर देव आपके सप्तम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसके फलस्वरूप, यह स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपकी सहायता करेंगे और कोई बड़ी समस्या आएगी भी तो वह धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।

वहीं, 31 अक्टूबर के बाद गुरु ग्रह की स्थिति पुनः कमज़ोर हो जाएगी। दूसरी तरफ, 05 दिसंबर के बाद राहु देव आपके पहले भाव में प्रवेश कर जाएंगे, इसलिए इस दौरान आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। कुल मिलाकर, वर्ष 2026 के अधिकांश महीने स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक नहीं कहे जाएंगे, बल्कि जून से अक्टूबर तक की अवधि आपके लिए शानदार रहेगी। इससे पहले का समय औसत रहेगा और दो महीने थोड़े कमज़ोर रह सकती हैं। ऐसे में, मुख, पेट, कमर या जननांगों से जुड़े रोगों की शिकायत रह सकती है, इसलिए आपको सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।

मकर राशिफल 2026: शिक्षा

मकर राशिफल 2026 कहता है कि शिक्षा की दृष्टि से मकर राशि वालों के लिए वर्ष 2026 औसत रहेगा। बता दें कि चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल आपको मध्यम फल दे सकते हैं। लेकिन, पंचम भाव के स्वामी शुक्र काफ़ी हद तक आपके पक्ष में रह सकते हैं और पंचम भाव पर शनि की तीसरी दृष्टि होने से कभी-कभी आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में, आपका ध्यान पढ़ाई की बजाय दूसरी चीजों पर हो सकता है। वहीं, प्राथमिक शिक्षा के कारक ग्रह बुध देव आपको औसत से थोड़े बेहतर और बृहस्पति महाराज मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक गुरु ग्रह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिला दे सकते हैं जबकि अन्य मामलों में मध्यम फल की प्राप्ति की संभावना है।

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, 02 जून से 31 अक्टूबर तक की अवधि शिक्षा के लिए शानदार कही जाएगी। वहीं, 31 अक्टूबर के बाद का समय रिसर्च के छात्रों के लिए अच्छा रहेगा जबकि अन्य छात्रों को औसत या औसत से थोड़े कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, 05 दिसंबर 2026 के बाद आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती है, जिसके चलते आपका प्रदर्शन शिक्षा में कमज़ोर रह सकता है। कुल मिलाकर, शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2026 आपको औसत फल प्रदान कर सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि वालों का व्यापार

मकर राशिफल 2026 बता रहा है कि मकर राशि के जातकों का व्यापार वर्ष 2026 में मिलाजुला रहेगा। कर्म भाव पर लंबे समय तक किसी बड़े ग्रह की नकारात्मकता न होने के चलते आप अपनी मेहनत के अनुसार शुभ फल प्राप्त कर सकेंगे। सरल शब्दों में कहें तो, यह वर्ष व्यापार के लिए कमज़ोर नहीं कहा जाएगा, लेकिन आपको काफ़ी हद तक शुभ फल मिल सकते हैं। बता दें कि दशम भाव के स्वामी शुक्र देव अधिकांश समय आपके पक्ष में रहेंगे। साथ ही, शनि देव की स्थिति आपके लिए सकारात्मक रहेगी जबकि गुरु ग्रह की स्थिति जनवरी से 02 जून तक कमज़ोर और 2 जून से 31 अक्टूबर की अवधि में मज़बूत रहेगी। ऐसे में, आप व्यापार में सफलता हासिल कर सकते हैं।

इस अवधि में आप व्यापार में कुछ नया करने का सोच सकते हैं या फिर व्यापार में नई पार्टनरशिप में आकर किसी नई योजना पर काम करके शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, 31 अक्टूबर के बाद व्यापार में आपको संभलकर चलना होगा। वहीं, राहु-केतु की स्थिति इस बात का संकेत कर रही हैं कि धन से जुड़े मामलों में कोई जोख़िम उठाने से बचें। बता दें कि आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं, लेकिन सतर्कता भी बरतनी होगी। मकर राशिफल 2026 कहता है कि व्यापार की दृष्टि से साल 2026 औसत से बेहतर या काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है।

मकर राशिफल 2026: नौकरी

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, नौकरी की दृष्टि से मकर राशि वालों के लिए वर्ष 2026 काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है। तीसरे भाव में स्थित शनि मेहनती लोगों को शुभ फल प्रदान करेंगे और कर्मफल दाता शनि पूरे वर्ष ही इस स्थिति में रहने वाले हैं। ऐसे में, धैर्य और मेहनत के साथ काम करने वालों और अनुभवी लोगों की बात मानने वालों को नौकरी में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। हालांकि, बृहस्पति देव साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक आपके छठे भाव में रहेंगे और इसे ज्यादा अच्छा तो नहीं कहा जाएगा। लेकिन फिर भी मैनेजमेंट सेक्टर, शिक्षा और फाइनेंस से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। वहीं, कोर्ट-कचहरी और वकालत से संबंधित जातकों के लिए अवधि शुभ रहेगी।

इसके बाद, 02 जून से 31 अक्टूबर तक का समय काफ़ी अच्छा रहेगा और इस दौरान आपके पदोन्नति के भी योग बनेंगे। अगर आपका प्रमोशन नहीं हो पाता है, तो इस समय किए गए कार्यों से आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। मकर राशिफल 2026 के अनुसार, 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति देव कमज़ोर स्थिति में होंगे और उस समय शनि देव आपका सहयोग करेंगे। ऐसे में, आपके लिए नौकरी में किसी भी तरह का जोख़िम लेना ठीक नहीं रहेगा। बता दें कि बुध ग्रह आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं जबकि शुक्र देव आपके पक्ष में नतीजे देंगे। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वर्ष 2026 आपकी नौकरी के लिए औसत से बेहतर या काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा और आप मेहनत करके उन्नति प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि वालों का आर्थिक जीवन

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, मकर राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2026 मिलाजुला रहेगा। हालांकि, आपके लिए समय कभी-कभी कमज़ोर भी रह सकता है। आय की दृष्टि से इस साल को अच्छा कहा जाएगा। वहीं, आपके लाभ भाव के स्वामी मिलेजुले फल प्रदान कर सकते हैं, परंतु गुरु ग्रह की स्थिति आपके लिए काफ़ी हद तक शुभ रहेगी जो कि एक अनुकूल बिंदु है। लेकिन, संभव है कि इस साल आप ज्यादा बचत न कर पाएं।

विशेषकर साल की शुरुआत से लेकर 05 दिसंबर तक राहु आपके दूसरे भाव में रहेंगे और इसे बचत की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता है। इसके फलस्वरूप, आपके सामने बेकार के खर्चे आ सकते हैं और ऐसे में, आपको किसी भी तरह का जोख़िम उठाने से बचने की सलाह दी जाती है। अगर आपको किसी नए विषय की जानकारी नहीं है, तो ऐसे क्षेत्र में निवेश करने से आपको बचना होगा, अन्यथा आपकी जमा पूंजी भी खर्च हो सकती है। मकर राशिफल 2026 कहता है कि आय के लिए वर्ष 2026 ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन बचत के लिए कमज़ोर कहा जाएगा।

मकर राशिफल 2026: प्रेम जीवन

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, मकर राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए वर्ष 2026 औसत से बेहतर रहेगा। लेकिन, प्रेम सच्चा होना चाहिए क्योंकि प्रेम में दिखावा होने पर शनि देव की तीसरी दृष्टि रिश्ते को कमज़ोर कर सकती है या फिर रिश्ता टूट भी सकता है। बता दें कि शनि देव सच्ची और अच्छी चीजों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए प्रेम सच्चा होने पर आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, जो लोग टाइम पास कर रहे हैं, शनि देव उनकी चिंताएं बढ़ा सकते हैं। पंचम भाव के स्वामी शुक्र देव साल के अधिकांश समय आपको अनुकूल परिणाम देंगे जो कि प्रेम के कारक ग्रह हैं। ऐसे में, आपको दोनों तरफ से प्रेम जीवन में शुभ फल प्राप्त होंगे।

वहीं, बृहस्पति देव भले ही इस पूरे वर्ष ज्यादा मज़बूत स्थिति में नहीं होंगे। लेकिन, 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच यह प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखेंगे। ऐसे में, अधिकांश ग्रह प्रेम के समर्थन में होंगे या फिर औसत परिणाम प्रदान करेंगे, लेकिन कोई ग्रह विरोध नहीं करेगा। शनि देव के आशीर्वाद से आपका प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने जीवन का आनंद ले सकेंगे। जिनका प्रेम में सच्चाई का अभाव होगा, उनके बीच बहस या मतभेद हो सकते हैं या फिर एक-दूसरे के प्रति समर्पण न होने की स्थिति में रिश्ता कमज़ोर हो सकता है। मकर राशिफल 2026 कहता है कि सच्चे प्रेम करने वाले इस वर्ष प्रेम संबंधों का आनंद उठा सकेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि वालों का विवाह व वैवाहिक जीवन

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, मकर राशि के विवाह योग्य जातकों को वर्ष 2026 मिलाजुला रहेगा। भले ही साल का पूरा समय विवाह के लिए ज्यादा मददगार न रहा हो, लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति उच्च राशि में आपके सप्तम भाव में बैठे होंगे। इस स्थिति को विवाह के लिए शुभ माना जाएगा। हालांकि, सगाई और विवाह के बीच ज्यादा लंबा अंतर न रखें क्योंकि शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होगी। ऐसे में, यह सगाई के बाद रिश्ते में समस्या दे सकती है और सगाई टूट भी सकती है।

अगर आप पहले ही जाँच-पड़ताल करके सगाई के बाद तुरंत विवाह कर लेंगे, तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक विवाह करवाने में कोई विशेष भूमिका नहीं निभाएगा। लेकिन, 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच का समय काफ़ी अच्छा रहेगा। इस दौरान विवाह इत्यादि संपन्न हो सकता है जबकि 31 अक्टूबर के बाद की अवधि विवाह के लिए कमज़ोर रहेगी।

बात करें वैवाहिक जीवन की, तो यह समय वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा। मकर राशिफल 2026 कहता है कि किसी भी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक सप्तम भाव पर नहीं होगा और इसका फायदा आपको मिलेगा। ऐसे में, आपका वैवाहिक जीवन पर किसी भी ग्रह का अशुभ प्रभाव नहीं होगा। साथ ही, 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति उच्च अवस्था में आपके सप्तम भाव में रहेंगे जो काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।

ऐसे में, यदि पिछले दिनों आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी रही है, तो वह अब ठीक हो जाएगी। इसके बाद, 02 जून से 31 अक्टूबर की बीच की अवधि में रिश्ते में कोई प्रतिकूलता नहीं आएगी। अतः समझदार लोग इस वर्ष वैवाहिक जीवन का आनंद उठा सकेंगे।

मकर राशिफल 2026: पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, मकर राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष 2026 थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। बता दें कि दूसरे भाव में राहु ग्रह की स्थिति की वजह से परिजनों के बीच आपसी सामंजस्य में कमी रह सकती है क्योंकि सदस्य एक-दूसरे पर संदेह कर सकते हैं या किसी बात का बतंगड़ बन सकता हैं। बेहतर होगा कि एक-दूसरे के प्रति वफादार रहें और एक दूसरे के बारे में सकारात्मक सोचें। साथ ही, बातों को सुलझाने की कोशिश करें क्योंकि ऐसा करने के बाद ही आपका पारिवारिक जीवन संतुलित रहेगा, अन्यथा यह वर्ष पारिवारिक मामलों में सकारात्मक परिणाम देने में पीछे रह सकता है।

बात करें गृहस्थ जीवन की, तो वर्ष 2026 में किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव चतुर्थ भाव पर लंबे समय तक नहीं होगा। मकर राशिफल 2026 कहता है कि चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल आपको औसत परिणाम प्रदान करेगा, लेकिन किसी बड़े ग्रह का नकारात्मक प्रभाव चौथे भाव पर न होने के कारण आप गृहस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, प्रयास करके आप इच्छित वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकेंगे। जमीन-जायदाद से संबंधित समस्याएं शांत होने से घर-परिवार का माहौल अच्छा बना रहेगा और आप आनंदित रह सकेंगे।

मकर राशि वालों का भूमि, भवन और वाहन सुख

मकर राशिफल 2026 के अनुसार, मकर राशि वालों को भूमि-भवन से जुड़े मामले में वर्ष 2026 अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा क्योंकि चौथे भाव पर किसी बड़े और नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। इसका फायदा आपको मिलेगा और आप भूमि-भवन से संबंधित मामलों में अपने प्रयत्नों के अनुरूप लाभ और सफलता दोनों प्राप्त कर सकेंगे। चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल जो भूमिपुत्र कहे जाते हैं और प्रॉपर्टी के कारक भी हैं, वह भले ही साल के पूरे समय अनुकूल परिणाम न दे पाएं या कभी-कभी कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं, लेकिन जब कभी भी वह अनुकूल स्थिति में होंगे, तो आपको किसी ने किसी तरह से फायदा ही करवाना चाहेंगे।

वाहन सुख की बात करें तो, मकर राशिफल 2026 कहता है कि वर्ष 2026 अच्छा रहेगा, बल्कि भूमि-भवन की तुलना में वाहन से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। बता दें कि प्रॉपर्टी के कारक ग्रह मंगल साल के कुछ महीने शुभ अवस्था में रहेंगे जबकि वाहन के कारक ग्रह शुक्र साल के अधिकांश महीनों में मज़बूत परिणाम देंगे। ऐसे में, वाहन की प्राप्ति के लिए आप जब भी प्रयास करेंगे, तब आपके प्रयास सफल रहेंगे और आपको वाहन सुख की प्राप्ति होगी। कुल मिलाकर, यह वर्ष मकर राशि वालों को भूमि-भवन और वाहन से जुड़े मामलों में अनुकूल रहेगा, लेकिन वाहन सुख आपको आसानी से प्राप्त होगा।

मकर राशि वालों के लिए उपाय

माता या माता तुल्य स्त्री की सेवा करें और उनके साथ संबंध मज़बूत बनाए रखें।

प्रत्येक गुरुवार मंदिर में चने की दाल चढ़ाएं।

नियमित रूप से गणेश जी की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मकर राशि का स्वामी कौन है?

शनि देव के राशि स्वामी शनि देव हैं।

2. क्या मकर राशि वाले साल 2026 में वाहन खरीद सकते हैं?

हाँ, मकर राशि के जातकों को इस साल वाहन सुख मिल सकता है।

3. क्या साल 2026 में आपका प्रेम जीवन कैसा रहेगा?

मकर राशि के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2026 में ज्यादातर अनुकूल रहेगा।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer