विवाह योग 2026: नया साल नई शुरुआत का संकेत लेकर आता है और जब बात हो शादी जैसे पवित्र बंधन की तो हर कोई जानना चाहता है कि उनके सितारे क्या कहते हैं। वर्ष 2026 कई राशियों के लिए विवाह का शुभ संयोग लेकर आ रहा है। जिनकी कुंडली में अब तक विवाह के योग टल रहे थे उनके लिए यह साल नई उम्मीदें और नए रिश्ते लेकर आ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ खास ग्रहों की चाल और दशाएं इस साल कई जातकों के जीवन में शादी के मंगलसूत्र को मजबूत बना रही हैं।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी राशि के लिए 2026 में विवाह का योग है या नहीं, और कब-कब हैं सबसे शुभ अवसर, तो एस्ट्रोसेज का यह लेख आपके लिए ही तैयार किया गया है। आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विस्तार से।
Read in English: Vivah Yoga in 2026
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मेष राशि के जिन जातकों की उम्र विवाह योग्य हो गई है और जो जीवनसाथी की तलाश में भी है, तो विवाह योग 2026 बता रहा है कि यह साल आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक बृहस्पति ग्रह के सातवें भाव पर प्रभाव विवाह करवाने के लिए मददगार साबित होगा। हालांकि, 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच विवाह से जुड़े मामलों में गुरु ग्रह न तो आपको अनुकूल और न ही प्रतिकूल परिणाम देंगे। लेकिन साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक और इसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने में विवाह करवाने में बृहस्पति का गोचर पूरी तरह से आपका सहयोग करेगा। इस अवधि में दांपत्य जीवन में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी।
आप छोटी-छोटी समस्याएं आपसी बातचीत में सुलझा लेंगे। ऐसा करना आपके लिए बेहतर साबित होगा और आपका दांपत्य जीवन सुखी और ख़ुशहाल बना रहेगा। कुल मिलाकर साल 2026 मेष राशि के अविवाहित जातकों को विवाह से जुड़े मामलों के लिए काफी हद तक अनुकूल रहेगा। ठीक इसी प्रकार, यह वर्ष वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्छा बना रहेगा। साल के अधिकतर समय बृहस्पति देव का गोचर अनुकूल रहने की वजह से आप वैवाहिक जीवन का आनंद ले सकेंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2026
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
वृषभ राशि वाले जो जातक विवाह बंधन में बांधना चाहते हैं या आप शादी योग्य हो गए हैं, तो उनके लिए नया साल यानी कि वर्ष 2026 सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप विवाह योग्य हैं तो वर्ष 2026 विवाह के बंधन में बंधने में आपकी सहायता करेगा। साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक बृहस्पति देव आपके दूसरे भाव में रहेंगे। ऐसे में, आपके परिवार के सदस्यों में वृद्धि होगी। यह स्थिति संकेत करती है कि विवाह के बाद आपके घर कोई नया सदस्य आएगा या आपको कोई नया परिवार मिल सकता है। साल 2026 में 02 जून से 31 अक्टूबर तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान बृहस्पति देव आपके सप्तम भाव को देखेंगे।
ऐसे में, बृहस्पति ग्रह विवाह करवाने में मददगार बनेंगे, लेकिन 31 अक्टूबर के बाद इनकी स्थिति आपके लिए ज्यादा अनुकूल न रहने की संभावना है। वैवाहिक जीवन की दृष्टि से साल 2026 की शुरुआत से लेकर 31 अक्टूबर तक का समय बहुत अच्छा कहा जाएगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2026
विवाह योग 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के जो जातक शादी करने के इच्छुक है और काफी समय से इसके लिए प्रयासरत भी है, उनके लिए साल 2026 काफ़ी शुभ रहने का अनुमान है। साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक बृहस्पति आपके पहले भाव में रहेंगे और सातवें भाव को देखेंगे। विवाह के लिए यह एक अच्छी स्थिति मानी जाती है। ऊपर से बृहस्पति आपके सातवें भाव के स्वामी होकर सातवें भाव को देखेंगे और इसे भी शुभ माना जाएगा।
सप्तमेश प्रथम भाव में रहकर पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे और ऐसे में विवाह के प्रबल योग होंगे, बल्कि प्रेम विवाह करने वालों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसे में, साल की शुरुआत से लेकर 2 अक्टूबर तक का समय विवाह और प्रेम विवाह दोनों के लिए उत्तम रहेगा। बृहस्पति 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच उच्च अवस्था में दूसरे भाव में रहेंगे, जो अरेंज मैरिज से जुड़े मामलों में बहुत अच्छे परिणाम दे सकते हैं।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशिफल 2026
कर्क राशि के विवाह योग्य जातकों के विवाह बंधन में बंधने के लिए, साल 2026 का शुरुआती समय फलदायी रहेगा। शुभ कार्यों और विवाह के कारक ग्रह बृहस्पति देव साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। यहां से बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव और सातवें भाव पर होगी। पांचवें भाव पर गुरु ग्रह का प्रभाव प्रेम, सगाई और मित्रता के लिए शुभ माना गया है। ऐसे में, विवाह से संबंधित बातें आगे बढ़ सकती हैं और आपकी सगाई हो सकती है।
वहीं सातवें भाव पर दृष्टि से विवाह के योग मजबूत होंगे अर्थात् साल की शुरुआत से 02 जून 2026 तक का समय सगाई और विवाह दोनों कार्यों के लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि बृहस्पति 02 जून 2026 से 31 अक्टूबर 2026 के दौरान कमज़ोर रहेंगे इसलिए इस दौरान वैवाहिक जीवन की समस्याओं को आगे बढ़ने से पहले ही सुलझा लें।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2026
जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
सिंह राशि के जिन जातकों की विवाह की उम्र हो गई है या फिर जो विवाह करने के इच्छुक है और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए साल 2026 शानदार कहा जाएगा। विवाह योग 2026 के अनुसार, विवाह बंधन में बंधने के लिए यह समय उत्तम रहेगा क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर 2 जून 2026 तक गुरु महाराज आपके लाभ भाव में रहेंगे। हालांकि, बृहस्पति देव संस्कार और परिवार के कारक माने जाते हैं। ऐसे में, लाभ भाव में बैठे बृहस्पति की दृष्टि पांचवें और सातवें भाव पर पड़ने के कारण सगाई, प्रेम संबंध और विवाह के लिए समय फलदायी रहेगा।
साल की शुरुआत से लेकर 2 जून 2026 तक की अवधि आपके लिए मज़बूत रहेगी, परंतु 02 जून 2026 से लेकर 31 अक्टूबर 2026 का समय विवाह से संबंधित मामलों के लिए कमज़ोर रहने की आशंका है। लेकिन, 31 अक्टूबर के बाद की अवधि को अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान बृहस्पति ग्रह आपके पंचम और सप्तम भाव को एक साथ देखेंगे। इसके परिणामस्वरूप, सगाई और विवाह के योग बनेंगे। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनको सफलता प्राप्त होगी।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2026
कन्या राशि वालों के ऐसे जातक जो शादी करना चाहते हैं या विवाह करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, तो उनके लिए विवाह योग 2026 कहता है कि विवाह की दृष्टि से ये साल मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। विवाह भाव के स्वामी शुक्र ग्रह 02 जून 2026 से लेकर 31 अक्टूबर तक उच्च अवस्था में लाभ भाव में रहेंगे। ऐसे में, यह शादी-विवाह से जुड़े मामले को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होंगे। वहीं, सातवीं दृष्टि से बृहस्पति के पांचवें भाव को देखने की वजह से सगाई के योग बन सकते हैं। बता दें कि पंचम भाव में मकर राशि होती है और मकर राशि के साथ बृहस्पति देव के संबंध अच्छे नहीं माने जाते हैं। ऐसे में, आपको सगाई के बाद विवाह को लंबे समय तक टालने से बचना होगा। बल्कि चट मंगनी पट ब्याह की कोशिश करनी होगी, तब ही आपको अच्छी सफलता मिल सकती है।
लेकिन साल की शुरुआत से लेकर 02 जून और 31 अक्टूबर के बाद की अवधि को शादी-विवाह और सगाई के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, आप शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 से पहले करने का प्रयास करें।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2026
श नि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव
तुला राशि के जो जातक शादी करना चाहते हैं या फिर किसी न किसी वजह से आपके विवाह योग नहीं बन पा रहे हैं, तो बता दें कि विवाह योग 2026 के अनुसार, इस संबंध में नया साल यानी कि वर्ष 2026 परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। जो लोग शादी के लायक हैं, उनके लिए साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक का समय खास रहेगा। इस दौरान बृहस्पति ग्रह आपकी कुंडली में ऐसे स्थान पर होगा, जिससे शादी से जुड़ी बातों में फायदा मिल सकता है। इस समय आपकी सगाई के योग बन सकते हैं।
हालांकि जिस जगह सगाई होनी है, वहां राहु ग्रह बैठा है। इसका मतलब ये है कि या तो आप सगाई के तुरंत बाद शादी कर लें या फिर शादी की बात को 05 दिसंबर 2026 के बाद ही आगे बढ़ाएं। क्योंकि अगर आप शादी को टालते रहेंगे, तो राहु की वजह से कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है और रिश्ता टूट भी सकता है।
बृहस्पति आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे, लेकिन राहु कुछ अड़चनें डाल सकता है। अगर आप जान पहचान के किसी रिश्ते की तरफ बढ़ रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2026
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आशंका है कि इस वर्ष आपको विवाह के प्रस्ताव मिले, लेकिन आसानी से बात न बने। विशेष रूप से साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक मनमुताबिक रिश्ते आपको न मिले। लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर के दौरान आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं, जिन्हें आप सगाई या फिर विवाह में बदल सकते हैं। बता दें कि 31 अक्टूबर से लेकर साल के शेष समय में परिणाम औसत रह सकते हैं क्योंकि इस दौरान सातवें व पांचवें भाव से बृहस्पति का कोई संबंध नहीं होगा।
हालांकि,दूसरे भाव से होगा, जो परिवार की वृद्धि दर्शाता है। ऐसे में, आप विवाह की उम्मीद रख सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो विवाह से जुड़ी बातों को आगे बढ़ाने के लिए जनवरी से लेकर 2 जून तक का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2026
प्रेम संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लीजिये प्रेम संबंधी परामर्श
विवाह योग 2026 के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष काफी हद तक अनुकूल रहेगा। हालांकि, विवाह आपकी कुंडली की दशाओं और ग्रहों के गोचरों के प्रभाव पर निर्भर करता है। ग्रहों के गोचर के आधार पर यह साल विवाह के मामले में अच्छा रहेगा। इस दौरान जनवरी से 02 जून 2026 तक बृहस्पति ग्रह का प्रभाव सातवें भाव पर रहेगा और ऐसे में, आपके विवाह बंधन में बंधने के योग बनेंगे। साथ ही दशाएं अनुकूल होने पर आपका विवाह हो सकता है।
वहीं 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक बृहस्पति ग्रह विवाह से जुड़े मामलों में आपका सहयोग नहीं करेंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर 2026 की अवधि में बृहस्पति देव की स्थिति फिर से आपके लिए शुभ हो जाएगी क्योंकि इस दौरान इनकी दृष्टि आपके लग्न भाव और पांचवें भाव पर होगी। ऐसे में, यह विवाह से जुड़ी बातों में सहायक बनेंगे, विशेषकर उन लोगों के लिए जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2026
मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। भले ही साल का पूरा समय विवाह के लिए ज्यादा मददगार न रहा हो, लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति उच्च राशि में आपके सातवें भाव में बैठे होंगे। इस स्थिति को विवाह के लिए शुभ माना जाएगा। हालांकि, सगाई और विवाह के बीच ज्यादा लंबा अंतर न रखें क्योंकि शनि की तीसरी दृष्टि पांचवें भाव पर होगी। ऐसे में, यह सगाई के बाद रिश्ते में समस्या दे सकती है और सगाई टूट भी सकती है।
अगर आप पहले ही जांच पड़ताल करके सगाई के बाद तुरंत विवाह कर लेंगे, तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक विवाह करवाने में कोई विशेष भूमिका नहीं निभाएगा। लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच का समय काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान विवाह इत्यादि का कार्य संपन्न हो सकता है जबकि 31 अक्टूबर के बाद की अवधि विवाह के लिए कमजोर रहेगी।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2026
वैदिक ज्योतिष के मानदंडों के अनुसार सही नाम चुनने के लिए यहाँ क्लिक करें !
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शानदार साबित होगा। साल की शुरुआत यानी जनवरी से शुभ कार्यों के कारक ग्रह बृहस्पति देव आपके पांचवें भाव में रहेंगे जो सगाई और विवाह की बातों को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। इस अवधि में आपके विवाह की बात आगे बढ़ सकती है या फिर सगाई हो सकती है।
घर-परिवार का कोई बड़ा बुजुर्ग आपका विवाह करवाने में सहायता करेगा। बता दें कि विवाह के योग सिर्फ़ साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक रहेंगे और इसके बाद 02 जून से 31 अक्टूबर तक का समय विवाह के लिए कमज़ोर रह सकता है।
संभव है कि इस अवधि में गुरु ग्रह का विवाह के संबंध में आपको साथ न मिले। लेकिन, 31 अक्टूबर के बाद की अवधि शादी-विवाह के लिए अच्छी कही जाएगी। ऐसे में, अब आपके विवाह की बात आगे बढ़ सकती है।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुंभ राशिफल 2026
विवाह योग 2026 के अनुसार, मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 शानदार साबित होगा। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक का समय विवाह में कोई ज्यादा सहायता नहीं कर पाएगा। लेकिन 02 जून से 31 अक्टूबर तक का समय विवाह और सगाई के लिए काफी अच्छा रहेगा।
बता दें कि इस समय आपके पहले भाव के स्वामी पांचवें भाव में बैठकर लाभ भाव को देखेगा। ऐसे में, यह अवधि विवाह और प्रेम विवाह करनावे में आपके लिए मददगार साबित होगी। साथ ही, सगाई की बात के लिए भी समय शुभ रहेगा। वहीं 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति के बाद गुरु ग्रह की स्थिति फिर से विवाह से संबंधित मामलों के लिए कमज़ोर रहेगी। सरल शब्दों में, अगर आपकी सगाई 31 अक्टूबर के पहले हो गई, तो आपका विवाह भी संपन्न हो सकेगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2026
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
1. शादी का योग कैसे पता करें?
कुंडली में ग्रहों की स्थिति, राशियों और दशाओं का विश्लेषण करके विवाह का योग पता लगाया जाता है।
2. विवाह में देरी के क्या कारण होते हैं?
विवाह में देरी होने का सबसे मुख्य कारण होता है, विवाह के कारक ग्रहों, बृहस्पति, शुक्र और मंगल का दूषित या कमजोर होना।
3. वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2026 विवाह के लिए कैसा रहेगा?
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है।