बुध कुंभ राशि में वक्री

Author: Acharyaa Parul | Updated Fri, 16 Jan 2026 12:57 PM IST

बुध कुंभ राशि में वक्री: बुध ग्रह कन्‍या और मिथुन राशि में मजबूत होते हैं क्‍योंकि इन दो राशियों के स्‍वामी ग्रह बुध ही हैं। मीन राशि बुध की नीच राशि है और इस राशि में बुध अपनी शक्‍ति खो देते हैं। अगर मिथुन और कन्‍या राशि में बुध उपस्थित हों, तो व्‍यक्‍ति बुद्धिमान बनता है और इन्‍हें उच्‍च स्‍तर का मुनाफा कमाने में सफलता मिलती है एवं ये अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होते हैं।


यदि बुध मीन राशि में स्थित हों, तो इन लोगों की बुद्धि कमजोर होती है और इन्‍हें व्‍यवसाय में नुकसान होने का खतरा रहता है। इन्‍हें अपने पार्टनर या प्रेमी के साथ रिश्‍ते में समस्‍याएं आ सकती हैं। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध कुंभ राशि में वक्री का 12 राशियों पर क्‍या असर पड़ेगा और इसके दुष्‍प्रभावों से बचने के लिए क्‍या उपाय किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें शुक्र का मकर राशि में गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

Read Here In English: Mercury Retrograde In Aquarius

बुध कुंभ राशि में वक्री: समय और तिथि

26 फरवरी, 2026 को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आगे बताया गया है कि बुध का कुंभ राशि में वक्री होने का राशिचक्र की 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

बुध कुंभ राशि में वक्री: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय

मेष राशि

बुध तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके ग्‍यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। आपको अपने प्रयासों से अच्‍छे परिणाम मिलने के आसार हैं। आप अपनी बातों से दूसरों को खुश कर सकते हैं।

करियर की बात करें, तो यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है और आपको इस दौरान बहुत अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। इससे आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

व्‍यवसाय की बात करें, तो बिज़नेस में आपको उत्‍कृष्‍ट परिणाम मिलने के आसार हैं। आपको उच्‍च स्‍तर का मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और आप आरामदायक स्थिति में रहेंगे। आप अधिक मुनाफा कमाएंगे।

वित्तीय स्‍तर पर आपको अचानक धन लाभ होगा जिसकी वजह से आप अच्‍छी मात्रा में पैसों की बचत कर पाएंगे।

निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ता मजबूत होगा और आप दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपकी इम्‍यूनिटी बढ़ेगी जिससे आप फिट रह सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार 'ॐ भौमाय नम:' का जाप करें।

मेष राशिफल 2026

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

अभी सुनें: https://open.spotify.com/show/0RlPtNq0gCMhwdVBp0yPEo

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि इस बार वक्री अवस्‍था में आपके दसवें भाव में विराजमान रहेंगे।

इस स्थिति में आपको अपने काम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है और आपको अपने रोज़मर्रा के कामों कुछ रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। बात करने से पहले आपको अच्‍छी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए।

करियर के क्षेत्र में आपको इस समयावधि में उतार-चढ़ाव देखने को मिलसकते हैं। मौजूदा नौकरी से असंतुष्‍ट रहने की वजह से आप अधिक उन्‍नति प्राप्‍त करने के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

व्‍यवसाय के मामले में यह समय अधिक मुनाफा कमाने के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको अपने व्‍यापार के क्षेत्र में प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।

वित्तीय जीवन में आपको लाभ के बजाय अधिक खर्चे देखने पड़ सकते हैं। इस समय आपको जो धन लाभ होगा, वह आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त नहीं होगा।

निजी जीवन में आपको अहंकार से संबंधित समस्‍याओं से बचना चाहिए क्‍योंकि इसकी वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो आपको जांघों और पैरों में दर्द की शिकायत होने का डर है। ऐसा रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने की वजह से हो सकता है।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

वृषभ राशिफल 2026

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के पहले और चौथे भाव पर बुध ग्रह का शासन है और अब वह इस राशि के नवम भाव में वक्री होने जा रहे हैं।

बुध कुंभ राशि में वक्री होने के दौरान आपके भाग्‍य में कमी आ सकती है और आपको लंबी यात्रा में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि आपके अपने पिता के साथ अच्‍छे संबंध न रह पाएं।

करियर के क्षेत्र में आपको कम लाभ मिलने के संकेत हैं जैसे कि आप जितने इंसेंटिव और अन्‍य लाभ की अपेक्षा कर रहे हैं, वह आपको नहीं मिल पाए। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से बात करते समय सावधान रहने की जरूरत है।

व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है और ऐसे में आप अधिक मुनाफा कमाने से चूक सकते हैं।

वित्तीय स्‍तर पर आपको धन के मामले मेुं अधिक नुकसान होने की आशंका है और ऐसा आपकी तरफ से लापरवाही करने की वजह से हो सकता है।

निजी जीवन की बात करें, तो आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल खराब हो सकता है और इस वजह से परिवार में विवाद होने की आशंका है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले आपको अपने पिता की सेहत पर धन खर्च करना पड़ सकता है और ऐसा भाग्‍य के साथ न देने की वजह से हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशिफल 2026

कर्क राशि

कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह अब आपके आठवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध के वक्री होने के कारण आपको अचानक पैतृक संपत्ति या सट्टे से लाभ मिल सकता है। आपको कुछ अड़चनें देखनी पड़ सकती हैं।

करियर के क्षेत्र में काम के दबाव के कारण आपका अपने साथियों और सहकर्मियों से विवाद हो सकता है और इस समय यह आपके लिए रुकावट का कारण बन सकता है।

व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको औसत परिणाम मिलने के आसार हैं और आप ज्‍यादा मुनाफा कमाने में भी पीछे रह सकते हैं। आपकी व्‍यापारिक रणनीतियां पुरानी हो सकती हैं।

आर्थिक जीवन में आपको इस समयावधि में सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि आपको इस दौरान कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है जिसे संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक बहस होने का डर है। ऐसा आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी के कारण हो सकता है।

आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करनी चाहिए।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो आप आंखों में दर्द और जलन के कारण परेशान हो सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशिफल 2026

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए बुध दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके सातवें घर में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने के दौरान आपको अपने रिश्‍तों में असफलताएं, अधिक धन कमाने में अड़चनें और अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

बुध के वक्री होने की वजह से आपको अपने करीबी दोस्‍तों के साथ सावधानी से पेश आना चाहिए क्‍योंकि उनके साथ आपकी बहस होने की आशंका है।

करियर के क्षेत्र में आपकी अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों से विवाद होने का डर है। इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक उन्‍नति देखने को नहीं मिल पाएगी।

व्‍यवसाय की बात करें, तो आपके और आपके बिज़नेस पार्टनर के बीच बहस या विवाद हो सकता है और आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

आर्थिक जीवन में हो सकता है कि आपको अपनी आय ज्‍यादा न लगे और अगर आप किसी भी तरह से पैसा कमा भी लेंगे, तो भी उसे बचाकर रख पाने में असमर्थ हो सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की सेहत पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है और इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से आदित्‍य हृदयम का पाठ करें।

सिंह राशिफल 2026

कन्या राशि

बुध ग्रह कन्या राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने के दौरान आपकाे पारिवारिक समस्‍याएं, प्रगति में देरी देखनी पड़ सकती है और आपको अपने वर्तमान के प्रयासों में सफलताएं मिलने की आशंका है। आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने का डर है और इस वजह से आप परेशान हो सकते हैं।

करियर की बात करें, तो आपको अपनी नौकरी बदलनी पड़ सकती है लेकिन यह बदलाव आपके लिए ज्‍यादा फायदेमंद साबित नहीं होगा। आपको अपनी नौकरी को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं। आपका आपकी इच्‍छा के विरुद्ध ट्रांसफर हो सकता है।

व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे और आपकी उच्‍च मुनाफा कमाने की उम्‍मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी।

धन के मामले में आपको अधिक धन कमाने के मामले में उतार-चढ़ाव और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।

निजी जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अशांति हो सकती है। आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है।

स्‍वास्‍थ्‍य के सतर पर आपको पैरों और जांघों में दर्द होने का डर है। आपको इस समय अधिक साहस दिखाना चाहिए।

उपाय: आप रोज़ विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

कन्या राशिफल 2026

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके पांचवे घर में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आपको अपने बच्‍चों के साथ रिश्‍ते में चुनौतियां देखनी पड़ सकती हैं। आप अपने बच्‍चों की प्रगति और उनके भविष्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

करियर की बात करें, तो आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस समय आप अपने जीवन में कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं कर पाएंगे। आप असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं।

व्‍यवसाय के स्‍तर पर आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखनी पड़ सकती है और ऐसे में आपको आगे बढ़ने के लिए सावधानीपूर्वक अपनी रणनीतियां बनाने की जरूरत है।

आर्थिक सतर पर इस समय आपके खर्चे बढ़ सकते हैं जिन्‍हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आप पैसों की बचत करने में असमर्थ रह सकते हैं।

निजी जीवन में आपको अपने जीवनसाथी से बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसा अहंकार से संबंधित समस्‍याओं के कारण हो सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप अपने बच्‍चे की सेहत को लेकर असहज हो सकते हैं क्‍योंकि आपकी इम्‍यूनिटी कमजोर हो सकती है।

उपाय: आप रोज़ ललिता सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

तुला राशिफल 2026

वृश्चिक राशि

इस राशि के आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके चौथे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने पर आपके मन में नकारात्‍मक विचार अधिक आ सकते हैं जिसकी वजह से इस समय आपका मन अशांत रह सकता है।

करियर के मामले में आपके उच्‍च अधिकारी आपकी कड़ी मेहनत को पहचानने में असफल रह सकते हैं और इस वजह से आप परेशान हो सकते हैं।

व्‍यापार के क्षेत्र में आपको इस समय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने की आशंका है।

वित्तीय जीवन में आपके पास जो धन है, वह आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्‍त हो सकता है इसलिए इस समय आपको पैसों की कमी महसूस हो सकती है।

निजी स्‍तर पर जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल की कमी के कारण आपको मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपको जांघों और कंधों में अकड़न होने का डर है। आपको इम्‍य‍ूनिटी से संबंधित समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं।

उपाय: आप रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशिफल 2026

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब बुध आपके तीसरे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने पर आपको अपने प्रयासों में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको अपने करीब दोस्‍त और सहयोगी खोने पड़ सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में आप अपनी मौजूदा नौकरी से असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं और ऐसा वरिष्‍ठ अधिकारियों की ओर से काम का दबाव बढ़ने की वजह से हो सकता है। कार्यक्षेत्र में संभव है कि आपके काम को पहचान न मिल पाए।

व्‍यापारियों के मुनाफे में कमी देखनी पड़ सकती है और कई बार आपके लिए बिना मुनाफे और फायदे की स्थिति बन सकती है।

वित्तीय जीवन में इस समयावधि के दौरान धन के मामले में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं जिसकी वजह से आपके लिए अधिक लाभ कमाना मुश्किल हो सकता है। इस समय आपको आर्थिक मंदी देखनी पड़ सकती है।

निजी स्‍तर पर आपके और आपके पार्टनर के बीच बहस होने का डर है इसलिए इस समय आपको धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको आंखों में जलन होने की आशंका है इसलिए अपनी आंखों का ख्‍याल रखें। आपको अपनी सेहत का ध्‍यान रखना चाहिए।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार 'ॐ बृहस्‍पताये नम:' मंत्र का जाप करें।

धनु राशिफल 2026

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से

मकर राशि

मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके दूसरे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने पर आपके भाग्‍य में गिरावट आ सकती है और आपको अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

करियर में संभव है कि आप जो काम कर रहे हैं, उससे आपको संतुष्टि नहीं मिल पाए। इस वजह से आप परेशान हो सकते हैं।

व्‍यापार के क्षेत्र में आपको औसत मुनाफा होने के आसार हैं। हालांकि, इस समय आपकी अधिक आमदनी नहीं हो पाएगी।

वित्तीय जीवन में आप अच्‍छा पैसा कमाएंगे लेकिन इसके साथ ही आपके खर्चे भी अधिक बढ़ सकते हैं जिन्‍हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

निजी जीवन में आपको अहंकार से संबंधित समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं जो कि अहंकार और आपसी समझ की कमी के कारण हो सकती हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामने में आपको आंखों और दांतों में दर्द हो सकता है। ऐसा आपकी लापरवाही के कारण हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार 'ॐ मंदाय नम:' मंत्र का जाप करें।

मकर राशिफल 2026

कुंभ राशि

कुंभ राशि के पांचवे और आठवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके पहले भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध कुंभ राशि में वक्री होने पर आप अपना धैर्य और इच्‍छाशक्‍ति खो सकते हैं। हालांकि, इस समय आपका दृढ़ संकल्‍प मजबूत रहेगा।

करियर के क्षेत्र में कोई बदलाव आ सकता है। हो सकता है कि इस समय आपको इसी बदलाव की तलाश हो लेकिन आपको जो काम मिलेगा, हो सकता है कि आप उससे संतुष्‍ट महसूस न कर पाएं।

इस समय व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा नहीं मिल पाएगा क्‍योंकि आपकी किस्‍मत आपकी महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से आपका सहयोग नहीं करेगी।

वित्तीय स्‍तर पर उतार-चढ़ाव देखने की वजह से आपको अधिक धन कमाने को लेकर समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं और इस बात से आपको परेशानी हो सकती है।

निजी जीवन में अहं के टकराव की वजह से आपके लिए अपने पार्टनर के प्रति अपनी खुशियों को प्‍यार को व्‍यक्‍त करना मुश्किल हो सकता है। आपके रिश्‍ते से खुशियां गायब रह सकती हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको जांघों और पैरों में दर्द होने की आशंका है। ऐसा इम्‍यूनिटी के कमजोर होने की वजह से हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करें।

कुंभ राशिफल 2026

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध उनके चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं और अब बुध कुंभ राशि में वक्री होने के दौरान आपके बारहवें भाव में रहेंगे।

इस दौरान बुध के वक्री होने की वजह से आपके भाग्‍य में कमी आ सकती है और इसका सीधा असर आपकी प्रगति एवं विकास पर देखने को मिलेगा।

पेशेवर जीवन में आप असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं और आपके अपने उच्‍च अधिकारियों के साथ मतभेद होने की आशंका है। इससे आपको तनाव होने का डर है।

व्‍यापार में हो सकता है कि आपको अपने भाग्‍य का साथ न मिल पाए। इससे आपके उच्‍च मुनाफा कमाने की संभावना कम हो सकती है।

वित्तीय जीवन में आपको अपनी आमदनी को बढ़ाने में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है और भाग्‍य की कमी आपकी वित्तीय प्रगति में बाधा उत्‍पन्‍न कर सकती है।

निजी जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में पूरी तरह से खुश नहीं रह पाएंगे और आप जिस भावनात्‍मक संतुष्टि की चाहत रखते हैं, हो सकता है कि आपको वह न मिल पाए।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको तेज जुकाम और खांसी होने का डर है। ऐसा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने की वजह से हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार 'ॐ गुरुवे नम:' का जाप करें।

मीन राशिफल 2026

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध कुंभ राशि में वक्री कब होंगे?

बुध 26 फरवरी 2026 को कुंभ राशि में वक्री होंगे।

2. कुंभ राशि का स्वामी कौन है?

इस राशि के स्वामी शनि देव हैं।

3. बुध ग्रह की उच्च राशि कौन सी है?

बुध कन्‍या राशि में उच्च अवस्था में होते हैं।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer