प्रिंटेबल कैलेंडर 2024

लेखक: दीपिका गोला | Updated Thu, 10 Nov 2024 11:20 AM IST

एस्ट्रोसेज का यह फ्री प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 आपको साल 2024 में आने वाले प्रमुख पर्वों एवं त्योहारों की तिथियों की जानकारी प्रदान करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस साल में पड़ने वाले राष्ट्रीय, बैंक, सार्वजानिक और धार्मिक अवकाशों की तिथियों से भी आपको प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 अवगत कराएगा। यह कैलेंडर आपको नए साल में अपनी छुट्टियों की योजना बनाने में सहायता करेगा।


Read in English: Printable Calendar 2024

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

विशेष रूप से हमारे पाठकों के लिए तैयार किया गया प्रिंटेबल कैलेंडर 2024का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप इस कैलेंडर का उपयोग कहीं भी कर सकते हैं चाहे वह घर की दीवार हो या फिर ऑफिस की टेबल। सरल शब्दों में कहें तो, इस कैलेंडर की मदद से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल आपसे कोई भी तारीख मिस नहीं होने देगा और आप सभी जरूरी कामों को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 के महत्व के बारे में। 

क्या आने वाला कल होगा आपके लिए शुभ?विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बातकरके जानें जवाब

क्यों महत्वपूर्ण है प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 (Printable Calendar 2024)?

प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 का प्रचलन हमारे देश में हमेशा से रहा है जो लोगों के जीवन में कई मायनों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कभी हम कैलेंडर के माध्यम से तारीख, तिथि और अवकाशों को देखते हैं, तो कभी अपने जरूरी कामों को समय पर पूरा करने के लिए इस पर निशान लगा देते हैं जिससे वह काम हम वक़्त पर पूरा करे सकें। हालांकि, बदलते दौर का प्रभाव प्रिंटेड कैलेंडर पर भी पड़ा है क्योंकि अब लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि गैजेट्स पर निर्भर हो गए हैं और तिथि आदि देखने के लिए इनका ही इस्तेमाल करने लगे हैं। 

लेकिन, वर्तमान समय में भी प्रिंटेड कैलेंडर का उपयोग पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि अभी भी समाज का बड़ा हिस्सा अपने समय और कामों को याद रखने और उन्हें पूरा करने के लिए कैलेंडर का ही इस्तेमाल करता है। ऐसे में, हम यही कहना चाहेंगे कि नई तकनीकों को सीखना और उनसे लाभ प्राप्त करना अच्छी बात है, लेकिन उन पर निर्भर होना ठीक नहीं कहा जा सकता है। 

हो सकता है कि आने वाले इंवेंट्स को देखने के लिए आप ज्यादातर फ़ोन का प्रयोग करते हैं, परंतु कभी आपके पास फ़ोन न हो, तो उस समय आपके घर की दीवार पर लटका हुआ कैलेंडर ही काम आता है। ऐसे में, प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 के माध्यम से आने वाली तिथियों, पर्वों एवं अवकाशों के बारे में आप आसानी से जान सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

जब पुराना साल विदा होता है और नया साल दस्तक देता है उस समय जो काम सबसे पहले किया जाता है वह है प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 को लगाना। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कैलेंडर से जुड़े कुछ नियमों का वर्णन वास्तु शास्त्र में भी किया गया है जिनका पालन करते हुए नए साल का कैलेंडर लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कौनसे हैं वह नियम? आइये जानते हैं।

पुराने कैलेंडर को करें घर से बाहर: अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग जल्दबाज़ी में पुराने कैलेंडर को हटाए बिना नए कैलेंडर को उस पर ही लगा देते हैं। इसके परिणामस्वरूप, पुराने साल का कैलेंडर दीवारों पर ही लगा रह जाता है। वास्तु शास्त्र की मानें तो, घर में पुराने कैलेंडर का लगा होना शुभ नहीं होता है क्योंकि यह आपके जीवन में तरक्की के अवसरों को कम करता है और भाग्य को प्रभावित करता है। 

नए कैलेंडर को लगाएं इस दिशा में: वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 को सदैव घर की उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में उत्पन्न सभी परेशानियां दूर होती हैं और प्रगति की प्राप्ति होती है। हालांकि, कभी भी कैलेंडर को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाएं क्योंकि इससे परिवार के मुखिया का स्वास्थ्य ख़राब रहता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

यहाँ कैलेंडर लगाने से मिलेंगे सुनहरे अवसर: सूर्य का उदय पूर्व दिशा में होता है इसलिए उगते हुए सूरज वाली तस्वीर के कैलेंडर को पूर्व दिशा में लगाने से आपको अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही, उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

वर्ष 2024 के कैलेंडर में होने चाहिए ये गुण: यदि आप नए साल यानी कि 2024 का कैलेंडर नए घर में लगाने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि नववर्ष के कैलेंडर के पृष्ठों पर उगता हुआ सूरज या हंसी-ख़ुशी के चित्र होने चाहिए। लेकिन वहीं, दुखी चेहरे, जंगली जानवर आदि के चित्र वाले कैलेंडर घर में लगाने से बचें। 

धन प्राप्ति के लिए इस दिशा में लगाएं कैलेंडर: उत्तर दिशा को कुबेर देव की दिशा माना जाता है और अगर आप वर्ष भर धन-धान्य से पूर्ण रहना चाहते हैं, तो वर्ष 2024 में प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 को घर की उत्तर दिशा में लगाएं। साथ ही, इस दिशा में हरियाली, विवाह से जुड़े चित्र, फव्वारा आदि तस्वीरों वाले कैलेंडर लगाना श्रेष्ठ साबित होता है। 

भूलकर भी न लगाएं यहां नए साल का कैलेंडर: वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी कैलेंडर को घर के मुख्य दरवाजे पर या फिर प्रवेश द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए क्योंकि गलत दिशा में कैलेंडर लगाने से आपकी तरक्की के मार्ग में समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। 

कैलेंडर से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 के कुछ लाभों के बारे में।

प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 से होने वाले लाभ

दैनिक जीवन में ऐसे अनेक काम होते हैं जो हमें एक निश्चित समय के बाद यानी कि कुछ दिन बाद या फिर हर महीने करने होते हैं जैसे कि बिजली का बिल, बच्चों की स्कूल की फीस आदि की आखिरी डेट को याद रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, यह महत्वपूर्ण डेट्स हम भूल न जाएं, इसके लिए हम प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 पर उन तारीखों को मार्क कर सकते हैं।

प्रत्येक त्यौहार को आप अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें और उसकी तैयारी पहले ही कर सकें। इसके लिए आपको उस त्यौहार या व्रत की तिथि के बारे में पहले से जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में, प्रिंटेबल कैलेंडर 2024 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिसके माध्यम से आप इन पर्वों की तिथियों से अपडेट रह सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer