M नाम वालों का राशिफल 2026

Author: Acharyaa Parul | Updated Mon, 03 Nov 2025 11:58 AM IST

M नाम वालों का राशिफल 2026 को वैदिक ज्योतिष के आधार पर तैयार किया गया है और यह राशिफल उन जातकों के लिए विशेष मायने रखता है जिन्हें अपनी जन्म तिथि के बारे में जानकारी नहीं होती है लेकिन उनका नाम अंग्रेजी के M अक्षर से शुरू होता है। ये जातक अपने भविष्‍य के बारे में जानने के लिए अधिक उत्‍सुक हो सकते हैं। इनके अंदर जूनून देखा जा सकता है।


M अक्षर का संबंध राहु ग्रह से है जो कि स्‍वभाव से काफी जुनून से भरा होता है। यह ग्रह अत्‍यधिक महत्‍वाकांक्षा, आसक्ति, भौतिक प्रवृत्तियों और कभी न खत्‍म होने वाली इच्‍छाओं को दर्शाता है।

साल 2026 का जोड़ करने पर 1 अंक आता है और इस अंक के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं। इस तरह से साल 2026 का अंक 1 हो जाता है। साल 2026 आपके लिए कैसा रहने वाला है। M अक्षर के स्‍वामी राहु और सूर्य ग्रह के बीच शत्रुता का संबंध है। ऐसे में साल 2026 के दौरान इस शत्रुता के कारण और अधिक नकारात्‍मकता देखने को मिल सकती है।

2026 में बदलेगी आपकी किस्मत? विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात

इसके अलावा जनवरी से अप्रैल 2026 के दौरान किसी भी महत्‍वपूर्ण निर्णय से आपको मनवांछित परिणाम नहीं मिल पाएंगे। इस समयावधि के दौरान अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए आपको योजना बनाने और सोच-समझकर काम करने की आवश्‍यकता है। आपको जनवरी से अप्रैल 2026 के दौरान योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है। इससे आपको अपने कार्यों में स्‍पष्‍टता मिल सकती है और आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सकते हैं। जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच आपको भ्रम जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में आपको अपने लाभ हेतु कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और विस्‍तार से जानते हैं कि वर्ष 2026 आपके लिए कैसा रहने वाला है।

एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

Click Here To Read In English: M Letter Horoscope 2026

M नाम वालों का राशिफल 2026: करियर और व्यापार

यदि आप नौकरी करते हैं, तो काम के अत्‍यधिक दबाव के कारण आप मुश्किल में फंस सकते हैं। ये परिस्थितियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। बेहतर अवसरों के लिए आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं ताकि आप अच्‍छा नाम और प्रसिद्धि प्राप्‍त कर सकें और अधिक धन कमाकर खुद को बढ़ावा दे सकें। जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच इस तरह के अच्‍छे परिणाम आसानी से मिल पाने की संभावना कम ही दिख रही है। ऐसे में आप चिंता में आ सकते हैं।

यदि आप बिज़नेस करते हैं, तो आपको अपने व्‍यवसाय में गिरावट देखनी पड़ सकती है और आपको अधिक नुकसान होने का डर है। जनवरी से अप्रैल 2026 के दौरान आपके जीवन में ऐसी नकारात्‍मक घटनाएं हो सकती हैं और यह मुनाफे में कमी या नुकसान के रूप में सामने आ सकती हैं।

आप व्‍यवस्थित योजना और सोच-समझकर बनाई गई नीतियों के कारण अधिक लाभ कमाने और सफलता पाने में सक्षम होंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों के सामने एक मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं। अगर आप सट्टे से संबंधित व्‍यवसाय करते हैं, तो आप मई से दिसंबर 2026 के बीच अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आप अपने वर्तमान व्‍यवसाय के प्रति पैशन रख सकते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

वैवाहिक जीवन एवं रिलेशनशिप

M नाम वालों का राशिफल 2026 के अनुसार, इस अक्षर का संबंध राहु ग्रह से है जो कि दर्शाता है कि भले ही आपका पार्टनर आपके प्रति अच्‍छा व्‍यवहार दिखा रहा हो लेकिन फिर भी आप उनसे असंतुष्‍ट रह सकते हैं। ऐसी चीज़ों की वजह से आप दुखी रह सकते हैं।

अपने जीवनसाथी से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें रखने की वजह से आपके रिश्‍ते या वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं हो सकती हैं। इसके अलावा ज्‍यादा उम्‍मीदें रखने के कारण शादीशुदा जिंदगी में कंफ्यूज़न भी पैदा हो सकती है। आपको अपने पार्टनर से बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच इस तरह की समस्‍याएं आ सकती हैं। आपको अपने वैवाहिक जीवन और रिश्‍ते में धैर्य रखने की आवश्‍यकता है वरना आपको गंभीर नुकसान या प्रतिकूल परिणाम देखने पड़ सकते हैं।

इसके बाद आप अपने रिश्‍ते में अपने पार्टनर के साथ बेहतर जीवन के संकेत देख सकते हैं। मई 2026 से आपके रिश्‍ते में प्रगति करने और वैवाहिक जीवन के लिए उज्‍जवल समय की शुरुआत हो सकती है। मई से दिसंबर 2026 के बीच आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति के रूप में अच्‍छे परिणाम देख सकते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

M नाम वालों का राशिफल 2026: शैक्षिक जीवन

यह साल पढ़ाई के मामले में आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। संभव है कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम न मिल पाएं और आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने से पीछे रह सकते हैं। आपने जो पढ़ा और सीखा है, उसे भूल सकते हैं। जनवरी से मई 2026 के बीच इस तरह की परिस्थितियां बन सकती हैं।

आपकी क्षमता में कमी आ सकती है और इस वजह से जनवरी से मई 2026 तक पढ़ाई में आपकी एकाग्रता के भंग होने का डर है।

उपरोक्‍त समस्‍याओं के कारण आपको ध्‍यान और प्रार्थना करने की जरूरत है। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और आप पढ़ाई के मामले में सफलता प्राप्‍त करेंगे। मई से दिसंबर 2026 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छी चीज़ें हो सकती हैं जो कि बृहस्‍पति की स्थिति और आशीर्वाद के कारण संभव हों पाएंगी।

जनवरी से मई 2026 के दौरान आपके मन में असुरक्षा की भावनाएं और डिप्रेशन महसूस हो सकता है जिससे पढ़ाई में आपका प्रदर्शन औसत रहेगा और आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होने के बावजूद आप अधिक अंक प्राप्‍त करने को लेकर संतुष्टि महसूस नहीं कर पाएंगे। इसके बाद मई से दिसंबर 2026 तक का समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस तरह आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। मई से दिसंबर 2026 के बीच एडवांस स्‍टडीज़ और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने पर अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

प्रेम जीवन

साल 2026 में खासतौर पर जनवरी से मई 2026 के बीच आपके और आपके पार्टनर के बीच आकर्षण में कमी हो सकती है। आपको जनवरी से मई के दौरान ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि आपकी ओर से कोई कमी रह गई है।

आपके अंदर बहुत ज्‍यादा पैशन हो सकता है और यह किसी भ्रम की तरह हो सकता है जो कि आपके लिए बहुत ज्‍यादा कारगर साबित नहीं होगा। वास्‍तविकता में जीना जरूरी है लेकिन जनवरी से मई के बीच आपकी तरफ से वास्‍तविकता में जीने की कमी हो सकती है। रिश्‍ते में अपने पार्टनर के साथ वास्‍तविकता की कमी के कारण आप उनसे दूर जा सकते हैं और आप दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है। वहीं अनचाहे विवाद के कारण भी आपके रिश्‍ते में तनाव पैदा हो सकता है।

इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए आगे बढ़ेंगे और अपने रिश्‍ते को मजबूत करने के मामले में खरा उतर पाएंगे। ऐसा इसलिए संभव हो पाएगा क्‍योंकि आप अपने जीवनसाथी को समझने और उनके साथ रिश्‍ते में मानक स्‍थापित करने में सक्षम होंगे। मई से दिसंबर 2026 के दौरान आप अपनी लव लाइफ में तेजी से आगे बढ़ेंगे और अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

आर्थिक जीवन

M नाम वाले लोगों को जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच धन के मामले में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर स्‍पष्‍टता की कमी हो सकती है और आपके अधिक खर्चे हो सकते हैं। पैसों को संभालने को लेकर आपको हर एक कदम सोच-समझकर और सावधानी से उठाना चाहिए क्‍योंकि इस दौरान आपको लापरवाही की वजह से अचानक धन हानि के रूप में समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं जिससे आपको बचने की जरूरत है।

M नाम वालों का राशिफल 2026 कहता है कि आपको धन के मामले में कोई बड़ा निवेश करने जैसा कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं। आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं, जब आप सही निर्णय लेने की स्थिति में न हों और इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर पड़ सकती है।

मई से दिसंबर 2026 तक का समय आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है। इस समय आप अधिक धन कमाने और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में सफल हो सकते हैं। आपने अधिक धन कमाने, धन संचित करने और पैसों की बचत करने आदि के मामले में अपने लिए जो लक्ष्‍य तय किए थे, तब आप उन्‍हें प्राप्‍त करने में सक्षम या सफल हो सकते हैं।

आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए लीजिये धन सम्बन्धी परामर्श

M नाम वालों का राशिफल 2026: स्वास्थ्य

साल 2026 के दौरान खासतौर पर जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है। इम्‍यूनिटी के कमजोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है और यह मोटापे जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के रूप में दिख सकता है। ज्‍यादा खाना की वजह से इस तरह की समस्याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जिससे आपको पाचन संबंधित परेशानियां, पेट से संबंधित विकार आदि होने का डर है। इससे आप परेशान रह सकते हैं।

जनवरी से अप्रैल 2026 के दौरान आपको एसिडिटी से संबंधित परेशानियां होने का डर है। समय पर खाना न खाने और अपनी खानपान की आदतों पर नियंत्रण न रखने की वजह से ऐसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

इसके बाद मई से दिसंबर 2026 तक का समय आपके लिए अनुकूल और ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। इस समय आप चुस्‍त-दुरुस्‍त रहेंगे और समय के अनुसार खुद को ढ़ालने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा आपकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा। खासतौर पर अक्‍टूबर से दिसंबर 2026 के दौरान आप सकारात्‍मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और आगे बढ़ेंगे।

सरल एवं प्रभावी उपाय

आप नियमित रूप से 11 बार 'ॐ दुर्गाय नम:' मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. M नाम वाले लोगों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा?

अप्रैल तक मिलेजुले परिणामों के साथ चुनौतियां मिल सकती हैं लेकिन इसके बाद सुधार आने की उम्‍मीद है।

2. M अक्षर वाले जातकों के लिए कौन से महीने मुश्किल रहने वाले हैं?

जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच संघर्ष और कंफ्यूज़न रह सकती है।

3. M अक्षर वालों को 2026 में क्‍या उपाय करना चाहिए?

आप नियमित रूप से 11 बार 'ॐ दुर्गाय नम:' मंत्र का जाप करें।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer