कन्या
का मासिक राशिफल /
Kanya
Masik Rashifal in Hindi
December, 2025
सामान्य
दिसंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना औसत रूप से फलदायी रहने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में बृहस्पति एकादश भाव में रहेंगे, जो 4 तारीख को वक्री अवस्था में दशम भाव में आ जाएंगे जो नौकरी में सफलता लेकर आ सकते हैं। व्यापार में उन्नति होने के योग बनेंगे। लंबी यात्राओं से लाभ होगा। व्यापार में दीर्घकालिक संबंध स्थापित होंगे, जिनसे व्यापार की उन्नति होगी।
आपके प्रेम संबंधों के लिए महीना अच्छा रहेगा। आपकी शादी की बात पक्की हो सकती है और घर में शादी की शहनाइयां गूंज सकती हैं। विवाहित जातकों को थोड़े तनाव का सामना करना पड़ेगा और आपस में कहासुनी होने की नौबत आ सकती है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना औसत रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में तो आपके दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे नौकरी में स्थिति बहुत बढ़िया रहेगी और आप अपनी कार्य क्षमता का भरपूर लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। उसके बाद, 6 तारीख को बुध तीसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल के दम पर कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति प्राप्त कर पाएंगे। छठे भाव के स्वामी शनि देव महाराज का पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान होना नौकरी के साथ-साथ व्यापार में भी हाथ आजमाने की ओर इशारा करता है। कठिन मेहनत के बाद आपको अच्छी सफलता मिलेगी।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। शनि महाराज पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेगे और सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज महीने की शुरुआत में एकादश भाव में बैठकर सप्तम भाव को देखेंगे, जिससे दीर्घकालीन व्यापार के लाभ होने के योग बनेंगे और व्यावसायिक विस्तार होगा। 4 तारीख से वक्री अवस्था में बृहस्पति दशम भाव में आ जाएंगे, जिससे आपको अपनी कर्मठता से अपने व्यापार में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके व्यापार में उन्नति होगी।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपके लिए कुछ कमजोर साबित हो सकता है। महीने की शुरुआत में एकादश भाव में बृहस्पति आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे, तो सप्तम भाव बैठे शनि देव जी भी विदेश यात्रा से लाभ प्रदान कर सकते हैं और विदेशी व्यापार भी आपकी सफलता का कारण बन सकता है। दूसरी तरफ द्वादश भाव में बैठे केतु महाराज के कारण आपके खर्चों में लगातार वृद्धि बनी रहेगी और राहु भी छठे भाव में बैठकर इसमें वृद्धि ही करेंगे लेकिन महीने की शुरुआत में बुध आपके दूसरे भाव में बैठकर धन संचित करने में आपकी मदद करेंगे। 7 तारीख से मंगल आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे और वहां से आपके एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे भूमि और भवन संबंधी लाभ होने के योग बनेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। महीने के उत्तरार्ध में धन प्राप्ति के अच्छे योग मिलेंगे लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, इसी से आपकी आर्थिक स्थिति सुधर पाएगी।
स्वास्थ्य
दिसंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत रहने की संभावना है। राहु महाराज के छठे भाव में होने और वक्री बृहस्पति के 4 तारीख से दशम भाव में आने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं में हल्की वृद्धि होगी। हालांकि कोई भयंकर बीमारी होने की संभावना नहीं दिख रही है, फिर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराते रहें, इससे आपको बहुत लाभ होगा और समस्याओं में कमी आएगी। 4 तारीख से बृहस्पति वक्री अवस्था में दशम भाव में आ जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य पर कुछ विपरीत असर पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में शुक्र, मंगल और सूर्य का एक साथ होना भी गले से संबंधित समस्याएं या फिर कान से जुड़ी समस्याएं अथवा कंधे में समस्या दे सकता है। इन समस्याओं के प्रति सावधानी रखें और कोई भी बीमारी होने से पहले स्वयं के लिए फिट हो जाएं। पूरे महीने केतु महाराज का द्वादश भाव में होना किसी प्रकार का संक्रमण भी दे सकता है, इससे सावधान रहें और समस्याओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास करें।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए यह महीना अच्छा रहने की संभावना है। पंचम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे। वहीं, महीने की शुरुआत में बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी पंचम भाव और सप्तम भाव पर होने से आप किसी रिलेशनशिप में हैं, तो अपने प्रिय को शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं, जिससे उन्हें प्रसन्नता मिलेगी और आपके प्रस्ताव को स्वीकार किया जा सकता है। आपको अपने रिश्ते को लेकर संजीदा रहना होगा, तभी आपका रिश्ता चलता रहेगा। यदि विवाहित जातकों की बात करें, तो इस महीने की शुरुआत में शनि और चंद्र एक साथ होने के कारण आपसी तनाव की शुरुआत महीने की शुरुआत से हो सकती है। धीरे-धीरे परिस्थितियों में सामंजस्य आने लगेगा, लेकिन वैवाहिक संबंधों में कटुता बढ़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी
पारिवारिक
दिसंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए ठीक-ठाक रहने की प्रबल संभावना है। महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में बुध महाराज विराजमान होंगे और दूसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे परिवार में प्रेम और सामंजस्य दिखाई देगा। आपका अपने भाइयों के प्रति प्रेम दिखते ही बनेगा और आप उनके कई कामों में उनकी मदद करेंगे, जिससे आपके संबंध मधुर बनेंगे। चतुर्थ भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में 4 तारीख को दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे, जिससे कामों को लेकर कुछ व्यस्तता आपको परिवार से कुछ समय के लिए काट सकती है। हालांकि, पारिवारिक जीवन में बड़ों का आशीर्वाद और सहयोग आपको मिलता रहेगा, जो आपको खुशी प्रदान करेगा।
उपाय
आपको बुधवार के दिन साबुत मूंग गौ माता को खिलानी चाहिए।
शुक्रवार के दिन स्फटिक की माला से माता श्री महालक्ष्मी जी के मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा।
आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए।
आपके लिए विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक रहेगा।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।