कन्या का मासिक राशिफल / Kanya Masik Rashifal in Hindi
January, 2021
सामान्य
सभी राशियों में सबसे सुन्दर मानी जाने वाली कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है और यह पृथ्वी तत्व की राशि है। इस राशि के तहत पैदा हुए लोग छोटी से छोटी चीज़ों पर ध्यान देने के लिए और अपनी विश्लेषणात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं। कन्या राशि के जातकों की बोलने और लिखने की कला शानदार होने के साथ-साथ यह बेहद अच्छे वक्ता भी होते हैं। इनके लिखने की कला बेहद ही रचनात्मक होती है। अपनी इसी शानदार खूबी और अटूट मेहनत के दम पर कन्या राशि के लोग बेहतरीन लेखक और रचयिता बनते हैं। इस राशि के लोग विचारशील होने के साथ-साथ अपने आसपास की स्थिति का विश्लेषण करने की इनमें कमाल का हुनर होता है।
स्वभाव से ये परिपूर्णतावादी (परफ़ेक्शनिस्ट), नकचड़े, आलोचक एवं रूढ़िवादी विचार के होते हैं। यदि इस राशि के जातक किसी बात को मन में ठान लें तो उसे ये बड़ी ख़ूबसूरती से अंजाम देते हैं। कन्या राशि के जातकों में इतनी क्षमता होती है कि वो किसी भी मुद्दे को समझ सकें और सबसे कठिन से कठिन समस्या का हल कर सकें। कन्या राशि के लोग हर चीज़ में खूबसूरती ढूंढते हैं, बेहद ही प्यारे इस राशि के जातकों का विनम्र स्वभाव और उदार दिल इन्हें सर्वश्रेष्ठ मित्र बनाता है। तो आइये अब जानते हैं कि विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव के कन्या राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना क्या कुछ लेकर आने वाला है।
इस महीने के दौरान आप भयभीत और चिंतित रहने वाले हैं। इसके अलावा आप अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनावपूर्ण और बोझिल महसूस कर सकते हैं। वहीं इस राशि के छात्र जातकों का पढ़ाई में अधिक ध्यान केन्द्रित रहेगा जिससे आपको अच्छे परिणाम भी हासिल होंगे। इसके अलावा बात करें अगर आपके व्यक्तिगत जीवन की तो, वो भी आपके लिए इस महीने शानदार रहने वाला है। आप इस दौरान अपने परिवार के लोगों के साथ हंसी-ख़ुशी भरे पल व्यतीत करेंगे।
स्वभाव से ये परिपूर्णतावादी (परफ़ेक्शनिस्ट), नकचड़े, आलोचक एवं रूढ़िवादी विचार के होते हैं। यदि इस राशि के जातक किसी बात को मन में ठान लें तो उसे ये बड़ी ख़ूबसूरती से अंजाम देते हैं। कन्या राशि के जातकों में इतनी क्षमता होती है कि वो किसी भी मुद्दे को समझ सकें और सबसे कठिन से कठिन समस्या का हल कर सकें। कन्या राशि के लोग हर चीज़ में खूबसूरती ढूंढते हैं, बेहद ही प्यारे इस राशि के जातकों का विनम्र स्वभाव और उदार दिल इन्हें सर्वश्रेष्ठ मित्र बनाता है। तो आइये अब जानते हैं कि विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव के कन्या राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना क्या कुछ लेकर आने वाला है।
इस महीने के दौरान आप भयभीत और चिंतित रहने वाले हैं। इसके अलावा आप अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनावपूर्ण और बोझिल महसूस कर सकते हैं। वहीं इस राशि के छात्र जातकों का पढ़ाई में अधिक ध्यान केन्द्रित रहेगा जिससे आपको अच्छे परिणाम भी हासिल होंगे। इसके अलावा बात करें अगर आपके व्यक्तिगत जीवन की तो, वो भी आपके लिए इस महीने शानदार रहने वाला है। आप इस दौरान अपने परिवार के लोगों के साथ हंसी-ख़ुशी भरे पल व्यतीत करेंगे।
कार्यक्षेत्र
जनवरी का महीना उन कन्या जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है, जो साझेदारी फर्म के मालिक हैं या जिनका संयुक्त परिवार का व्यवसाय है, हालाँकि आप मुनाफ़े में अपने हिस्से और व्यवसाय से कुल आय के मामले में कुछ असुरक्षा की भावना महसूस कर सकते हैं। आप अपने व्यवसाय में किन्ही कारणवश ठहराव महसूस कर सकते हैं, जिसके चलते आप उसमें सुधार के लिए कुछ कदम उठाने और एक गतिशील दृष्टिकोण अपनाने के लिए तत्पर नज़र आयेंगे। कम का बोझ इस वक़्त आपको अधिक लग सकता है, जिसके चलते आपको तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में आपको सलाह यही दी जाती है कि अपने काम को ठीक ढंग से बाँट लें, अन्यथा तनाव लेकर और बोझ के तले आप कोई भी काम को सही ढंग से करने में विफल हो सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को भी अपने काम को लेकर संशय होने की आशंका है। इस दौरान अपनी मौजूदा नौकरी में आपको ख़ुशी और सुकून नहीं महसूस होगा, जिसके चलते आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आपके दसवें घर का स्वामी बुध जनवरी की शुरुआत के दौरान आपके पांचवें घर में होगा, यह समय अपने शौक को अपनी कमाई में तब्दील करने के लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है। जनवरी के शुरुआती दिन चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और मार्केटिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छे रहेंगे।
ऐसे में आपको सलाह यही दी जाती है कि अपने काम को ठीक ढंग से बाँट लें, अन्यथा तनाव लेकर और बोझ के तले आप कोई भी काम को सही ढंग से करने में विफल हो सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को भी अपने काम को लेकर संशय होने की आशंका है। इस दौरान अपनी मौजूदा नौकरी में आपको ख़ुशी और सुकून नहीं महसूस होगा, जिसके चलते आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आपके दसवें घर का स्वामी बुध जनवरी की शुरुआत के दौरान आपके पांचवें घर में होगा, यह समय अपने शौक को अपनी कमाई में तब्दील करने के लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है। जनवरी के शुरुआती दिन चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और मार्केटिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छे रहेंगे।
आर्थिक
कन्या राशि के जातकों के लिए आर्थिक संपन्नता के लिहाज़ से भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है। इस महीने आप अपने जीवन-साथी और बच्चों के लिए कुछ पालिसीज़ में निवेश कर सकते हैं। अगर अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय अनुकूल साबित होगा क्योंकि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक विलासिता का ग्रह शुक्र ग्रह आपके चौथे भाव में होगा। साथ ही इस दौरान आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति से किराये के रूप में आय प्राप्त हो सकती है और किसी क़रीबी शख्स की मदद से आप किसी पार्ट-टाइम काम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इस दौरान लंबे समय के लिए कोई बचत और बजट तैयार कर सकते हैं।
हालाँकि शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान है तो रुकने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अनिश्चितताओं के आठवें घर में मंगल आपके आय के घर को देख रहा है, जिससे अनिश्चित निवेश में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। जुए-सट्टा इत्यादि किसी भी गलत गतिविधियों से पैसा कमाने का विचार इस दौरान छोड़ दें अन्यथा भविष्य में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपकी आय इस दौरान काफी सुचारु रहने वाली है, हालाँकि अपनी नौकरी को लेकर कुछ अनिश्चितताओं से आप परेशान हो सकते हैं। आपको बस एक अच्छी योजना के साथ अपने धन का उपयोग करने की आवश्यकता है क्योंकि असुरक्षाएं बस आपके दिमाग में हैं, चीजें वास्तविक तौर पर बेहद सामान्य और अच्छी हैं।
हालाँकि शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान है तो रुकने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अनिश्चितताओं के आठवें घर में मंगल आपके आय के घर को देख रहा है, जिससे अनिश्चित निवेश में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। जुए-सट्टा इत्यादि किसी भी गलत गतिविधियों से पैसा कमाने का विचार इस दौरान छोड़ दें अन्यथा भविष्य में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपकी आय इस दौरान काफी सुचारु रहने वाली है, हालाँकि अपनी नौकरी को लेकर कुछ अनिश्चितताओं से आप परेशान हो सकते हैं। आपको बस एक अच्छी योजना के साथ अपने धन का उपयोग करने की आवश्यकता है क्योंकि असुरक्षाएं बस आपके दिमाग में हैं, चीजें वास्तविक तौर पर बेहद सामान्य और अच्छी हैं।
स्वास्थ्य
आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए जनवरी कामहीना कुछ खास अच्छा नहीं साबित होगा। आप इस दौरान तनाव में और थोड़े बेचैन रह सकते हैं। बुध आपके छठे घर के स्वामी शनि के साथ है जो आपके जीवन में असुरक्षा और असंतोष का कारण बनेगा। अगर ज़रूरत लगे तो किसी डॉक्टर या मनो-चिकित्सक से परामर्श लें और इस तनाव की स्थिति से बाहर आने का प्रयत्न करें। जिन्हें अस्थमा की परेशानी है उन्हें इस महीने ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ने की आशंका है। इस राशि के वृद्ध जातकों को भी अपना विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको जोड़ों में दर्द या कब्ज़ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शराब का सेवन करने से परहेज करें, अन्यथा इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। जितना हो सके पानी पियें, और खुद को शांत रखने का प्रयास करें।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम के लिहाज़ से बात करें तो इस महीने कन्या राशि के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहने वाली है। इस महीने आपका आपके पार्टनर से मतभेद हो सकता है। इस महीने आपको अपनी स्थिति के बारे में स्पष्टता मिल जाएगी, साथ ही आपको अपने पार्टनर के बारे में कोई राज़ भी मालूम पड़ सकता है। इससे आपके रिश्ते में छाए संशय और असुरक्षा के बादल हटेंगे और आपको कोई भी फ़ैसला लेने में आसानी होगी। पांचवें घर के स्वामी शनि की अपने ही घर में बृहस्पति के साथ मौजूदगी इस बात को इंगित करती है कि, यह समय आपको अपनी वर्तमान चुनौती-पूर्ण स्थिति में बाहर का रास्ता देगा और इस बात की स्पष्टता भी प्रदान करेगा कि आपको इस रिश्ते में रहना चाहिए या अपनी और अपने जीवन की भलाई के लिए इससे बाहर निकलना चाहिए।
वहीं इस राशि के विवाहित जातकों के संबंध में विश्वास और मज़बूती बढ़ेगी, आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान और समझ पाएंगे। सातवें घर के स्वामी बृहस्पति प्रेम और भावनाओं के पांचवें घर में हैं, इसलिए इस दौरान आप अपने जीवन-साथी के साथ प्यार भरा वक़्त गुजारेंगे। इसके अलावा जिन जातकों के जीवन में पहले किसी भी बता को लेकर मतभेद या लड़ाई या किसी बता को लेकर ग़लतफ़हमी की स्थिति बन रही थी वो भी इस दौरान अपनी सभी ग़लतफ़हमियों को दूर कर के अपने पार्टनर को समझने का प्रयास करेंगे, और आपकी इसी बात के चलते आपके रिश्ते में प्यार और मज़बूती फिर से लौट आएगी। आप अपने जीवन-साथी के साथ किसी अतरंग ट्रिप पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं, यह आपके रिश्ते को मज़बूती प्रदान करेगा। साथ ही आप समय-समय पर अपने जीवन-साथी के साथ डेट पर भी जायेंगे।
वहीं इस राशि के विवाहित जातकों के संबंध में विश्वास और मज़बूती बढ़ेगी, आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान और समझ पाएंगे। सातवें घर के स्वामी बृहस्पति प्रेम और भावनाओं के पांचवें घर में हैं, इसलिए इस दौरान आप अपने जीवन-साथी के साथ प्यार भरा वक़्त गुजारेंगे। इसके अलावा जिन जातकों के जीवन में पहले किसी भी बता को लेकर मतभेद या लड़ाई या किसी बता को लेकर ग़लतफ़हमी की स्थिति बन रही थी वो भी इस दौरान अपनी सभी ग़लतफ़हमियों को दूर कर के अपने पार्टनर को समझने का प्रयास करेंगे, और आपकी इसी बात के चलते आपके रिश्ते में प्यार और मज़बूती फिर से लौट आएगी। आप अपने जीवन-साथी के साथ किसी अतरंग ट्रिप पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं, यह आपके रिश्ते को मज़बूती प्रदान करेगा। साथ ही आप समय-समय पर अपने जीवन-साथी के साथ डेट पर भी जायेंगे।
पारिवारिक
इस महीने आपको अपने बच्चों के साथ व्यतीत करने के लिए काफी समय मिलेगा। इससे आप एक बार फिर उनके साथ अपना बचपन जी सकेंगे और उनके साथ घूमने-फिरने के लिए भी जायेंगे। अगर परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का मन है तो उसके लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है क्योंकि, इस महीने की शुरुआत में सूर्य आपके चौथे घर से गोचर करेगा जो आपको अपने परिवार के साथ विदेश की यात्रा का सुअवसर प्रदान करेगा। इस पूरे महीने आप बच्चों के इर्द-गिर्द रहेंगे। आप इस दौरान बच्चों के साथ इस समय का खुलकर आनंद उठाएंगे, हो सकता है कि घर पर कोई छोटा-मोटा फंक्शन या कोई बर्थडे पार्टी का आयोजन हो।
इसके अलावा आपको किसी खेल-कूद और मौज मस्ती से संबंधित क्लब में आने का या किसी छोटे-मोटे समारोह में शरीक होने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। घर में किसी की प्रेगनेंसी या किसी नन्हे मेहमान का दस्तक भी होने की प्रबल संभावना बनती नज़र आ रही है। इस महीने आप थोड़े अधिक भावुक रहेंगे और अपना ज्यादा-से-ज्यादा समय अपने परिवार के साथ व्यतीत करना चाहेंगे। इस दौरान आपको अपने परिवार के लोगों और दोस्तों का भी भरपूर समर्थन हासिल होगा जिससे आप पारिवारिक मोर्चे पर बेहद ही खुश और संतुष्ट रहने वाले हैं।
इसके अलावा आपको किसी खेल-कूद और मौज मस्ती से संबंधित क्लब में आने का या किसी छोटे-मोटे समारोह में शरीक होने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। घर में किसी की प्रेगनेंसी या किसी नन्हे मेहमान का दस्तक भी होने की प्रबल संभावना बनती नज़र आ रही है। इस महीने आप थोड़े अधिक भावुक रहेंगे और अपना ज्यादा-से-ज्यादा समय अपने परिवार के साथ व्यतीत करना चाहेंगे। इस दौरान आपको अपने परिवार के लोगों और दोस्तों का भी भरपूर समर्थन हासिल होगा जिससे आप पारिवारिक मोर्चे पर बेहद ही खुश और संतुष्ट रहने वाले हैं।
उपाय
शुक्रवार के दिन मां पार्वती को दूध और चीनी चढ़ाएं।
शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद शनि-देव के सामने एक तेल का दीपक जलाएं।
शनि स्तोत्रम का पाठ करें।
युवा विवाहित लड़कियों को हरी चूड़ियाँ या कपड़ा दान करें।
एक गिलास पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएँ। सोते समय इस पानी को अपने सिरहाने के पास रखें और सोने से पहले हर रात इस पानी को बदलें।
शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद शनि-देव के सामने एक तेल का दीपक जलाएं।
शनि स्तोत्रम का पाठ करें।
युवा विवाहित लड़कियों को हरी चूड़ियाँ या कपड़ा दान करें।
एक गिलास पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएँ। सोते समय इस पानी को अपने सिरहाने के पास रखें और सोने से पहले हर रात इस पानी को बदलें।
Astrological services for accurate answers and better feature
Career Counselling
The CogniAstro Career Counselling Report is the most comprehensive report available on this topic.
Astrological remedies to get rid of your problems
