राहु गोचर 2020

राहु गोचर 2020 से जानते हैं सभी राशियों पर राहु के राशि परिवर्तन का विशेष प्रभाव और राहु ग्रह के ज्योतिषीय महत्व के बारे में। वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह कहा गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है फिर भी मानव जीवन में इसका सबसे अधिक और महत्वपूर्ण प्रभाव रहता है। राहु के लिए कहा गया है कि राहु अगर बिगड़ जाये तो नरक सी जिंदगी बना देता है और सुधर जाये तो ताज भी पहना देता है। राहु के लिए ही कहा गया है कि राहु जिसे मारे तो फिर उसे कौन तारे और राहु जिसे तारे फिर उसे कौन मारे। राहु अगर खराब फल दे तो मुक़द्दमों में अवश्य फँसवाता है और बिना बात की मानसिक परेशानियों में उलझा देता है। राहु का शुभ प्रभाव हो तो जातक को बहुत सारा धन और राजनीति में मान तथा सम्मान के साथ उच्च पद भी मिलता है।

किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए ज्योतिष से प्रश्न पूछें

इस वर्ष 23 सितम्बर 2020 को प्रात: 08:20 पर राहु मिथुन राशि से निकलकर वृषभ राशि में संचार करेगा। राहु हमेशा वक्री अवस्था में ही संचार करता है। कलयुग में राहु का गोचर मानव जीवन पर बहुत अहम भूमिका निभाता है। आईये जाने राहु की 2020 की यात्रा हमारी राशियों पर क्या प्रभाव डालती है।

Read in English - Rahu Transit 2020

राहु गोचर 2020 का मेष राशिफल

सितम्बर के बाद राहु का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में रहेगा, इस समय आपको अपने खर्चे और वाणी पर काबू रखना होगा। राहु का गोचर आपकी राय को परिवार वालों की राय से अलग बनाएगा जिससे आपको पारिवारिक तालमेल बिठाने में कमी आएगी। इस समय आपको परिवार और धन में से किसी एक के पीछे ही जाने में भलाई होगी क्योंकि यदि आप केवल धन के पीछे जाएंगे तो परिवार से दूरी बढ़ेगी। बेहतर यही होगा कि अपने परिवार और धन दोनों के बीच में तालमेल बनाकर रखें। यदि आप विवाहित हैं तो राहु के इस गोचर से आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, इस समय आपको एक विशेष लाभ हो सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई बड़ा लाभ इस समय में आप उठा सकते हैं या आपके पास कोई पुरानी प्रॉपर्टी है तो उसके विक्रय से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आपकी माता जी के स्वास्थ्य के लिए यह समय उत्तम रहेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपको इस समय में अपने भोजन पर ध्यान देना होगा क्योंकि संतुलित भोजन आपके स्वास्थ्य को मजबूत बनाएगा नहीं तो आपका गैर ज़िम्मेदाराना रवैया स्वास्थ्य समस्याओं को निमंत्रण दे सकता है।

उपाय - श्री हनुमान अष्टक का नित्य 9 बार पाठ करें।

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

राहु गोचर 2020 का वृषभ राशिफल

सितम्बर के बाद राहु का गोचर आपकी ही राशि में होगा, इस गोचर के दौरान आप किसी तरह की ग़लतफ़हमी के शिकार हो सकते है और बिना बात का मानसिक तनाव भी बना रहेगा क्योंकि राशि में राहु का गोचर आपको मानसिक रूप से अपने नियंत्रण में ले लेगा और आप स्वयं को निरंकुश समझने लगेंगे इसलिए मर्यादा का पालन करना जरूरी होगा, नहीं तो आप पथ भ्रष्ट हो सकते हैं। इस समय में आप अपनी संगति को सही रखें। आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा और निर्णय लेने की क्षमता बहुत तेज हो जाएगी। आप जल्दबाजी में काम करना शुरू कर देंगे जिससे कभी-कभी कुछ ग़लतियाँ भी हो सकती हैं जिनके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा। आपकी राशि में स्थित राहु आपको व्यापार में जबरदस्त सफलता प्रदान करेगा इसलिए यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो यह समय उस को विस्तार देने के लिए उत्तम रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी और आपकी मानसिक रूप से भी बड़े निर्णय लेने के लिए तत्पर रहेंगे। जीवन साथी से वाद-विवाद संभव है। यह गोचर आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और अपने दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करें।

उपाय - श्री सूक्त का नित्य पाठ करें।

कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से अपने करियर में आ रही हर परेशानी को करें दूर

राहु गोचर 2020 का मिथुन राशिफल

सितम्बर में राहु का गोचर आपकी मिथुन राशि से वृषभ राशि में होगा। बारहवें भाव का यह गोचर विदेश यात्रा के लिए शुभ रहेगा परंतु अत्यधिक ख़र्चों के लिए बेहतर नहीं रहेगा। राहु का यह गोचर आप के खर्चों में बेतहाशा वृद्धि करने वाला साबित होगा और आपको यह समझ नहीं आएगा कि आपका धन आपके हाथ में रुक क्यों नहीं रहा और खर्चे लगातार बढ़ते चले जाएंगे। इससे आपके ऊपर मानसिक दबाव भी रहेगा कि अपने धन को किस प्रकार से नियंत्रण में लाया जाए। यह समय किसी अच्छे निवेश के लिए अच्छा रहेगा। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे लेकिन इस चक्कर में भी आपका धन खर्च होगा। इस समय में विदेशी स्रोतों से धन लाभ के कई मौके आएँगे और यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं या विदेश में काम करते हैं तो यह समय आपके लिए प्रबल सफलता दायक साबित होगा। हालांकि इस समय में आपको स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं। आपको आंखों में दर्द या नींद से संबंधित समस्या हो सकती है। एक बात का ध्यान रखें, इस समय में किसी भी तरह की लत से दूर रहें। विशेष रूप से नशीले पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो उनका नकारात्मक प्रभाव आपको पीड़ित कर सकता है।

उपाय - श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

राहु गोचर 2020 का कर्क राशिफल

सितम्बर में राहु का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। यह समय आर्थिक स्थिति के लिए बहुत बेहतर रहेगा। आपके धन से जुड़े सपने पूर्ण होंगे और समाज में नई पहचान बनेगी। व्यवसाय को लेकर नये प्रोजेक्ट मिलेंगे जिसमें आपने ईमानदारी से ही कार्य करना है। राहु का यह गोचर आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा क्योंकि आपके दिल की सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी और बहुत लंबे समय से जो इच्छाएँ मन में अटकी हुई थीं उनके पूरे होने से आप दिल ही दिल में खुश होंगे और आपकी आमदनी में भी वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी। राहु के इस गोचर के दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होने लगेगा। आप पार्टियों में जाना पसंद कर सकते हैं। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो यह समय अपने प्यार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने प्रियतम को साथ लेकर कहीं दूर घूमने फिरने, फिल्म देखने या पार्टियों में शिरकत करने जा सकते हैं। आपके करियर के लिए भी यह गोचर बहुत उत्तम रहेगा और आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। राहु का यह गोचर आपके अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी करेगा और यदि आप कोई खिलाड़ी हैं तो आपको उत्तम सफलता प्रदान करेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी यह राहु का गोचर बहुत बढ़िया रहने वाला है।

उपाय - श्री कुबेर यंत्र की स्थापना करके कुबेर मंत्र का नित्य जाप करें।

रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी

राहु गोचर 2020 का सिंह राशिफल

सितम्बर से यही राहु मिथुन राशि से वृषभ राशि यानि आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेगा। इस समय में आप कार्य को लेकर कुछ भ्रम की अवस्था में आ सकते हैं। हालांकि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर आप इस भ्रम से बाहर आ जाएंगे और फिर आप अपने काम पर पूरा फोकस रख पाएंगे। आपके मन में अनेक ऐसे आइडिया आएँगे जो आपको स्मार्ट वर्क के द्वारा लाभ पर प्रदान करेंगे। आपके काम की तारीफ भी होगी। यह समय आपके कार्यक्षेत्र के विरोधियों को चारों खाने चित करने वाला होगा। बस भावावेश में आकर किसी से व्यर्थ वाद विवाद ना करें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता क्योंकि इस समय में आप अपने कार्य क्षेत्र में काम को अच्छा दिखाने के लिए शॉर्टकट भी आजमा सकते हैं जो शुरुआत में तो आपको अच्छा लाभ दे जाएंगे लेकिन बाद में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है इसलिए संभव हो तो इस तरह काम करने से बचना ही बेहतर होगा। इस समय अपने काम में आप काफी व्यस्त रहेंगे इसलिए पारिवारिक जीवन से थोड़ी दूरी रहेगी। आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। इस समय में यदि आप किसी काम की फ्रेंचाइजी लेना चाहिए तो उससे आपको उत्तम लाभ मिल सकता है।

उपाय - श्री महालक्ष्मी जी की आरती नित्य करें।

राहु गोचर 2020 का कन्या राशिफल

सितम्बर से राहु का गोचर मिथुन राशि से वृषभ राशि में होगा। इस समय में आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धार्मिक यात्राओं का भी संयोग बनेगा। पिता के साथ किसी प्रकार के मतभेद से बचें और उनकी सेहत का भी ध्यान रखें। राहु के गोचर से आप काफी धार्मिक भी बनेंगे और पवित्र नदियों में स्नान करने का मौका मिलेगा। यह गोचर लंबी लंबी यात्राएं करवाएगा जो आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होंगी और यदि आप बिज़नेस करते हैं तो यह समय बिज़नेस के लिए अति उत्तम रहेगा। आप जितने अधिक प्रयास करेंगे उतनी ही तरक्की आपको मिलेगी। इसके विपरीत, यदि आप कहीं नौकरी करते हैं तो राहु का यह गोचर आपको मनचाहा ट्रांसफर दिलवा सकता है और अगर इस समय में आप नौकरी बदल कर कोई दूसरी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो कोशिश करें, आपको सफलता मिल जाएगी। आपके पिताजी को भी अपने कार्य क्षेत्र में इस समय में उत्तम सफलता के योग बनेंगे लेकिन आपके भाई बहनों को कोई समस्या हो सकती है इसलिए जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता करें। संपत्ति से जुड़े मामलों में यह गोचर आपके लिए लाभदायक रहेगा और यदि आप अपने जन्म स्थान से दूर रहते हैं तो इस समय में अपने लिए अचल संपत्ति प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।

उपाय - श्री शनि देव जी की आरती नित्य करें।

राहु गोचर 2020 का तुला राशिफल

सितम्बर से राहु का गोचर मिथुन राशि से वृषभ राशि में होगा। राशि से अष्टम भाव में गोचर होने से अचानक किसी शोध में रुचि होगी। विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। राहु का यह गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए कमजोर साबित होगा इसलिए इस समय में किसी भी तरह की लापरवाही बरतना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आवश्यक होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आपके जीवन में अचानक से काफी बड़े बदलाव आएँगे। कार्य क्षेत्र को लेकर आपको थोड़ा संजीदा रहना होगा क्योंकि आपकी जरा सी गलती तिल का ताड़ बना सकती है। शादीशुदा जातकों को ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है और आपके संबंध अपने ससुराल पक्ष के लोगों से बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी को धन लाभ होगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह गोचर आपके अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी कराएगा और आप का प्रेम आगे बढ़ेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय में शिक्षा में व्यवधान आएँगे। कानूनी मामलों में विधि विरुद्ध कार्य करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। यदि इस गोचर की समय अवधि में कोई स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान करे तो कम से कम तो बार डॉक्टर से राय अवश्य ले क्योंकि उस बीमारी को पकड़ पाना इतना सरल नहीं होगा।

उपाय - श्री गणपति जी की आरती नित्य करें।

राहु गोचर 2020 का वृश्चिक राशिफल

सितम्बर माह से राहु का गोचर सप्तम भाव में होने से इस समय से आप अपने वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहेंगे। किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी की वज़ह से आपसी दूरी हो सकती है। बेहतर तो यही होगा कि इस समय में आप अपने संबंधों को सुधारने की दिशा में प्रयास करें। इस समय में जीवन साथी आपसे कुछ विशेष खर्च करने के लिए कह सकता है। आप उनके साथ समय बिताएं और जरूरी मुद्दों पर बातचीत करें। इससे आपके बीच की दूरी समाप्त होगी और यह गोचर आपके रिश्ते को मजबूती देने में भी मदद करेगा। यदि आप किसी तरह के बिज़नेस में हैं तो यह समय आपके लिए वरदान सदृश साबित होगा और आपके बिज़नेस का विस्तार होगा। कुछ लंबी लंबी यात्राएं होंगी जो आपके बिज़नेस को और बढ़ाएंगी तथा आपके नए लोगों से संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके बहुत काम आएँगे। इस समय में आपकी सामाजिक छवि मजबूत होगी और आपको सोसाइटी में अच्छा स्थान मिलेगा। एक बात का खास ख्याल रखें, इस समय में विवाहेतर संबंधों में ना पड़े नहीं तो आने वाले समय में आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है और आपकी सामाजिक छवि खराब हो सकती है। आपकी योग्यता कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति को मजबूत बनाएगी और अच्छे प्रयास करने से आपको पदोन्नति मिल सकती है।

उपाय - श्री महादेव जी की आरती नित्य करें।

वैवाहिक जीवन की किसी भी समस्या का समाधान के लिए हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श लें

राहु गोचर 2020 का धनु राशिफल

सितम्बर से राहु का गोचर धनु राशि से छठे भाव में वृषभ राशि में होगा। इस भाव में राहु बहुत शुभ फल देता है और शत्रुओं पर विजय देता है। कोर्ट कचहरी में कोई केस चल रहा था तो यह राहु आपको जीत दिलाएगा। इस समय में राहु का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। यह राहु आपके अंदर साहस भी देगा और पराक्रम भी बढ़ाएगा। नौकरी करने वाले जातकों की मुश्किलों को दूर करने में यह राहु अहम भूमिका निभाएगा। इस समय में आपको कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है लेकिन निश्चिंत रहें, उससे लड़ने का हौसला भी आपको मिलेगा। हालांकि अगर कोई ऐसी समस्या है तो कम से कम दो बार डॉक्टरी राय लेंगे तो ही सफलता मिलेगी। व्यर्थ के खर्चों में फंसने के योग बनते हैं इसलिए थोड़ा सा ध्यान रखें। इस गोचर के दौरान किसी से भी उधार लेने से बचें। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के उत्तम योग बनेंगे और यदि आप राजनीति या वकालत के क्षेत्र से जुड़कर काम करते हैं तो यह गोचर आपको बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करेगा और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। मातृ पक्ष के लोगों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। उनसे लाभ भी हो सकता है।

उपाय - श्री गुरु गायत्री मंत्र का 108 बार ध्यान / पाठ करें।

राहु गोचर 2020 का मकर राशिफल

सितम्बर माह में राहु का गोचर पंचम भाव में होने से सोच में भ्रम सा महसूस करेंगे और निर्णय लेने में खुद को कमज़ोर महसूस करेंगे। संतान के साथ किसी ग़लतफ़हमी की वज़ह से तनाव हो सकता है। इस समय में आपको अपनी संतान की संगति का ध्यान रखना होगा। हालांकि यही राहु आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा और आपको आमदनी बढ़ाने के कई तरीके सुझाएगा। राहु की दशा में आपको अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए और कोशिश करें कि इस समय में आप अपनी नौकरी में अच्छे से काम करें ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना हो। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपकी एकाग्रता भंग होने से पढ़ाई से मन हटेगा। आपकी बुद्धि तीव्र होगी जिससे आपको स्मरण शक्ति का लाभ मिलेगा इसलिए फोकस करने से उसका लाभ उठा पाएंगे। प्रेम संबंधी मामलों में यह राहु आपको निरंकुश बनाएगा और आप अपने प्रियतम के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेंगे। इससे आपके प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी और रिश्ते में प्रेम की वृद्धि होगी। विवाहित जातकों के जीवनसाथी को इस समय में अच्छा लाभ मिल सकता है जिससे आपके घर में ख़ुशियाँ आएँगी।

उपाय - श्री शनि गायत्री मंत्र का 108 बार ध्यान / पाठ करें।

राहु गोचर 2020 का कुम्भ राशिफल

सितम्बर के बाद राहु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा जिससे पारिवारिक जीवन से थोड़ी असंतुष्टि हो सकती है और आपको अति व्यस्तता के चलते परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। ऐसे में अपने परिवार को अपना पूरा समय दें जिससे आप के बीच में प्रेम बना रहे। राहु के इस गोचर से आप परिवार के लोगों पर अपना हक जमाना शुरू कर देंगे और थोड़ा रौब दिखाएँगे लेकिन इससे आपकी छवि को नुकसान होगा। राहु का गोचर सुख प्राप्ति के लिए आपको कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। राहु के इस गोचर से आप काम में अति व्यस्त रहेंगे। इस समय में इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। हालांकि उसमें रहने का सुख फिलहाल आपको नहीं मिलेगा। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस समय में उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। यदि आपके जीवनसाथी कार्यरत हैं तो इस समय में उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है। मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें क्योंकि इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है और ज्यादा भागदौड़ के बीच कुछ समय स्वयं को आराम देने के लिए भी निकालें।

उपाय - श्री रूद्र मंत्र का 108 बार ध्यान / पाठ करें।

राहु गोचर 2020 का मीन राशिफल

सितम्बर से यही राहु मीन राशि से तीसरे भाव में गोचर करेगा। राहु का यह गोचर आपकी सभी परेशानियाँ दूर करेगा और उत्साह व आत्मबल बढ़ाएगा। यह समय नया काम करने के लिए भी उत्तम रहेगा। राहु के इस गोचर से आप छोटी-छोटी बहुत सारी यात्राएं भी करेंगे और ये यात्राएं आप का आत्मबल बढ़ाने वाली होंगी और इनसे आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा। राहु के इस गोचर से आपके भाई बहनों को कोई समस्या हो सकती है। हालांकि उन्हें आपके मार्गदर्शन से अच्छा रास्ता पहचानने में मदद मिलेगी। आप जहां काम करते हैं, वहां अपने साथ काम करने वाले उन लोगों से अच्छा व्यवहार करें क्योंकि ऐसा करना ही आपको कार्य क्षेत्र में उत्तम तरक्की दिलवा सकता है। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो राहु का यह गोचर आप के लिए बड़ा फ़ायदेमंद साबित होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी जिनसे आप अपना अच्छा नाम और दाम बनाने में कामयाब रहेंगे। आप कोर्ट अथवा कचहरी से जुड़े मामलों में सफल रहेंगे और आपके विरोधी इस समय आपके सामने आने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। निजी प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी और आपकी कोई हॉबी निकल कर बाहर आ सकती है जिससे आप काफी खुश होंगे और आपको सोसाइटी में पहचान मिलेगी।

उपाय - श्री गायत्री मंत्र का 108 बार ध्यान / पाठ करें।

हम आशा करते हैं कि राहु गोचर 2020 आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए और आप जीवन में कभी भी हताश ना हों। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

राशिफल और ज्योतिष 2020

Talk to Astrologer Chat with Astrologer