January, 2026 का वृष राशिफल - अगले महीने का वृष राशिफल
January, 2026
सामान्य
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। महीने की शुरुआत में ही सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर एकादश भाव में बैठे शनिदेव और तृतीय भाव में बैठे बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि होगी जिससे अष्टम भाव का प्रभाव बढ़ने के कारण आपके अंदर धार्मिक और आध्यात्मिक विचार तो बढ़ेंगे लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान ससुराल पक्ष से भी उतार-चढ़ाव भरे संबंध रहने से आपको तनाव रहने की संभावना रहेगी।
आर्थिक दृष्टिकोण से महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, आमदनी तो होगी और कुछ गुप्त धन भी प्राप्त होगा लेकिन नई जगह निवेश करना धन की हानि का कारण बन सकता है। पारिवारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा जबकि प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने रिश्ते को गुप्त रखना पसंद करेंगे। विवाहित जातकों को अपनी परेशानियों से बाहर निकालने के लिए ससुराल के लोगों का सहयोग मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को निरंकुश होने से बचना चाहिए और अपने वरिष्ठ अधिकारियों की बात माननी चाहिए। व्यापार में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। अवांछित यात्राएं सेहत और जेब दोनों के लिए भारी पड़ सकती हैं।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पूरे महीने दशम भाव में राहु विराजमान रहेंगे जो आपके अंदर निरंकुशता बढ़ाएंगे। आप अपने आप को सबसे ऊपर समझने की भूल कर सकते हैं जो आपको परेशानी में डाल सकता है। हालांकि बृहस्पति महाराज दूसरे भाव से दशम भाव को देखेंगे जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे लेकिन आपको अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए। अच्छी बात यह होगी कि जो काम औरों के लिए मुश्किल होगा, आप उसे जल्दी कर देंगे जिससे आपकी साख में बढ़ोतरी होगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे लेकिन आपको उनसे अच्छे से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बातचीत को समझना चाहिए।
छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल और बुध के साथ अष्टम भाव में होंगे जिससे नौकरी में कुछ समस्या आ सकती है लेकिन 13 तारीख से वह नवम भाव में चले जाएंगे जिससे नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं और नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति भी बन सकती है। यह आपके पक्ष में रहेगा। आपका भाग्य उदय होगा जिससे भाग्य का लाभ मिलेगा, रुके हुए काम चलने लगेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी, आपकी जो परियोजनाएं किसी न किसी कारण से अटकी हुई थीं, वो फिर से शुरू हो जाएंगी जिससे व्यापार में सफलता के योग बने शुरू हो जाएंगे।
आर्थिक
मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने आपके पास आमदनी आने के भी योग बनेंगे और खर्च के भी। दूसरे भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज का बैठना और शनि महाराज का एकादश भाव में पूरे महीने बैठना आपको आर्थिक रूप से परेशान तो नहीं होने देगा और कहीं न कहीं से धन की आवक होने की स्थिति बनती रहेगी। महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बैठे चार ग्रहों की दृष्टि दूसरे भाव पर होने से और मंगल की दृष्टि एकादश भाव पर भी होने से आपको अचानक और अप्रत्याशित रूप से गुप्त धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं या आपका कुछ धन कहीं अटका हुआ था तो वह भी प्राप्त होने की स्थिति बन सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।
लेकिन इन चार ग्रहों के अष्टम भाव में होने से कोई नया निवेश सोच समझ कर ही करें क्योंकि उस निवेश के डूबने से आपको धन हानि होने के योग बन सकते हैं। इसलिए बहुत सावधानी से ही कोई आर्थिक निर्णय लें। महीने के उत्तरार्ध में ये चारों ही ग्रह यानी कि सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र नवम भाव में चले जाएंगे, तब आपको यात्राओं से धन प्राप्ति होगी और भाग्य की कृपा प्राप्त होगी। आप किसी नई योजना में निवेश करने में सफल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना कमजोर रहने की संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज मंगल, बुध और सूर्य के साथ महीने की शुरुआत में ही अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति की दृष्टियां भी होंगी जिससे स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको पेट से जुड़ी समस्याएं और कुछ गुप्त समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं जिनके प्रति सावधानी बरतना अपेक्षित होगा। हालांकि 13 तारीख को शुक्र नवम भाव में चले जाएंगे, उसके बाद 14 तारीख को सूर्य, 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध के भी नवम भाव में चले जाने से इन समस्याओं में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी जिससे आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो जाएगा।
लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आप स्वयं के प्रति ही लापरवाही भरा रवैया अपनाते है या नहीं तो इससे आपको परेशानियां ही देखने को मिलेंगी। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से आप जल्दी ही बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आपको बुखार, खांसी, जुकाम, नजला जैसी छोटी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त किसी पुरानी बीमारी को लेकर शल्य चिकित्सा का सामना भी करना पड़ सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाना बेहतर रहेगा।
प्रेम व वैवाहिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके प्रेम संबंध की बात करें तो शनि महाराज की दृष्टि पूरे महीने पंचम भाव पर रहेगी और पंचम भाव के स्वामी शुक्र महाराज के साथ अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जो आपके प्रेम संबंधों का प्रगाढ़ बनाएंगे। आप अपने रिश्ते को छुपाना पसंद करेंगे लेकिन सूर्य और मंगल भी अष्टम भाव में रहेंगे और उन पर बृहस्पति महाराज की दृष्टि रहेगी जिससे धीरे-धीरे आप परिवार के सदस्यों को अपने रिश्ते के बारे में बता सकते हैं।
उनकी ओर से स्वीकृति महीने के उत्तरार्ध में मिलने के योग बन सकते हैं। आप अपने प्रियतम के साथ लंबी यात्राओं पर महीने के उत्तरार्ध में घूमने जा सकते हैं जिससे एक दूसरे को समय देंगे और अपने रिश्ते में प्रकार का नयापन महसूस करेंगे। आपके बीच प्रेम बढ़ेगा और रूमानियत से भरे पलों की बढ़ोतरी होगी। विवाहित जातकों के लिए महीने की शुरुआत काफी कठिन रहने वाली है क्योंकि सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बुध, सूर्य और शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे जिससे ससुराल से कहासुनी होने, जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं और आपको स्वयं को भी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपस में मतभेद की स्थितियां पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ा सकती हैं लेकिन उत्तरार्ध में मंगल के तीसरे भाव में जाने से आप जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाकर अपने संबंधों को सुधार सकते हैं और महीने का उत्तरार्ध आपके रिश्ते को एक नई ऊर्जा से भर सकता है।
पारिवारिक
यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो उसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। चौथे भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान होंगे और चौथे भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में मंगल, बुध, शुक्र के साथ अष्टम भाव में होंगे और 14 तारीख से आपके नवम भाव में आ जाएंगे जिससे परिवार के मामले में महीने में पूर्वार्ध कमजोर रहेगा। आपस में संबंध मधुर न रहने के कारण खींचातानी की स्थिति बन सकती है जिससे घर में क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लेकिन महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा।
दूसरे भाव में महीने की शुरुआत से अंत तक बृहस्पति महाराज विराजमान रहकर पारिवारिक संबंधों को और कुटुंब के लोगों से आपके रिश्तों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे। आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जो बात आप कहेंगे, उसे लोग ध्यान देकर सुनेंगे और मानने की कोशिश करेंगे। दूसरे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में होंगे जिससे कुटुंब के मामलों में ससुराल का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा क्योंकि उसकी वजह से झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में यह परिस्थितियां संभल जाएगी और आप स्थिति को संभाल लेंगे तथा परिवार में भी खुशी भरा माहौल बना रहेगा। आपके परिवार में किसी नई सदस्य के आगमन का योग बन सकता है जिससे घर में खुशी आएगी।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए।
अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल रत्न धारण करना आपको सुख - संपत्ति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा।
बुधवार के दिन श्री राधाकृष्ण जी की उपासना करें और उन्हें बांसुरी भेंट करें।
शनिवार के दिन प्रातः काल के समय किसी मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर साफ सफाई का काम करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।