September, 2025 का मकर राशिफल - अगले महीने का मकर राशिफल
September, 2025
सामान्य
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में ही सूर्य और बुध, केतु एक साथ आपके अष्टम भाव में होंगे। राहु पूरे महीने दूसरे भाव में, शनि तीसरे भाव में और बृहस्पति पूरे महीने छठे भाव में बने रहने वाले हैं। मंगल महीने की शुरुआत में नवम भाव में होंगे, इसलिए आपको इस पूरे महीने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। बिना किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सलाह के कहीं भी निवेश करने से बचना ही आपके हित में रहेगा, नहीं तो धन हानि होने के योग बन सकते हैं। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। महीने के पूर्वार्ध में उन्हें पदोन्नति भी मिल सकती है।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी और व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए महीना मध्यम रहेगा, शुरुआत अच्छी रहेगी, लेकिन उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां आपके सामने आ सकती हैं। प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय रहेगा और प्रेम विवाह होने की स्थिति भी बन सकती है। विवाहित जातकों के लिए यह महीना पूर्वार्ध में अधिक अनुकूल रहेगा। उत्तरार्ध में जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं और ससुराल में समस्याएं होने के योग बन सकते हैं। पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा। छोटी-मोटी समस्याएं दूर करने के लिए आपको लगातार प्रयास करने होंगे। विदेश जाने की संभावना बन सकती है।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। दशम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे, जिसे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपके कार्यक्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त होने के योग बनेंगे। छठे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में होंगे, जो छोटी-मोटी समस्याएं आपको नौकरी में प्रदान करेंगे। लेकिन, 15 तारीख से बुध नवम भाव में प्रवेश कर जाएंगे जो कार्यक्षेत्र में उत्तम सफलता को इंगित करते हैं। इस दौरान आप चाहेंगे, तो आपको नौकरी में बदलाव भी मिल सकता है और आपका किसी अच्छी जगह पर तबादला भी किया जा सकता है।
बृहस्पति महाराज पूरे महीने छठे भाव में बैठकर दशम भाव को देखेंगे, जिससे प्रयास करने और मेहनत करने से कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। 15 तारीख से शुक्र के अष्टम भाव में जाने से कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी समस्याएं आपको परेशान करेंगी, जिन्हें आप अपनी काबिलियत से बखूबी दूर कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना ठीक-ठाक रहने की अच्छी संभावना है। विशेष रूप से महीने का पूर्वार्ध व्यापार में अच्छी उन्नति लेकर आएगा। कुछ नए संपर्क स्थापित होंगे, जिनसे आपको व्यापार में उत्तम सफलता प्राप्त होगी। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो आपके लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। दूसरे भाव में राहु महाराज के विराजमान रहने से आप धन संचित तो करेंगे, लेकिन उसकी वजह से परिवार के लोगों में तनाव बढ़ सकता है। तीसरे भाव में शनि महाराज के विराजमान रहने से आप निजी प्रयासों से धन प्राप्ति में कामयाब हो सकते हैं। विदेशी माध्यमों से भी धन प्राप्ति के योग बनेंगे। यात्राएं लाभदायक रहेंगी। बृहस्पति महाराज छठे भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव को देखेंगे, जो अच्छी चीजों पर खर्च करेंगे और आपको धन भी प्रदान करेंगे।
महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध के साथ और केतु के साथ अष्टम भाव में होंगे, जो अचानक से धन हानि का संकेत देते हैं।
15 तारीख से बुध और 17 तारीख से सूर्य दोनों ही नवम भाव में चले जाएंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। लेकिन, 15 तारीख से शुक्र अष्टम में आ जाएंगे जो छुपे हुए खर्चे भी लेकर आ सकते हैं। पंचम भाव के स्वामी का अष्टम भाव में जाना यह भी दर्शाता है कि आप अपने धन का निवेश शेयर बाजार में भी कर सकते हैं। इस दौरान बहुत सावधानी रखें। महीने के पूर्वार्ध में निवेश करना ज्यादा लाभदायक रहेगा। उतरार्ध में नुकसान हो सकता है। मंगल के दशम भाव में 13 तारीख को आ जाने से आप अचल संपत्ति खरीद सकते हैं।
स्वास्थ्य
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा समस्या भरा रहने की संभावना है। आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने तीसरे भाव में रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में नवम भाव में बैठे मंगल की दृष्टि उन पर होगी, जिससे आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। कान में दर् कंधों में दर्द या गले की समस्या परेशान कर सकती है। इससे अधिक किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना भी बन सकती है इसलिए थोड़ी सावधानी बरतना आवश्यक होगा। 13 तारीख को मंगल के दशम भाव में जाने से इस समस्या में कमी आएगी।
दूसरे भाव में राहु और अष्टम भाव में केतु पूरे महीने बने रहेंगे जिससे फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता है, इसलिए भोजन के प्रति सतर्कता बरतें। साथ ही, बासी और ज्यादा मिर्च-मसाले का भोजन न करें और ऐसा कोई भोजन न करें, जिसके बारे में आपको जानकारी न हो। बृहस्पति के पूरे महीने छठे भाव में रहने से वास जनित समस्याएं और पेट से जुड़े रोग भी परेशान कर सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। शुक्र के 15 तारीख से अष्टम भाव में आ जाने से अगर आप अपने खान-पान के प्रति लापरवाही बरतेंगे, तो स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। पंचम भाव के स्वामी सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे प्रेम संबंधों में मज़बूती आएगी। आपस में प्रेम बढ़ेगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेम का भाव बढ़ेगा। आप एक-दूसरे के साथ अत्यंत निकटता महसूस करेंगे और अपने संबंधों में एक अलग ही खुशी आपको महसूस होगी या एक-दूसरे के निकट आएंगे। एक-दूसरे को तवज्जो देंगे और एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। यदि आप अविवाहित हैं और किसी से प्रेम करते हैं, तो आपके प्रेम विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। आपका प्रेम विवाह पक्का हो सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी होगी और आपका प्यार परवान चढ़ेगा। आप अपने प्रियतम के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे और घंटे बातचीत करेंगे, जो आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे।
महीने के उत्तरार्ध में 15 तारीख से बुध और सूर्य के अष्टम भाव में जाने से रिश्ते में ज्यादा समस्या तो नहीं आएगी, लेकिन आपके रिश्ते में जो एक खुलापन था, उसमें कमी आएगी। आप रिश्ते को छुपाने की कोशिश करेंगे। यदि विवाहित जातकों की बात करें, तो महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। सप्तम भाव में शुक्र के बैठने से आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा और रूमानियत भरे पल भी बिताने का मौका मिलेगा। महीने के उत्तरार्ध में जब शुक्र भी अष्टम भाव में चले जाएंगे, तब ससुराल पक्ष से कुछ कहासुनी हो सकती है और कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं।
पारिवारिक
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए ठीक-ठाक रहने की अच्छी संभावना है। महीने की शुरुआत में चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल महाराज नवम भाव में होंगे, जो आपके माता-पिता के बीच अच्छा सामंजस्य दिखा रहा है और उससे परिवार की स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार कोई संपत्ति अर्जित करने में कामयाब हो सकता है, जिससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। 13 तारीख से मंगल महाराज दशम भाव में आकर चतुर्थ भाव को देखेंगे और ऐसे में, आपको संपत्ति प्राप्ति के योग बनेंगे और परिवार की आर्थिक वृद्धि होगी।
दूसरे भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे और दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने तीसरे भाव में रहेंगे। तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने छठे भाव में रहेंगे, जिससे भाई व बहनों से छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, जिन्हें आपस में बातचीत के माध्यम से सुलझा कर अपने संबंधों को मधुर बनाने पर आपको ध्यान देना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं, तो फिर स्थिति अच्छी होगी। तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति छठे भाव में बैठकर आपके दूसरे भाव को भी देखेंगे, जिससे भाई व बहनों की मदद से आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और उनकी मदद से आपको आर्थिक लाभ प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
आपको नियमित रूप से श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभकारी रहेगा।
आप महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।