September, 2025 का वृश्चिक राशिफल - अगले महीने का वृश्चिक राशिफल
September, 2025
सामान्य
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुछ मामलों में अनुकूल और कुछ मामलों में सावधानी बरतने वाला महीना साबित हो सकता है। महीने की शुरुआत से ही राहु महाराज चतुर्थ भाव में, केतु महाराज दशम भाव में, शनि महाराज पंचम भाव में और बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे। सूर्य और बुध महीने की शुरुआत में दशम भाव में केतु के साथ रहेंगे। मंगल एकादश भाव में रहेंगे और शुक्र नवम भाव में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धिमानी का लोहा मनवाने में कामयाब रहेंगे और नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी। महीने के उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, उनके प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी। वरिष्ठ अधिकारियों से महीने की शुरुआत में आपको अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा। उत्तरार्ध में आपके संबंध बिगड़ न जाए, इसका आपको ध्यान रखना है।
व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यावसायिक यात्राएं लाभदायक साबित होंगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, लेकिन इससे पहले मतभेद होने की संभावना है। वैवाहिक संबंधों में प्रेम और रोमांस के योग बनेंगे, जिससे आपको अपने रिश्ते में अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। तकनीकी विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा। विदेश जाने के योग महीने के उत्तरार्ध में बन सकते है। हालांकि, सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना ठीक-ठाक रहने वाला है। सूर्य और बुध के दशम भाव में केतु के साथ होने से आप अपने काम को ध्यान से करेंगे। हर काम को बहुत अच्छे तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे। आपकी बुद्धिमानी का लोहा हर व्यक्ति मानेगा। आपके वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे। दशम भाव के स्वामी सूर्य का दशम भाव में होना आपको अच्छी पद प्राप्ति कर सकता है, लेकिन किसी को उल्टा-सीधा न बोले। अगर आप ऐसा समझते हैं, तो आपको पदोन्नति मिल सकती है और किसी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है।
छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में एकादश भाव में और 13 तारीख से द्वादश भाव में जाएंगे, जिससे आपको आपके वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग और सानिध्य मिलेगा, उससे आपको लाभ होगा। महीने के उत्तरार्ध में आपको अपने संबंधों को ठीक करने पर ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बढ़ेगी और आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में रहेंगे और 15 तारीख से दशम भाव में आ जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको व्यवसाय से जुड़ी यात्राओं से लाभ होगा। व्यवसाय मे वृद्धि होगी और आपके साथ काम करने वाले लोग भी आपसे संतुष्ट होंगे।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो वह इस महीने कुछ हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज एकादश भाव में होंगे, तो शनि महाराज भी पंचम भाव में बैठकर एक आदर्श भाव को देखेंगे। ऐसे में, एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा। आपकी आमदनी दिन-प्रतिदिन बढ़ेगी और दैनिक आमदनी भी अच्छी रहेगी जिससे आपको धन की कोई कमी महसूस नहीं होगी। लेकिन, अष्टम भाव में बैठे बृहस्पति महाराज कुछ अच्छे कार्यों पर धन खर्च कर सकते हैं, जो आपके लिए फलदायी रहेंगे और कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर धीरे-धीरे दबाव पड़ेगा।
13 तारीख से मंगल महाराज द्वादश भाव में जाएंगे जिससे आपकी आमदनी में कुछ कमी और खर्च में तेजी आएगी। लेकिन, 15 तारीख को बुध महाराज के एकादश भाव में आते ही आमदनी में अच्छे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उसके बाद 17 तारीख से सूर्य महाराज भी एक आदर्श भाव में आ जाएंगे, जिससे आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिल सकता है। पूर्व में यदि आपने शेयर बाजार में निवेश किया था, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है और धन प्राप्ति के आपके प्रयास सफल होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
स्वास्थ्य
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वैसे तो बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है। लेकिन, पंचम भाव पर महीने की शुरुआत में मंगल और शनि का प्रभाव तथा दशम भाव पर सूर्य, बुध, केतु और राहु का प्रभाव होने की वजह से कुछ स्वास्थ्य समस्याओं पर आपको ध्यान देना पड़ेगा। बृहस्पति महाराज भी पूरे महीने अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जो वास जनित समस्याएं बढ़ा सकते हैं तथा पेट से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। पंचम भाव के पीड़ित होने से भी पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। अपच, एसिडिटी और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं आपकी पीड़ा का कारण बन सकती हैं।
आपको त्वचा की एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है या हृदय से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से चल रही है, तो वह अब बढ़ सकती है इसलिए आपको अपना मेडिकल चेकअप अवश्य करना चाहिए। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सेहत भी आपकी चिंता को बढ़ा सकती है इसलिए उनकी सेहत पर भी ध्यान दें। मंगल के द्वादश भाव में 13 तारीख से चले जाने के कारण आपको चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस दौरान कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है अथवा कोई दुर्घटना हो सकती है आपको ध्यान रखना चाहिए।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी। पंचम भाव में शनि महाराज पूरे महीने विराजमान रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में एकादश भाव में बैठे मंगल महाराज की दृष्टि भी पंचम भाव पर होगी। शनि मंगल का यह योग प्रेम संबंधों पर कैंची चलाने का काम करेगा और आपसी संबंधों को बिगाड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी। हालांकि, नवम भाव में बैठे शुक्र महाराज धीरे-धीरे परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेंगे, फिर भी सावधानी तो रखनी ही होगी। उसके बाद, 13 तारीख से मंगल महाराज द्वादश भाव में जाएंगे और 15 तारीख से बुध तथा 17 तारीख से सूर्य एकादश भाव में आकर पंचम भाव को देखेंगे, जिससे स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही, आपके संबंध मधुर बनेंगे।
सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में बैठेंगे। ऐसे में, वैवाहिक संबंधों में अच्छा प्रेम बढ़ेगा। एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और लंबी यात्राओं पर घूमने जा सकते हैं। सुंदर स्थलों की सैर कर सकते हैं। इसके बाद, मंगल महाराज 13 तारीख को द्वादश भाव में बैठ जाएंगे, जो आपके अंतरंग संबंधों में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं और रिश्तो में परेशानी खड़ी करेंगे। 15 तारीख से शुक्र महाराज भी दशम भाव में चले जाएंगे और ऐसे में, यदि जीवनसाथी कामकाजी हैं, तो उन्हें कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही, आपको रिश्ते में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक
सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए उथल-पुथल से भरा रहेगा। चौथे भाव में पूरे महीने राहु और दशम भाव में पूरे महीने केतु विराजमान रहेंगे। पंचम भाव में शनि महाराज विराजमान रहेंगे, जो आपके तीसरे और चौथे भाव के स्वामी हैं जबकि दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे। सूर्य और बुध महीने की शुरुआत में दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे, जिससे आपके पिताजी अपनी बुद्धिमानी से घर को अच्छे से चलाएंगे। साथ ही, परिवार में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करेंगे, फिर भी राहु और केतु के प्रभाव से बीच-बीच में कुछ चुनौतियां और असंतुलन की भावना जन्म ले सकती है। ऐसे में, पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद जन्म ले सकते हैं।
15 तारीख को सूर्य महाराज के साथ बैठे बुध महाराज एकादश भाव में जाएंगे और 17 तारीख को सूर्य महाराज एकादश भाव में चले जाएंगे और 15 तारीख को बुध महाराज एकादश भाव में आएंगे। इससे परिवार में कोई खुशखबरी आ सकती है। कोई नया फंक्शन हो सकता है और घर में खुशहाली आएगी। साथ ही, घर के लोग प्रेम से रहेंगे। घर का माहौल भी पहले से अच्छा बनेगा। ससुराल से भी आपके संबंध बढ़िया रहेंगे और आपके परिवार वालों को भी उन संबंधों में सच्चाई महसूस होगी, जिससे दोनों परिवारों के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। भाई व बहनों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।
उपाय
आपको मंगलवार के दिन लाल हकीक की माला से मंगल मंत्र का जाप करना चाहिए।
आपको शनिवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए।
आपको सोमवार के दिन रुद्राभिषेक संपन्न करना चाहिए।
मंगलवार के दिन नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।