January, 2026 का वृश्चिक राशिफल - अगले महीने का वृश्चिक राशिफल
January, 2026
सामान्य
जनवरी का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अच्छा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके दूसरे भाव में बैठकर आर्थिक वृद्धि करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में यह सभी ग्रह आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे जिससे यात्राओं के योग बनेंगे। शनि पूरे महीने पंचम भाव में, राहु चौथे भाव में, केतु दसवें भाव में और बृहस्पति अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे।
आपके अंदर आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रभाव रहेगा। दीर्घकालीन योजनाएं बनाना आपको पसंद आएगा। जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, नौकरी करने वाले जातकों को थोड़ी सावधानी दिखानी होगी। आपका मन काम में काम लगेगा जिससे कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन आपके प्रयास बढ़ेंगे जो आपको सफलता देंगे। अपने सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें। व्यापार करने वाले जातकों को महीने की शुरुआत में अच्छा लाभ होगा। महीने के उत्तरार्ध में यात्राएं करने से सफलता मिल सकती है।
विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में कुछ व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा लेकिन यदि आप नियमित और अनुशासित होकर पढ़ाई पर ध्यान देते हैं तो आपको उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। जहां तक आपके स्वास्थ्य का प्रश्न है तो आपको अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि खानपान से ही संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको दांतों में या मुंह से संबंधित समस्याएं जैसे कि मुंह के छाले होना या मुंह आना जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पारिवारिक मामलों में थोड़ी सी सावधानी रखें और कड़वे वचन बोलने से बचें। वैवाहिक जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। रिश्ते में प्रेम और रोमांस रहेगा लेकिन उत्तरार्ध में कुछ संघर्ष की स्थिति आ सकती है। प्रेम संबंधी मामलों के लिए महीना सामान्य रहेगा। आप अपने प्यार को छुपाने की कोशिश करेंगे, उसे गोपनीय रखेंगे लेकिन अपने प्रियतम और रिश्ते के प्रति ईमानदारी बरतना आपके लिए अच्छा होगा।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना थोड़ी सावधानी रखने वाला होगा। दशम भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे और दशम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में मंगल, बुध और शुक्र के साथ होंगे और महीने के उत्तरार्ध में 14 तारीख से आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे। इसके अतिरिक्त छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज भी उन्हीं के साथ रहेंगे। शनि महाराज पूरे महीने पंचम भाव में विराजमान रहेंगे। इसके कारण नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।
आपका काम में मन नहीं लगेगा जिससे काम में गड़बड़ियां होने की स्थिति भी बन सकती है इसलिए आपको अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए और अपने काम को बेहतर बनाने पर भी ध्यान देना होगा ताकि समस्याओं में कमी आए। महीने के उत्तरार्ध में सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। वे हर काम में आपकी मदद करेंगे, किसी से भी अहम का टकराव न होने दें, ऐसा करने से आपको ही लाभ होगा और आपकी नौकरी में स्थिति और अच्छी होगी तथा आपकी उत्पादकता भी बढ़ेगी।
यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो उसको गंभीरता से लें। इस महीने आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में सूर्य, मंगल और बुध के साथ रहेंगे जिससे व्यापार में अच्छे लाभ होंगे। उसके बाद 13 तारीख से शुक्र तीसरे भाव में आ जाएंगे जिससे व्यवसायिक यात्राएं शुरू होने के योग बनेंगे। मार्केटिंग अच्छी हो, इस पर आपका विशेष ध्यान रहेगा और इसमें आपको सफलता भी मिलेगी जिससे व्यापार में उन्नति होगी। दीर्घकालीन योजनाएं आपके पक्ष में रहेंगी और उनसे आपका व्यापार उन्नति करेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह महीना आर्थिक तौर पर आपके लिए काफी अच्छा भी रह सकता है क्योंकि महीने की शुरुआत में मंगल बुध सूर्य और शुक्र आपके द्वितीय भाव में होंगे जो आपका धन भाव है। शनि पंचम भाव में बैठकर द्वितीय भाव और एकादशी भाव को देखेंगे और बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में विराजमान रहकर दूसरे भाव को देखेंगे, जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खर्च नियंत्रित रहेंगे। हालांकि अष्टम भाव में वक्री बृहस्पति का होना शुभ कार्यों पर धन खर्च कर सकता है।
आपके ससुराल में भी किसी के विवाह या जन्मदिन के लिए जाकर अच्छा खासा खर्च करना पड़ सकता है लेकिन आपकी आमदनी बढ़िया रहेगी। धन लाभ होगा योजनाओं में सफलता मिलेगी। जिससे धन संचित करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब 13 तारीख को शुक्र 14 तारीख को सूर्य 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को तीसरे भाव में आ जाएंगे। तब आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए ।यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको दीर्घकालीन निवेश पर ही ध्यान देना चाहिए। परंपरागत तरीकों से निवेश करना ही आपके लिए लाभदायक रहेगा। महीने के पूर्व में व्यापार से भी अच्छा धन लाभ हो सकता है।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने वैसे तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन दूसरे भाव और अष्टम भाव पर अधिक ग्रहण का प्रभाव रहने के कारण आपको अपने खानदान पर ध्यान देना होगा। खान-पान से सम्मानित असंतुलित रहन-सहन की वजह से ही आपको बीमारियां हो सकती हैं और आप परेशान हो सकते हैं। मुंह के छाले होना दांत में दर्द होना या मुंह आना जैसी छोटी-छोटी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। उनके प्रति सावधानी रखें और अपने खानपान की आदतों में अच्छा सुधार करें।
इससे आपको लाभ होगा और आपके सभी काम बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में जब चार ग्रह आपके तीसरे भाव में होंगे उसे दौरान कंधों में और कान में कोई समस्या भी आ सकती है इसलिए अपनी निजी स्वच्छता पर ध्यान दें और यदि आपको कोई समस्या महसूस हो रही है तो चिकित्सक से संपर्क करें इसमें कोई भी कोताही ना बरतें क्योंकि कोई भी कोताही बरतना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
वैसे महीने के अवतार में आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देंगे और खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए नई दिनचर्या अपना सकते हैं। नियमित रूप से व्यायाम करना भी आपको पसंद आएगा। आप योगाभ्यास भी कर सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंधों की बात करें तो पंचमेश बृहस्पति के वक्रियों का अष्टम भाव में बैठे और पंचम भाव में पूरे महीने शनि के बैठने तथा महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में बैठे मंगल के दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रेम संबंधों में उतर चढ़ा बना रहेगा। कभी लड़ाई झगड़ा होने, कभी कहा सुनी, कभी प्यार भरी बातें होने के योग बनेंगे। आप अपने प्रेम को गोपनीय रखने की कोशिश करेंगे। लेकिन धीरे-धीरे वह सबके सामने आने लगेगा। आपको चाहिए कि अपने प्यार में सच्चे रहे। अपने प्रियतम की परवाह करें। उनसे अपने दिल की कोई बात ना छुपाए और सच में उनसे अच्छा व्यवहार करें तथा समय आने पर महीने के अवतार में अपने अपने परिवार के किसी खास सदस्य से मिलवा सकते हैं। इससे आपका रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा और इसका मजबूत होगा।
विवाहित जातकों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में सूर्य मंगल और बुध के साथ विराजमान होंगे जो महीने के उत्तरार्ध में तीसरे भाव में आ जाएंगे। इससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच प्रेम और रोमानियत भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। आपसी समन्वय मजबूत होगा। जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ होगा लेकिन महीने के उत्तरार्ध में संघर्ष की स्थिति बनेगी। हम का टकराव होने से रोकेंगे तो आपका रिश्ता अच्छा रहेगा।
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन पर ध्यान देंगे तो दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने अष्टम भाव में वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे और दूसरे भाव में मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य महीने की शुरुआत में रहेंगे। पंचम भाव में बैठे शनिदेव की दृष्टि भी पूरे महीने दूसरे भाव पर रहेगी जिससे घर में कुछ अच्छे काम होंगे, कोई पार्टी हो सकती है, कोई कार्यक्रम संपादित हो सकता है जिसमें बहुत सारे लोगों का आगमन रहेगा। कुटुंब के लोग एक साथ मिलेंगे, उनमें से कुछ लोगों में अच्छा प्रेम देखने को मिलेगा लेकिन कुछ लोगों के बीच विरोधाभास की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
ऐसे में आपको वाणी की कठोरता से बचना चाहिए और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करने पर ध्यान देना चाहिए जिससे परिवार का माहौल सकारात्मक बना रहे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चारों ग्रह आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे जिससे भाई-बहनों को लेकर कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है।
आपको उनसे मधुर संबंध बनाए रखने पर ध्यान देना होगा। चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे और चौथे भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे माताजी से आपकी कहासुनी होने के योग बन सकते हैं, उनसे प्रेम पूर्वक बर्ताव करें जिससे आपका रिश्ता अच्छे से चलता रहे और परिवार में सुख शांति बनी रहे।
उपाय
आपको मंगलवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए।
बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष को जल अर्पित करें।
बृहस्पतिवार के ही दिन पीपल का वृक्ष लगाना आपके लिए परम लाभदायक रहेगा।
सोमवार के दिन शिव जी के मंदिर जाकर रुद्राभिषेक करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।