February, 2026 का वृश्चिक राशिफल - अगले महीने का वृश्चिक राशिफल
February, 2026
सामान्य
यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अनुकूल और कुछ मामलों में मिश्रित फल देने वाला महीना साबित हो सकता है। महीने की शुरुआत में शुक्र मंगल बुध और सूर्य आपके तीसरे भाव में रहेंगे जिससे आपके साहस और पराक्रम की बढ़ोतरी रहेगी मित्रों के साथ बहुत समय बिताएंगे। छोटी-छोटी यात्राओं के कई योग बनेंगे। कुछ यात्राएं काम के लिए होंगी, कुछ तीर्थ यात्रा के लिए और कुछ घूमने फिरने के उद्देश्य से मित्रों के साथ मौज मस्ती करने के उद्देश्य से हो सकती हैं। भाई बहनों को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। महीने के उत्तरार्ध में माता का स्वास्थ्य परेशानी दे सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में महीने के उत्तरार्ध में अच्छी सफलता मिल सकती है। पूर्वार्ध में कुछ चुनौतियां रहेंगी। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में आपको सावधानियां रखनी होंगी। आपके प्यार की परीक्षा होगी। विवाहित जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। विशेष रूप से महीने का उत्तरार्ध अधिक अनुकूल रह सकता है। आर्थिक मामलों में यह महीना मध्यम रहेगा और आपको अपने खर्चों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। विद्यार्थियों को कठिन मेहनत के बाद अच्छी सफलता प्राप्ति के योग बन सकते हैं। आपको कुछ गुप्त योजनाएं पूर्ण होंगी जिनसे आपको आर्थिक लाभ भी होंगे और परिवार में वर्चस्व की लड़ाई ना हो इसका आपको ध्यान रखना पड़ेगा। स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए शुरूआत में कुछ चुनौतियां लेकर आएगा क्योंकि महीने के पूर्वार्ध में शुक्र मंगल सूर्य और बुद्ध जैसे ग्रह आपके तीसरे भाव में होंगे जो आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाएंगे और आपके सहकर्मियों से संबंध मिले जुड़े रहेंगे। कुछ आपका साथ देंगे तो कुछ आपका विरोध भी करेंगे। इससे आपको परेशानियां होंगी। केतु पूरे महीने दशम भाव में विराजमान रहेंगे और मंगल जो तीसरे भाव में हैं, वह आपके छठे भाव के स्वामी भी हैं तथा आपके राशि के स्वामी भी हैं। मंगल 23 तारीख से आपके दशम भाव में आ जाएंगे। उससे पहले ही सूर्य बुध और शुक्र भी यहां पर आ चुके होंगे। इस प्रकार पांच ग्रहों का प्रभाव दशम भाव पर पड़ेगा जिससे एक तरफ तो आपके काम में मजबूती आएगी और आप अपने काम में एक से ज्यादा तरीके से प्रयास करेंगे और एक से ज्यादा कामों को कम से कम समय में करके दिखाएंगे जिससे नौकरी में स्थिति अच्छी बनेगी लेकिन शनि भी पंचम भाव में बने रहेंगे जो बीच-बीच में कुछ परेशानियां दे सकते हैं। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो महीने की शुरुआत आपके लिए अच्छी है। आपको जोखिम उठाने का मन करेगा और इससे आपको लाभ होगा। छोटी यात्राएं भी व्यापार को लाभ प्रदान करेंगी। महीने के उत्तरार्ध में पारिवारिक समस्याओं के कारण व्यापार से ध्यान हट सकता है, इससे बचने का प्रयास करें।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो इस महीने इसके मध्यम रहने की संभावना है क्योंकि महीने की शुरुआत में तो तीसरे भाव में चार ग्रह विराजमान रहेंगे जिससे आपका साहस और पराक्रम बढ़ा रहेगा। व्यवसाय को लेकर भी कुछ जोखिम उठाएंगे। वहीं पंचम भाव में बैठे शनि की पूर्ण दृष्टि आपके एकादश भाव पर होगी जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे लेकिन आपको बराबर मेहनत करनी होगी। अष्टम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव पर होने से धन लाभ होने के कहीं ना कहीं से योग बन ही जाएंगे। पुरानी कुछ योजनाओं से आपको धन प्राप्ति हो सकती है। पूर्व में किए गए निवेश से भी धन लाभ की स्थिति बन सकती है। वहीं व्यापार से भी कुछ धन लाभ मिल सकता है। हालांकि, नौकरी करने वाले जातकों को नया निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि उनकी जोखिम उठाने की प्रवृत्ति उन्हें इस महीने नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके अतिरिक्त आपके ससुराल पक्ष के लोग आर्थिक रूप से आपकी कोई मदद कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग भी सुख प्राप्ति में रहेगा। आप इस महीने कोई नई संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं लेकिन उस संपत्ति में कोई कानूनी विवाद ना हो इसका आपको ध्यान रखना चाहिए।
स्वास्थ्य
यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रह सकता है लेकिन आपको अपने भाई बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि महीने के पूर्वार्ध में उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। वही महीने के उत्तरार्ध में आपकी माता जी को भी स्वास्थ्य कष्ट हो सकते हैं इसलिए इन सभी पर ध्यान रखना बेहद आवश्यक होगा। जहां तक आपके स्वास्थ्य की बात है तो आपको मौसम में बदलाव और खानपान के चलते गले की खराश हो सकती है। इसके अतिरिक्त महीने के उत्तरार्ध में ठंडे मौसम से खांसी जुकाम होने अथवा किसी प्रकार का निमोनिया या जकड़न होने की संभावना बन सकती है। इन सभी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देने से आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रख पाएंगे। यदि आपको महसूस होता है कि कोई समस्या आपको परेशान कर रही है तो बिना विलंब किए चिकित्सक से संपर्क करें और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास जारी रखें। अच्छी बात यह है कि कोई बड़ी समस्या इस महीने दिखाई नहीं दे रही है लेकिन अष्टम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति आपको आमाशय के प्रति जागरूक कर रहे हैं कि अपने आमाशय के प्रति कोई भी लापरवाही न रखें नहीं तो उससे संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है।
प्रेम व वैवाहिक
फरवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह महीना अच्छा रहेगा। आपके प्यार की परीक्षा होगी। प्यार की कसौटी पर बार-बार खरा उतरने की आवश्यकता रहेगी। इसी से आपका प्यार परवान चढ़ेगा लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपने प्यार को पूरी तवज्जो देंगे। अपने प्रियतम का साथ देंगे, उनकी बातें सुनेंगे और उन्हें सम्मान भी देंगे। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे आप बार-बार अपने प्रियतम से मिलेंगे और छिप कर मिलना पसंद करेंगे। हो सकता है यह बात आपके प्रियतम के परिवार वालों को पता चले और वह कुछ बातों को लेकर अपना एतराज दिखाएं लेकिन आप अपने प्रेम पूर्ण व्यवहार से उन्हें मनाने में कामयाब हो सकते हैं। इस प्रकार आपका यह महीना प्रेम संबंधों के लिए ठीक रहेगा लेकिन परिवार का माहौल इसे बिगाड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें। विवाहित जातकों के लिए महीना शुरुआत में थोड़ी समस्या ला सकता है क्योंकि सप्तम भाव के स्वामी शुक्र तीसरे भाव में मंगल सूर्य बुध के प्रभाव में होने से संघर्ष की स्थिति बन सकती है और अहम का टकराव हो सकता है लेकिन महीने के उत्तरार्ध में जीवनसाथी पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाएंगे और उनसे आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे।
पारिवारिक
यह महीना पारिवारिक तौर पर उथल-पुथल से भरा रहने वाला है। चौथे भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे और चौथे भाव के स्वामी शनि होंगे। आपके पंचम भाव में इसके अतिरिक्त बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल महीने की शुरुआत में तीसरे भाव और महीने के उत्तरार्ध में चौथे भाव में राहु के साथ विराजमान होंगे। इससे भाई बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे। कभी उनको अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा कभी उन्हें परेशानियों और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए आपको उनसे अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए। रिश्तों में मधुरता से बात करनी चाहिए और जहां उन्हें आवश्यकता हो उनकी मदद करने के लिए आपको तत्पर रहना चाहिए। वहीं महीने के उत्तरार्ध में विशेष रूप से आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि, उनका व्यवहार अच्छा रहेगा लेकिन कभी-कभी उसमें उग्रता दिखाई दे सकती है। उनके रक्तचाप में बार-बार उतार चढ़ाव आ सकता है जिससे स्वास्थ्य समस्याएं उन्हें अपनी पकड़ में ले सकती हैं। इस कारण आपको भी चिंताएं हो सकती हैं इसलिए आपको विशेष रूप से उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। परिवार के सदस्यों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर वह आपकी मदद भी करेंगे लेकिन आपको भी उनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक हनुमान जी के चरणों के पास जलाएं और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बृहस्पतिवार के दिन पीपल के वृक्ष को स्पर्श किए बिना जल चढ़ाना लाभदायक रहेगा।
आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।
बृहस्पतिवार अथवा मंगलवार के दिन बांस का पौधा अवश्य लगाएं।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।