January, 2026 का मीन राशिफल - अगले महीने का मीन राशिफल

January, 2026
सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आपकी राशि में पूरे महीने शनिदेव विराजमान रहेंगे और बृहस्पति महाराज आपके चतुर्थ स्थान पर पूरे महीने वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे। यह दोनों ही ग्रह विशेष रूप से आपके दशम भाव को प्रभावित करेंगे। जहां पर महीने की शुरुआत में सूर्य और सूर्य के साथ अस्त अवस्था में मंगल बुध और शुक्र विराजमान होंगे इसलिए करियर के क्षेत्र में आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी। जहां एक तरफ कार्यक्षेत्र में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है वहीं नौकरी में बदलाव के अच्छे सहयोग भी बन सकते हैं और आपका विभाग परिवर्तन भी हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों को महीने के उत्तरार्ध में विशेष रूप से लाभ मिलेंगे और व्यापार में अच्छे उन्नति होगी।
प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। आपको अपनी ओर से अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करना चाहिए। जहां तक विवाहित जातकों का संबंध है तो जीवनसाथी कामकाजी हैं तो आपके बीच सबको अच्छा चलेगा। नहीं तो बीच-बीच में कुछ दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
सेहत के मामले में मुख्य रूप से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। लेकिन राहु के द्वादश भाव में होने से कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आर्थिक मामलों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। कुछ खर्च रहेंगे लेकिन आमदनी भी अच्छी होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए महीना मेहनत से आगे बढ़ाने में सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। पारिवारिक जीवन में कभी खुशी कभी गम जैसी स्थिति रह सकती है।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रहने की संभावना दिखाई दे रही है। दशम भाव में सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में विराजमान रहेंगे और उनके साथ अस्त अवस्था में मंगल बुध और शुक्र विराजमान रहेंगे। तथा वक्री बृहस्पति और शनि महाराज भी दशम भाव को देखेंगे। दशम भाव में सूर्य महाराज भी विराजमान है, जो आपके छठे भाव के स्वामी हैं और छठे भाव में केतु महाराज विराजमान होंगे। जिससे नौकरी में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी पद प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयत्न करने होंगे। एक से बढ़कर एक चुनौतियां आपके सामने आएंगे। जिनका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना होगा।
अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि उनसे कहा सुनी हो सकती है और ऐसा होना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके एकादश भाव में चले जाएंगे और केवल बृहस्पति और शनि की दृष्टि आपके दशम भाव पर होगी उस दौरान आपको नौकरी बदलने का शुभ अवसर मिलेगा। इसके अलावा, कोई अच्छी सूचना कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको मिल सकती है और आपका वेतनमान में बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों को महीने के उत्तरार्ध में विशेष लाभ मिलने के योग बनेंगे। आपके व्यापार में उन्नति होगी नई योजनाएं सिरे चढ़ेंगी जिससे आपको लाभ होगा और आपके व्यापार के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना आपके लिए ठीक-ठाक कहा जा सकता है। राहु महाराज पूरे महीने आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे, जिससे आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो सकती है। आप व्यर्थ की चीजों पर खर्च कर सकते हैं, जो आपको परेशानी में डाल सकता है। आर्थिक चुनौतियों को बढ़ा सकता है। वहीं बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में चौथे भाव में बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे, जिस कुछ खर्च अच्छे कामों पर भी हो सकते हैं। घर में कोई पूजा पाठ शुभ कार्य होना या फिर कोई संपत्ति खरीदने के लिए भी धन खर्च करने के योग बन सकते हैं।
13 तारीख से शुक्र आपके एकादश भाव में चले जाएंगे जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे। उसके पीछे-पीछे 14 तारीख को सूर्य 16 तारीख को मंगल और 17 तारीख को बुध भी एक आदर्श भाव में चले जाएंगे। इस प्रकार चार ग्रहों का प्रभाव आपकी आमदनी के भाव में होगा। यहां पर मंगल दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, जो एकादश भाव में बैठकर दूसरे भाव को देखेंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधर होगी।
आपकी धन प्राप्ति के योग अच्छे बनेंगे। धन लाभ होगा और धन संचित करने में भी आप कामयाब रहेंगे। शुक्र जो कि आपका अष्टम भाव के स्वामी भी हैं और तीसरे भाव के स्वामी भी हैं वह आपके एक आदर्श भाव में जाएंगे। जिससे एक तरफ तो निज प्रयासों से और मेहनत से आपको लाभ होगा तो वहीं दूसरे और कुछ अप्रत्याशित लाभ भी हो सकते हैं। इस प्रकार महीने के उत्तरार्ध में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना ठीक-ठाक दिखाई देता है क्योंकि ग्रहण का कोई बड़ा दुष्प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन द्वादश भाव में पूरे महीने राहु के विराजमान रहने के कारण आप अपने जीवन के प्रति और अपने दिनचर्या के प्रति लापरवाही भरा रवैया अपना सकते हैं। जिससे स्वास्थ्य समस्याओं को खुद ही न्योता दे सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकती हैं लेकिन एक आदर्श भाव में महीने के उत्तरार्ध में ग्रहों का प्रभाव आपके स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति दिलाने में मददगार बनेगा।
पुरानी कोई बीमारी चली आ रही है तो उससे भी आप बाहर निकलेंगे। छठे भाव में बैठे केतु के कारण बड़ी आंत से संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अच्छा भोजन ग्रहण करें, जो आपके पेट को हल्का रखें और कोई संक्रमण न होने पाए।
आप खुद ही जागरूक रहकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं और स्वयं को तंदुरुस्त बना सकते हैं। इस महीने आप चाहे तो स्वास्थ्य के ऊपर निवेश कर सकते हैं और कुछ नए साधन जुटा सकते हैं जो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकें चिकित्सा के अनुसार कुछ खाने पीने की चीज खरीदने के लिए भी अच्छा समय है।
प्रेम व वैवाहिक
यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उसके लिए महीना उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। क्योंकि मंगल महाराज की दृष्टि पूरे महीने आपके पंचम भाव पर बनी रहेगी। जिससे रिश्ते में उथल-पुथल तो रहेगी और कुछ उग्रता के कारण आपस में वाद विवाद हो सकते हैं, लेकिन उनके साथ ही सूर्य, बुध, शुक्र का प्रभाव भी होगा जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा। बीच में बेहतरीन पल भी आएंगे जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाएंगे। इस अवधि आपको अपने रिश्ते को संभालने पर बार-बार ध्यान देना होगा। कुछ बाहरी लोगों का हस्तक्षेप भी आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
यदि आप विवाहित जातक हैं तो आपके लिए महीना मध्यम रह सकता है। सप्तम भाव पर पूरे महीने शनि महाराज की दृष्टि बनी रहेगी। वहीं सप्तम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में दशम भाव में और उत्तरार्ध में यानी की 17 तारीख से आपके एकादश भाव में चले जाएंगे। जिससे जीवनसाथी के कामकाजी होने पर आप सभी दोनों के बीच काफी कुछ अच्छा रहेगा। धन लाभ के योग भी बनेंगे। आर्थिक उन्नति भी होगी लेकिन यदि जीवनसाथी कामकाजी नहीं हैं तो छोटी-छोटी बातों पर तल्खियां बढ़ सकती हैं। जिनके प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बार-बार अपने जीवनसाथी से बातचीत करते हुए मामले को संभालना होगा। तभी आप एक अच्छे वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा पाएंगे।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो चौथे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अस्त अवस्था में दशम भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ होंगे। महीने के उत्तरार्ध में 13 तारीख से आपके एकादश भाव में आ जाएंगे। वहीं बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में चौथे भाव में रहेंगे। मंगल महाराज आपके दूसरे भाव के स्वामी भी हैं जो पहले दशम भाव में और उसके बाद एकादशी भाव में आ जाएंगे और एकादश भाव में बैठकर दूसरे भाव को देखेंगे। पारिवारिक संबंधों में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव तो रह सकता है ही लेकिन एक तरफ तो आपसी सद्भाव और सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के सदस्य एक दूसरे को भरपूर तवज्जो देंगे।
एक दूसरे का सम्मान करेंगे और परिवार की उन्नति के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे। परिवार की आर्थिक आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और परिवार में कोई नई संपत्ति खरीदने के योग भी बन सकते हैं। तीसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज भी इसमें शामिल होंगे और शनि महाराज प्रथम भाव में बैठकर तीसरे भाव को देखेंगे।
जिससे भाई बहनों का सहयोग आपको बराबर मिलता रहेगा और उनसे आपके संबंध मधुर रहेंगे। बीच-बीच में कुछ विषयों पर आपके बीच मतभेद हो सकता है लेकिन उसे मनभेद न बनने दें और एक दूसरे पर भरोसा रखते हुए अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आपके भाई बहनों को भी धन लाभ के योग महीने के उत्तरार्ध में बन सकते हैं।
उपाय
आपको बृहस्पतिवार के दिन पीपल का वृक्ष लगाना चाहिए।
आपको मंगलवार के दिन श्री बजरंगबली जी की पूजा करनी चाहिए।
मंगलवार के दिन ही छोटे बच्चों को गुड़ और चने का प्रसाद बांटना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
बृहस्पतिवार के दिन श्री राम नाम का जाप करना अत्यंत फलदायक साबित होगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Talk to Astrologer Chat with Astrologer