January, 2026 का मेष राशिफल - अगले महीने का मेष राशिफल

January, 2026
सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए मध्य रूप से फलदायक रहेगा। आपकी लंबी यात्राओं के योग बनेंगे। यात्राएं एक से अधिक स्थानों पर और खूबसूरत स्थानों पर हो सकती हैं। आप तीर्थ यात्रा के लिए भी जा सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे। कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण की संभावना बन सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को काम के सिलसिले में भाग दौड़ का सामना करना पड़ेगा और यात्राएं भी करनी होंगी। आपकी मेहनत बढ़ेगी। व्यापार करने वाले जातकों को भी यात्राओं से लाभ होगा। व्यवसायिक यात्राएं आपके काम में सफलता प्रदान करेंगी।
आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग प्राप्त होगा। संतान को लेकर कुछ चिंताएं परेशान कर सकती हैं। वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता आने के लिए महीने का उत्तरार्ध उपयुक्त रहेगा, पूर्वार्ध में समस्याएं बनी रह सकती हैं। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रह सकता है। आपसी समझदारी का अभाव रिश्ते के लिए खराबी का कारण बनेगा। विद्यार्थियों के लिए कठिन चुनौतियों से भरा समय रहेगा लेकिन उच्च शिक्षा के विद्यार्थी पारंगत होंगे और अपने विषयों में और बेहतर कर पाने में कामयाब होंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना मध्यम रहने वाला है। पैर में चोट अथवा मोच लगने की स्थिति बन सकती है। यह महीना यात्राओं से भरा रहने वाला है। आर्थिक दृष्टिकोण से धन लाभ के योग बनेंगे। आपकी सोची हुई इच्छाएं पूरी होंगी और जो काम अटक रहे थे, वे महीने के उत्तरार्ध में पूर्ण होने लगेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी शनि महाराज द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे और छठे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में अस्त अवस्था में नवम भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ विराजमान होंगे जिन पर द्वादश भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि होगी और बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी होगी तथा मंगल महाराज शनिदेव को देखेंगे, इससे काम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। हालांकि आपके सहकर्मियों का व्यवहार आपके लिए अच्छा रहेगा और वे आपके काम में मदद करेंगे लेकिन आपका स्थानांतरण होने के योग भी बन सकते हैं। नौकरी में बदलाव आने के योग भी इस महीने बन रहे हैं।
महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये चारों ही ग्रह आपके दशम भाव में आ जाएंगे, तब आपको नौकरी में बदलाव करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। हालांकि इस दौरान कार्य क्षेत्र में सावधानियां बरतें और अपने काम पर ध्यान बनाए रखें। व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। बृहस्पति की दृष्टि सप्तम भाव पर होगी और सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महीने की शुरुआत में नवम भाव में सूर्य, मंगल और बुध के साथ उपस्थित होंगे जो यात्राओं से आपको लाभ दिलवाएंगे। आपकी व्यवसायिक यात्राएं सफल रहेंगी और महीने के उत्तरार्ध में 13 तारीख के बाद से वह दशम भाव में चले जाएंगे, इससे कार्य क्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो, जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, पूरे महीने बृहस्पति तीसरे भाव में और राहु एकादश भाव में रहेंगे जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप आय के नए-नए साधनों को खोजने का प्रयास करेंगे और आमदनी में बढ़ोतरी महसूस करेंगे। द्वादश भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहकर आपके खर्चों को भी लगातार बढ़ने का प्रयास करेंगे जिससे एक तरफ आपकी आमदनी बढ़ती रहेगी तो दूसरी तरफ आपके खर्च भी लगातार बने रहेंगे। आपको इन दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना होगा।
केतु की स्थिति के कारण इस दौरान शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि इस दौरान शेयर बाजार में निवेश न करें। सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के महीने की शुरुआत में नवम भाव और उसके उपरांत उत्तरार्ध में दशम भाव में आ जाने से पारिवारिक सुख में कुछ बढ़ोतरी होगी और आप परिवार में कुछ नई चीजें खरीद कर ला सकते हैं। कुछ सुख साधनों पर खर्च होगा लेकिन घर में खुशी आएगी। सुख संपत्ति बढ़ने के योग बनेंगे। कोई अचल संपत्ति खरीदने की स्थिति भी बन सकती है जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आप एक तरफ कुछ योजनाओं में धन लगाएंगे और दूसरी तरफ कुछ महत्वपूर्ण कामों पर धन खर्च भी करेंगे।
स्वास्थ्य
यदि स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से देखे तो महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा फिर भी कई मामलों में सेहत आपका पक्ष ले सकती है। आपकी राशि के स्वामी मंगल महाराज नवम भाव में अच्छी स्थिति में होंगे लेकिन सूर्य से निकट होने के कारण अस्त अवस्था में रहेंगे और उनके साथ सूर्य, शुक्र और बुध भी विराजमान रहेंगे जिससे आपको फोड़े फुंसी और त्वचा संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस दौरान कानों में दर्द होने की शिकायत भी आप महसूस कर सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में जब सभी चारों ग्रह शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल दशम भाव में आ जाएंगे, तब आपको कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।
इस दौरान शरीर के तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए आपको संतुलित भोजन करना होगा। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों पर ध्यान देना होगा ताकि शरीर में पित्त प्रकृति न बढ़ने पाए और आपको कोई समस्या ना हो अन्यथा आपको सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं जिससे भले ही कोई बड़ी समस्या ना हो लेकिन आपके रोजमर्रा के काम अटक सकते हैं क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए अच्छा समय नहीं कहा जाएगा। मंगल और सूर्य के दशम भाव में होने से आपको छाती में जकड़न और शुक्र - बुध के प्रभाव के कारण वात संबंधी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आपके प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उसके लिए यह महीना थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। पंचम भाव में केतु महाराज, जो विकृत करने वाले ग्रह हैं, विराजमान रहेंगे जिससे आपस में सहनशीलता की कमी होगी। आपसी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, जिससे रिश्ते में तनाव और टकराव की स्थिति बनती रहेगी। हालांकि पंचम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में शुक्र, बुध और मंगल के साथ होंगे जिससे आप अपने प्रियतम के साथ लंबी यात्राओं पर घूमने जा सकते हैं जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा होगा और 14 तारीख से सूर्य दशम भाव में आ जाएंगे लेकिन पूरे महीने केतु का प्रभाव प्रेम संबंधों में तनाव दे सकता है इसलिए आपको संभलना होगा।
विवाहित जातकों की बात करें तो बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी और सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज अपने से तीसरे यानी की नवम भाव में महीने की शुरुआत में होंगे और उत्तरार्ध में दशम भाव में आ जाएंगे जिससे आपके संबंध आपके जीवनसाथी के भाई-बहनों से मधुर बनेंगे। उनमें से किसी के प्रति आप आकर्षित भी हो सकते हैं लेकिन इसकी वजह से परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। वैसे जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा लेकिन कुछ बातों को लेकर आपके बीच विरोधाभास भी हो सकता है।
पारिवारिक
यदि आपका पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो दूसरे भाव पर पूरे महीने शनिदेव के द्वादश भाव से दृष्टि होगी। जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, दूसरे भाव के स्वामी शुक्र महाराज सूर्य, मंगल और बुध के साथ महीने की शुरुआत में नवम भाव में और 13 तारीख से दशम भाव में विराजमान होंगे तथा मंगल की दृष्टि महीने के पूर्वार्ध में आपके चतुर्थ भाव पर होगी जिससे परिवार की आर्थिक आमदनी में तो बढ़ोतरी होगी, विदेश से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे लेकिन कुटुंब के लोगों में परस्पर समन्वय की कमी हो सकती है। एक - दूसरे को बेहतर तरीके से न समझ पाना रिश्तों में तनाव का कारण बन सकता है।
आपस में खींचातानी और एक दूसरे के ऊपर अपनी बात को थोपना भी इसकी एक बड़ी वजह बन सकता है इसलिए आपके परिवार में शांति स्थापित करने का लगातार प्रयास करना होगा। तीसरे भाव पर महीने की शुरुआत में पांच ग्रहों का प्रभाव होने के कारण भाई - बहिनों से संबंध भी बनते बिगड़ते रहेंगे। आपको उनका साथ देना चाहिए और उनसे प्रेम पूर्ण व्यवहार करना चाहिए ताकि आपके संबंध उनसे मधुर बने रहें। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और अपने पारिवारिक जीवन का लुत्फ आप भली प्रकार ले पाएंगे। आपकी माता जी को तो स्वास्थ्य में सुधार मिलेगा लेकिन पिताजी की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें।
उपाय
आपको प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
शनिवार के दिन दिव्यांग जनों को भोजन कराएं।
प्रेम संबंधों में आ रही समस्या को दूर करने के लिए गरीबों को कंबल वितरित करें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Talk to Astrologer Chat with Astrologer