February, 2026 का तुला राशिफल - अगले महीने का तुला राशिफल

February, 2026
सामान्य
तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपके चौथे भाव में मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र महीने की शुरुआत में रहेंगे, जो महीने के उत्तरार्ध तक आपके पंचम भाव में चले जाएंगे। राहु पूरे महीने पंचम भाव में, शनि पूरे महीने छठे भाव में, वक्री बृहस्पति पूरे महीने नवम भाव में और केतु पूरे महीने एकादश भाव में बने रहेंगे जिससे पेट से संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा। प्रेम भी रहेगा लेकिन अन्य समस्याएं भी होंगी। वैवाहिक संबंध कुछ हद तक संतुष्टि देने वाले होंगे। जीवनसाथी के माध्यम से लाभ हो सकता है। खर्चों में कमी होगी और आमदनी में बढ़ोतरी होने की स्थिति बनेगी। नौकरी करने वाले जातकों के लिए कुछ नई चुनौतियां आ सकती हैं। नौकरी में परेशानी हो सकती है और नौकरी बदलने की स्थिति भी बन सकती है। व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए महीना अनुकूलता लेकर आएगा और उनके व्यवसाय में उन्नति के अच्छे योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना सबसे अधिक चुनौतियां लेकर आ सकता है क्योंकि उनकी एकाग्रता भंग होने से पढ़ाई में समस्याएं बढ़ सकती हैं। पारिवारिक माहौल मध्यम रहने की संभावना है। माता जी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की विशेष संभावना बनेगी इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्यम रहने की संभावना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चतुर्थ भाव में बैठकर आपके दशम भाव को देखेंगे और शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहेंगे जबकि छठे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में नवम भाव में पूरे महीने रहने वाले हैं। इसके बाद 3 तारीख से बुध, 6 तारीख से शुक्र, 13 तारीख से सूर्य और 23 तारीख से मंगल आपके पंचम भाव में चले जाएंगे जहां पर राहु महाराज भी विराजमान होंगे, इससे नौकरी में बदलाव की स्थिति आ सकती है। यदि काम में समस्या आती है तो आपको नौकरी से हाथ धोना भी पड़ सकता है इसलिए आपको बहुत सावधानी रखनी पड़ेगी इसके अतिरिक्त बृहस्पति के कारण कार्यक्षेत्र में स्थानांतरण के योग भी प्रबल बन सकते हैं इसलिए आपको अपने काम पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप अच्छा काम कर रहे हैं और आपने कहीं अच्छी नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ है तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में चतुर्थ भाव में होकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे और महीने के उत्तरार्ध में पंचम भाव में आ जाएंगे, इससे व्यापार में उत्तम योग्यता प्राप्त होगी और आपके व्यापार में उन्नति प्राप्त होने के प्रबल योग बनेंगे।
आर्थिक
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आपके लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। छठे भाव में पूरे महीने शनि महाराज बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे जिससे आपके खर्चों में कमी लाने का प्रयास करेंगे। हालांकि, उन्हीं के परिणामस्वरूप आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है जिससे यात्रा पर धन व्यय हो सकता है लेकिन अन्य खर्चों में कमी रहेगी। बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपके प्रथम भाव पर रहेगी जिससे धन संबंधित अनुकूल निर्णय आप ले पाएंगे और आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। चौथे भाव में बैठे मंगल की दृष्टि एकादश भाव पर होने से भी धन लाभ के योग बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध तक सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र, राहु, ये पांच ग्रह आपके पंचम भाव में बैठकर एकादश भाव को देखेंगे जिससे एक से ज्यादा माध्यमों से आपको धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे। आपके पास धन कई तरीकों से और कई रूपों में आने लगेगा। शेयर बाजार में निवेश करके भी धन कमा सकते हैं। बैंकों में वित्त योजनाओं में भी धन निवेश करके आप धन कमा सकते हैं। व्यापार से भी धन लाभ के योग बनेंगे और इस प्रकार यह महीना आर्थिक रूप से आपको सफलता प्रदान कर सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य को लेकर कुछ खर्चे होने के योग बन सकते हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए बाकी यह महीना आपको आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाने वाला महीना साबित हो सकता है।
स्वास्थ्य
यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा कमजोर रहने की ही संभावना दिख रही है क्योंकि शनि आपके छठे भाव में पूरे महीने रहेंगे जो पहले स्वास्थ्य समस्याएं देंगे और फिर उन्हें दूर भी करेंगे और उनसे लड़ने में आपकी मदद भी करेंगे लेकिन यदि आप अनुशासन में रहकर अच्छे जीवन का पालन नहीं करते और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं रहते तो यही शनि किसी बड़ी बीमारी को जन्म दे सकते हैं। पंचम भाव में बैठ राहु के बैठने से खानपान असंतुलित होगा। आपका ध्यान अच्छे भोजन पर न होकर इधर-उधर की चीजों पर ज्यादा होगा जिससे आपका पाचन तंत्र और पेट बिगड़ सकता है उसके बाद सूर्य मंगल बुध और शुक्र के भी पंचम भाव में पूरे महीने बैठे रहने और उन पर वक्री बृहस्पति की दृष्टि होने से पेट से जुड़ी समस्याएं पाचन तंत्र से संबंधित समस्या जैसे कि अपच और एसिडिटी आदि समस्याएं आपको इस महीने परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक रहना चाहिए और सबसे ज्यादा ध्यान अपने पेट और आमाशय पर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी बीमारियों के चंगुल में फंस सकते हैं। अपने भोजन में ताजा फलों, हरी पत्तेदार सब्जियों और पेय पदार्थ का इस्तेमाल ज्यादा करें जिससे आपका पेट ठीक रहे और आप बीमारियों की चपेट में आने से बच जाएं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो पंचम भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे जो आपको असीम ऊर्जा प्रदान करेंगे। आप अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए बहुत कुछ करने का प्रयास करेंगे और बहुत कार्य करेंगे। आपका ध्यान यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं। 3 तारीख से बुध और उसके बाद 6 तारीख से शुक्र पंचम भाव में आकर आपके प्रेम को मजबूत बनाएंगे। आपको अपने प्रियतम के साथ रूमानियत भरे पल बिताने का मौका मिलेगा और आपका प्यार परिपक्व होगा लेकिन 13 तारीख से सूर्य और 23 तारीख से मंगल के भी वहां आकर बैठ जाने से आपसी संघर्ष बढ़ सकता है, अहम का टकराव हो सकता है, अच्छी बात यह रहेगी कि नवम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति नवम दृष्टि से पंचम भाव को देखेंगे जिससे अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद आपका प्रेम संबंध चलता रहेगा और आप एक दूसरे पर विश्वास बनाए रख पाएंगे। यह आपके रिश्ते के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इसके बावजूद भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी बड़ा लड़ाई झगड़ा आप दोनों के बीच न हो। विवाहित जातकों की बात करें तो महीने की शुरुआत में चतुर्थ भाव में बैठे सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज जी की दृष्टि सप्तम पर होने से संबंध मजबूत रहेंगे, उसके बाद मंगल अन्य ग्रहों के साथ आपके पंचम भाव में आ जाएंगे जिससे जीवनसाथी की स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी, उनका प्रेम आपके प्रति बढ़ेगा, आपसी सामंजस्य मजबूत होगा और आप एक - दूसरे के साथ अपने जीवन में प्यार भरे पलों का लुत्फ उठाएंगे।
पारिवारिक
फरवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए मिश्रित प्रभाव लेकर आने वाला है क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में चौथे भाव में सूर्य, बुध और शुक्र के साथ होंगे तथा महीने के उत्तरार्ध में पंचम भाव में इन सभी ग्रहों और राहु के साथ गोचर करेंगे और उन पर बृहस्पति की वक्री दृष्टि होगी जबकि चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहेंगे। ग्रहों की यह स्थिति बताती है कि पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी प्रेम की स्थिति रहेगी। आपस में प्रेम और सामंजस्य दिखाई देगा लेकिन बीच-बीच में परिस्थितियां विपरीत भी होंगी। कुछ बातों पर मतभेद होने के योग भी बनेंगे। आपकी माता जी को स्वास्थ्य को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपको उनकी चिंता रहेगी और उनके स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होगा। पिताजी से संबंध मधुर बनेंगे और वह कई काम करने की सलाह आपको देंगे। जहां तक आपके भाई-बहनों का सवाल है, वे काफी धार्मिक प्रवृत्ति से ओतप्रोत रहेंगे। कई मामलों में आपको मजबूत बनाने में उनका योगदान आपको दिखाई देगा। आपसे उनके संबंध मधुर बनेंगे और उनका प्रभाव आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में रहेगा।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए।
शनिवार के दिन काले तिलों का दान किसी मंदिर में करें।
बुधवार के दिन गौ माता को हरी सब्जियां खिलाएं।
बुधवार के दिन साबुत मूंग की दाल बनाकर खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Talk to Astrologer Chat with Astrologer