January, 2026 का तुला राशिफल - अगले महीने का तुला राशिफल
January, 2026
सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना मध्यम रूप से फलदायक होने की संभावना है। महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे, राहु पंचम भाव, शनि षष्ठ भाव, बृहस्पति नवम भाव और केतु एकादश भाव में पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से इस महीने स्थितियां मध्यम रहेंगी। धन प्राप्ति के योग बनेंगे। खर्च भी होंगे लेकिन उनमें एक सामंजस्य बना रह सकता है इसलिए आपको आर्थिक चुनौतियां ज्यादा परेशान नहीं करेंगी। नौकरी करने वाले जातकों को मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त हो सकता है और नौकरी में स्थायित्व आने के योग बनेंगे।
व्यापार करने वाले जातकों को कठिन प्रयास के बाद धीरे-धीरे सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। पारिवारिक मामलों में समस्याओं में कमी आएगी लेकिन कुछ नीतिगत और संपत्ति वाले मुद्दे सिर उठा सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए महीना अनुकूल रहेगा और आप अपने प्रियतम के साथ प्यार भरे पल बिताने का लुत्फ उठाएंगे। विवाहित जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। महीने के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के नाम से कोई संपत्ति खरीद सकते हैं।
सेहत में स्थितियां कुछ हद तक ठीक रहेंगी। आपको अपने कंधों में या कान में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना अच्छा है, अपनी ओर से सफलता प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करते रहें।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। नौकरी करने वाले जातकों को मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त हो सकता है। तीसरे भाव में सूर्य, मंगल, बुध व शुक्र के विराजमान रहने से सहकर्मियों में से कुछ तो आपके पक्ष में रहेंगे और कुछ आपके विरुद्ध हो सकते हैं और इसलिए आपको परेशान करने का प्रयास भी कर सकते हैं। छठे भाव में पूरे महीने शनि महाराज के विराजमान रहने से आप नौकरी में जी भरकर मेहनत करेंगे। जिससे आपकी नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
नौकरी में स्थायित्व आने की स्थितियां बनेंगी और आप अपने आप को मजबूती से आगे बढ़ा पाएंगे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चौथे भाव में आकर दशम भाव को देखेंगे जिससे नौकरी में आपकी स्थिति तो अच्छी रहेगी लेकिन बीच-बीच में कुछ परिस्थितियों ऐसी होंगी जो आपका काम से ध्यान हटा सकती हैं, ऐसे में आपको ज्यादा तल्लीनता से काम करना होगा ताकि कोई समस्या सामने न आए।
व्यापार करने वाले जातकों को भी सावधानी रखनी होगी। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में तो सूर्य, बुध और शुक्र के साथ तीसरे भाव में होंगे और उत्तरार्ध में आपके चतुर्थ भाव में आ जाएंगे जिससे व्यापार को लेकर उतार-चढ़ाव, भाग दौड़ और प्रयास ज्यादा महत्वपूर्ण रहेंगे। महीने के उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत समस्याएं सुलझ जाएंगी और व्यापार में उन्नति होगी।
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे जिससे आपके हल्के-फुल्के खर्च रहेंगे लेकिन वे उन्हें दूर भी करते रहेंगे। एकादश भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और खर्चे भी नियंत्रित होकर आपके सामने आएंगे। नियंत्रित खर्च के कारण आपकी फिजूलखर्ची खत्म हो जाएगी और आप धन की अहमियत को समझेंगे।
महीने के उत्तरार्ध में मंगल चौथे भाव में आकर एकादश भाव पर भी दृष्टि डालेंगे जिससे एक तरफ तो आमदनी बढ़ने के योग बनेंगे, दूसरा परिवार में कोई अचल संपत्ति खरीदने की स्थिति भी बन सकती है जिससे परिवार का सामाजिक दायरा मजबूत होगा। आर्थिक तौर पर यह महीना आपको अच्छी सफलता दे सकता है। आपको धैर्य के साथ सही निर्णय लेते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए जिससे आप धन का सदुपयोग कर पाएं और उसकी हानि को रोक सकें। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह महीना अच्छा साबित हो सकता है इसलिए आपको किसी अच्छे विशेषज्ञ से सलाह लेकर और मार्केट की चाल को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहेगा फिर भी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। तीसरे भाव में ग्रहों का अधिक प्रभाव रहने के कारण और छठे भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि भी तीसरे भाव पर होने की वजह से आपको आंख, कान, नाक, गला यानी ईएनटी विशेषज्ञ से मिलने की स्थिति बन सकती है। आपके कंधों में भी समस्या आ सकती है।
इस दौरान यात्रा करते हुए सावधानी बरते क्योंकि इससे कंधों में चोट लगने की स्थिति बन सकती है और जोड़ों में दर्द हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में इन परिस्थितियों में बदलाव आएगा और स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं खुद-ब-खुद दूर होंगी, मानसिक तनाव भी काम होगा और आप ज्यादा मजबूती के साथ अपने कामों को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। आपको आलस्य का परित्याग करना चाहिए और लगातार मेहनत करते रहना चाहिए और शरीर को थकाना चाहिए जिससे आपको रात को नींद भरपूर मात्रा में आए नहीं तो मोटापा बढ़ने के योग भी बन सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह महीना अच्छा रहेगा। पंचम भाव में पूरे महीने राहु के विराजमान होने से आप अपने प्रियतम को अपनी प्यारी मीठी बातों से मना लेंगे और उन्हें खुश रखने की कोशिश में बहुत हद तक कामयाब भी रहेंगे। उन्हें आपकी बातों पर विश्वास होगा और आप कई बार चांद तारे तोड़ लाने वाली बातें करेंगे जो उन्हें गुदगुदाएंगी और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आएंगी लेकिन आपको प्यार में थोड़ा गंभीर भी होना होगा क्योंकि बिना गंभीर हुए रिश्ते को आसानी से संभाल पाना मुश्किल होगा वरना समस्याएं बढ़ेंगी।
हालांकि अच्छी बात यह है कि आप जितना प्रयास करेंगे आपका रिश्ता उतना ही अधिक मजबूत होता जाएगा और आपके प्रियतम के दिल में आपके प्रति अच्छे भाव बढ़ते चले जाएंगे। उनका आप पर विश्वास भी बढ़ेगा। यदि आप एक विवाहित जातक हैं तो आपके लिए महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज तीसरे भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे जिससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच अहम का टकराव और संघर्ष हो सकता है।
आपसी कहासुनी होने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य के साथ चतुर्थ भाव में डेरा जमाएंगे तब इन परिस्थितियों में कुछ हद तक कमी आएगी। आप कोई बड़ी संपत्ति भी खरीद सकते हैं लेकिन कुछ बातों को लेकर आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव बढ़ सकता है और कलहपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं इसलिए इन बातों पर ज्यादा गौर न करें और प्रेम पूर्वक जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें। आप अपने जीवनसाथी के नाम से कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।
पारिवारिक
यदि पारिवारिक स्थितियों पर ध्यान दिया जाए तो दूसरे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध व शुक्र के साथ तीसरे भाव में और महीने के उत्तरार्ध में 16 तारीख से आपके चतुर्थ भाव में जाकर उच्च राशि के हो जाएंगे। इससे पारिवारिक गतिविधियां ठीक-ठाक रहेंगी। परिवार की आमदनी और संपत्ति में इजाफा होने के योग बन सकते हैं।
संभव है कि महीने के उत्तरार्ध में आप परिवार में कोई बड़ी चल संपत्ति खरीद लें जिससे सभी को लाभ हो। इस दौरान माता-पिता का स्वास्थ्य महीने के पूर्वार्ध में कमजोर रह सकता है। आपको उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। महीने के उत्तरार्ध में माता जी के स्वभाव में कुछ उग्रता बढ़ सकती है लेकिन आपको उनसे प्रेम ही मिलेगा और लाभ भी मिल सकता है। भाई-बहनों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। महीने की शुरुआत उनके लिए थोड़ी कमजोर रहेगी और उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है, लेकिन महीने का उत्तरार्ध उन्हें अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है और चली आ रही समस्याओं में कमी आएगी।
उपाय
आपको शुक्रवार के दिन अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल रत्न धारण करना चाहिए।
आपको बुधवार को सायं काल के समय काले तिलों का दान किसी मंदिर में करना चाहिए।
आपको बुधवार के दिन गौ माता को हरा पालक अथवा हरा चारा खिलाना चाहिए।
आपको शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे संध्या काल में सरसों अथवा तिल के तेल का एक दीपक जलाना चाहिए।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।