January, 2026 का धनु राशिफल - अगले महीने का धनु राशिफल
January, 2026
सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है क्योंकि आपकी ही राशि में महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल बुध और शुक्र जैसे चार ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे। आपकी ही राशि पर चतुर्थ भाव में बैठे शनिदेव और सप्तम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि रहेगी। इस प्रकार 6 ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर होने से आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा और निर्णय लेने की क्षमता भी तथा मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत बढ़ेगी नौकरी में मेहनत का लाभ भी मिलेगा। महीने का उत्तरार्ध नौकरी में सफलता लाएगा। व्यापार के उद्देश्य से किए गए प्रयास सफल होंगे और आपको कुछ ज्यादा प्रयास करने के बाद और अच्छी सफलता मिल सकती है। आर्थिक तौर पर महीने का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा और धन लाभ के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं। प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना मध्य रहने वाला है जबकि वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव रहने के प्रबल योग बन सकते हैं। यदि विद्यार्थियों की बात करें तो आपको अपनी एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। ताकि आप पढ़ाई को अच्छे से कर पाए। इस महीने पारिवारिक जीवन में भी आपकी भागीदारी आवश्यक होगी।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव में बैठे शनि देव की दृष्टि पूरे महीने दशम भाव पर रहेगी। दशम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में सूर्य मंगल और शुक्र के साथ प्रथम भाव में और 17 तारीख से आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। जबकि छठे भाव के स्वामी शुक्र भी उनके साथ रहेंगे। इस प्रकार नौकरी करने वाले जातकों को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। आपके ऊपर काम का दबाव तो रहेगा लेकिन जितनी आप मेहनत करते जाएंगे उसका आपको फायदा भी मिलता जाएगा।
नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत बनेगी और आपके कार्यक्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करने का मौका भी मिलेगा। आपके वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। जिस नौकरी में आपका वर्चस्व बढ़ेगा, लेकिन कुछ विरोधी भी आपका ध्यान को भड़काने का काम करेंगे। जिससे कुछ समय के लिए आप असहज होंगे, लेकिन आप पुनः उन पर विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ पाएंगे। व्यापार करने वाले जातकों को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। सप्तम भाव में पूरे महीने वक्री बृहस्पति रहेंगे जो आपसे बार-बार मेहनत और प्रयास करवाएंगे। लेकिन उन प्रयासों का आपको लाभ भी मिलेगा और व्यापार में उन्नति भी होगी।
महीने के उत्तरार्ध में जब बुध ग्रह जो सप्तम भाव और दशम भाव के स्वामी है दूसरे भाव में चले जाएंगे तब व्यापार में धन लाभ होने के अच्छे योग बनेंगे और परिवार के लोगों का सहयोग भी मिलेगा।
आर्थिक
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से कहा जाए तो यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। पंचमेश मंगल प्रथम भाव में महीने की शुरुआत में और महीने के उत्तरार्ध में द्वितीय भाव में सूर्य बुध और शुक्र के साथ रहेंगे। नवम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने के पूर्वार्ध में प्रथम भाव में उसके बाद द्वितीय भाव में आ जाएंगे तथा एकादश भाव के स्वामी शुक्र भी महीने की शुरुआत में प्रथम भाव में उसका दूसरे भाव में आ जाएंगे। जिस महीने के पूर्वाद में आपके पास आमदनी आने का अच्छा सिलसिला शुरू होगा जो महीने के उत्तरार्ध में और बढ़ जाएगा और आप धन संचित करने में भी सफलता प्राप्त करेंगे।
कई सारी योजनाओं से आपके पास धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपके पास एक से ज्यादा साधनों से धन आएगा। जिसको आप कहीं ना कहीं अच्छे से निवेश करेंगे और बाद में इसका और अच्छा लाभ उठा पाएंगे। आपको अपनी परियोजनाओं पर ध्यान देना होगा। शेयर बाजार में पूर्व में किए गए निवेश से इस दौरान आपको बड़ा प्रतिफल प्राप्त हो सकता है। जिसको दोबारा निवेश करने में आप सफल होंगे और भविष्य में दीर्घकालीन लाभ के योग बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में व्यापार और नौकरी से भी अच्छे धन लाभ के योग बन सकते हैं। विदेशी माध्यम से धन प्राप्त हो सकता है।
स्वास्थ्य
महीने की शुरुआत में ही सूर्य मंगल बुध और शुक्र आपके प्रथम भाव में यानी आपकी ही राशि में विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति का प्रभाव भी होगा। यहां बृहस्पति वक्री अवस्था में होंगे। ऐसे में आपका मानसिक स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। आप एक ही बार में बहुत सारी चीजों पर ध्यान देंगे और किसी पर भी पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे। जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। सेहत भी बिगड़ सकती है। सर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
उसके बाद यही सूर्य मंगल बुध शुक्र चारों ग्रह आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। जिससे खान-पान से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान करेंगे। दांतों में दर्द के चले आदि भी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इस पूरे महीने आपको अच्छा खान-पान रखना है ताकि आपका शरीर अच्छा बना रहे।तीसरे भाव में राहु आपको बीमारियों से लड़ने और उनसे जितने में सफलता प्रदान कर सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या को भी और बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए आपको नियमित योगाभ्यास और व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको बेहतर लाभ होगा और आप अच्छे स्वास्थ्य के मालिक बन पाएंगे।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना माध्यम से कुछ बेहतर रह सकता है। पंचम भाव के स्वामी मंगल महाराज अस्त अवस्था में प्रथम भाव में रहेंगे और प्रथम भाव पर किसी भी ग्रह की दृष्टि महीने की शुरुआत में नहीं होगी। जिससे प्रेम संबंधों में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव आएंगे और आप अपने प्रियतम के साथ अनेक प्रकार की बातों में शामिल रहेंगे। उन्हें तवज्जो देने की कोशिश करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में जब चार ग्रह आपके दूसरे भाव में आएंगे और मंगल दूसरे भाव में उच्च के होकर पंचम भाव पर अपनी दृष्टि अपने ही राशि पर डालेंगे तो प्रेम संबंध प्रकट होंगे। आप अपने प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे और यह उनको बहुत पसंद आएगा। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
विवाहित जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है क्योंकि बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे और महीने की शुरुआत में उन पर सूर्य मंगल बुध शुक्र का प्रभाव होगा। इन परिस्थितियों में एक दूसरे को बराबर सम्मान दे। महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्याएं जीवनसाथी को परेशान कर सकती हैं। उनका ध्यान रखें और उनकी बातों को अच्छे से सुने आपका रिश्ता खूबसूरत हो जाएगा।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल 2026 के अनुसार, यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उसमें कुछ उत्तर-पुथल रहने की संभावना है क्योंकि पूरे महीने शनि महाराज आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे और महीने के पूर्वार्ध में चौथे भाव में बैठे मंगल की दृष्टि भी चतुर्थ भाव पर होगी। जिससे परिवार में कुछ अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है। आपस में विरोधाभास की स्थितियां उत्पन्न होंगी।
माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं भी पीड़ित कर सकती हैं ऐसे में आपके लिए स्थितियों को समझकर ही व्यवहार करना उचित होगा। 13 तारीख से शुक्र 14 तारीख से सूर्य 16 तारीख से मंगल और 17 तारीख से बुध आपके दूसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस प्रकार चार ग्रहों का प्रभाव दूसरे भाव में होने से कुटुंब के लोगों में आपस में कुछ विरोधाभास हो सकता है कुछ अच्छे कार्यक्रम भी संपन्न हो सकते हैं, जिसमें परिवार के लोग को का आना-जाना होगा और अतिथि भी आएंगे। जिससे घर में खुशियां भी होगी। लेकिन बीच-बीच में विरोधाभास भी जन्म लेंगे, जो आपस में लड़ाई झगड़े को जन्म दे सकते हैं। ऐसे में शांत रहना अच्छा रहेगा। तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति रहेगी। आप अपने भाई बहनों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेंगे और उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे।
उपाय
आपको बृहस्पतिवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त बृहस्पतिवार के ही दिन विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित सामग्री भेंट करें।
आपको रविवार के दिन श्री सूर्याष्टक का पाठ करना चाहिए।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करना आपके लिए बेहद अनुकूलता लेकर आएगा।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।