मेष का मासिक राशिफल / Mesh Masik Rashifal in Hindi
August, 2022
सामान्य
अगस्त 2022 का महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। मेष राशि के कुंडली में ग्रहों की स्थिति, विशेषकर सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह की स्थिति आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्र को प्रभावित करेगी। महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान शुक्र और सूर्य मेष राशि के चौथे भाव में स्थित रहेंगे जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में नए अवसरों के लिए संभावनाएं पैदा हो सकती हैं। वहीं कर्म भाव के स्वामी शनि देव जी अपने ही भाव में स्थित होकर मेष राशि के जातकों को मेहनत करने के लिए प्रेरित कर सकता है जिससे उन्हें सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा मेष राशि के छठे भाव के स्वामी बुध ग्रह जोकि अपने भाव से द्वादश स्थान पर स्थित रहेंगे जिसकी वजह से जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से अगस्त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा साबित हो सकता है। अगस्त का यह महीना आपके जीवन के लिए कैसा रहेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे, यह जानने के लिए विस्तार से राशिफल पढ़ें।
कार्यक्षेत्र
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त 2022 का महीना करियर के दृष्टिकोण से सामान्य रहने की संभावना है। आपके दशम भाव का स्वामी शनि एकादश भाव से गोचर करके इस महीने आपके दशम भाव में वक्री अवस्था में स्थित रहेगा जिसकी वजह से मेष राशि के जातक इस अवधि में अपने कार्य को लेकर भरपूर मेहनत करते नजर आ सकते हैं। अगस्त महीने के पहले पंद्रह दिनों के दौरान आपके चतुर्थ भाव में शुक्र और सूर्य की स्थिति से आपके बिगड़े कार्यों में भी सुधार देखने को मिल सकता है। इनदोनों ही ग्रहों की स्थिति की वजह से मेष राशि के जातकों के लिए इस अवधि में कार्यक्षेत्र में नए रोजगार की संभावनाएं पैदा होंगी। इस अवधि में मेष राशि के वह जातक जो नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी यह तलाश पूरी हो सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहने की संभावना है। वहीं वे जातक जो किसी विदेशी कंपनी से जुड़े हैं या उसमें कार्यरत हैं और वह जातक जिनका व्यापारिक संबंध विदेश से है, उनके लिए भी यह अवधि लाभदायक साबित हो सकती है और इस दौरान उन्हें अपनी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होने की संभावना है। अगस्त महीने के अंतिम पंद्रह दिनों की अवधि के दौरान सूर्य का गोचर होगा और यह बुध के साथ युति करेंगे जिसकी वजह से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इस अवधि में मेष राशि के जातकों के लिए नए रोजगार के मार्ग प्रशस्त होने की प्रबल संभावना है।
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो अगस्त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। इस महीने आपके द्वितीय भाव यानी कि धन व कुटुंब भाव का स्वामी शुक्र आपके चतुर्थ भाव यानी कि सुख भाव में सूर्य के साथ स्थित रहेगा जिसकी वजह से इस अवधि में आपके जीवन में हर प्रकार के भौतिक सुखों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ-साथ आर्थिक लाभ भी हो सकता है। वहीं मेष राशि के एकादश भाव यानी कि लाभ भाव और दशम भाव यानी कि कर्म भाव के स्वामी शनि देव जी के आपके दशम भाव में स्थित रहने की वजह से आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होने की संभावना है। इस दौरान आप अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। पेशेवर जातकों के आय में वृद्धि हो सकती है। वहीं व्यवसाय करने वाले मेष राशि के जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रह सकता है। हालांकि, अगस्त के महीने में मेष राशि के प्रथम भाव में मंगल के साथ राहु की मौजूदगी की वजह से मेष राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि आप इस महीने किसी को ना कर्ज़ दें और ना ही किसी प्रकार का कर्ज़ लें क्योंकि लिए गए कर्ज़ को लौटाने और दिये गए धन को वापस पाने में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विदेश में या फिर विदेश से संबंधित कोई व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रह सकता है। मेष राशि के जातक इस महीने धन संचय करने में सफल रह सकते हैं जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
स्वास्थ्य
मेष राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिहाज से अगस्त का महीना उनके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित हो सकता है। इस दौरान आपके छठे भाव यानी कि रोग के भाव का स्वामी बुध अपने भाव से द्वादश स्थान पर स्थित रहेगा जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप बाहरी खानपान से परहेज करें। गुप्त रोग जैसी समस्या भी आपको इस अवधि में परेशान कर सकती है। इस दौरान दौड़-भाग भरा जीवन आपको शारीरिक व मानसिक रूप से थकान दे सकता है, ऐसे में स्वयं के लिए समय निकालने की कोशिश करें ताकि शरीर को कुछ आराम मिल सके अन्यथा इसकी वजह से आप बीमार हो सकते हैं। इस महीने आपके छठे भाव यानी कि रोग के भाव पर बृहस्पति की दृष्टि रहेगी जिसकी वजह से इस दौरान आप स्वयं से पहले दूसरों की भलाई में जुटे नजर आ सकते हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप दूसरों की भलाई के चक्कर में स्वयं के स्वास्थ्य का नुकसान न करें। अगस्त महीने के आखिरी पंद्रह दिनों के दौरान सूर्य आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से आपको इस दौरान किसी पुराने रोग से राहत मिल सकती है। घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार होता देख कर मानसिक शांति का अनुभव कर सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने के पहले पंद्रह दिन प्रेम संबंधों के लिहाज से सुखद रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में ही आपके पंचम भाव यानी कि संतान व शिक्षा के भाव में बुद्धि व संचार का कारक ग्रह बुध गोचर कर रहे होंगे जिसकी वजह से इस दौरान आपके संबंध अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ और भी मधुर हो सकते हैं। वहीं आपके पंचम भाव यानी कि संतान व शिक्षा के भाव का स्वामी सूर्य आपके चतुर्थ भाव यानी कि सुख भाव में शुक्र के साथ युति करेगा जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ संवाद करते वक्त भाषा पर संयम रखें अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है। किसी भी तरह का विवाद होने पर बजाय उग्र होने के उसे धैर्य रखकर व शांत रहकर सुलझाने का प्रयास करें। भौतिक सुखों का कारक ग्रह शुक्र के आपके चतुर्थ भाव में स्थित रहने से आपके दांपत्य जीवन या प्रेम संबंधों में भौतिक सुखों की वृद्धि देखने को मिल सकती है। मेष राशि के जातकों को जरूरत है कि वे इस माह अपने प्रेमी/प्रेमिका या जीवनसाथी की समस्याओं को ध्यान से सुनें व उसे समझने का प्रयास करें। शुक्र ग्रह की अच्छी स्थिति होने की वजह से इस महीने मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन या दांपत्य जीवन में रोमांस और प्रेम भाव में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
पारिवारिक
महीने के पहले पंद्रह दिनों के दौरान मेष राशि के जातकों के चतुर्थ भाव यानी कि सुख व मातृ भाव में शुक्र और सूर्य का गोचर होने की वजह से इस अवधि में मेष राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सुखद रह सकता है। इस दौरान आपके परिवार के सदस्यों के बीच भाईचारे और प्रेम में वृद्धि होने की संभावना है। परिवार में चल रहे किसी पुराने वाद-विवाद को घर के सदस्य साथ बैठ कर दूर करते नजर आ सकते हैं। इस दौरान आप अपनी बुद्धिमता और परिपक्वता का परिचय देते हुए घर से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में महत्वपूर्ण किरदार अदा करते नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से आपके घर-परिवार में शांति का माहौल स्थापित होने की संभावना है। आपके तृतीय भाव यानी कि पराक्रम और सहोदर भाव का स्वामी बुध आपके पंचम भाव यानी कि संतान व शिक्षा के भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से आपके संबंध अपने पिता व भाई-बहनों के साथ मजबूत हो सकते हैं। विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होने की संभावना है जिसकी वजह से अगस्त के महीने में आपके संबंध ससुराल पक्ष से मधुर रह सकते हैं।
उपाय
प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
भगवान हनुमान जी को चूरमा का भोग लगाएं।
शनिवार के दिन शनि देव जी के मंदिर जाकर सरसों के तेल का दान करें।
रविवार के दिन श्री सूर्य देव जी की आराधना करें।
भगवान हनुमान जी को चूरमा का भोग लगाएं।
शनिवार के दिन शनि देव जी के मंदिर जाकर सरसों के तेल का दान करें।
रविवार के दिन श्री सूर्य देव जी की आराधना करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।
Astrological services for accurate answers and better feature
Career Counselling
The CogniAstro Career Counselling Report is the most comprehensive report available on this topic.
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Weekly Horoscope 08-14 August, 2022: Lucky-Unlucky Signs Of The Week!
- If This Is Your Birth Date, Be Ready To Become A Millionaire!
- Numerology Weekly Horoscope 07 August-13 August, 2022
- Venus Transit In Cancer (7 August): Which Signs Will Be Lucky In Love?
- Raksha Bandhan 2022 in Auspicious Yogas: Correct Date, Legend, & Zodiac-Wise Rakhi!
- Were You Born After Sunset? Astrology Reveals Your Personality!
- Back-To-Back 2 Venus Transits In 24 Days Will Shine These Signs’ Luck!
- Angarak Yoga Forms In Aries After 37 Years! Which Signs Will Benefit-Who Will Be At Risk?
- Mars To Enter Taurus One Day Before Rakshabandhan, Will Bring Major Global Changes!
- Zodiac-Wise Lucky Colors Will Unveil Your Personality-Know Yours Now!
- साप्ताहिक राशिफल 08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022: किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ?
- अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 07 अगस्त से 13 अगस्त, 2022
- शुक्र का कर्क राशि में गोचर: कौन सी राशियाँ होंगी प्रेम संबंधों में भाग्यशाली?
- रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 3 शुभ योग, जानें महत्व और लाभ।
- जानें कैसा होता है सूर्यास्त के बाद जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व!
- एक महीने में शुक्र के बैक-टू-बैक गोचर से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य-देश पर भी पड़ेगा प्रभाव!
- 37 साल बाद मेष राशि में बन रहा है अंगारक योग! किन राशियों को लाभ-किन्हें उठाना होगा नुकसान? जानें सब!
- रक्षाबंधन से महज़ एक दिन पहले करेंगे मंगल वृषभ में गोचर, देश-दुनिया में आएंगे कई बड़े बदलाव!
- अगस्त में सिंह राशि में तीन महत्वपूर्ण ग्रह: मचायेंगे हलचल, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव!
- भगवान कुबेर धन-दौलत से भर देंगे आपकी झोली, करें ये 5 वास्तु उपाय।
- Horoscope 2022
- राशिफल 2022
- Calendar 2022
- Holidays 2022
- Chinese Horoscope 2022
- अंक ज्योतिष 2022
- Grahan 2022
- Love Horoscope 2022
- Finance Horoscope 2022
- Education Horoscope 2022
- Ascendant Horoscope 2022
- Stock Market 2022 Predictions
- Best Wallpaper 2022 Download
- Numerology 2022
- Nakshatra Horoscope 2022
- Tamil Horoscope 2022
- Kannada Horoscope 2022
- Gujarati Horoscope 2022
- Punjabi Rashifal 2022