चालीसा: संपूर्ण चालीसा संग्रह
जिस प्रकार देवी-देवताओं की आराधना करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। ठीक उसी प्रकार भगवान को याद करते हुए यदि उनकी चालीसा पढ़ी जाए तो इससे मिलने वाला फल और भी अधिक हो जाता है। देवी-देवताओं की चालीसा का पाठ करके व्यक्ति उन्हें जल्दी प्रसन्न कर सकता है। चालीसा के द्वारा मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान किया जा सकता है और इससे सीधा-सीधा भगवान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। शास्त्रों की मानें तो चालीसा में अंकित पंक्तियां व्यक्ति के किसी भी काम को सिद्ध कर सकती हैं।
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार समस्त देवी-देवताओं को कोई न कोई उपाधि प्राप्त होती है, ऐसे में हम जिस भी भगवान की चालीसा का पाठ श्रद्धापूर्वक करते हैं हमें उन देवी-देवताओं की कृपा आसानी से प्राप्त हो जाती है। इसलिए चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है।
चालीसा में 40 पंक्तियों का महत्व
सरल भाषा में कहें तो किसी भी भगवान की प्रार्थना करने को ही चालीसा कहा जाता है। पौराणिक शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि अपने इष्ट देव की चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में अद्भुत प्रभाव देखने को मिलते हैं। भगवान की इस प्रार्थना को चालीसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें 40 पंक्तियाँ होती हैं। जिन्हें बेहद सरल भाषा में होने के कारण आसानी से पढ़ा जा सकता है। सरलता से ईश्वर या अपने इष्ट को प्रसन्न करने का ये तरीका हिंदू धर्म में बहुत लोकप्रिय एवं पौराणिक माना जाता है। इसके पाठ के लिए कुछ खास नियमों की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही व्यक्ति श्रद्धा, स्वच्छता का ध्यान रखकर भी चालीसा का पाठ कर सकता है।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
