कन्या 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Kanya Rashi 2012 (Moon Sign)

कन्या: (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या जनवरी राशिफल- आपके जीवन में काफी उथल-पुथल रहने वाली है. किस्मत की गाड़ी रुक-रुककर आगे बढ़ेगी. कहीं कुछ अटका हुआ है जो आपको आगे बढ़ने वाला है. दोस्तों आपकी सहायता के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. जीवनसाथी का अडि़यल रुख मानसिक तनाव बढ़ाएगा. नौकरीपेशा लोगों की बॉस से अनबन हो सकती है. सेहत भी साथ नहीं देगी. कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए शुभ फल देने वाला नहीं है.
कन्या फरवरी राशिफल- महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. संतान पक्ष की ओर से भी परेशानियां हो सकती है. आर्थिक पक्ष पर भी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है. हां, माह अंत में हालात में सुधार आएगा. दूर से आया कोई शुभ समाचार जीवन में उत्साह लाएगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा.
कन्या मार्च राशिफल- किस्मत का सितारा बदल रहा है, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के बिना आप कामयाबी नहीं पा सकेंगे. आपकी मेहनत की सराहना तो होगी, लेकिन साथ ही शत्रुओं का आपके प्रति वैमनस्य भी बढ़ेगा. समय प्रबंधन से आप कई रुके हुए काम कर सकते हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
कन्या अप्रैल राशिफल- विदेश यात्रा का योग है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. आपका शांत चित्त आपको कई परेशानियों से बचाएगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान की ओर से भी शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है.
कन्या मई राशिफल- प्रॉपर्टी में निवेश का यह सही समय है. कामयाबी का रास्ता खुल रहा है. नए संबंधों से फायदा होगा. ऑफिस में सहकर्मियों का रवैया भी सहयोगात्मक रहेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जीवनसाथी के साथ निजी पल बिताएंगे.
कन्या जून राशिफल- धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है. कोई नया सौदा करते समय कागज़ात की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. नई जिम्मेदारियां आप पर मानसिक दबाव डाल सकती है. महीने के आखिरी में घर में कुछ मेहमान घर आ सकते हैं.
कन्या जुलाई राशिफल- विद्यार्थियों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. लोहे के व्यवसायियों को अतिरिक्त लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के वेतन में इजाफा तो होगा, लेकिन बढ़ती महंगाई से हिसाब बराबर हो जाएगा. संतान पक्ष के साथ कुछ निजी वक्त बिताने का मौका मिलेगा. भाई या बहन की ओर से कोई शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहा है.
कन्या अगस्त राशिफल- रुका हुआ धन वापस आएगा. कानूनी मामलों का निपटान होगा. खुशियों में इजाफा होगा. हालांकि संतान पक्ष की ओर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी का स्वास्थ्य भी चिंताजनक रहेगा.
कन्या सितम्बर राशिफल- राजनीतिक संबंधों का लाभ होगा. व्यापार की नयी योजनाएं आपको लाभ पहुंचाएंगी. शत्रु आपको परेशान करने की फिराक में है, बचकर रहें. माता-पिता की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. संतान का स्वास्थ्य चिंता का सबब बनेगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.
कन्या अक्टूबर राशिफल- आपके जीवन में कुछ नया होने होता है. आपके रास्ते में कुछ व्यवधान आएंगे, लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे. परिवार में माहौल ठीकठाक रहेगा. यात्रा का लाभ होगा.
कन्या नवम्वर राशिफल- कोई करीबी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. नौकरी में तबादले का योग है. वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है. जीवनसाथी के प्रति उदार रवैया अपनाने की जरूरत है. आपका क्रोध बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है. मदिरापान से दूर रहना आपके लिए हितकर रहेगा.
कन्या दिसम्बर राशिफल- दाम्पत्य जीवन आपका सहयोग और समय मांग रहा है. मित्र के साथ नया कारोबार शुरू करने से कालांतर में लाभ होगा. समय की कीमत पहचानें. आपको जरा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. पिता का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है.
2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2012 Rashifal in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2022
- राशिफल 2022
- Calendar 2022
- Holidays 2022
- Chinese Horoscope 2022
- अंक ज्योतिष 2022
- Grahan 2022
- Love Horoscope 2022
- Finance Horoscope 2022
- Education Horoscope 2022
- Ascendant Horoscope 2022
- Stock Market 2022 Predictions
- Best Wallpaper 2022 Download
- Numerology 2022
- Nakshatra Horoscope 2022
- Tamil Horoscope 2022
- Kannada Horoscope 2022
- Gujarati Horoscope 2022
- Punjabi Rashifal 2022