वृषभ 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Vrishabha Rashi 2011 (Moon Sign)
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जनवरी- यह मास आपके लिये ग्रह गोचर के अनुसार सामान्य रूप से उन्नति एवम लाभ कारक होने की अधिक सम्भावना रहेगी. कार्य क्षेत्र मे कुछ उतार चढाव वाली स्थिति रहेगी . अति शीघ्रता में कोई निर्णय करना हानि करा सकता है. बिना सोचे विचारे किसी को कुछ न कहें. स्वास्थ्य की दृश्टि से यह मास जयादा तर शुभ रहेगा. खर्चा अधिक होने की सम्भावना है.
फरवरी- यह मास आपके लिये सामान्य लाभ एवम उन्नतिकारक रहेगा. आर्थिक दृष्टि से यह मास विशेश रूप से सकारात्मक रहेगा. भूमि वाहन भवन आदि के क्रय विक्रय के लिये यह मास लाभ दायक रहेगा सामाजिक क्षेत्र मे नये जन सम्पर्क बनेंगे. धार्मिक कार्यों के प्रति रूचि कम हो सकती है. वैवाहिक जीवेन शुखद रहेगा, विद्यार्थी वर्ग के लिये मेहनत का मास है. किसी प्रतियोगिता में सफलता से मन प्रसन्न होगा.
मार्च:- यह मास आपको उत्तरार्ध की अपेक्षा पूर्वार्ध में अधिक लाभ देगा, परिवार में किसी किसी पारवारिक मसले पर वार्तालाप होगा. सगे सम्बन्धियो एवम इष्ट मित्रों का विशेष सहयोग प्राप्त हो सकता है धन का सदुपयोग करें और अनावश्यक खर्चे से बचे. घर के सदस्यो के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा के योग बनेंगे . विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन मे रूचि बनेगी. प्रेम प्रसंगों मे प्रगाढता आएगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
अप्रेल- यह मास आपके लिये सामान्यतः शुभ रहेगा, अपने व्यापार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें, अधिक भावुकता आदि से बचें सुख एवम धन की प्राप्ति , सन्तान लाभ पदोन्नति राज्य लाभ विलासिता एवम धार्मिक कार्यं में रुचि बढे. बिगडे कार्य बनेंगे. मासान्त में सन्तान को कष्ट हो सकता है.बाधायें, अनादर, जोडों का दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन, घर से दूर रहना पड सकता है. दुर्गा उपासना करें.
मई- यह मास सावधान रहे वरना कष्ट में फसेंगे. स्त्री को कष्ट सम्भव है. यात्रा से बचे वरना दुर्घटना का योग है. १५ ता के बाद नया काम कर सकते हैं. पराक्रम में बृद्धि होगी. सम्पति क्रय के योग हैं परीक्षार्थी सफल होंगे. अचानक यात्रा का योग बन सकता है. खान पान ठीक रखें वरना बीमार हो सकते हैं, कोई शुभ समाचार मिल सकता है
जून- यह मास आपके लिये अत्यन्त शुभ फल लेकर आयेगा. कार्य क्षेत्र में सुधार होगा, पहले से चली आ रही कुछ परेशानियों को हल होने की उम्मीद है. धन की स्थित में वृद्धि होगी . घूमने फिरने का अवसर मिलेगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थियों का मन एकाग्रचित्त होगा.
जुलाई- विरोधी षडयन्त्र में लगा रहेगा. न चाहते हुए भी कही जाना होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. बच्चो में हास्य रस बढेगा. घर –परिवार मॆं मान्गलिक धार्मिक काम सम्पन्न होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकारात्मक बनाने में सफ़ल होंगे. दौड धूप लगी रहेगी, वयस्तता के बीच समय गुजरेगा.
अगस्त- इच्छित लाभ की खुशी होगी. दोस्तों में मटरगस्ती चलेगी. नवनिर्माण व देवदर्शन की इच्छाशक्ति बढेगी. प्रतियोगिता परिणाम श्रेष्ट जानें. स्त्री स्वास्थ्य की चिन्ता. कार्य भार में बृद्धि होगी, पदोन्नति सम्भव है स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा , विद्यार्थी बर्ग सफलता प्राप्त करेगा,
सितम्बर- यह मास आपके लिये मिला जुलाफल वाला रहेगा . पारिवारिक मेल के सुअवसर आयेंगे अचानक धन लाभ होगा, शत्रुओं से सचेत रहे व्यापारी बर्ग सतर्क रहे छुपे हुए दुश्मन नुकसान पहुचा सकते हैं. यात्रा पूरी होगी . घर परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो सकती है, गढे हुए धन का मिलने का सकेत है.
अक्टूबर- यह मास आपके लिये अति उत्तम फल लेकर आयेगा. घर परिवार में मेल जोल बडेगा, भाई बहिनों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में सफ़लता मिलेगी. नये सम्पर्क बनेंगे जो कि भविष्य में काम आयेंगे. अधूरे कार्य पूरे होने से प्रसन्नता होगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो जायेगा. केसर का तिलक लगायें पीपल की सेवा करे.
नबम्बर- यह मास कुछ विशेषता लायेगा, राजनीतिक माहौल मे रुतवा बढेगा, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में रुचि बढेगी. मास के उत्तरार्ध में शरीर स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है . धन संचय मे बाधा आ सकती है . जुआ लाटरी आदि में धन न लगायें . अन्यथा नुकसान उठाना पडेगा. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
दिसम्बर- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे,
|
2011 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2011 Horoscope in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2026
- राशिफल 2026
- Calendar 2026
- Holidays 2026
- Shubh Muhurat 2026
- Saturn Transit 2026
- Ketu Transit 2026
- Jupiter Transit In Cancer
- Education Horoscope 2026
- Rahu Transit 2026
- ராசி பலன் 2026
- राशि भविष्य 2026
- રાશિફળ 2026
- রাশিফল 2026 (Rashifol 2026)
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2026
- రాశిఫలాలు 2026
- രാശിഫലം 2026
- Astrology 2026


















