I अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 हमारे आने वाले साल का पूरा लेखा-जोखा बताता है जिसके आधार पर हम अपने
आगामी समय का अंदाजा लगा सकते हैं और यह जान सकते हैं कि हमारी नौकरी या बिज़नेस, हमारी
निजी जिंदगी, वैवाहिक जीवन या फिर लव लाइफ कैसी रहने वाली है। हमारा स्वास्थ्य कैसा
रहेगा और आर्थिक तौर पर यह वर्ष हमारे लिए किस प्रकार की संभावनाएं दिखा रहा है। इसके
साथ ही हम यह भी जान सकते हैं कि विद्यार्थियों के लिए साल 2021 में किस तरीके के परिणामों
की उम्मीद की जा सकती है, किन क्षेत्रों में हमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी
और कहां हमें आसानी से लाभ मिलेगा। यह सभी जानकारी ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के कारण
हमें राशिफल 2021 की सहायता से प्राप्त हो सकती है।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं
है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "I" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे
कि I अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “I” लेटर
1 अंक के अंतर्गत आता है। 1 नंबर अंक शास्त्र में मंगल का होता है। इसके अतिरिक्त यह
वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी शुक्र ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि
“I” लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में मंगल और शुक्र की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न
प्रकार की स्थितियों के कारण "I" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति
होगी। तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य
एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से I नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं
कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
करियर के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरूआत बेहद अनुकूल रहेगी और आपको ग्रहों का पूरा साथ मिलेगा। आपका भाग्य प्रबल रहेगा जिससे आप अपने करियर में उन्नति करेंगे। वर्ष 2021 के शुरुआती समय में विशेषकर जनवरी से अप्रैल के बीच में आप के स्थानांतरण के योग भी बन सकते हैं लेकिन यह ट्रांसफर आपका मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है और केवल ट्रांसफर ही नहीं अपितु इसके साथ आपको प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं। अप्रैल से सितंबर के दौरान आप अपने काम में अपने अनुभव का और अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करेंगे। आप अपनी नौकरी में जी-जान से जुट कर मेहनत करेंगे जिसके सकारात्मक परिणाम इस वर्ष आपके सामने आएंगे। यह वर्ष आपको कार्य क्षेत्र में उत्तम स्थिति प्रदान करेगा और आपको मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी। हालांकि सितंबर से नवंबर के बीच समस्याएं जरूर जन्म ले सकती हैं लेकिन तदुपरांत आपको लाभ ही होगा। यदि आप बिज़नेस करते हैं तो आपको वर्ष की शुरुआत में कुछ विदेशी स्रोतों से लाभ हो सकता है। उसके बाद फरवरी का समय अच्छा रहेगा। आपके प्रयासों में बढ़ोतरी से काम में आगे बढ़ने की संभावना बनेगी। इस वर्ष का मध्य अर्थात अप्रैल से अगस्त का समय अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा, जब ज्यादा मेहनत के बाद भी आपको सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा लेकिन धैर्य रखें, मेहनत करना जारी रखें और अपनी नीतियों को दोबारा से जांच परख कर कुछ नए कामों को आजमाने की कोशिश करें। वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा और बिज़नेस में सफलता मिलेगी।
वैवाहिक जीवन
यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी हो सकती है। ग्रहों की स्थिति बताती है कि आप और आपके जीवनसाथी के मध्य अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी कोई गलतफहमी पनप सकती है। इसकी वजह आपके जीवन साथी का व्यवहार होगा। आप उन्हें अच्छे से समझ नहीं पाएंगे और आप उन पर बेवजह का शक करेंगे, जिससे आपके बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। यह पूरे वर्ष लगा रह सकता है, इसलिए आपको अपने ऊपर ही नियंत्रण रखकर अपने जीवनसाथी पर विश्वास करना सीखना होगा। जनवरी के अंतिम दिनों में आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान ससुराल पक्ष से संबंधों पर भी कुछ नकारात्मक असर पड़ सकता है। सावधानी रखने से धीरे-धीरे स्थितियां ठीक हो सकती हैं। जून से जुलाई के दौरान आपको विशेष रुप से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी के मध्य कोई बड़ा झगड़ा हो सकता है और अहम का टकराव भी संभव है लेकिन यदि आप आपसी समझदारी से इस समय को निकाल पाने में कामयाब रहेंगे तो आगे का समय बहुत अनुकूल रहेगा। आपके रिश्ते नॉर्मल होने लगेंगे और प्रेम बढ़ेगा। अच्छा प्रमोशन प्राप्त होने की संभावना बनेगी। वर्ष के अंतिम महीनों में आप कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं तथा अच्छे दांपत्य जीवन की ओर कदम बढ़ाएंगे।
शिक्षा
विद्यार्थियों की बात की जाए तो यह वर्ष अच्छी मेहनत के बाद अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला होगा। वर्ष की शुरुआत से ही आप अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करके आगे बढ़ेंगे तथा किसी कोचिंग की सहायता भी ले सकते हैं। पढ़ाई में आपका पूरा रुझान रहेगा और आप मन लगाकर मेहनत करेंगे क्योंकि सभी स्थितियां आपके सामने स्पष्ट होंगी। आप समझेंगे कि पढ़ाई का महत्व क्या है और इसलिए आप खुद ही पढ़ना चाहेंगे और यही स्थिति आपको पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। अप्रैल के मध्य से सितंबर के बीच आपको पढ़ाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आपकी एकाग्रता में कमी आएगी और आपके निजी और पारिवारिक जीवन की परिस्थितियां आप पर प्रभाव डालेंगी। हालांकि सितंबर से नवंबर के बीच में इन चीजों में कमी आएगी और आप अच्छी पढ़ाई के द्वारा स्वयं को आगे बढ़ाएंगे। इस वर्ष के दौरान आपके लिए मई से जून और अक्टूबर से नवंबर का समय बेहद अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको अपनी पढ़ाई में कोई अच्छी उपलब्धि भी प्राप्त हो सकती है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों की इच्छा इस वर्ष पूर्ण रूप से पूरी हो सकती है और मनचाहे कॉलेज और मनचाहे विषय में भविष्य बनाने का मौका मिलेगा। विदेश जाकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों की इच्छा पूरी होने में अभी थोड़ा विलंब होगा। वर्ष के अंतिम दिनों में आपको सफलता मिल सकती है।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष 2021 मिश्रित परिणाम देने वाला होगा। आपको वर्ष की शुरुआत में प्रयासों के बावजूद भी प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव होगा, जो रिश्ते को कमजोर बनाएगा लेकिन ग्रहों की स्थिति आपकी एक दूसरे में रुचि जगाए रखेगी। इस दौरान आपका एक दूसरे से झगड़े होने की स्थिति भी बन सकती है इसलिए धैर्य से आगे बढ़ना होगा। आपके लिए फरवरी, अप्रैल, जून से जुलाई और सितंबर का महीना बहुत अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके प्रेम जीवन में नयापन आएगा। एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे। साथ में घंटों बातचीत करने का मौका भी मिलेगा और आपका प्रेम जीवन खुशी और आपसी समझदारी के सहायता से आगे बढ़ेगा। मई के महीने में आपस में दूरी बढ़ सकती है क्योंकि आपके प्रिय को शहर से बाहर जाना पड़ सकता है लेकिन आपसी संवाद बनाए रखने से स्थितियां एक दूसरे के प्रति प्रेम जगाए रखेंगी। इस वर्ष अक्टूबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा और आपसी संबंध मधुर होंगे।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें, तो आपको इस वर्ष मिश्रित परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। वर्ष की शुरुआत थोड़ी धीमी होगी। आर्थिक खर्च बढ़ेंगे और आप कुछ इन्वेस्टमेंट भी करेंगे, जिससे आर्थिक तौर पर हाथ तंग हो सकता है लेकिन फरवरी से स्थितियां बदलनी शुरू होंगी। फरवरी से मार्च और अप्रैल का समय आर्थिक तौर पर आपको सफल बनाएगा और आपका बिज़नेस भी इस दौरान आपको अच्छी मुनाफे की प्राप्ति करा सकता है। मई से अगस्त का समय मध्यम रहेगा। इस दौरान आपको अधिक प्रयास करने होंगे क्योंकि खर्चों में अधिक वृद्धि के संकेत मिलते हैं। एक बजट प्लान करके चलना आपको सदैव फायदा देने वाला साबित होगा। सितंबर से स्थितियां आपको आर्थिक तौर पर सफल बनाएंगी। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने आर्थिक तौर पर अच्छे होंगे। आपको एक से ज्यादा माध्यमों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है और यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय अवधि में आप कोई अन्य काम करने की भी सोचेंगे जिससे आपको एक और ज़रिया मिल सके। धन प्राप्त करने का दिसंबर सामान्य रूप से व्यतीत होगा।
स्वास्थ
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए कमजोर रहेगी। किसी प्रकार की चोट या दुर्घटना की संभावना बन सकती है। वाहन सावधानी से चलाना आवश्यक होगा। आपको फरवरी से अप्रैल के बीच सावधानी से ज्यादा रखनी होगी। इस दौरान किसी से वाहन मांग कर ना चलाएँ, दुर्घटना हो सकती है। किसी सर्जरी या फिर रक्त से संबंधित स्वास्थ्य समस्या से परेशानी होने के योग बनेंगे। महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित शिकायत भी हो सकती है। अप्रैल के बाद से काफी हद तक आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। इस वर्ष कमर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द और पिंडलियों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। वायु गोले भी आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। यदि एक अच्छी दिनचर्या का पालन करेंगे और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे तो धीरे-धीरे तंदुरुस्ती की राह पर आगे बढ़ने में कामयाबी मिल ही जाएगी।
उपाय: आप को शुक्रवार के दिन स्फटिक अथवा कमलगट्टे की माला से माता महालक्ष्मी के मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।