J अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो जानना चाहते हैं कि वर्ष 2021 उनके
जीवन में किस प्रकार के अच्छे और बुरे बदलाव लाने में सक्षम है। जीवन के किन क्षेत्रों
में कमजोरियां रहेंगी, जिनमें मेहनत के द्वारा और अपने निजी प्रयासों के द्वारा सुधार
किया जा सकता है और किन क्षेत्रों में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना बनेगी अर्थात
आपका सबल और निर्बल दोनों पक्षों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए राशिफल 2021
एक अच्छा माध्यम है। यह आपको आपके जीवन के वैवाहिक, आर्थिक तथा पेशेवर जीवन के पक्षों
के बारे में जानकारी देता है। आपका वैवाहिक जीवन या लव लाइफ कैसा रहेगा, विद्यार्थियों
को पढ़ाई में कैसे परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या तो नहीं, आदि बातें
आप वर्ष 2021 के राशिफल से सरलता से जान सकते हैं।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं
है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "J" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे
कि J अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “J” लेटर
अंक 1 के अंतर्गत आता है। 1 नंबर अंक शास्त्र में मंगल का होता है। इसके अतिरिक्त यह
मकर राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी शनि ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “J”
लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में मंगल और शनि की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न प्रकार
की स्थितियों के कारण "J" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी।
तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य
एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से J नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं
कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2021 आपके लिए मिश्रित परिणाम दायक साबित होगा। वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर हो सकती है। आप अपनी कुछ मांगों को मनवाने की मैनेजमेंट से कोशिश कर सकते हैं लेकिन अभी स्थिति अनुकूल नहीं होगी इसलिए आपको प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। इस दौरान अपने संबंध अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सुधारने का प्रयत्न करें क्योंकि जनवरी के अंत में आपको कार्य क्षेत्र में बहुत ज्यादा भागदौड़ और यात्रा करनी पड़ सकती है जिससे आपके ऊपर काफी वर्क लोड हो सकता है। ऐसे में यदि आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे तो आपको फायदा मिलेगा। इस पूरे वर्ष आपके मैनेजमेंट के लोग आपके काम पर नजर बनाए रखेंगे इसलिए अपनी तरफ से कोशिश करें कि कोई समस्या ना आने पाए और अपने काम पर पूरा फोकस करें। इस वर्ष के दौरान आपके लिए फरवरी से मार्च और सितंबर के महीने अत्यधिक अनुकूल रहेंगे। अगस्त के महीने में आपको स्थानांतरण की संभावना बन सकती है। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास करेंगे तो उसके लिए मई का महीना अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान नौकरी मिलने में सफलता मिल सकती है। यदि आप बिज़नेस करते हैं तो वर्ष की शुरुआत बेहद अच्छी रहेगी। इस वर्ष कम मेहनत में भी ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त होने के योग बनेंगे। आपका बिज़नेस विस्तार प्राप्त करेगा और आपको कुछ नए लोगों का सहयोग मिलेगा, जो आपके बिज़नेस में परोक्ष रूप से इन्वेस्टमेंट करके आपके काम को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। मई का महीना बिज़नेस में सफलता प्रदान करने हेतु सबसे उत्तम महीना रहेगा। इसके अतिरिक्त दिसंबर का महीना भी आपके बिज़नेस के लिए अच्छा रहने वाला है।
वैवाहिक जीवन
विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन पर नजर डाली जाए तो वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी और शुरुआती कुछ महीने बेहद अच्छे तरीके से गुजरेंगे। जीवन साथी आपको पूरा महत्व देगा और आप भी उनके साथ स्वयं को भाग्यवान समझेंगे। आप एक दूसरे के प्रति सभी से जिम्मेदारियों का पालन बहुत अच्छे से करेंगे और परिवार की जिम्मेदारियां भी साथ मिलकर निभाएंगे। यदि आप अपने जीवन साथी के साथ कोई काम करना चाहते हैं तो जनवरी से अप्रैल का समय बहुत अनुकूल रहेगा। अप्रैल के मध्य से उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। हालांकि कोई प्रतिकूल घटना तो नहीं होगी लेकिन जीवन साथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं और आप दोनों के आपसी सामंजस्य में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह होगी पारिवारिक जीवन में बढ़ती जिम्मेदारियां, इसलिए समय-समय पर आपको जीवन साथी के मन को टटोल कर देखना होगा कि कहीं कोई दुर्भावना तो उनके मन में नहीं आ गई है। उसे दूर करने की कोशिश करेंगे तो अच्छा समय आएगा। सितंबर से आगे का समय आपके दांपत्य जीवन को खुशियां देगा। यदि आप संतान की कामना रखते हैं तो आपके लिए वर्ष का मध्य और अंतिम दो महीने बहुत अनुकूल रहने वाले हैं।
शिक्षा
आइए बात करते हैं विद्यार्थियों की। ग्रहों की स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि आप की स्मरण शक्ति का विकास होगा और बौद्धिक रूप से आप परिपक्व बनेंगे जिससे शिक्षा आपके लिए आसान हो जाएगी। आपको अपनी पढ़ाई में नई नई चीजों को कंठस्थ करना और स्मरण में रखना आसान होगा। हालांकि आपको बार-बार भटकाव का भी सामना करना पड़ेगा। आपकी एकाग्रता बार-बार भंग होगी। आपके कुछ मित्र भी ऐसे होंगे, जो आपका ध्यान पढ़ाई से अलग कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद आप कम समय में भी अधिक पढ़ाई करने में कामयाब रहेंगे। आपको उच्च शिक्षा में भी अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे और वर्ष की शुरुआत में विदेश जाकर पढ़ाई करने वालों की इच्छा पूरी हो सकती है। वर्ष का मध्य परीक्षा परिणामों में आपको उत्तम सफलता प्रदान करने वाला होगा।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष 2021 अधिकांशतः अनुकूल रहेगा। आप अपने जीवन में प्यार को बहुत महसूस करेंगे और थोड़ी निरंकुशता आपके अंदर आएगी। आप खुलकर अपने प्यार का इज़हार करेंगे और अपने प्रियतम से अपने प्यार को स्वीकारने के लिए अधीर भी रहेंगे। आप उनका दिल जीतने के लिए सब कुछ करेंगे, चाहे उन्हें कहीं घुमाने ले कर जाना हो या उनके साथ गप्पे मारना अथवा कोई तोहफा देना, आप पूरा प्रयत्न करेंगे कि आप और आपके प्रियतम के बीच सब कुछ अच्छा रहे और कई बार आप अति आत्मविश्वास का शिकार होकर कुछ ऐसी बातें कह सकते हैं, जो आपके दिल से नहीं आपकी जुबान से निकलेंगी और उन्हें बुरी लग सकती हैं। कोशिश करें कि प्यार में अधीरता को छोड़कर सही तरीके से आगे बढ़ें। आपको प्रेम विवाह करने में सफलता मिल सकती है क्योंकि आप अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। वर्ष की शुरुआत आपके लिए अत्यंत अच्छी रहेगी और मध्य के बाद भी आपके जीवन में अच्छे पल आएँगे, जब आप एक दूसरे को देखे बिना रह नहीं पाएंगे। इस प्रकार यह वर्ष आपके प्रेम जीवन को और भी मधुर बनाएगा।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें, तो आपको इस वर्ष अधिकतर अच्छे परिणाम ही मिलेंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी क्योंकि इस दौरान आपके खर्च अधिकता में होंगे और आमदनी सामान्य रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आप स्वयं पर एक आर्थिक बोझ महसूस कर सकते हैं लेकिन अप्रैल की शुरुआत से आपका समय अनुकूल हो जाएगा। ग्रह स्थितियां बदलेंगी और आपके पास धन आने के योग बनेंगे। आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा और आप अपने बिज़नेस में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मई - जून और जुलाई के महीने आर्थिक तौर पर मजबूती देने वाले साबित होंगे। इस दौरान आपको अपने परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आपके काम में आवश्यक हुआ तो आपके भाई बहन भी आपकी आर्थिक तौर पर मदद करेंगे। यह समय आपको उनका प्रिय बनाएगा। अगस्त में किसी भी तरह का निवेश करने से बचना ही बेहतर होगा क्योंकि इस दौरान आर्थिक हानि की स्थिति आ सकती है लेकिन सितंबर से आगे के समय में आप अपनी पूरी लय में होंगे और आपके अधिकतर कार्यों में धन प्राप्ति के योग बनेंगे। यह वर्ष आर्थिक तौर पर आपको अनुकूलता प्रदान कर सकता है और वर्ष की समाप्ति पर आप धन के मामले में अच्छी स्थिति में होंगे।
स्वास्थ
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष मिश्रित परिणाम दायक साबित होगा। वैसे तो आपकी सेहत अच्छी ही रहेगी लेकिन कुछ सुस्ती और आलस्य आपको परेशान कर सकता है। आपको अपने भोजन को भी नियमित बनाना होगा क्योंकि आपकी कुछ लापरवाही की आदतें आप को बीमार बना सकती हैं। जनवरी माह और सितंबर के महीनों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति ज्यादा सावधानी रखनी होगी क्योंकि यह समय आपको कोई ना कोई रोग दे सकता है। आपको अपना एक नियमबद्ध तरीका अपनाना होगा, जैसे कि सुबह की सैर करना या साइकिलिंग करना, आदि जिससे कि आप स्वयं को फिट रख सकें। अधिक पानी पीने से भी अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर निकलेंगे और आप तंदुरुस्त बनेंगे।
उपाय: आपको शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए और पीपल वृक्ष के नीचे सरसों अथवा तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए।