L अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 उन लोगों के लिए बहुत काम की चीज है, जो यह जानना चाहते हैं कि साल 2021
उनके जीवन को किस प्रकार शुभाशुभ तरीके से परिवर्तित करने में सक्षम होगा। जीवन के
किन-किन क्षेत्रों में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और अपने प्रयासों में वृद्धि
करनी होगी और किन क्षेत्रों में आपको ईश्वर की कृपा मिलेगी और ग्रहों की चाल से आप
उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि वर्ष 2021 आपके जीवन के विभिन्न
पहलुओं को (जिनमें आपकी आर्थिक स्थिति, आपका करियर, आपका वैवाहिक जीवन, आपकी शिक्षा,
आपकी लव लाइफ और आपका स्वास्थ्य शामिल हैं) वर्ष 2021 में किस दिशा में आगे बढ़ेंगे
तो यह सब कुछ जानने के लिए आप हमारे राशिफल 2021 से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
और सुविधा अनुसार अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं
है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "L" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे
कि L अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “L” लेटर
अंक 3 के अंतर्गत आता है। 3 नंबर अंक शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति का होता है। यदि
ज्योतिष की बात करें तो यह लेटर मेष राशि के अंतर्गत आता है, जिसके स्वामी ग्रह मंगल
महाराज हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “L” लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में बृहस्पति
और मंगल की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "L" लेटर वाले
लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये अब हम जानते हैं हमारे
अंक ज्योतिषाचार्य
एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से L नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं
कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2021 आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आपने जो मेहनत की है, उसके सकारात्मक परिणाम इस वर्ष आपको मिलेंगे और 2021 वास्तव में एक बेहतर वर्ष बनकर आपके लिए आएगा। आप अपने करियर में जमे रहेंगे और जहां आप काम करते हैं, वहां अपनी अच्छी पहचान बनाने में आपको कामयाबी मिलेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह मान कर चलिए कि यह साल आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा और आपको अपनी बहुप्रतीक्षित पोस्ट भी मिल सकती है अर्थात आपके पदोन्नति के भी अच्छे योग बनेंगे। वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी होगी और नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी संजीदा भी रहेंगे। आपका अनुभव और वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंधों का आपको भरपूर लाभ मिलेगा जिससे इस वर्ष आप अच्छी तरह की करने में कामयाब रहेंगे। आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा और कर्म करने में आप पीछे नहीं हटेंगे जिससे भाग्य और कर्म दोनों ही आपके साथ चलेंगे और आपको लाभ प्रदान करेंगे लेकिन केतु के कारण कई बार आप सब कुछ अच्छा होते हुए भी किसी अनजाने डर से परेशान हो सकते हैं और इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है, इसलिए खुद पैर कुल्हाड़ी पर मारने वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। इससे बचने के लिए सावधानी रखना आवश्यक होगा। बिज़नेस कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम दायक रहेगा। वर्ष की शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव आएँगे और आपको बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे। हालांकि वर्ष के मध्य में आपका बिज़नेस तेजी से उन्नति करेगा और सितंबर तक स्थितियां बहुत अच्छी चलेंगी। फिर सितंबर के मध्य से नवंबर तक कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन नवंबर से आगे तक का समय आपको बिज़नेस में भी अच्छी उन्नति प्रदान करेगा।
वैवाहिक जीवन
विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन पर नजर डाली जाए तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। आप और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर गर्मागर्म बहस हो सकती है और इसमें आपके ससुराल वालों का भी हस्तक्षेप होगा इसलिए आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। जनवरी के मध्य से परिस्थितियां बदलने लगेंगी और आप अपनी बात अपने जीवनसाथी तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे जिससे उन्हें आप की तरफ से संतुष्टि मिलेगी। मार्च के महीने में आपकी वाणी में मानो आग बढ़ेगी यानि कि आप आग उगलना शुरू कर देंगे जिससे जीवन साथी की कोमल भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है और यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होगा इसलिए कुछ भी बोलने से पहले सौ बार सोच लें। अप्रैल के मध्य से आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की शुरुआत हो जाएगी। एक दूसरे को अच्छे से समझ पाने में और एक दूसरे का साथ देने में आप दोनों ही रुचि दिखाएँगे जिससे एक दूसरे के प्रति आकर्षण की बढ़ोतरी होगी और आपका रिश्ता मधुरता के साथ आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस दौरान आपको संतान प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं और यदि आपके पास संतान पहले ही है तो यह समय उन्हें उत्तम प्रगति प्रदान करने वाला साबित होगा। सितंबर और अक्टूबर के महीनों में पारिवारिक उलझनों के कारण जीवन साथी कुछ व्यथित रहेंगे इसलिए उनका साथ दें और उनसे बातचीत करें ताकि किसी भी तरह की ग़लतफहमी पैदा ना हो। नवंबर और दिसंबर के महीने आपके दांपत्य जीवन को बेहद अनुकूल बना देंगे और आपको अपने जीवन साथी का साथ पाकर गर्व की अनुभूति होगी।
शिक्षा
आइए बात करते हैं विद्यार्थियों की। ग्रहों की स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि नववर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी होगी और आप पढ़ाई की बारीकियों को जानने और समझने में सक्षम बनेंगे जिससे आप समझ कर पढ़ाई कर पाएंगे। उच्च शिक्षा के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा और आपको मनचाहे कॉलेज या विषय को पढ़ने का मौका मिलेगा। जनवरी के मध्य से फरवरी के मध्य का समय कुछ कमजोर रहेगा। इस दौरान आपका ध्यान भटकेगा और पढ़ाई में रुकावट आ सकती है लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे आप पढ़ाई के महत्व को समझने लगेंगे। अप्रैल के महीने में हो सकता है कि आपको किसी अच्छे शिक्षक का सानिध्य प्राप्त हो और वह आपका मार्गदर्शन करें जिससे आप पढ़ाई की ओर अग्रसर हों। वर्ष के मध्य से अक्टूबर तक का समय आपकी पढ़ाई के लिए बेहद अनुकूल रहेगा। आप खुद भी अच्छी-अच्छी चीजें पढ़ना पसंद करेंगे और अपने कोर्स को भी समय पर पूरा कर लेंगे जिससे अच्छे अंक प्राप्ति के सुंदर योग बनेंगे। यह वर्ष विदेश जाकर पढ़ने वालों की इच्छा भी पूरी कर सकता है इसलिए विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल रहने का संकेत देता है। आप की स्मरण शक्ति का विकास होगा और बौद्धिक रूप से आप मजबूत बनेंगे जिससे शिक्षा आपके लिए आसान हो जाएगी।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष 2021 आपको सफलता दिलाएगा। वर्ष की शुरुआत जरूर कुछ कमजोर रहेगी, जब आप दोनों के बीच आपसी ग़लतफ़हमियाँ बढ़ सकती हैं और रिश्ता ऐसी स्थिति में भी आ सकता है कि टूटने की कगार पर ही आ जाए लेकिन यदि आप मार्च के अंत तक का समय शांतिपूर्वक निकाल पाए तो फिर आपको पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि कुंवारे लोगों को इस साल शादी करने का मौका मिलेगा। जो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं, उन्हें अपने प्रियतम का पूरा साथ मिलेगा जिससे इस वर्ष आप दोनों शादी करने में भी सफल हो सकते हैं। मार्च के महीने में आपके परिवार में कुछ हलचल हो सकती है जिसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है लेकिन आप अपनी समझदारी से मामले को सुलझाने की काबिलियत रखते हैं। अप्रैल से अगस्त तक का समय आपके रिश्ते को नई ऊर्जा से भर देगा और आप दोनों की आपसी समझदारी आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगी। आप एक दूसरे के साथ किसी अच्छी जगह या तीर्थ स्थान पर भी जा सकते हैं। मन में आध्यात्मिकता भी बढ़ेगी और रिश्ते को लेकर गंभीरता भी। यह वर्ष सच्चे अर्थों में आप दोनों को प्यार का एहसास कराएगा। अक्टूबर का महीना कुछ तनावपूर्ण हो सकता है इसलिए अपनी तरफ से सावधानी बरतें कि इस दौरान कोई भी वाद विवाद ना हो और यदि हो भी जाए तो उसे बढ़ने ना दें। नवंबर से दिसंबर आपको हर खुशी देने वाला होगा और आप अपने प्रियतम के साथ खुशी-खुशी अपने प्रेम जीवन को आगे बढ़ाएंगे।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें, तो आपको इस वर्ष अधिकतर अच्छे परिणाम ही मिलेंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी क्योंकि इस दौरान आपके खर्चों में अधिकता देखने को मिलेगी और आमदनी सामान्य होगी। हो सकता है कि इस कारण आप कुछ कर्ज भी ले लें लेकिन कर्ज उतना ही लें, जितना आप आसानी से चुका पाएं अन्यथा बाद में ये आपको परेशान कर सकता है। मार्च और अप्रैल के महीनों में आपको पारिवारिक खर्चों और व्यर्थ के वाद विवाद पर धन खर्च करना पड़ सकता है। यह समय आर्थिक हानि को दर्शा रहा है इसलिए सावधानी अवश्य रखें। मई, जून-जुलाई और अगस्त के महीने आर्थिक तौर पर उन्नति दायक रहेंगे। इस दौरान हो सकता है कि आपको कोई साइड इनकम भी हो जाए, जो आपकी आर्थिक चुनौतियों को कम करने में काफी हद तक आपकी सहायता कर देगी। सितंबर और अक्टूबर में कुछ ऐसे खर्चे होंगे जो करने आवश्यक भी होंगे लेकिन वह आपकी जेब पर थोड़े भारी भी पड़ेंगे। घर में कुछ खुशी आ सकती है जिसकी वजह से खर्चों के योग बनेंगे लेकिन इन खर्चों से आप और आपके आसपास के सभी लोग खुश नजर आएँगे। नवंबर और दिसंबर के महीनों के दौरान आपको धन कमाने के कुछ नए तरीके भी समझ में आएँगे जिससे आप अपनी आमदनी को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। इस प्रकार यह वर्ष काफी हद तक आप को आर्थिक तौर पर उन्नति प्रदान करेगा।
स्वास्थ
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष मिश्रित परिणाम दायक साबित होगा। वर्ष की शुरुआत में अपने खान-पान पर सही ध्यान ना देने के कारण आप पेट में जलन और ऐंठन से परेशान हो सकते हैं। इस वर्ष कमर में दर्द के योग बन रहे हैं, जो साल भर में बीच-बीच में आपको परेशान करता रहेगा। मार्च के महीने में मुंह में छाले, दाँतों में दर्द या आँखो से संबंधित कोई परेशानी सामने आ सकती है। इस वर्ष आपको अपनी खाने-पीने की आदतों पर पूरा ध्यान देना होगा नहीं तो इसमें कोई शक नहीं कि आप स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार बन जाएंगे। आप इस वर्ष वाहन सावधानी से चलाएँ क्योंकि ग्रहों की स्थिति यह बताती है कि मार्च-अप्रैल के बीच कोई वाहन दुर्घटना अथवा सर्जरी होने की संभावना बन सकती है। यदि आप उपरोक्त बातों पर ध्यान देंगे और स्वयं को एक नियम में बाँधकर शारीरिक अभ्यास, जोगिंग, आदि करते रहेंगे तो काफी हद तक खुद को स्वस्थ रखने में सफल रहेंगे।
उपाय: आपको बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और ग़रीबों में कंबल वितरित करने चाहिए।