L अक्षर वालों का राशिफल 2022
एस्ट्रोसेज द्वारा प्रस्तुत राशिफल 2022 आपके लिए एक विशेष पेशकश है क्योंकि यह केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी वास्तविक जन्मतिथि ज्ञात नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के "L" लेटर से शुरू होता है। इस राशिफल में आप अपने निजी और पेशेवर जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप यह भी जान सकते हैं कि वर्ष 2022 के दौरान आपके जीवन में किस प्रकार की स्थितियों का निर्माण हो सकता है। आपकी निजी जिंदगी में किस प्रकार के बदलाव आ सकते हैं। यदि आप किसी को प्रेम करते हैं तो उनसे किस प्रकार के संबंध रहेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो आपका और आपके जीवन साथी का कैसा संबंध रहेगा, कब उसमें उतार-चढ़ाव आएंगे और कब आपके लिए अच्छा समय होगा। इसके अतिरिक्त आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी नौकरी अथवा व्यापार के लिए कैसी स्थितियां इस वर्ष निर्मित होने वाली हैं। आपका स्वास्थ्य किस ओर करवट लेगा तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के संदर्भ में किस प्रकार के परिणाम मिलेंगे। ये सभी बातें आप हमारे द्वारा यहां दिए जा रहे राशिफल 2022 के द्वारा जान सकते हैं।
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि का ज्ञान नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के "L" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे कि L अक्षर वालों का साल 2022 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “L” लेटर अंक 3 के अंतर्गत आता है। अंक शास्त्र में अंक 3 देव गुरु बृहस्पति का अंक होता है अर्थात इस अंक पर देव गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा होती है। यदि ज्योतिष की बात करें तो यह अक्षर मेष राशि के अंतर्गत आता है, जिसके स्वामी ग्रह मंगल देव हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “L” लेटर वाले लोगों के लिए 2022 में बृहस्पति और मंगल की वर्ष 2022 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "L" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से उन लोगों का राशिफल 2022, जिनका नाम L अक्षर से शुरू होता है और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2022 कैसा रहने वाला है। करियर और व्यवसाय
करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2022 आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ग्रहों की कृपा से आपको अपनी योजनाओं में सफलता मिलेगी जिससे आप अपने करियर में अच्छी स्थिति प्राप्त कर पाने में सफल हो सकते हैं आपको अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना होगा और जब आपको सही जिम्मेदारी दी जाए तो उसे सही तरीके से पालन करें क्योंकि आप इस में सक्षम हैं इसलिए अपने आत्मविश्वास को बड़ा कर काम करेंगे तो इस वर्ष उत्तम सफलता अर्जित कर पाएंगे। नौकरी करने वालों के लिए यह वर्ष पूर्वार्ध में तो कुछ मेहनत से भरा रहेगा और ज्यादा मेहनत के बाद भी उन्हें ऐसा लगेगा कि उनको उसका फल नहीं मिल पा रहा है लेकिन यही मेहनत वर्ष के मध्य से लेकर वर्ष के उत्तरार्ध तक उनकी मदद करेगी और उनको नौकरी में अच्छी स्थिति प्रदान करेगी। वर्ष के मध्य में अर्थात जून से अगस्त के बीच पदोन्नति प्राप्त होने के योग बनेंगे और आपने जो अब तक मेहनत की है, उसके फल के रूप में आपकी तनख्वाह में वृद्धि हो सकती है। उसके बाद का समय थोड़ा सा ऐसा समय रहेगा, जिसमें आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने काम को पूजा मानकर करें यानी कि ज्यादा आत्मविश्वास का शिकार ना हों और मेहनत पर ध्यान दें क्योंकि अपनी खुद की गलती की वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। यदि आप व्यापार करते हैं तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी। आपको अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को संभाल कर चलना होगा। प्रशासन से कोई समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन फरवरी से अप्रैल के बीच का समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अपने काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बाहर से भी मदद मिल सकती है। मई से अगस्त के बीच का समय कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। उन चुनौतियों को आप अपनी कार्यकुशलता से दूर करने की कोशिश करेंगे। आप देखेंगे कि अगस्त के बाद से आपके व्यापार में अच्छी तेजी दिखाई देने लगी है और इससे आप काफी खुश हो जाएंगे और आप और अधिक जोश के साथ अपने काम को आगे बढ़ाएंगे, जिससे वर्ष के उत्तरार्ध में व्यापार में वृद्धि होगी।
क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राजयोग?
वैवाहिक जीवन
यदि विवाहित लोगों की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कही जा सकती है क्योंकि इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव देखने को मिल सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य की समस्याएं और आपकी स्वयं की स्वास्थ्य समस्याएं रिश्ते में तनाव की वजह बन सकती हैं। आपके रिश्ते में थोड़ा चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है और जीवन साथी से कहासुनी होने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों से ही संबंध बिगड़ने का खतरा है। उसने आपको थोड़ा सावधानी से चलते हुए वर्ष के पूर्वार्ध यानी कि अप्रैल तक के समय को आसानी से व्यतीत कर लेना चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे निराशा के बादल छंटने लगेंगे और आपके संबंध सामान्य होने लगेंगे। आपको चाहिए कि आप उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाएं, जिससे आप दोनों को अकेले में समय बिताने का मौका मिले और पारिवारिक तनाव से दूर आप अच्छे से एक दूसरे के साथ पेश आएं। इसके परिणाम स्वरूप आपका रिश्ता मजबूत हो सके। वर्ष का उत्तरार्ध आपके रिश्ते के लिए अनुकूल रहेगा। आपके रिश्ते में समस्याएं आ रही हैं, उनमें धीरे-धीरे कमी आएगी और आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे दांपत्य जीवन मजबूत होगा और एक दूसरे पर समर्पण की भावना के साथ विश्वास करेंगे और एक दूसरे का ख्याल रखेंगे। यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए वर्ष का पूर्वार्ध अत्यंत अनुकूल है। इस समय में आपको अपनी इच्छा पूर्ति में सफलता मिल सकती है। जिन लोगों को पहले से ही संतान की प्राप्ति हो चुकी है, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। संतान में संस्कारों का विकास होगा और वह आज्ञाकारी बनेगी, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे।
शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव
शिक्षा
यदि विद्यार्थियों की बात की जाए तो वर्ष का पूर्वार्ध आपकी मनचाही मुराद पूरी करेगा। आपका खुद ही मन करेगा कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। अपने अध्ययन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आप कई प्रयास करेंगे। संभव है कि आप एक टाइम टेबल भी बनाएं। किसी मार्गदर्शक की सलाह भी आपको मिल सकती है या आपके कोई टीचर आपको सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं, जिससे आपकी पढ़ाई सही दिशा में आगे बढ़ेगी और वर्ष का पूर्वार्ध बहुत अच्छे से व्यतीत होगा। आपका स्वयं पर विश्वास बढ़ेगा, जो आपको पढ़ाई में मदद करेगा। वर्ष के उत्तरार्ध में स्थिति थोड़ी सी कमजोर हो सकती है लेकिन वर्ष के पूर्वार्ध में आप जो मेहनत करेंगे, वही आगे बढ़ने में भी आपको उत्तरार्ध में भी मदद करेगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए वर्ष का उत्तरार्ध ठीक-ठाक रहेगा। जुलाई से लेकर सितंबर के बीच आपको अपने किसी एग्जाम में पास होने का शुभ समाचार मिल सकता है। वर्ष का उत्तरार्ध ही उन विद्यार्थियों के लिए भी अनुकूल रहेगा, जो विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं। उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। यह वर्ष में आगे बढ़ने में हर संभव मदद करेगा और वे पढ़ाई के सिलसिले में दूर की यात्राएं भी कर सकते हैं।
प्रेम जीवन
यदि आपके प्रेम जीवन की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत आपके प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगी। आपका प्रेम पुष्पित और पल्लवित होगा और एक दूसरे के दिल में जगह बनाएगा। आप अपने वर्तमान रिश्ते को मजबूती के साथ आगे लेकर जाएंगे और एक दूसरे के साथ अपना भविष्य बिताने की सुंदर योजना भी बनाएंगे। यदि इस संदर्भ में आप कोई पहल करना चाहते हैं, अर्थात अपने प्रियतम को मना कर उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो इसके लिए वर्ष का पूर्वार्ध विशेषकर जनवरी से अप्रैल के बीच का समय अत्यंत अनुकूल रहेगा और इस दौरान प्रयास करने से आपको सफलता मिल सकती है तथा इसी वर्ष आप विवाह के बंधन में भी बन सकते हैं। जो लोग अभी तक अकेले हैं, उन्हें भी किसी व्यक्ति का साथ मिल सकता है, जो उनके जीवन में किसी खास की जगह को पूरा करेगा। कुंवारे लोगों को भी इस वर्ष शादी की शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। इस प्रकार कहा जाए तो प्रेम संबंधी मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। अप्रैल के बाद से आपके रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपके प्रियतम का व्यवहार थोड़ा सा बदल सकता है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव महसूस हो सकता है लेकिन यदि ऐसी स्थिति आती है तो आपको उनसे स्वयं ही बात करनी चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। वर्ष के उत्तरार्ध में अपने प्रियतम से गलत बोलने से बचें क्योंकि इससे वाद विवाद बढ़ सकता है।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें, तो यह वर्ष आप को बहुत कुछ प्रदान करके जाएगा। वर्ष की शुरुआत में आपको एक तरफ तो धन की प्राप्ति होगी और आप की आमदनी में वृद्धि दिखाई देगी लेकिन दूसरी तरफ कुछ अप्रत्याशित खर्च भी होंगे, जो आपके बजट को बिगाड़ कर रख सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर भी वर्ष की शुरुआत में खर्च करना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी देर के लिए डगमगा सकती है लेकिन अपने धैर्य को बनाकर रखें और सही स्थिति के अनुसार धन खर्च करने की आदत डालें। अप्रैल से आपको धार्मिक क्रियाकलापों में खर्च करना पड़ेगा और घर में पूजा - पाठ या कोई शुभ कार्य पर खर्च करने का मौका मिलेगा। आपके लिए यह आवश्यक होगा कि आप अपने आमदनी का एक निश्चित हिस्सा बचत के रूप में भी सुरक्षित करें क्योंकि वर्ष के उत्तरार्ध में आवश्यकता पड़ सकती है। आपको लंबी यात्राओं और विदेशी माध्यमों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। आपका धन अच्छे तरीकों से आएगा इसलिए आप उसका अच्छा सदुपयोग करें। मई से लेकर सितंबर के बीच आपके पास ऐसा अवसर आ सकता है, जिसमें आपको कोई संपत्ति खरीदने का मौका मिले और इस दौरान खरीदी गई संपत्ति आपके लिए भाग्यशाली साबित होगी, जिसके बल पर आप आगे और भी संपत्ति खरीद पाएंगे इसलिए इस समय को हाथ से जाने ना दें। वर्ष के अंतिम महीनों में आपके खर्च को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी बचत का प्रयोग करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2022 की शुरुआत ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी और इस दौरान आप किसी रोग का शिकार हो सकते हैं। विशेष रूप से किसी प्रकार के फोड़े - फुंसी, रक्त संबंधी अशुद्धियाँ, अनियमित रक्तचाप की समस्या, किसी प्रकार की शल्य चिकित्सा या फिर चोट लगने की संभावना बन सकती है। मार्च के बाद से स्थिति में सुधार होगा और आपकी सेहत भी धीरे-धीरे सही रास्ते पर लौटने लगेगी और आप इसी तरह अच्छा जीवन व्यतीत करेंगे। आप को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी शारीरिक क्षमता की वृद्धि होगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी आप इसी प्रकार बढ़ा सकते हैं। अगस्त से नवंबर के बीच का समय आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दौरान आपकी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है। दिसंबर का महीना अच्छी स्वास्थ्य अवस्था प्रदान करेगा और आप तंदुरुस्त रहेंगे।
उपाय
आपको बृहस्पतिवार के दिन अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाना चाहिए और पीपल तथा केले के वृक्ष को जल चढ़ाना चाहिए।
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।