बुध का कुंभ राशि में गोचर (27 फरवरी 2023)
बुध का कुंभ राशि में गोचर 27 फरवरी 2023 की शाम 16:33 बजे होगा। यह गोचर विशेष प्रभाव देने वाला होगा क्योंकि जब बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे तो उस समय वहां पर पहले से ही सूर्य और शनि विराजमान होंगे। बुध इस कुंभ राशि में 16 मार्च 2023 तक उपस्थित रहेंगे और उसके बाद कुंभ राशि से निकलकर अपनी नीच राशि मीन राशि में पहुंच जाएंगे। जब 27 फरवरी को कुंभ राशि में बुध का गोचर होगा तो उस समय शनि वहां पर लगभग 5 अंश पर होंगे और सूर्य लगभग 14 अंश पर होंगे। ऐसे में आने वाले 4 दिनों में ही बुध और शनि की युति होगी जो कि निकटतम अंश में होगी। हालांकि सूर्य भी इसी राशि में स्थित रहेंगे लेकिन बुध के निकटतम अंशों में रहने के बाद वह इस राशि से मार्च में निकल जाएंगे।

बुध का कुंभ राशि में गोचर आपके जीवन में विभिन्न प्रकार के बदलाव लाने में सक्षम है। बुध एक युवराज की तरह जिस ग्रह के साथ या जिस राशि में उपस्थित होते हैं, उसी के स्वामी के अनुसार भी फल देते हैं। बुध और शनि आपस में मित्रता साझा करते हैं। दोनों के बीच अच्छी स्थिति है। शनि भी बुध को शत्रु नहीं मानते हैं इसलिए शनि की मुख्य राशि कुंभ में बुध का यह गोचर मुख्य रूप से अच्छे परिणाम देने वाला माना जा सकता है। विचारों में दृढ़ता का प्रतीक यह गोचर आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकता है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको इस गोचर के प्रभावों के बारे में बताएंगे कि आपकी राशि पर बुध के कुंभ राशि में गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा और उसके संबंध में आवश्यक उपाय के रूप में आपको क्या करना चाहिए।
विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव
बुध को संदेशवाहक भी कहा गया है यानी कि बुध ग्रह संवाद कौशल का कारक हैं क्योंकि यह आपको अपनी बात दूसरों तक रखने में मदद करते हैं। यह आपको वाणी प्रदान करते हैं। आप तीखा बोलने वाले होंगे या मीठा बोलने वाले होंगे, यह बहुत हद तक बुध पर भी निर्भर करता है। यह व्यक्ति को सुंदर बनाते हैं, तर्कसंगत बनाते हैं, बुद्धिमान बनाते हैं, मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बुद्धि का विकास करते हैं और भाषण और संप्रेषण क्षमता प्रदान करते हैं। एक अच्छा बुध बैंकिंग, अकाउंटेंसी, स्टैंड अप कॉमेडी, अभिनय, कंप्यूटर, मार्केटिंग और संगीत से जुड़े कार्यों में तथा मीडिया के कार्य में सफलता प्रदान करता है। बुध का कुंभ राशि में गोचर आपके जीवन में अनेक बदलाव लाने में सक्षम है। वात, पित्त और कफ तीनों पर बुध का प्रभाव होने के कारण और शनि देव की मजबूत राशि कुंभ जो कि एक स्थिर राशि है और वायु तत्व की राशि है, उसमें बुध का गोचर करना अवश्य कुछ विशेष प्रभाव देने वाला साबित होगा तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे प्रभाव जो आप को प्रभावित करेंगे।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
बुध का कुंभ राशि में गोचर: कुंभ राशि में बुध-सूर्य-शनि की युति
बुध का कुंभ राशि में गोचर होने से सूर्य, शनि और बुध की युति होगी, जो कई राष्ट्राध्यक्षों के बीच वैचारिक मतभेद को बढ़ा सकती है और आपसी बातचीत में कूटनीति और राजनीति के साथ-साथ कुछ द्वेष पूर्ण भावनाओं को भी बढ़ा सकती है जिसका विश्वव्यापी असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। यह समय देश और दुनिया में वैचारिक क्रांति लेकर आ सकता है। सोशल मीडिया पर अनेक लोग अपने अपने एजेंडा चलाते हुए नजर आएंगे और सोशल मीडिया की धूम रहेगी। मीडिया पर कोई मुद्दा छाया रहेगा। यह समय किसी बड़े नेता के लिए कष्टपूर्ण हो सकता है। माननीयों को अपनी भाषा पर ध्यान देना होगा नहीं तो बोल बिगड़ सकते हैं। आर्थिक रूप से यह समय मध्यम प्रभाव देगा। हालांकि कुछ नए व्यावसायिक संबंध स्थापित होंगे।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि
Read in English: Mercury Transit In Aquarius
मेष राशि
मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और इस गोचर अवधि में वह आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। बुध का कुंभ राशि में गोचर आपकी आर्थिक सफलता का द्योतक बनेगा। यह समय नौकरी करने वाले जातकों के लिए अधिक अनुकूल रह सकता है। आपकी मेहनत सफल होगी और आपकी आय में वृद्धि होने के प्रबल योग बनेंगे। यदि आप बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित हैं या किसी भी वित्तीय संस्थान से संबंधित कार्य में संलग्न हैं तो यह गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल साबित होगा। व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के लिए यह समय साझेदारी में व्यापार में लाभ देगा। संयुक्त उद्यम करना आपके लिए अधिक फलदायी साबित होगा। व्यापार का विस्तार करने में आपको सफलता मिलेगी। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा। आप अपनी इच्छा से अपना काम करना पसंद करेंगे और अपनी किसी रुचि को अपना करियर भी बना सकते हैं अथवा अपनी किसी रुचि के माध्यम से आप अर्थ प्राप्ति भी कर सकते हैं। विरोधियों पर आप प्रबल रहेंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो उसमें आपको विजय मिल सकती है और उससे आपको अच्छे आमदनी भी मिल सकती है। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास होगा। आपके बड़े भाई-बहनों से संबंध उतार-चढ़ाव से भरे रहेंगे। प्रेम संबंध में भी तनाव का सामना करना पड़ सकता है और छोटे-मोटे वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। भावनात्मक रूप से दूरी आने से पहले आपसी विचार विमर्श करना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों की मेधा शक्ति बढ़ेगी और उन्हें नए-नए विषयों को जानने, समझने और पढ़ने का मौका मिलेगा जिससे उन्हें अपनी शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
उपाय: आपको बुधवार के दिन गौ माता को हरा चारा अवश्य खिलाना चाहिए।
वृषभ राशि
बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और बुध का कुंभ राशि में गोचर होने से वह आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। यह गोचर आपके लिए नौकरी में स्थिरता प्रदान करने वाला गोचर साबित होगा। आपको जो भी काम मिलेगा, आप उसे समय से पूर्व ही संपादित कर लेंगे। इससे आपको प्रशंसा भी मिलेगी और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन के लिए यह गोचर अनुकूलता प्रदान करेगा। आप अपने परिजनों के निकट रहेंगे और उनकी इच्छा का मान रखने और उसे पूरा करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आप एक टीम मेंबर की तरह काम करेंगे और सभी के साथ मिलजुल कर सहयोगी रवैया अपनाकर आप अच्छा काम करेंगे। व्यवसाय के लिए यह समय बढ़िया रहेगा और यदि आप पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं या कोई पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं तो और भी अनुकूल समय की प्राप्ति होगी। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगेंगे। जो परियोजनाएं पहले कभी रुक गई थीं, वे भी अब फिर से शुरू होने लगेंगी। आपको इस दौरान अच्छा धन लाभ मिलेगा और आपके कार्य आपको सफलता प्रदान करेंगे। आपको कुछ नई रणनीतियों पर फिर से पुनर्विचार करना पड़ेगा क्योंकि बहुत ज्यादा अव्यावहारिक होने के कारण आप उनका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यदि आप सीआरएम मैनेजमेंट, प्रॉपर्टी डीलिंग या रियल एस्टेट से जुड़े हैं तो आपके लिए भी यह अवधि अनुकूल साबित होगी। आपको अच्छे सौदे प्राप्त होंगे। हल्की-फुल्की यात्राओं की स्थिति भी बनेगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको पूर्ण समर्थन देंगे और आपकी मदद भी करेंगे। समाज में अच्छी प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी और पारिवारिक जीवन में भी खुशियां रहेंगी। आपका अपने पिताजी से जुड़ाव होगा और यदि कोई समस्या दोनों के बीच चल रही थी तो वह भी दूर हो जाएगी और आप अपने करियर में और जीवन में तरक्की करेंगे।
उपाय: आपको भगवान विष्णु के श्री वामन स्वरूप की पूजा एवं उपासना करनी चाहिए।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के राशि स्वामी बुध ही हैं यानी कि यह आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और अपनी इस गोचर अवधि में यह आपके नवम भाव में प्रवेश करेंगे। भाग्य भाव में होने वाला बुध का यह गोचर आपके पेशेवर जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ सकता है। आपके स्थानांतरण के योग बन सकते हैं जो कि आपके हित में होंगे यानी कि एक अच्छी पोस्ट या तनख्वाह के बाद आपको कहीं दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जा सकता है। अब आपका भाग्य भी प्रबल होने लगेगा जिससे आपकी इच्छाओं की पूर्ति का समय रहेगा। आपको मान-सम्मान मिलेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके काम से आसपास के लोग और आपके सहकर्मी प्रेरित होंगे। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या लॉटरी आदि के कार्य से जुड़े हैं तो यह अवधि आप को लाभ पहुंचा सकती है। हालांकि हम यही सलाह देते हैं कि इन चीजों से बचकर रहना ही बेहतर है क्योंकि इसमें आर्थिक जोखिम संभव है। यदि आप अकेला व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान आपके व्यवसाय का विस्तार हो सकता है और उसके लिए बड़ा पूंजी निवेश करने का समय रहेगा। आप नई-नई योजनाएं बनाएंगे और योजनाओं को पूरा करने और लागू करने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे। कुछ बड़ी यात्राएं आपके व्यवसाय के लिए होंगी जो आपके काम में आपको सफलता देंगी। आपको अपने काम में अपने कम्युनिकेशन का पूरा लाभ मिलेगा और आपका संवाद कौशल भी निखरेगा। यह गोचर आपको मानसिक प्रसन्नता देगा। आप अपने जीवन में संतुष्टि का भाव महसूस करेंगे। आपका मन धार्मिक और आध्यात्मिक क्रियाकलापों में खूब लगेगा और आप पुरातात्विक महत्व और धार्मिक महत्व की वस्तुओं को खोजने, जानने और समझने में ज्यादा रुचि दिखाएंगे। इस दौरान आपकी रूचि ज्योतिष के क्षेत्र में भी हो सकती है। इस गोचर काल में आपके संबंध आपके पिताजी से सुधरेंगे और आप अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। दोस्तों का भी सहयोग मिलेगा जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे।
उपाय: आपको एक उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न सोने की मुद्रिका में जड़वा कर दाहिने हाथ की कनिष्ठिका उंगली में शुक्ल पक्ष के बुधवार को धारण करना चाहिए।
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अपने इस गोचर काल में वह आपके आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय षड्यंत्र और साजिश से बचकर रहने का है। कार्यक्षेत्र में आपके विरुद्ध कोई गहरी चाल चल सकता है। उसके पूर्व सावधानी रखें। हालांकि आपके अंदर इतना सहज ज्ञान है कि आप हर चुनौती का सामना कर सकते हैं फिर भी सतर्क रहना ज्यादा बेहतर है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं या किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान पारिवारिक जीवन की बात करें तो ससुराल पक्ष के लोगों से संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस दौरान अचानक से नौकरी का कोई अवसर आपके सामने आ सकता है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी रखें। इस दौरान निवेश करना ज्यादा लाभदायक नहीं रहेगा। अगर आप निवेश करते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। आपके अंदर ईश्वर की कृपा से एक नया जुनून पैदा होगा जो हर चुनौती से लड़ने में आपकी मदद करेगा। यदि आप शोध क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी हैं तो आपको उत्तम सफलता मिलने के योग बनेंगे। किसी अपने का व्यवहार आपको झकझोर कर रख सकता है लेकिन आप समझने में कामयाब रहेंगे और इसमें भी आपके परिवार के किसी सदस्य का हाथ होगा जो आपको हर समस्या से बाहर निकालने में मदद करेंगे। उच्च रक्तचाप की समस्या के प्रति सावधानी रखें।
उपाय: आपको बुधवार के दिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और इस गोचर की अवधि में वह आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। आप कोई नया व्यवसाय भी इस दौरान शुरू कर सकते हैं। आपको बाजार की प्रतिस्पर्धा में अपना अलग मुकाम बनाने का मौका मिलेगा। आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी और समाज में आपकी स्थिति प्रबल होगी। आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा होने के योग बनेंगे। यदि आप कोई वकील हैं या बैंकिंग सेक्टर में काम करते हैं तो आपके लिए यह समय और भी ज्यादा सफलता दायक रहेगा और आपको नई सफलताएं प्राप्त होंगी। पदोन्नति के योग भी बनेंगे। आपका व्यवसाय उन्नत होगा और कुछ नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन के उद्देश्य से जीवनसाथी से रिश्ते प्रगाढ़ तो होंगे लेकिन बीच-बीच में कुछ बातें एक-दूसरे को चुभ सकती हैं इसलिए सावधानी पूर्वक व्यवहार और बातचीत करें ताकि कोई भी वाद-विवाद न बढ़ पाए। जीवनसाथी के सहयोग से कई काम बनेंगे। परिवार वालों के बीच आपसी सामंजस्य दिखाई देगा जिससे घर का वातावरण शांत रहेगा और सभी लोग प्रसन्नचित्त नजर आएंगे। आपको कोई पारिवारिक यात्रा करनी पड़ सकती है जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल होंगे और साथ मिलकर कहीं घूमने जा सकते हैं। आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं।
उपाय: श्री गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
कन्या राशि
यदि आपका जन्म कन्या राशि में हुआ है तो बुध आपके राशि स्वामी हैं यानी कि यह आपके पहले और दशम भाव के स्वामी हैं तथा इस गोचर की अवधि में यह आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपकी संघर्ष क्षमता में बढ़ोतरी होगी। आपके जीवन में नई-नई चुनौतियां आने लगेंगी लेकिन वह चुनौतियां आपके हौसलों को डिगा नहीं पाएंगी बल्कि आप डटकर उन चुनौतियों का सामना करेंगे और कड़ी मेहनत के बाद और कठिन प्रयासों के बाद अपने कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपका नाम पहचान हासिल करेगा।
इस दौरान आपके मन में यह जज्बा पैदा होगा कि आपको अपने आपको श्रेष्ठ साबित करना है और इसके लिए आप कठिन प्रयास भी करेंगे। इस दौरान अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें क्योंकि उनमें से किसी के साथ आपकी कहासुनी या विवाद हो सकता है। हालांकि आप उनसे इक्कीस ही साबित होंगे पर इसके कारण आपको नौकरी में कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। नौकरी करने वालों को इस दौरान थोड़ा ध्यान देना होगा। आर्थिक रूप से यह समय मध्यम रहने वाला है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने लगेगी। कई खर्चे अचानक से उत्पन्न हो जाएंगे और आपको अनावश्यक रूप से उन खर्च को करना पड़ेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है लेकिन इस दौरान कोई भी नया काम जिसमें धन का उपयोग हो, आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि यह समय धन का नुकसान करा सकता है। इस दौरान आपकी लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। पारिवारिक जीवन में भी तनाव रहेगा। वाद-विवाद हो सकते हैं। संपत्ति को लेकर भी कहासुनी हो सकती है। इस दौरान स्वास्थ्य की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें। आपको त्वचा संबंधी समस्याएं, तंत्रिका तंत्र से जुड़ी कोई समस्या, एलर्जी आदि हो सकती है। आप किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं तो वह भी जोर पकड़ सकती है इसलिए ध्यान रखें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छी सफलता मिल सकती है इसलिए यह गोचर उनके लिए अनुकूल साबित होगा।
उपाय: बुधवार के दिन ट्रांसजेंडर्स के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें और उन्हें हरे रंग का कोई वस्त्र भेंट करें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर पंचम भाव में होगा। यह आपके नवम और द्वादश भाव के स्वामी हैं। इस गोचर के परिणामस्वरूप आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है यानी कि बुध का कुंभ राशि में गोचर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी लेकर आएगा। यदि आप पत्रकारिता, अभिनय, मीडिया, थिएटर या कला के क्षेत्र से संबंधित हैं या लिखने का शौक रखते हैं तो इस दौरान आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और आपको अपनी इसी कला की बदौलत अच्छा मान-सम्मान मिलेगा और अच्छे धन की प्राप्ति के योग भी बनेंगे। आपकी प्रतिभा लोगों को नजर आएगी। आप अपने प्रयासों से सफलता अर्जित करेंगे। आपके अंदर खुद को सुधारने का गुण भी बढ़ेगा और आप अपनी कमियों से सीख कर उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय और भी ज्यादा लाभदायक रहेगा। उन्हें अपने विषयों पर पकड़ बनाने का मौका मिलेगा और इससे आपके परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो अपने प्रियतम से किसी भी तरह की बात को बिल्कुल भी न छुपाएं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। संतान को लेकर इस समय कुछ चिंताएं रह सकती हैं लेकिन आपकी संतान मेधावी होगी और अपनी प्रतिभा से आपको खुश कर देगी। अपने किसी खास व्यक्ति से दिल की बातें कहने के लिए उत्तम समय है। मन में कोई बोझ हो तो उनके सामने उतार दें। इससे आपको राहत महसूस होगी। नौकरी में बदलाव संभव होगा।
उपाय: हरे रंग की चूड़ियां या कंगन अपनी बहन, बुआ जी या बेटी को भेंट में दें।
वृश्चिक राशि
बुध का गोचर वृश्चिक राशि से चतुर्थ भाव में होगा। यह आपके अष्टम और एकादश भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी करने वाले लोगों के लिए असुरक्षा का माहौल हो सकता है। उन्हें अपनी नौकरी खतरे में लगेगी इसलिए अपने काम पर और भी ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। आपकी नौकरी में बदलाव भी संभव है। यदि आप पहले से नौकरी बदलना चाहते थे तो इस अवधि के दौरान अपनी ओर से पूरी तैयारी रखें, नौकरी बदल सकती है। इसके विपरीत, यदि आप सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो आपका तबादला हो सकता है। संपत्ति खरीदने या संपत्ति में निवेश करने के लिए यह गोचर अवधि अनुकूल रहने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में घर का माहौल अच्छा रहेगा और आपको परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। आपसी सामंजस्य के कारण घर-परिवार के सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे और घर में सुख और शांति का वातावरण रहेगा। हालांकि बीच-बीच में कुछ छोटी-मोटी कहासुनी या बातें होती रहेंगी लेकिन उससे कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी। इस अवधि में आपके संबंध आपके परिजनों से सुधर सकते हैं और यदि पहले से किसी से लड़ाई-झगड़ा चल रहा है तो वह भी दूर हो सकता है। आप अपने पारिवारिक सदस्यों की खुशी के लिए कोई बड़ा काम करते नजर आएंगे। घर की देखभाल पर खर्च करेंगे और कुछ घरेलू खर्च भी करेंगे। आर्थिक नजरिए से यह अवधि सामान्य रहेगी लेकिन आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है। शिक्षा के लिए यह अवधि अनुकूल नहीं रहेगी। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी। उनकी एकाग्रता भंग होगी जिसका असर उनकी शिक्षा पर पड़ सकता है। किसी अच्छे मार्गदर्शक की मदद से उन्हें लाभ मिलेगा।
उपाय: पीपल के पत्तों पर श्रीराम लिखकर भगवान श्री राम के चरणों में रखें और श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
धनु राशि
यदि आप धनु राशि में जन्मे जातक हैं तो बुध का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा। यह आपके लिए सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं। बुध का कुंभ राशि में गोचर आपके कम्युनिकेशन को मजबूत बनाएगा। आप जिन से भी बातचीत करेंगे, उन्हें अपना बना लेंगे और उनसे अपना काम निकालने में आपको आसानी होगी। इस दौरान दोस्तों के साथ बहुत समय लगाएंगे। उनके साथ घूमने-फिरने जाना और किसी छोटी यात्रा पर जाना आपको सुकून देगा। रिश्तेदारों का आना-जाना भी परिवार में लगा रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों का रवैया बहुत बढ़िया रहेगा। वह अपनी सूझबूझ और कार्यकुशलता से आपकी बहुत मदद करेंगे, जो करियर में मददगार साबित होगी। इस दौरान आपके करियर में पदोन्नति के योग बन सकते हैं। थोड़ी सी भागदौड़ यानी काम का बोझ भी रहेगा लेकिन वह आपके लिए अच्छे फल ही लेकर आएगा। आपकी कोई रुचि बाहर निकलेगी और आप उसी से लोगों में अपनी पहचान बना पाएंगे। यदि आप मीडिया, पत्रकारिता, मार्केटिंग, कम्युनिकेशन के क्षेत्रों में कार्य करते हैं तो यह गोचर अवधि आपके लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल साबित हो सकती है क्योंकि इस दौरान आपको अपने काम को और बेहतर करने का मौका मिलेगा। आपका संवाद कौशल सुधरेगा और उससे आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी। विवाहित लोगों को अपने रिश्ते को संभालने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अहम का टकराव हो सकता है। इसके लिए यह भी आवश्यक है कि आप उनकी उचित देखभाल करें और उनकी बातों को तवज्जो दें। इससे धीरे-धीरे गलतफहमियां दूर होंगी और आप दोनों एक-दूसरे के निकट आएंगे। यदि आप अभी तक अकेले हैं और किसी को पसंद करते हैं तो उनसे अपने दिल की बात कहने के लिए यह अनुकूल समय होगा। आपका प्रेम आगे बढ़ सकता है।
उपाय: आपको श्री गणेश जी को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए।
मकर राशि
बुध का कुंभ राशि में गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा। बुध मकर राशि के जातकों के लिए छठे और नवम भाव के स्वामी हैं। आपके भाग्य भाव के स्वामी बुध ग्रह का आपकी राशि से दूसरे भाव में जाना आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी। आप सोच-समझकर बातचीत करेंगे और इससे आपको यह लाभ होगा कि हर परिस्थिति को भली-भांति संभाल पाएंगे। व्यापार में उत्तम सफलता के योग बनेंगे। लंबी यात्राएं व्यापार के लिए हितकारी साबित होंगी। आपको कोर्ट के माध्यम से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। किसी मुकदमे में जीत हासिल होने से आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। यह समय धन लाभ के लिए अनुकूल रहेगा और आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस दौरान आपको नौकरी में अपनी मेहनत का पूरा प्रतिफल मिलेगा और आप अपने काम और उसकी गति से संतुष्ट होंगे। यदि आप बहुत लंबे समय से किसी स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे थे तो वह इस दौरान आपको मिल सकता है। इस दौरान सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होने के योग बन सकते हैं। पारिवारिक जीवन में विवाद का निपटारा आपसी बातचीत के माध्यम से हल हो सकता है और इससे घर में खुशी का माहौल रहेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: आपको बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के प्रथम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। यह आपके पांचवे और आठवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक साबित होगा। आप अपनी बुद्धि से अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे। आपने जो विद्या प्राप्त की है, वह आपके काम आएगी और वही आपको बड़ी से बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल कर ले जाएगी। इस दौरान नौकरी को लेकर थोड़ा सतर्क रहना आवश्यक होगा क्योंकि नौकरी जाने की संभावना बन सकती है। आप यदि व्यापार करते हैं तो व्यापार के उद्देश्य से यह समय अच्छा रहेगा लेकिन कोई नया जोखिम लेने से बचना ही बेहतर होगा। व्यवसाय को लेकर आप सजग रहेंगे। नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करते नजर आएंगे, जो आपको भविष्य में अच्छा फल प्रदान करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को यह गोचर अपनी पहचान बनाने में सफलता देगा। आपका काम मजबूत रहेगा। यदि आप मीडिया, इंश्योरेंस, ज्योतिष, रिसर्च आदि के क्षेत्र से संबंधित कोई काम कर रहे हैं तो यह अवधि आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली होगी और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह अनुकूल समय नहीं है इसलिए सावधानी रखें अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विवाहित लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आप और आपके जीवनसाथी भविष्य की नई-नई योजनाएं बनाएंगे और उनको कैसे कार्यान्वित करना है, इस पर भी आपसी सहमति बनेगी। संतान की ओर से आपको अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी और आप उनकी तरक्की से प्रसन्नचित्त नजर आएंगे। यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो उसमें आप उत्तम सफलता प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आपकी मेधा और प्रज्ञा में बढ़ोतरी होगी। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो वह अच्छा रहेगा। आप और आपके प्रियतम के बीच प्यार परवान चढ़ेगा और आपसी समझदारी का विकास होगा जिससे आपका रिश्ता परिपक्व होगा और आप एक-दूसरे के और करीब आ पाएंगे। अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त ससुराल पक्ष के लोगों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा।
उपाय: आपको बुधवार के दिन श्री राधे-कृष्ण की विशेष अर्चना करनी चाहिए।
मीन राशि
यदि आप मीन राशि में जन्मे हैं तो बुध का कुंभ राशि में गोचर आपकी राशि से द्वादश स्थान में होगा। बुध आपकी राशि के लिए चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके लिए खर्चे लेकर आएगा। एक से बढ़कर एक खर्चे करने का समय होगा। आप अपने लिए, अपने परिवार वालों के लिए कुछ जरूरतों और कुछ सुविधाओं की वस्तुएं खरीदते नजर आएंगे और उन पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। यदि आप किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो मल्टीनैशनल कंपनी है या विदेशी कंपनी है तो इस दौरान आपको बड़ी पदोन्नति मिल सकती है और आपको आपके काम के सिलसिले में विदेश भी भेजा जा सकता है। अन्य कंपनियों में काम करने वाले जातकों को भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी और काम को पूरा करने में मशक्कत करनी पड़ेगी। यदि आप स्व-व्यवसाय करते हैं जैसे कि आप कोई वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि हैं तो यह अवधि आपको उत्तम लाभ प्रदान करेगी और यदि आप विदेश से जुड़ा कोई काम करते हैं तो भी यह अवधि आपके लिए लाभदायक साबित होगी और आप अपने काम में बढ़ोतरी महसूस करेंगे तथा आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी। व्यवसाय कर रहे जातकों को सावधानी रखनी होगी क्योंकि यह अवधि ज्यादा अनुकूल नहीं है। आपको कुछ नए लोगों पर निर्भर रहना होगा जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे। हालांकि विदेशी संपर्कों से आपको कुछ लाभ अवश्य मिल सकता है लेकिन बहुप्रतीक्षित योजनाएं अटक सकती हैं इसलिए थोड़ी सावधानी रखें और इस दौरान कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यह गोचर अवधि आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव लेकर आ सकती है। आप और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी दूरी बढ़ा सकती है। आप काम के बोझ के चलते पारिवारिक गतिविधियों से दूर हो सकते हैं और आप कुछ यात्राओं पर भी जा सकते हैं, जिसके कारण पारिवारिक जीवन में थोड़ी नीरसता आ सकती है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनका यह सपना इस गोचर के दौरान पूरा हो सकता है। यह गोचर अवधि आपके स्वास्थ्य के लिए कमजोर रह सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।
उपाय: बुधवार के दिन गौ माता को साबुत मूंग अपने हाथों से खिलाएं।
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2024
- राशिफल 2024
- Calendar 2024
- Holidays 2024
- Chinese Horoscope 2024
- Shubh Muhurat 2024
- Career Horoscope 2024
- गुरु गोचर 2024
- Career Horoscope 2024
- Good Time To Buy A House In 2024
- Marriage Probabilities 2024
- राशि अनुसार वाहन ख़रीदने के शुभ योग 2024
- राशि अनुसार घर खरीदने के शुभ योग 2024
- वॉलपेपर 2024
- Astrology 2024