धनु 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Dhanu Rashi 2012 (Moon Sign)
धनु: (ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु जनवरी राशिफल- नये साल का पहला महीना खुशियां लेकर आने वाला है, बाहें फैलाकर स्वागत करें. नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिलेगी. व्यापारी वर्ग को लाभ होगा. जीवन में नयी उमंग आएगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. जीवनसाथी आपके लिए ढ़ाल का काम करेगा. आपको अपने चंचल मन को काबू करने की जरूरत है, वरना कुछ दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
धनु फ़रवरी राशिफल- काम करने का मन नहीं करेगा. चित्त अशांत रहेगा. मानसिक उथल-पुथल रहने का महीना है. विद्यार्थियों को काफी मेहनत करने की जरूरत है. माता पिता से विवाद हो सकता है. शत्रु वरिष्ठ अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़का सकते है. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने में ही फायदा है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी चिंतित कर सकता है.
धनु मार्च राशिफल- महीने का पहला पखवाड़ा थोड़ा निराश करने वाला रहेगा. बनते काम बिगड़ेगें काफी कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं आएगी. मुकदमेबाजी में फंस सकते हैं, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने में ही भलाई है. 15 तारीख के बाद स्थिति में सुधार होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे.
धनु अप्रैल राशिफल- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. मनचाहा नतीजा मिलेगा. शत्रु प्रयास तो करेंगे, लेकिन वे आपका अहित नहीं कर पाएंगे. नौकरी में भी हालात सामान्य रहेंगे. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बशर्ते आप उसके लिए तैयार हों. मित्रों मदद के लिए आगे आएंगे.
धनु मई राशिफल- सामान्य महीना है. सब कुछ ठीक रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. संतान पक्ष की ओर से कुछ चिंता हो सकती है. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें.
धनु जून राशिफल- आपके लिए कुछ रचनात्मक करने का समय है. कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए शानदार समय है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में सुख शांति रहेगी.
धनु जुलाई राशिफल- आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा. निवेश के लिए सही समय है. व्यापारी वर्ग के लिए समय ठीक है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
धनु अगस्त राशिफल- आलस्य दरिद्रता का दूसरा नाम है, यह बात आपको याद रखनी चाहिए. आपका ढुलमुल रवैया आपकी कामयाबी को ढक सकता है. अधिकारी भी आपके इस रवैये से नाराज हो सकते है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. किसी बुजुर्ग का अपमान न करें.
धनु सितम्बर राशिफल- आप अपनी संतान को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे हैं, इस माह उस समस्या का अंत होगा. भविष्य में होने वाले मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. कानूनी अड़चनों का समाधान होगा. राजनीतिक संबंधों का लाभ हो सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा.
धनु अक्टूबर राशिफल- सब कुछ ठीक चल रहा है. छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दें, तो यह महीना आपके लिए उत्तम चल रहा है. आपकी मेहनत और लगन का परिणाम आपको जरूर मिलेगा. नया वाहन या घर आदि खरीद सकते हैं.
धनु नवम्बर राशिफल- शत्रु आपका अहित करने की ताक में है सावधान रहें. आप अपने पुराने अनुभवों से सीखकर लेकर जीवन में आगे बढ़ेंगे. खुद पर यकीन ही कामयाबी की सीढ़ी है. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. माता पिता अथवा किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर ही नया काम शुरू करें.
धनु दिसम्बर राशिफल- कामयाबी आपका इंतजार कर रही है बस जरूरत है आपके सही मौके को पहचानने की. मुकदमेबाजी में राहत मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी को किए हुए वादे को जरूर निभाएं.
|
2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2012 Rashifal in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2026
- राशिफल 2026
- Calendar 2026
- Holidays 2026
- Shubh Muhurat 2026
- Saturn Transit 2026
- Ketu Transit 2026
- Jupiter Transit In Cancer
- Education Horoscope 2026
- Rahu Transit 2026
- ராசி பலன் 2026
- राशि भविष्य 2026
- રાશિફળ 2026
- রাশিফল 2026 (Rashifol 2026)
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2026
- రాశిఫలాలు 2026
- രാശിഫലം 2026
- Astrology 2026


















