O अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 एक जरिया है, उन लोगों के लिए, जो यह जानना चाहते हैं कि वर्ष 2021 उनके
जीवन में किस प्रकार के बदलाव लाने वाला है। वर्ष 2020 अनेक चुनौतियों के बीच गुजरा
है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें वर्ष 2021 से बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं और वह जानना चाहते
हैं कि वर्ष 2021 के दौरान विशेष रूप से उनके जीवन में करियर को लेकर क्या बदलाव आने
वाला है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों, जैसे कि वैवाहिक जीवन अथवा प्रेम जीवन और आपके स्वास्थ्य
में किस तरह के शुभाशुभ परिवर्तन आने वाले हैं, यह सब कुछ राशिफल 2021 के माध्यम से
आप जान सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में किस तरीके के अवरोधों का सामना करना पड़ेगा
और कब उनके लिए अच्छा समय आएगा, ये सभी स्थितियां और बिज़नेस कर रहे लोगों को किस तरह
के परिणाम मिलेंगे तथा आपकी आर्थिक स्थिति किस करवट बैठेगी, ये सभी जानकारी आप हमारे
इस राशिफल 2021 के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "O" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे कि O अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “O” लेटर अंक 7 के अंतर्गत आता है। 7 का नंबर अंक शास्त्र में केतु का होता है। अब यदि वैदिक ज्योतिष की बात करें तो यह रोहिणी नक्षत्र के अंतर्गत आता है जिसके स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। इसके अतिरिक्त यह वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसके स्वामी शुक्र ग्रह हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “O” लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में केतु, चंद्रमा और शुक्र की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "O" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से O नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2021 आपके लिए मिश्रित परिणाम दायक साबित होगा। वर्ष की शुरुआत तो आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी क्योंकि भाग्य प्रबल रहेगा और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे लेकिन आपका मन अपने काम से हट सकता है और आप चाहेंगे कि आप कहीं और जाकर नौकरी करें। इससे आपके कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि वर्ष की शुरुआत और खासतौर से जनवरी से मार्च के अंत तक का समय करियर में बदलाव का संकेत दे रहा है यानि कि यदि आप नौकरी बदलने की कोशिश में लगे हैं तो आपको यह समय सफलता देगा और भाग्य भी आपका साथ देगा जिससे एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति कर पाने में आप सफल रहेंगे। यह एक ऐसी नौकरी होगी जिसमें आपका वेतनमान भी अच्छा होगा। जो लोग सरकारी नौकरी में लगे हैं, उन्हें इस दौरान कोई बड़ा ट्रांसफर मिल सकता है जो उनके वर्तमान स्थान से काफी दूर होगा। इससे उन्हें स्थान परिवर्तन करने का मौका मिलेगा। अप्रैल से अगस्त के मध्य आपको अपने कार्यस्थल पर कोई बड़ी सफलता मिल सकती है क्योंकि यह समय अवधि आपको सफलता प्रदान करेगी लेकिन आप को ध्यान भी रखना होगा क्योंकि सितंबर से नवंबर के बीच एक बार फिर नौकरी में बदलाव के योग बन सकते हैं या फिर ट्रांसफर भी संभव होगा इसलिए अपने मन को एक दिशा में रखें कि आपको क्या चाहिए। उसी हिसाब से काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। वर्ष के अंतिम दो महीने आपके करियर को अनुकूलता प्रदान करेंगे और आपके वेतनमान में भी अच्छी वृद्धि होगी।
जो लोग बिज़नेस कर रहे हैं, उनके लिए वर्ष की शुरुआत बेहद अच्छी रहेगी। आप अपने बिज़नेस में अनुकूलता महसूस करेंगे लेकिन यदि आप साझेदारी में बिज़नेस कर रहे हैं तो थोड़ा संभल कर, क्योंकि आप और आपके साझीदार के मध्य कुछ ग़लतफहमी उत्पन्न हो सकती है जिसकी वजह से आपके बिज़नेस पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। हालांकि वह अपने दिल से कोशिश करेंगे कि अपने इस बिज़नेस को चमका सकें जिससे आप दोनों अच्छा मुनाफ़ा कमा सकें। आपके लिए अप्रैल तक का समय बेहद अनुकूल रहेगा। इस दौरान बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप काफी यात्राएं भी करेंगे। ये यात्राएं काफी लंबी दूरी की भी होंगी लेकिन इनसे कुछ नए संपर्क भी जुड़ेंगे, जो आपको बिज़नेस में आने वाले समय में लाभ प्रदान करेंगे। अप्रैल की शुरुआत से आपके बिज़नेस में कुछ बदलाव आने शुरू होंगे और आप कुछ नई चीजें अपनाना शुरू करेंगे जिससे धीरे-धीरे बिज़नेस विस्तार की दिशा में आगे बढ़ेगा। सितंबर और अक्टूबर के महीने में एक बार फिर आपको अवसर मिलेगा कि आप अपने बिज़नेस पर ध्यान दें और जहां जहां बदलाव की आवश्यकता है, उन्हें अपनाएं। इसके बाद आपको अनुकूल फल मिलने शुरू हो जाएंगे।
वैवाहिक जीवन
विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन पर नजर डाली जाए तो वर्ष की शुरुआत धूप छांव जैसी रहेगी। एक तरफ तो आप दोनों के मध्य प्रेम और आकर्षण की वृद्धि होगी तो दूसरी तरफ, आपको कई बार ऐसा भी लगेगा कि आपकी जीवन साथी आपसे कुछ छुपा रहे हैं जिससे एक वहम आपके बीच उत्पन्न हो सकता है। यह वहम आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए समय रहते अपने जीवन साथी से बातचीत करके इसे दूर कर लें ताकि आपके बीच किसी तरह का अलगाव ना हो। फरवरी का महीना आपके रिश्ते के लिए मजबूत रहेगा और आपको अपने ससुराल में किसी शादी या समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है। मार्च से अप्रैल के बीच जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं और आपके रिश्ते में झगड़ा और वाद विवाद संभव हो सकता है इसलिए यह एक कमजोर समय रहेगा जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा और शांति और धैर्य का परिचय देते हुए वाद विवाद को बढ़ने से रोकना ही जरूरी होगा। आवश्यक होने पर जीवनसाथी को डॉक्टर को भी दिखाएं। इसके बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधरने की ओर अग्रसर होंगी और वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत आपके रिश्ते को ज्यादा मजबूत बनाएगा जिससे आप अपने जीवन साथी के महत्व को भी स्वीकारने लगेंगे और वे भी पूर्ण रूप से समर्पण की भावना रखते हुए आपके साथ हर ज़िम्मेदारी निभाएंगे और आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा। यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च के अंत तक का समय और तत्पश्चात मध्य सितंबर से अक्टूबर के अंत तक का समय अनुकूल रहेगा।
शिक्षा
यदि विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से देखें तो यह वर्ष आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। जो सामान्य विद्यार्थी हैं, उन्हें वर्ष की शुरुआत से ही अपनी शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे। उनकी स्मरण शक्ति भी अच्छी रहेगी और किसी तरह की कोई बड़ी समस्या आपके सामने नहीं आएगी जिससे आप अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से आगे बढ़ा पाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए वर्ष का मध्य अनुकूल रहेगा। इस दौरान उन्हें किसी अच्छे एग्जाम में पास होने में सफलता मिल सकती है लेकिन कठोर परिश्रम ही इसकी आवश्यकता होगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थी साल अनेक अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे और आपका मान-सम्मान भी एक अच्छे विद्यार्थी के रूप में होगा। यदि आप फाइनेंस, सिविल इंजीनियरिंग, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, पुरातात्विक महत्व के विषय, भूगोल, आदि के विद्यार्थी हैं तो यह वर्ष आप को आशातीत सफलता प्रदान कर सकता है। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए कुछ धैर्य रखना होगा। वर्ष का मध्य आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा।
प्रेम जीवन
यदि प्रेमी युगल की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी। आप और आपके प्रियतम के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। आप एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना महसूस भी करेंगे और रिश्ते में गंभीरता बढ़ेगी। आप इधर-उधर की बातों से बाहर निकल कर एक दूसरे के साथ अपना भविष्य तलाशने की दिशा में प्रयासरत भी रहेंगे। मार्च के अंत से आगे का समय कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान आप दोनों अपनी अपने निजी जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखेंगे जिसकी वजह से आपके रिश्ते पर भी असर पड़ेगा लेकिन अगस्त के अंत से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह तक आपके रिश्ते में फिर से ताज
की आएगी और आप अपने रिश्ते में फिर से गंभीर होंगे यह वह समय होगा जब आप रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे और हो सकता है कि इस संबंध में अपने परिवार वालों से भी बात करें और प्रेम विवाह की दिशा में आगे बढ़े की प्रेम विवाह होने में अभी समय लग सकता है लेकिन आपके प्रयास जारी रहेंगे इस वर्ष आपके प्रियतम को आप की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि उनकी कुछ निजी समस्याएं उन्हें परेशानी देंगे ऐसे में एक अच्छे साथी के रूप में आपको उनका साथ देना होगा जिससे वे और उनके परिवार वाले भी आपको और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे।
आर्थिक जीवन
यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह वर्ष आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा वर्ष की शुरुआत में काफी खर्चे होंगे जो किसी की सेहत पर भी हो सकते हैं और घरेलू जरूरतों पर भी यहीं से आपको एक बजट प्लान करके चलना होगा क्योंकि यहीं से आप के खर्चे वर्ष भर बढ़ते चले जाएंगे लेकिन जहां तक आमदनी का सवाल है, वर्ष के शुरुआती तीन महीने अच्छे रहेंगे और आपको उत्तम धन लाभ के योग बनेंगे। आपका बिज़नेस भी मुनाफ़ा अर्जित करेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। यदि आप जॉब करते हैं तो भी इस समय अवधि में पैसे की कोई बड़ी कमी नजर नहीं आ रही है लेकिन वर्ष का मध्य अपेक्षाकृत कमजोर दिखता है, जब आप के खर्चे चरम पर होंगे और आमदनी बेहद सामान्य। ऐसे में आपको संभल कर चलना होगा और कुछ नई आमदनी के बारे में विचार करना होगा जिससे कि आप किसी आर्थिक चुनौती में ना आ जाएं। वर्ष के अंतिम तीन महीने आपके रोज़गार में वृद्धि देंगे और आपकी आमदनी भी वृद्धि की ओर अग्रसर होगी जिससे आर्थिक तौर पर भी खुद को मजबूत महसूस कर पाएंगे।
स्वास्थ्य
अब यदि बात की जाए आपके स्वास्थ्य की तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी क्योंकि आप किसी ना किसी समस्या से पीड़ित हो सकते हैं, चाहे वह सर्दी, खांसी से संबंधित हो या असंतुलित भोजन के कारण होने वाली समस्या हो। आपको गरम मसालों और अत्यधिक तले भुने पदार्थों के सेवन से बचना होगा क्योंकि यह पूरे वर्ष आपके पेट की खराबी और आपकी शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इस दौरान आप मोटे हो सकते हैं जिसका तात्पर्य है कि वसा बढ़ने से शारीरिक तौर पर मोटापा बढ़ने की समस्या भी सामने आ सकती है। महिलाओं को खासतौर से वर्ष की शुरुआत में मासिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सावधानी से रहें और अपने भोजन पर पूरा ध्यान दें। वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और आपको धीरे-धीरे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलेगी लेकिन आपको खुद के प्रति जिम्मेदार होना होगा और अच्छे भोजन और व्यायाम अथवा ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
उपाय: आपको शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए और माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए।