P नाम वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 हमारे जीवन में नए साल को लेकर वह स्थिति बताता है जिसके आधार पर हमें
इस बात का पता लगता है कि इस साल में हमारे साथ क्या अच्छा और बुरा घटित हो सकता है
और उसके लिए हम पहले से तैयार हो सकते हैं तथा स्वयं को हर चुनौती का सामना करने के
लिए प्रेरित कर सकते हैं। साल 2021 आ रहा है और हमारे मन में अनेकों सवाल होंगे कि
हमारे करियर, बिज़नेस, शादी, प्रेम, परिवार, स्वास्थ्य, आदि को लेकर किस तरह के बदलाव
जीवन में आएँगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन लोगों के लिए यह राशिफल लाए हैं जिनके
नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला के "P" अक्षर से शुरू होता है। बहुत से ऐसे लोग
होते हैं जो अपना भविष्य जानना चाहते हैं लेकिन उन्हें अपनी सही जन्म तिथि मालूम नहीं
होती इसलिए जिन लोगों का नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "पी" लेटर से शुरू होता है, उनके
लिए हम यह राशिफल 2021 लाए हैं।
चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “P” लेटर आठवें नंबर के स्थान पर आता है और 8 नंबर अंक ज्योतिष में शनि का होता है। यदि वैदिक ज्योतिष की बात करें तो यह अक्षर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत पड़ता है जिसका स्वामी सूर्य है और कन्या राशि में पड़ता है जिसका स्वामी बुध है। इसका तात्पर्य यह है कि P लेटर वाले लोगों के लिए साल 2021 में शनि, सूर्य और बुध के अनुसार और उनकी शुभ - अशुभ स्थिति को ध्यान में रखते हुए परिणाम प्राप्त होने के योग बनेंगे। तो फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं आपके आने वाले वर्ष में कैसा रहेगा आपका जीवन।
करियर और व्यवसाय
यदि करियर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस वर्ष आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। आपको मेहनत से पीछे नहीं हटना होगा लेकिन एक बात और, कभी कभी आपको ऐसा लगेगा कि आप जितनी मेहनत कर रहे हैं, उसके बदले में आपको उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है जितने के आप हक़दार हैं लेकिन निराश ना हों और अपना काम जारी रखें। साल के अंतिम महीनों में आपको कुछ बेहद अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को साल के मध्य में ट्रांसफर की स्थिति बनेगी और वह ट्रांसफर उनके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। आपको अपने आलस्य का त्याग करना होगा और अपने काम पर फोकस करना जरूरी होगा। इसके साथ ही साल के शुरुआती दो महीनों में अपने साथ काम करने वालों पर ज्यादा निर्भरता ना रखें क्योंकि उस से आपके काम में गड़बड़ी हो सकती है और आपको उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आपके लिए साल का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक अच्छा होगा और आपको अपना प्रदर्शन सुधारने में सफलता मिलेगी। व्यवसाय के दृष्टिकोण से देखने पर वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर है लेकिन वर्ष के मध्य से आगे तक का समय बहुत अच्छा दिखाई पड़ता है। आपको अपनी कार्य क्षमता पर भरोसा रखते हुए अपने काम में आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि यह वर्ष आपको व्यवसाय में अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है।
वैवाहिक जीवन
विवाहित जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी लेकिन आपका जीवन साथी आपके लिए एक आदर्श जीवन साथी की भूमिका निभाएगा और आपकी कई कामों में मदद भी करेगा। आपको अपने ससुराल के लोगों से भी विचार विमर्श करने और कई मुख्य बातों पर चर्चा करने से काफी लाभ होगा। इस साल के मध्य से आगे तक का समय दांपत्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आप अपने जीवन साथी को साथ लेकर कहीं घूमने के लिए भी जाएंगे और कुछ तीर्थाटन भी कर सकते हैं। जीवन साथी आपके भाग्य को बढ़ाने में आपका साथ देगा। वर्ष के मध्य के बाद निःसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं जिससे परिवार में ख़ुशियाँ आएँगी और आपका दांपत्य जीवन भी महक उठेगा।
शिक्षा
यदि शिक्षा की बात की जाए तो आपके लिए यह वर्ष बहुत ही फोकस करके पढ़ने का होगा क्योंकि आपकी एकाग्रता बार-बार भंग होगी और आप की शिक्षा में व्यवधान आएँगे। जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें और दम लगाकर मेहनत करनी होगी। हालांकि आंशिक सफलता के योग वर्ष के मध्य में बनेंगे। यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो उसके लिए अप्रैल से आगे का समय शुभ रहेगा और आपको मनपसंद शिक्षा प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है जिससे आप का मनोबल भी ऊंचा होगा। आपको किसी शिक्षक का मार्गदर्शन मिलेगा जिसकी वजह से आप अपने अध्ययन में आगे बढ़ेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें, आलस्य को बिल्कुल त्याग दें क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपकी पढ़ाई पर प्रभाव डालेगा और जहां कहीं आपको कोई फॉर्म भरना हो या आवेदन करना हो तो समय रहते कर ले क्योंकि आपके मार्ग में व्यवधान आएँगे। कहीं ऐसा ना हो कि वह आपके हाथ से निकल जाए इसलिए चौकन्ने रहें और अच्छी मेहनत करें।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह वर्ष सकारात्मक रुख दिखा रहा है। पिछले वर्ष की भांति यह वर्ष उतना संघर्ष पूर्ण नहीं रहेगा और आप अपने प्रियतम के साथ काफी खुश नजर आएँगे। उनसे बातें करना, उसके साथ वक्त बिताना और कहीं घूमने - फिरने जाना आपको बहुत पसंद आएगा और आपको इसके मौके जरूर मिलेंगे। वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और ऐसे समय में यदि आप उन्हें विवाह का प्रस्ताव देना चाहें तो दे सकते हैं क्योंकि इस समय में आपको सफलता मिल सकती है। हर वर्ष की शुरुआत में अपने प्रियतम से किसी भी प्रकार के झगड़े से बचें क्योंकि इस समय में यदि ऐसा हुआ तो आपके रिश्ते में टकराव और अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपकी रिलेशनशिप को बेहतर बनाने में आपके किसी खास मित्र का अहम योगदान होने वाला है।
आर्थिक जीवन
यदि आपके आर्थिक जीवन की बात की जाए तो आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा क्योंकि आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। हालांकि वर्ष के शुरुआती चार महीने ही ज्यादा ध्यान देने के होंगे। उसके बाद आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आमदनी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आप की महत्वपूर्ण परियोजनाएं सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगी जिनसे आर्थिक तौर पर आप सफलता अर्जित कर पाएंगे। व्यापार के माध्यम से आपको जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे और आप अपने काम के साथ-साथ दान पुण्य करने में भी और रुचि दिखाएंगे। इससे सामाजिक तौर पर भी आपको अच्छा सम्मान प्राप्त होगा। इस वर्ष प्रयास करने से आपको प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है जिससे आपकी अचल संपत्ति में इजाफा हो सकता है।
स्वास्थ
इस वर्ष आपको सबसे ज्यादा ध्यान अपनी कमर का रखना होगा क्योंकि कमर दर्द की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र और जोड़ों के दर्द से संबंधित समस्याएं बीच-बीच में उभर कर सामने आ सकती हैं इनसे बचने के लिए स्वयं को तंदुरुस्त रखने की कोशिश करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। याद रखें, लापरवाही खतरनाक हो सकती है। एक अच्छी जीवनशैली अपनाने से आप अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं और जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि आलस्य से दूर रहें क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
उपाय: आपको इस वर्ष अपने आलस्य का त्याग करते हुए शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए और मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए।