E नाम वालों का राशिफल 2022
एस्ट्रोसेज द्वारा प्रस्तुत राशिफल 2022 उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपने वास्तविक जन्मतिथि मालूम नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के “E” लेटर से शुरू होता है। यह राशिफल आपके जीवन में वर्ष 2022 के दौरान आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों और अच्छी घटनाओं का लेखा जोखा प्रस्तुत करता है। यह आपकी मदद करता है, आपको अपने आने वाले वर्ष के लिए अपनी योजनाओं को बनाने में, जिससे आप अपने पारिवारिक जीवन में अपने प्रेम जीवन, अपने दांपत्य जीवन, अपने करियर अर्थात अपनी नौकरी और अपने व्यापार तथा अपने स्वास्थ्य के बारे में पहले से ही अच्छी बुरी बातों को जानकर उनके प्रति तैयार हो सकें और जहां आपको मेहनत करने की आवश्यकता है, उस दिशा में मेहनत करना शुरू कर दें तथा जिन क्षेत्रों में आपको लाभ हो सकता है, उन्हें और मजबूत बनाने की कोशिश करें, जिससे कि आप वर्ष 2022 का पूरा फायदा उठा सकें और इस वर्ष उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकें। आपके जीवन में वर्ष 2022 में क्या होने वाला है, इन सभी प्रश्नों पर से पर्दा राशिफल 2022 उठाएगा।
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि का ज्ञान नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के "E" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे कि E अक्षर वालों का साल 2022 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “E” लेटर अंक 5 के अंतर्गत आता है। अंक 5 अंक शास्त्र में बुध ग्रह का होता है। इसके अतिरिक्त यह कृत्तिका नक्षत्र में आता है, जिसके स्वामी सूर्यदेव हैं तथा वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसके स्वामी शुक्र ग्रह हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “E” लेटर वाले लोगों के लिए 2022 में बुध, सूर्य और शुक्र की वर्ष 2022 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "E" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी, तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से E नाम वालों का राशिफल 2022 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2022 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
यदि आपके करियर के दृष्टिकोण से देखें, तो वर्ष 2022 आपके लिए अपनी शुरुआत में बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा। आप अपने ज्ञान का पूरा फायदा उठाएंगे और उसकी वजह से अपने करियर को और भी अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे। यह आपके प्रयास वर्ष के मध्य में सफल होते हुए भी नजर आएंगे। यदि आप कोई नौकरी करते हैं, तो वर्ष के शुरुआत से ही आपका प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र में बना रहेगा। आपके आसपास के लोग आपके काम और आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे और उसकी वजह से नौकरी में भी आपको प्रशंसा मिलेगी। आप अपने काम को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे तथा सच्चाई रखते हुए अपने काम को अच्छे से अच्छा बनाए रखने का प्रयास करेंगे, इसकी वजह से आप की खुलकर तारीफ भी होगी और सब लोग आपको जानेंगे, कुछ लोग आपसे सलाह लेने भी आएंगे। आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। वर्ष के मध्य में आपको पदोन्नति होने की संभावना रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं आपकी वजह से किसी का कोई नुकसान ना हो जाए, इसके बाद वर्ष के अंत तक स्थितियां अनुकूल रहेंगी और आप काफी अच्छी स्थिति में अपनी नौकरी करते हुए नजर आएँगे।
यदि आप कोई व्यापार करते हैं, तो वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। आप अपने व्यवसायिक साझेदार से कुछ कहासुनी का शिकार हो सकते हैं या फिर वह आपको तेवर दिखा सकते हैं, इसकी वजह से वेबसाइट साझेदारी पर असर पड़ेगा। व्यापार अच्छा चलेगा और जून-जुलाई के बाद से उसमें और भी ज्यादा तेजी आएगी, जो कि नवंबर तक जारी रहेगी। दिसंबर में स्थितियां सामान्य रहेंगी और आप भी अपने व्यापार से ज्यादा अन्य चीजों पर ध्यान देंगे। वर्ष 2022 के दौरान व्यवसायिक पूंजी निवेश आपको लाभ देगा।
क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राजयोग ?
वैवाहिक जीवन
यदि शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन की बात की जाए, तो वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी। इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी के बीच कहासुनी होने झगड़ा होने या फिर बहस बाजी होने की प्रबल संभावना बनेगी, इसलिए आपको सोच समझ कर कदम रखने होंगे और कुछ भी ऐसा करने से बचना होगा, जिससे घर का माहौल बिगड़ सके। थोड़ा शांति रखेंगे, तो काफी हद तक स्थिति ठीक हुई नजर आएंगी। जीवनसाथी का व्यवहार भी थोड़ा अजीब होगा और वह आपसे थोड़ा उग्रतापूर्ण व्यवहार कर सकते हैं, जो आपको अच्छा नहीं लगेगा और इसकी वजह से आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं। मई के बाद से आपको काफी खुशी मिलेगी और आपके जीवन में खुशियों की दस्तक होगी। संतान प्राप्ति का शुभ समाचार भी मई से अगस्त के बीच में मिल सकता है। इस समय में आपका दांपत्य जीवन परेशानियों से काफी हद तक मुक्त रहेगा और आप दोनों अपने रिश्ते में काफी मजबूत स्थिति में रहेंगे। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलने से आप भी काफी खुश नज़र आएंगे और दोनों मिलकर घर की सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे।
शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव
शिक्षा
यदि विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से देखें, तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर कही जा सकती है क्योंकि इस समय में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी, उसके बावजूद भी परिणाम उतने संतोषजनक नहीं होंगे, जितने आप उम्मीद करते हैं, इसलिए इस दौरान ज्यादा मेहनत करना ही आपका एकमात्र सहारा होगा। मई से अगस्त के बीच आपको अपनी शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे और आपका मन भी पढ़ाई में लगेगा। आप अपने विषयों को सही से समझ पाएंगे और उन पर आप की पकड़ बन पाएगी। इस वर्ष के दौरान अक्टूबर-नवंबर में आपको किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर सफल होने का मौका मिल सकता है और उसी समय में आपको विदेश जाकर पढ़ाई करने की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए आप इन दोनों में से किसी दिशा में आगे बढ़ रहे हो, तो अपनी मेहनत को सही तरीके से आगे बढ़ाएं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मेहनत के साथ साथ कुछ बाहरी मार्गदर्शन की आवश्यकता भी पड़ेगी, जिसके लिए आपको कुछ ट्यूटर या मेंटल से बात करनी चाहिए। इसकी वजह से आपको अच्छे अंक मिल पाएंगे।
प्रेम जीवन
यदि प्रेम संबंधित मामलों की बात की जाए, तो उसके लिए वर्ष 2022 मध्यम रूप से फलदाई साबित होगा। वर्ष की शुरुआत में तो आपका ध्यान अपने प्रियतम पर ज्यादा ना होकर अपने करियर और घर की जिम्मेदारियों पर ज्यादा होगा, इससे बाहर निकलने में आपको मार्च तक का समय लग जाएगा, उसके बाद अप्रैल से आपकी लव स्टोरी आगे बढ़ेगी और आप अपने प्रियतम के साथ खुशी-खुशी अपना समय व्यतीत करेंगे। एक दूसरे के साथ घूमने जाना खाना पीना और किसी रोमांटिक स्थान की यात्रा करना आपको खूब पसंद आएगा और आप इसमें बढ़-चढ़कर दिलचस्पी लेंगे। वर्ष के मध्य में आपके पास वह समय होगा, जब आपका रिश्ता परिपक्व होगा। आप दोनों का तब तक एक दूसरे पर विश्वास जम जाएगा और आप अपने रिश्ते में काफी मजबूत स्थिति में आ जाएंगे, इस दौरान यदि आप अपने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताते हैं, तो उन्हें भी खुशी होगी और खुशी-खुशी आप बता सकते हैं और इस समय में ही आपका रिश्ता पक्का होने की अच्छी उम्मीद बनेगी, इसलिए इस समय का पूरा लाभ उठाएं। नवंबर, दिसंबर के दौरान अपने साथ लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और विदेश जाने में भी सफल हो सकते हैं।
आर्थिक जीवन
यदि वर्ष 2022 के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पर नजर दौड़ाई जाए, तो शुरुआती जनवरी, फरवरी के महीने में कुछ अचानक से खर्च होंगे, जो अप्रत्याशित होंगे, उनसे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, लेकिन यदि ध्यान से चलेंगे, तो मार्च से लेकर जुलाई के बीच आपको आर्थिक तौर पर अच्छा लाभ मिलेगा। इस दौरान आप अपनी आर्थिक उन्नति के लिए काफी प्रयास रत नजर आएंगे और एक से ज्यादा माध्यमों से आपको फायदा मिले, इस पर ध्यान देंगे और इसका आपको लाभ भी होगा। आपके पास एक से अधिक माध्यम हो जाएंगे, जिनसे आपको धन की प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरी करते हैं, तो इस तरह न कोई साइड इनकम के लिए साइड बिजनेस भी कर सकते हैं या पार्ट टाइम काम करने से भी आपको लाभ मिलेगा। व्यापार करते हैं, तो वर्ष के मध्य में आपको अपने बिजनेस को लेकर कुछ नया पूंजी निवेश करना पड़ सकता है, लेकिन उसके आने वाले समय में लाभ भी मिलेंगे, जिससे आपको काफी खुशी होगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी। आप अपनी ही गलतियों की सजा देंगे। बाहर का ज्यादा खाना, जंक फूड खाना और ओवर ईटिंग करने से सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। हालांकि इसके बाद फरवरी से स्थिति अच्छी हो जाएगी और आप काफी कम बीमार पड़ेंगे, लेकिन फिर भी ग्रह आपको यह इशारा देते हैं कि इस वर्ष आपको पेट संबंधी दिक्कत है। पित्त संबंधी रोग जैसे फोड़े फुंसी ज्यादा परेशान कर सकते हैं। जनन अंगों से संबंधित समस्या भी परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिए सावधानी रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा परामर्श लें। आपके लिए ध्यान करना और शारीरिक अभ्यास करना आवश्यक होगा।
ऐस्ट्रोगुरु मृगांक से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उपाय
आप को शुक्रवार के दिन दुर्गा जी की चालीसा का पाठ करते हुए, उन्हें लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए और छोटी कन्याओं के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।