राहु गोचर 2022 तिथियां और उपाय | Rahu Gochar 2022
एस्ट्रोसेज द्वारा राहु गोचर 2022 में आपको राहु के गोचर के दौरान सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही आपको वैदिक ज्योतिष पर आधारित 2022 भविष्यवाणी से भी जानकारी प्राप्त होगी कि इस दौरान छाया ग्रह राहु का आपके प्रेम जीवन, पेशेवर जीवन, वैवाहिक जीवन, शैक्षणिक जीवन इत्यादि पर क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
हिंदी में पढ़ने के यहाँ क्लिक करें: राहु गोचर 2023
वैदिक ज्योतिष में राहु का गोचर
वैदिक ज्योतिष में राहु को नौ ग्रहों में से एक माना जाता है लेकिन अन्य सात ग्रहों यानी सूर्य, चंद्रमा, बुध, मंगल, शुक्र, शनि और बृहस्पति की तरह इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है। राहु का वैदिक ज्योतिष में और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व है। पौराणिक कथा के अनुसार, सागर मंथन से जब अमृत का कलश प्राप्त हुआ तो उस अमृत के लिए देवताओं और असुरों के बीच भयानक झगड़ा हुआ। तब भगवान विष्णु ने इस झगड़े को ख़त्म करने और देवताओं को अमृतपान कराने के लिए वेश बदला और मोहिनी रूप धारण करके वहां पहुँच गए। फिर मोहिनी ने देवताओं और असुरों को दो अलग-अलग पंक्तियों में बैठने को कहा। मोहिनी की सुंदर काया के मोह में सारे असुर सब कुछ भूल गए और मोहिनी चालाकी से देवताओं को अमृतपान कराने लगी। इन सबके बीच एक असुर स्वर्भानु नाम का असुर अपना वेश बदलकर देवताओं की पंक्ति में जा बैठा और अमृतपान करने लगा था। तब सूर्य और चंद्रमा को शंका हुई और उन्होंने यह बात भगवान विष्णु को बताई। जिससे क्रोधित होकर भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से उस असुर के सिर को धड़ से अलग कर दिया। बाद में उसके बंटे हुए दो भागों में से सिर के भाग को राहु नाम से जाना गया और धड़ को केतु नाम से जाना गया।
Click Here To Read In Eng: Rahu Transit 2022
राहु को भ्रम का ग्रह कहा जाता है। यह धुंधली दृष्टि, झूठी आशाएं और अंधविश्वास लाता है। राहु के प्रभाव में जातक ख़यालों में खोए हुए और दिन में स्वप्न देखने वाले हो सकते हैं। यह जातकों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डाल सकता है और जातक को जुआ, नशा, बुरी लत और अवैध गतिविधियों के साथ-साथ क्रांति और नवाचार की ओर भी ले जा सकता है। जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि राहु जातक की कुंडली में किस भाव में स्थित है। यदि राहु किसी जातक की कुंडली के शुभ भाव में स्थित है तो सकारात्मक फल देता है और अशुभ भाव में स्थित है तो नकारात्मक फल प्रदान करता है। राहु को एक विस्तार करने वाली ऊर्जा के तौर पर देखा जाता है जो कुंडली के हर उस भाव के प्रभाव में वृद्धि करता है, जहाँ यह मौजूद रहता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु एक प्रभावशाली ग्रह है जो जिस भी ग्रह के साथ युति करता है या फिर दृष्टि में आता है, उसके जैसा ही व्यवहार करने लगता है। इसके साथ ही यह जिस भी भाव में मौजूद रहता है, उस भाव के स्वामी की तरह व्यवहार करता है। आधुनिक दुनिया में राहु तकनीक और उन्नत तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है। इसे अलग और लीक से हटकर सोचने की क्षमता का कारक माना जाता है। राहु उदारवाद का प्रतिनिधित्व भी करता है। मीडिया, विमान और तकनीकी स्रोत, सभी पर राहु का प्रभाव रहता है। आधुनिक दुनिया में राहु की पारंपरिक परिभाषा यानी कि 'एक अशुभ ग्रह' से बदलकर 'नवाचार' में तब्दील हो चुका है, ऐसे में राहु के प्रभाव के बारे में अभी भी कई अनछुए तथ्य हैं जिसके बारे में आम लोगों को कम जानकारी है। वर्ष 2022 में आपकी राशि पर राहु के प्रभाव के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें।
राहु गोचर 2022 तिथि
वैदिक ज्योतिष में राहु को शनि के बाद सबसे धीमे गोचर करने वाला ग्रह माना जाता है। साथ ही राहु के प्रभावों की तुलना भी शनि के प्रभावों से की जाती है। इसे एक राशि से गोचर में 1.5 वर्ष लगते हैं और यह वक्री गति में गोचर करता है। इस वर्ष राहु 12 अप्रैल 2022 को सुबह 11:18 बजे वृषभ राशि से मेष राशि में गोचर करेगा।
करियर से जुड़ी हर समस्या का समाधान करेगी कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट अभी ऑर्डर करे
राहु गोचर 2022 भविष्यवाणी राहु गोचर 2022: मेष
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह में राहु उनकी लग्न राशि के दूसरे भाव से गोचर करेगा। इस दौरान आपके पारिवारिक जीवन और पेशेवर जीवन में थोड़ी उथल-पुथल रहने की आशंका है, आप इस समय में अपनी नौकरी और धन गंवाने को लेकर असुरक्षा महसूस कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के दौरान निजी संपत्ति में किसी भी प्रकार का निवेश न करें चूंकि यह सौदा आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। इस दौरान आपकी वाणी कठोर और कटु हो सकती है, जिससे आपके प्रियजन आहत भी हो सकते हैं। इसके बाद राहु आपके पहले भाव से गोचर करेगा, इस अवधि में आपकी अभिव्यक्ति में सुधार होने की संभावना है। साथ ही यह समय आपके जीवन में थोड़ी शांति और आराम ला सकता है। आपके संबंध अपने परिवार के साथ बेहतर हो सकते हैं। राहु का यह गोचर आपके आर्थिक मामलों में भी स्थिरता ला सकता है। आप इस दौरान ख़ुद को थोड़ा भ्रमित और विचलित महसूस कर सकते हैं, जिसके कारण आपको कोई भी निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस अवधि में आपका झुकाव कुछ नया शुरू करने या अनोखा करने की ओर रह सकता है। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में भी फ़र्क़ पड़ने की आशंका है, आपके सिर में भारीपन और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। आप इस समय में अधिक ख़र्चीले हो सकते हैं और अनुत्पादी चीज़ों में अपना धन ख़र्च कर सकते हैं। आप ज़्यादातर समय में ख़ुद को खोया हुआ महसूस कर सकते हैं और इस भ्रम में रह सकते हैं कि क्या करें, क्या न करें। व्यक्तिगत सुख-सुविधा के लिहाज से भी यह समय आपके लिए अनुकूल साबित नहीं हो सकता है।
उपाय: लगातार चार शनिवार तक एक मिट्टी के बर्तन में जौ भरकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
राहु गोचर 2022: वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष की शुरुआत में आपकी लग्न राशि में स्थित रहेगा। इस दौरान आप ख़ुद को खोया हुआ और भ्रमित महसूस कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस वर्ष के शुरुआत में कोई भी ज़रूरी निर्णय न लें क्योंकि आप सभी पहलुओं का सही मूल्यांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। इस दौरान आप भरोसा करने के मामले में भी परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इस अवधि में आपका झुकाव कुछ नया और अनोखा करने की ओर रह सकता है। आप ख़ुद को सुव्यवस्थित और सुसज्जित रखने के लिए अपने ऊपर ख़र्च भी कर सकते हैं। आपका व्यक्तित्व इतना आकर्षक हो सकता है कि लोगों के बीच आपके आकर्षक व्यक्तित्व की चर्चा भी हो सकती है। इसके बाद अप्रैल माह में राहु आपके बारहवें भाव यानी व्यय के भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है और हो सकता है कि इस बीच आपको कोई घाटा भी सहना पड़े। इस अवधि में आप ग़ैरज़रूरी और अनुत्पादी ख़र्चे कर सकते हैं। इस समय में आपको अस्पताल के बिल का भी भुगतान करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके द्वारा किसी लंबी यात्रा पर ख़र्च करने की प्रबल संभावना है। जो लोग अपने जीवनसाथी के साथ रहते हैं, इस दौरान उनके बीच घनिष्ठता और आत्मीयता बढ़ने की संभावना है। इस अवधि में जो जातक विदेश के विद्यालयों से पढ़ाई करने के लिए या विदेश में नौकरी करने के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई मौके मिल सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और शरीर पर चंदन की सुगंध का प्रयोग करें।
राहु गोचर 2022: मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष की शुरुआत में आपके बारहवें भाव में स्थित रहेगा। राहु की यह स्थिति आपको खर्चीला बना सकती है। आप अपने आराम के लिए फ़िज़ूलख़र्च कर सकते हैं और कुछ अनुपदी चीज़ों पर भी अपना धन ख़र्च कर सकते हैं। जो लोग जोड़े में हैं, इस दौरान उनके बीच घनिष्ठता बाद सकती हैं और आप लोगों के बीच आत्मीयता बढ़ने की भी संभावना है। आप लगातार यात्राओं की योजना बना सकते हैं और किसी विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस वर्ष के शुरुआती चार महीनों में आपको परिवार की शांति और अपने आराम में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद अप्रैल महीने में राहु आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में आपको अचानक से कोई आर्थिक लाभ हो सकता है। राहु गोचर 2022 भविष्यवाणी के अनुसार, जो जातक नौकरीपेशा हैं, अप्रैल माह के बाद उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है या उन्हें अच्छी आमदनी के कुछ मौके भी मिल सकते हैं। जो जातक उद्यमी हैं, वे इस अवधि में मुनाफ़ा कमा सकते हैं और अपने व्यवसाय का विस्तार करने में सक्षम हो सकते हैं, जो कि उनकी कमाई के स्रोतों में वृद्धि ला सकता है। इस दौरान आपको अपने बड़े भाई-बहनों और अपने दोस्तों के बीच संबंधों में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको उन पर छोटी-छोटी बातों के लिए भी भरोसा करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग किसी बड़े निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है और आप इसमें अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
उपाय: रात को सोने से पहले अपने अंगूठे पर सरसों का तेल लगाएं।
राहु गोचर 2022: कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए राहु अप्रैल माह तक उनके ग्यारहवें भाव में स्थित रहेगा। इस दौरान आप एक प्रभावयुक्त व्यक्ति हो सकते हैं। साथ ही, सामाजिक और मिलनसार भी हो सकते हैं। इस अवधि में आप कई नए दोस्त बना सकते हैं हालांकि, वे ज़्यादा लंबे समय तक आपके दोस्त नहीं भी हो सकते हैं। इस दौरान आप सट्टा बाज़ार और छोटी अवधि के किसी निवेश से कमाई कर सकते हैं। इस समय में आपके संबंध अपने भाई-बहनों से अधिक मधुर न रहने की आशंका है और आपका उनसे मन-मुटाव भी हो सकता है। यदि आप कोई शौक या रुचि रखते हैं तो इस अवधि में आप अपनी रुचि के काम से अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद राहु आपके दसवें भाव यानी कर्म भाव में गोचर करेगा। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है चूंकि इस अवधि में आपको अपने कार्यस्थल पर राजनीतिक भार झेलना पड़ सकता है। यदि आप अपनी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान आपको अपनी नौकरी बदलने के लिए और अपना कार्य बदलने के लिए अच्छे मौके मिल सकते हैं। फ्रेशर्स को इस दौरान नौकरी खोजने के लिए थोड़ी ज़्यादा कोशिश और संघर्ष करना पड़ सकता है। सरकारी कर्मचारियों को इस अवधि में स्थानांतरण का आदेश मिलने की आशंका है। जो जातक आईटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है, इस दौरान वे अपनी योग्यता साबित करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही, आपके काम को लोगों के बीच अच्छी पहचान मिल सकती है। जो जातक व्यवसाय के मालिक हैं और विदेशी ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं, रबर, सीसा और धातु निर्माण करते हैं, उनके व्यवसाय में वृद्धि हो सकती है और वे अच्छा आर्थिक लाभ कमा सकते हैं।
उपाय: शाम को गली के कुत्तों को दूध और रोटी खिलाएं।
अपनी कुंडली में मौजूद शुभ योग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
राहु गोचर 2022: सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत में राहु आपके दसवें भाव में स्थित रहेगा। इस दौरान आपको पेशेवर जीवन में नए मौके व प्रस्ताव मिलने की संभावना है। इस अवधि में आप अपने लक्ष्य की ओर अधिक महत्वाकांक्षी रह सकते हैं और आपकी ख़्वाहिशें ऊंची रह सकती हैं। आपका पेशेवर जीवन ख़राब न होने के बावजूद भी आपको अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षा महसूस हो सकती है। आप अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के संबंधों में थोड़ी जटिलता भी महसूस कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने वरिष्ठ कर्मचारियों और सहकर्मियों से किसी भी प्रकार की बहस और न करें, ऐसा करने से आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके बाद राहु आपके नौवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप अपने पिता के साथ या पिता तुल्य किसी व्यक्ति के साथ संबंधों में जटिलता महसूस कर सकते हैं। आप यात्राओं पर अधिक ख़र्च कर सकते हैं और कुछ अनुत्पादी यात्राओं की योजना भी बना सकते हैं। इस अवधि में आपका भाग्य अनिश्चित और अस्थिर रहने की आशंका है। आपको एक छोटी सफलता हासिल करने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। इस अवधि में आप कम आशावान हो सकते हैं और आपका आस-पास की चीज़ों पर विश्वास कमज़ोर हो सकता है। आपकी धार्मिक मान्यताओं में बदलाव हो सकता है। आप अपने प्रेम संबंध में कुछ उथल-पुथल का सामना भी कर सकते हैं। साथ ही, अपने पेशेवन जीवन में भी उलझन महसूस कर सकते हैं। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान कई मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है।
उपाय: सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल और फल चढ़ाएं।
राहु गोचर 2022: कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष की शुरुआत में आपके नौवें भाव से गोचर करेगा। इस अवधि में आपको भटकाव और भ्रम का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको अपने वरिष्ठ कर्मचारियों से, उच्च अधिकारी और अपने पिता से किसी प्रकार का टकराव भी हो सकता है। इस अवधि में आपका झुकाव पौराणिक कथाओं को जानने की ओर हो सकता है और आप अपनी विश्वास प्रणाली को चुनौती दे सकते हैं। इस समय में आप निराशावादी भी हो सकते हैं। आप अपने मन और स्वभाव में औचक परिवर्तन का सामना कर सकते हैं। इसके बाद राहु आपके आठवें भाव में गोचर करेगा। इस अवधि के दौरान आपकी रुचि गूढ़ रहस्यों और विज्ञान में जग सकती है। साथ ही, आपका अंतर्ज्ञान मजबूत हो सकता है और आप अपने आस-पास के लोगों और स्थितियों को अच्छी तरह से आंकने में सक्षम हो सकते हैं। इस अवधि के दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और किसी प्रकार की चोट लगने की भी आशंका है। व्यक्तिगत जीवन में या पेशेवर जीवन में अपने आपको साबित करने के लिए आपको काफ़ी कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है। जो लोग गहन अध्ययन या फिर अनुसंधान करते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है। जो लोग इंश्योरेंस सेक्टर में काम कर रहे हैं, वे इस अवधि में बहुत अच्छे सौदे कर सकते हैं और अच्छा प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान आर्थिक लेन-देन करते समय सावधान रहें, आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आर्थिक लेन-देन की बजाय सट्टा बाज़ार या संपत्ति में निवेश करें क्योंकि लेन-देन के मामले में आपके साथ धोखा होने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
राहु गोचर 2022: तुला
तुला राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष के शुरुआत में आपके आठवें भाव में स्थित रहेगा। राहु गोचर 2022 भविष्यवाणी के अनुसार, इस अवधि में आप अनधिकृत स्रोतों से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप अवैध गतिविधियों से भी आमदनी का प्रयास कर सकते हैं। आप अपने पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीतियां और नए विचार बना सकते हैं। इस दौरान आपकी नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण की प्रबल संभावना है। जो जातक लंबे समय से अपने दम पर किसी काम को शुरू करने की योजना बना रहे थे, वे इस अवधि के दौरान उस कार्य की स्थापना के लिए पहल कर सकते हैं। साथ ही, आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी भी की अवैध गतिविधि से दूरी बनाकर रखें अन्यथा आपको इसका भारी भुगतान करना पड़ सकता है। इसके बाद अप्रैल माह के मध्य में राहु आपके सातवें भाव में गोचर करेगा। यह समय व्यापार में भागीदारों के बीच कुछ मतभेद और संघर्ष पैदा कर सकता है। आपका अपने भागीदार से छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं, जो कि आपके व्यापार में नकारात्मक असर डाल सकता है। जो जातक शादीशुदा हैं, वे अपने रिश्ते के बीच किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप देख सकते हैं, जो कि आप दोनों के बीच टकराव पैदा कर सकता है। जो जातक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं और शादी करने की योजना बना रहे हैं, उनके पास इस दौरान कई प्रस्ताव आ सकते हैं। हालांकि, आप उनमें से किसी एक को चुनने में भ्रमित भी हो सकते हैं। इस अवधि में आप अपने जीवनसाथी के साथ बार-बार यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसके अलावा किसी काम के सिलसिले से भी आपकी यात्रा हो सकती है लेकिन यह आपके लिए उत्पादक परिणाम नहीं ला सकता है।
उपाय: बिना छुए पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं।
राहु गोचर 2022: वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस वर्ष के शुरुआत में राहु आपके सातवें भाव यानी जीवनसाथी के भाव में स्थित रहेगा। इस दौरान आपका जीवनसाथी या तो शादी के रिश्ते से बाहर जा सकता है या फिर किसी तीसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकता है। आपको अपनी सार्वजनिक छवि को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है चूंकि जीवनसाथी को लेकर ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं और लोग आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय आप ख़ुद को भ्रमित महसूस कर सकते हैं, आपको यह सलाह दी जाती है कि इस अवधि के दौरान अपने प्रियजनों के साथ पहले चर्चा करें और फिर कोई बड़ा निर्णय लें। जो जातक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनको इस दौरान क्रश और ब्लश हो सकते हैं। इसके बाद राहु अप्रैल माह में आपके छठे भाव में गोचर करेगा। यह अवधि फ्रेशर्स के लिए नौकरी ढूँढने में अनुकूल साबित हो सकती है और वे नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव भी प्राप्त कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक भी अपने कार्यस्थल पर अपनी शर्तों को निर्धारित करने में सक्षम हो सकते हैं और एक प्रभावशाली स्थिति में हो सकते हैं। इस अवधि में आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है और पदोन्नति की भी संभावना है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि आप आंखों की समस्या, दवाओं या भोजन प्रतिक्रिया से पीड़ित हो सकते हैं। साथ ही, इस समय के दौरान आपको चोट लगने और सर्जरी होने की भी आशंका है। आप इस दौरान अपने शत्रुओं और प्रतियोगियों पर हावी रह सकते हैं। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है। इस दौरान उनका मनोबल ऊंचा रह सकता और वे परीक्षा में उत्तीर्ण होने योग्य भी हो सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन अपने माथे और गर्दन पर केसर का तिलक लगाएं।
सभी ज्योतिषीय आकलन आपके चंद्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर
राहु गोचर 2022: धनु
धनु राशि के जातकों के लिए इस वर्ष के शुरुआत में राहु आपके छठे भाव से गोचर करेगा। इस अवधि के दौरान आपके जीवन में कुछ अदालती मामले या कानूनी मुद्दे आ सकते हैं। जो जातक अतीत में इन मुद्दों का सामना कर रहे थे, उन्हें इससे राहत मिल सकती है क्योंकि इस अवधि में फ़ैसला उनके पक्ष आ सकता है और समस्या हल हो सकती है। वर्तमान आप जिस संगठन के साथ काम कर रहे हैं, आपको उससे किसी लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। जो जातक वकालत या चिकित्सा क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता भी बढ़ सकती है। इसके बाद अप्रैल माह के मध्य में राहु आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। यह समय छात्रों के लिए अनुकूल साबित नहीं हो सकता है क्योंकि मानसिक दबाव के कारण आप अपनी पढ़ाई में बहुत अधिक भटकाव का सामना कर सकते हैं। आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है, साथ ही आप विषयों को ग़लत अर्थ के साथ समझ सकते हैं। जो जातक किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है। आप लोगों के संबंध में प्रेम व उत्साह में तीव्रता आ सकती है। जो जातक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनके किसी रिश्ते में आने की प्रबल संभावना है। आप इस अवधि के दौरान अपने शौक और रुचियों को अच्छे तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं और आप इस अवधि के दौरान अपने शौक और रुचि के काम से कमाई भी शुरू कर सकते हैं। यह समय में जातक अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सफलता हासिल कर सकते हैं।
उपाय: पक्षियों को प्रतिदिन सतनाज (सात प्रकार के अनाज) खिलाएं।
राहु गोचर 2022: मकर
मकर राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष की शुरुआत में आपके पांचवें भाव से गोचर करेगा। यह समय आपके जीवन में कुछ मनोरंजन और उत्साह ला सकता है। राहु गोचर 2022 भविष्यवाणी के अनुसार, आप इस अवधि के दौरान एक से अधिक स्रोतों से कमाई करने में सक्षम हो सकते हैं। विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र के छात्रों के लिए यह अवधि बेहतर साबित हो सकती है क्योंकि वे विषयों के बारे में जानने के लिए जिज्ञासु हो सकते हैं। साथ ही, जो लोग डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में हैं वे इस दौरान रचनात्मक विचारों से भरे रहे सकते हैं। इस दौरान आपको पाचन संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। इसके बाद अप्रैल माह में राहु आपके चौथे भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान उन्हें हृदय, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है। आप इस अवधि के दौरान अपने घर के लिए आरामदायक चीज़ें ख़रीदने पर जमकर ख़र्च कर सकते हैं। इस गोचर के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बहुत सहज नहीं रह सकते हैं, जिसका असर घर के माहौल पर भी पड़ सकता है। आपके परिवार के साथ आपकी अनबन हो सकती है या घर के सदस्यों के बीच छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं। इस अवधि के दौरान आपको किसी भूमि और संपत्ति में निवेश न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस सौदे में आपके साथ धोखा होने की आशंका है। साथ ही, आपको इस गोचर अवधि के दौरान उधार न लेने की भी सलाह दी जाती है क्योंकि आपका धन किसी कारण से फंसने की आशंका है।
उपाय: शनिवार के दिन बहते हुए जल में नारियल अर्पित करें।
राहु गोचर 2022: कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत में राहु आपके चौथे भाव में स्थित रहेगा। यह समय पढ़ने वाले छात्रों के लिए अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। उनका ध्यान भटक सकता है और वे चीज़ों को सीखने या उनका मनन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। साथ ही, इस अवधि के दौरान पाठ्यक्रम गतिविधियों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। जो जातक किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इस दौरान उससे निजात मिलने की कोई उम्मीद मिल सकती है। इस वर्ष के शुरुआती चार महीनों के दौरान आपको अपनी संपत्ति से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। इसके बाद राहु आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में आपके आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति में वृद्धि हो सकती है। आप अधिक ऊर्जावान में रह सकते हैं और अपने व्यवसाय में नए विचारों और रणनीतियों को शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं। जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनका तबादला होने की संभावना है। साथ ही, जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए भी नौकरी में बदलाव की प्रबल संभावना है। छोटी यात्राओं के लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है क्योंकि उन यात्राओं से आपको उत्पादक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपने भाई-बहनों और दोस्तों से बात करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि आपके कठोर शब्द और आक्रामक हावभाव आपके संबंधों में मतभेद ला सकते हैं। इस दौरान आप अवकाश यात्राएं कर सकते हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों से मिलने की योजना बना सकते हैं। आप अपनी फ़िटनेस को लेकर सजग हो सकते हैं और इसके लिए आप जिम, एरोबिक्स, कल्ट आदि जैसी शारीरिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
उपाय: आर्थिक समृद्धि के लिए अपने बटुए में चांदी का एक टुकड़ा रखें।
राहु गोचर 2022: मीन
मीन राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष की शुरुआत में आपके तीसरे भाव से गोचर करेगा।आपके लिए यह समय मस्ती भरा और बाहर घूमने वाला हो सकता है क्योंकि आप अपने दोस्तों और परिचितों के साथ किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं। पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह समय अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। छात्रों की लेखन गति धीमी हो सकती है और वे छोटी-छोटी ग़लतियां कर सकते हैं। इस दौरान आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पेशेवर जीवन में आपको अपनी क्षमता साबित करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इस अवधि में आप अपने शत्रुओं और विरोधियों पर हावी रह सकते हैं। इसके बाद राहु आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा। यह गोचर आपके लिए आर्थिक रूप से कुछ अनिश्चितताएं ला सकता है। इस अवधि में आपको अचानक से कुछ ख़र्चों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी वाणी में कटुता आ सकती है और आप अपनी वाणी में ऊँचे स्वरों का प्रयोग कर सकते हैं। इस समय के दौरान आपके संबंध अपनी माँ के साथ ख़राब हो सकते हैं। आप अपने शब्दों में कूटनीतिक रहे सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर सच्चाई को छिपाने की कोशिश भी कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने गले और दांतों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: अपना भोजन चांदी के बर्तन में करें या अपने काम करने वाले हाथ की मध्यमा उंगली पर लोहे का छल्ला धारण करें।
आशा है कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद!