मेष राशिफल 2014
मेष राशिफल 2014 - स्वभाव
वैसे तो आप साहसी व्यक्ति हैं लेकिन कभी-कभी आपमें क्रोध की अधिकता देखने को मिल सकती है। आप प्रखर बुद्धि और समझदार व्यक्ति हैं। आप आर्थिक रूप से सम्पन्न होंगे और एशोआराम की चीजों को वरीयता देंगे। आप धार्मिक स्वभाव के भाग्यशाली व्यक्ति हैं। आप स्वभाव से स्पष्टवादी हो सकते हैं । आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। लेकिन अपनी उपलब्धियों से आप कुछ हद तक असंतुष्ट रह सकते हैं। यदि आप अपने धर्य को और अधिक मजबूत कर लें तो जीवन पथ और सुगम हो जाएगा।
मेष राशिफल 2014 - परिवार
मेष राशिफल 2014 के मुताबिक पारिवारिक मामलों के लिए यह साल मिला जुला रहेगा। साल के पहले भाग में अधिक भाग दौड़ के कारण आप परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। साथ ही सप्तम भाव में स्थित राहु और शनि निजी जीवन में कुछ हद तक कटुता घोलने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में संयम और समझदारी से काम लेकर आप परेशानियों को टाल सकते हैं। कुछ पारिवारिक कार्य ऐसे भी होंगे जिन्हें करेगें तो आप लेकिन श्रेय किसी और को मिल सकता है। इस समय आत्म निर्भरता बहुत जरूरी होगी क्योंकि मित्र और सहयोगी जन आपको उतना समय नहीं दे पाएंगे जितना आप उम्मीद कर रहे हैं। हो सकता है कि आप किसी पारिवारिक व्यक्ति के बर्ताव में कुछ अंतर महसूस करें। अत: आत्म निर्भर रहना ही ठीक होगा।
मेष राशिफल 2014 - स्वास्थ्य
प्रथम भाव में स्थित केतू जुलाई के महीने तक बीच-बीच में आपके स्वास्थ्य को नरम-गरम रख सकता है अत: खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा क्योकि आपके स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा खतरा फूड पाइजनिंग के कारण होगा। हालांकि जुलाई से लग्न पर से राहु केतु का प्रभाव समाप्त होने वाला है अत: आपके स्वास्थ्य में बेहतरी आएगी। राशिफल 2014 के अनुसार फिर भी शनि की सप्तम में उपस्थिति को देखते हुए संयमित दिनचर्या जरूरी होगी और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जहां तक सम्भव हो गैर जरूरी यात्राओं से बचें।
मेष राशिफल 2014 - प्रेम
राशिफल 2014 की दृष्टि से प्रेम-प्रसंगों के लिए यह वर्ष सामान्यत: बेहतर रहेगा। नए-नए युवा हो रहे लोगों को उनकी तलाश में कामयाबी मिलेगी। आपका प्रेम संबध किसी उच्च कुलीन या धनवान से हो सकता है। लेकिन ध्यान यह रखना है कि आधुनिकता के अन्धानुकरण में आप अपने पुराने सच्चे प्रेम को नजरअंदाज कर नए की तलाश में न लगें। पुराने प्रेम संबंधों में और प्रगाढता आएगी लेकिन घरेलू समस्याओं को प्रेम के बीच में लाने से बचें। जिनका प्रेम अंतर्जातीय है उन्हें थोड़ी सी सावधानी रखने की सलाह मैं देना चाहूंगा। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी को लेकर कुछ परेशानियां सम्भव हैं अथवा आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पीडित रह सकता है। बेहतर होगा कि छोटी मोटी बात का बतंगड़ न बनाएं।
मेष राशिफल 2014 - कार्यक्षेत्र
राशिफल 2014 के नज़रिए से आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। व्यापार/व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कर्म स्थान के स्वामी की बेहतर स्थिति के कारण बडे कामों के प्रस्ताव मिलेंगे। कई बड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी। लेकिन वर्ष की शुरुआत में दशमेश शनि के साथ राहु की युति के कारण कुछ झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव भी सामने आ सकते हैं। अत: बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर अमल करने से पहले पूरी जांच परख आवश्यक होगी। आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। किसी सोची हुई यात्रा पूरी करने से बड़ा लाभ होगा।
मेष राशिफल 2014 - धन
सामान्य तौर पर इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। बचत करने में भी आप सफल रहेंगे। अप्रत्यासित ढंग से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन यदि आप जुआं, लाटरी आदि के माध्यम से कमाई करते हैं तो इनमें बडा निवेश करने से बचें। साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर चिंतन करें अन्यथा कुछ धन व्यर्थ में खर्च हो सकता है या खो सकता है। कुछ घरेलू सामानों जैसे कि वाशिंग मसीन और फ़्रीज आदि की खरीददारी में भी धन खर्च हो सकता है। फ़िर भी आर्थिक मामलों के लिए वर्ष शुभ कहा जाएगा।
मेष राशिफल 2014 - विद्या
इस वर्ष का प्रथम भाग आपकी शिक्षा के लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा क्योंकि आपकी मेहनत के अनुसार आपको फल नहीं मिल पाएगा। राशिफल 2014 के अनुसार इस समय आपका भी प्रयास यही होना चाहिए कि अपनी विषय वस्तु पर पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रयासरत रहें। किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले उस संस्थान और पाठ्यक्रम के बारें में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर लेना जरूरी होगा। लेकिन वर्ष का दूसरा भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा। जो लोग दूर देश में जाकर शिक्षा लेना चाह रहे हैं, उनके लिए भी वर्ष का दूसरा भाग अनुकूलता लाएगा।
मेष राशिफल 2014 - उपाय
- लाल रंग का रुमाल हमेशा प्रयोग करें।
- मीठी रोटी गाय को खिलाएं। साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें।
- सदाचार तथा वैदिक नियमों का पालन करें।
- किसी से कोई वस्तु मुफ्त में न लें।
- विधवा की सहायता करें और उनका आशीर्वाद लें।