शुक्र का तुला राशि में गोचर
एस्ट्रोसेज का यह आर्टिकल शुक्र का तुला राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी प्रदान करेगा जो कि 30 नवंबर 2023 की रात 12 बजकर 05 मिनट पर होने जा रहा है। प्रेम के कारक ग्रह शुक्र अपनी ही राशि तुला में प्रवेश करेंगे और इस लेख के माध्यम से आप अपने जीवन पर पड़ने वाले शुक्र गोचर के प्रभाव के बारे में जान सकते हैं।
वैज्ञानिक दृष्टि से, शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो पृथ्वी से ज्यादा सूर्य के करीब स्थित है और यह आकार में पृथ्वी के समान है। वहीं, शुक्र का व्यास 7600 मील है और यह सूर्य से 48° से अधिक की दूरी पर नहीं जा सकता है। हालांकि, सौरमंडल में शुक्र ग्रह सबसे चमकदार ग्रह है।
विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें शुक्र का तुला राशि में गोचरका अपने जीवन पर प्रभाव
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह को प्रेम, विवाह, सौंदर्य और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है। कुंडली में शुक्र देव के मज़बूत होने पर महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। हालांकि, शुक्र को स्त्री ग्रह माना जाता है जो किसी व्यक्ति की कुंडली में सुंदरता, रचनात्मकता और भौतिकता आदि का प्रतिनिधित्व करता है। शुक्र महाराज संगीत, कविता, पेंटिंग, गायन, ड्रामा, ओपेरा , अभिनय आदि को नियंत्रित करते हैं। इनके प्रभाव से जातक दयालु, उदार और प्रेमपूर्ण बनता है।
अब 30 नवंबर 2023 की रात शुक्र देव अपनी नीच राशि कन्या से बाहर निकलते हुए अपने स्वामित्व वाली राशि तुला में गोचर करने जा रहे हैं जो कि इनकी मूल त्रिकोण राशि भी है। राशि चक्र की सातवीं राशि तुला वायु तत्व की राशि है। जब तुला राशि में शुक्र मौजूद होते हैं तब वह बेहद प्रसन्न होते हैं और जातकों को सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदान करते हैं। लेकिन, शुक्र जातक को कैसे परिणाम देंगे, यह पूरी तरह से कुंडली में शुक्र की स्थिति पर निर्भर करता है।
To Read in English Click Here: Venus Transit In Libra (30 November 2023)
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।
शुक्र का तुला राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो 30 नवंबर 2023 को आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में यह भाव विवाह, जीवनसाथी और व्यापार में साझेदारी को दर्शाता है। ऐसे में, शुक्र का तुला राशि में गोचर मेष राशि वालों के वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपके रिश्ते में प्रेम एवं मधुरता में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, आप दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और आप पार्टनर के साथ डिनर डेट का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।
इस राशि के जो जातक अभी तक सिंगल हैं और वह शादी के बंधन में बंधने के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं। वहीं, जो जातक पहले से रिश्ते में हैं और अपने रिश्ते को विवाह में बदलना चाहते हैं, वह शुक्र का तुला राशि में गोचर की अवधि में शादी कर सकते हैं या फिर अपने विवाह की तारीख तय कर सकते हैं। हालांकि, सातवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का आपके सातवें भाव में गोचर आपको घर-परिवार का समर्थन दिलवा सकता है और वह आपके शादी के समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नज़र आ सकते हैं। शुक्र गोचर यह भी दर्शा रहा है कि यह जातक अपनी शादी में दिल खोलकर ख़र्चा करेंगे।
शुक्र का तुला राशि में गोचर उन लोगों के लिए भी अनुकूल रहेगा जो बिजनेस पार्टनरशिप में आना चाहते हैं और इसके लिए, आप अपनी बचत का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में, मेष राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषी को अवश्य दिखाएं जिससे आपको मार्गदर्शन मिल सके। बात करें शुक्र की दृष्टि की तो, सातवें भाव में बैठे शुक्र महाराज की दृष्टि आपके लग्न भाव पर पड़ रही होगी और इसके परिणामस्वरूप, लग्न भाव पर शुक्र की दृष्टि के प्रभाव के चलते आप ख़ुश और प्रेम से पूर्ण रहेंगे। इस दौरान आप अपने लुक्स पर ध्यान देंगे और अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएंगे।
उपाय: बेडरूम में रोज क्वार्ट्ज स्टोन रखें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। कुंडली में छठा भाव शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता, मामा आदि का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, सामान्यतौर पर आपके लग्न भाव के स्वामी का छठे भाव में जाना शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन आपके मामले में शुक्र अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में, आपको ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, फिर भी आपको सेहत के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करना आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है।
शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान इन जातकों को अपने जीवन के मूल्यों को ऊंचा रखना होगा क्योंकि अनैतिक गतिविधियों जैसे अफेयर्स या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ना साथी के साथ आपके रिश्ते में दरार पैदा करने का काम कर सकता है। साथ ही, समाज में आपकी छवि भी ख़राब हो सकती है। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो, वृषभ राशि वालों को अपने मामा का समर्थन मिलेगा। हालांकि, जिन जातकों का संबंध ब्यूटी और लक्ज़री सर्विस से हैउनका व्यापार शुक्र का तुला राशि में गोचर की अवधि में फलता-फूलता दिखाई देगा।
अगर बात करें शुक्र की दृष्टि की तो, छठे भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके बारहवें भाव पर होगी। ऐसे में, इन जातकों को अपने खर्चों पर नज़र बनाए रखनी होगी और सोच-समझकर धन खर्च करना होगा क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि लक्ज़री या बेकार की वस्तुओं पर आप काफ़ी धन ख़र्च करें।
उपाय: शुक्रवार के दिन क्रीम या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके बारहवें और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 30 नवंबर 2023 को आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे जो कि शिक्षा, प्रेम संबंध और संतान आदि का भाव है। इसके परिणामस्वरूप, मिथुन राशि के जातकों को शुक्र का तुला राशि में गोचर मिले-जुले परिणाम दे सकता है। जो छात्र डिजाइनिंग, आर्ट्स, रचनात्मकता, कविता आदि के क्षेत्र से जुड़ें हैं, शुक्र गोचर के दौरान वह रचनात्मकता से भरे रहेंगे। साथ ही, किसी विदेशी टीचर के माध्यम से आपको कोई विदेशी कला सीखने का मौका भी मिलेगा।
शुक्र ग्रह के पांचवें भाव में मौजूदगी के चलते मिथुन राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक लम्हों का आनंद लेंगे। लेकिन, शुक्र के बारहवें भाव के स्वामी होने के कारण आपको जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के सिंगल जातक विदेश में या किसी दूर स्थान पर रहने वाले या फिर किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। इस राशि के माता-पिता अपने बच्चों के साथ यादगार और सुखद समय बिताएंगे, परंतु इस अवधि में आपको बच्चों की सेहत को लेकर अस्पतालों के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं।
हालांकि, कुंडली में पांचवां भाव सट्टेबाजी का भाव भी है और इसके फलस्वरूप, पांचवें भाव में स्थित शुक्र की दृष्टि आपके लाभ भाव यानी कि ग्यारहवें भाव पर पड़ रही होगी। ऐसे में, शुक्र का तुला राशि में गोचर होने से आप सट्टेबाजी और शेयर बाजार के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, आपको जोख़िम बहुत सोच-समझने के बाद ही लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि शुक्र देव आपके बारहवें भाव के स्वामी भी हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: नेत्रहीन विद्यालयों में दान और सेवाएं प्रदान करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके ग्यारहवें और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में चौथा भाव माता, घरेलू जीवन, घर, वाहन, संपत्ति आदि का भाव होता है। इसके परिणामस्वरूप, कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर साल 2023 का सबसे शानदार गोचर साबित हो सकता है और संभव है कि यह आपके घर को खुशियों से भर देगा।
शुक्र का तुला राशि में गोचर की अवधि में आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। साथ ही, आपका रिश्ता माता के साथ प्यार भरा रहेगा। अपने सपनों का घर खरीदने के लिए या प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भी इस समय को अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान आप अपने घर के रिनोवेशन या सज-सज्जा पर काफ़ी धन खर्च कर सकते हैं। ग्यारहवें भाव का स्वामी आपके चौथे भाव में गोचर कर रहा है और इसके परिणामस्वरूप, पिता पक्ष की तरफ से कुछ रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकते हैं।
यदि आपके बड़े भाई/बहन आपसे दूर रहते हैं, तो ऐसी संभावना है कि वह आपसे मिलने आएं।साथ ही, यह जातक अपने दोस्तों के लिए घर पर पार्टी दे सकते हैं। कर्क राशि वाले अपनी माता के लिए धन निवेश कर सकते हैं या घर के लिए कोई नया फर्नीचर खरीद सकते हैं। बात करें शुक्र की दृष्टि की तो, चौथे भाव में स्थित शुक्र की दृष्टि आपके दसवें भाव पर होगी। इसके फलस्वरूप, शुक्र का तुला राशि में गोचर उन लोगों के लिए फलदायी रहेगा जो विलासिता से जुड़ा कोई व्यापार या फिर वर्क फ्रॉम होम करते हैं।
उपाय: शुक्रवार के दिन सफ़ेद फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों की कुंडली में शुक्र ग्रह आपके दसवें भाव और तीसरे भाव के स्वामी हैं और यह अब 30 नवंबर को आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे जो कि बड़े भाई-बहन, रुचि, छोटी दूरी की यात्रा और संवाद का भाव है। सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर रोमांचक रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपका संचार बहुत ही मधुर रहेगा। साथ ही, छोटे भाई-बहनों के साथ आपका रिश्ता भी अच्छा बना रहेगा। यह जातक अपनी रुचियों और शौक को पूरा करने के लिए काफ़ी ज्यादा धन ख़र्च करेंगे। शुक्र का यह गोचर आपके पेशेवर जीवन के लिए भी अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि के जो जातक कलाकार, स्टेज परफ़ॉर्मर, पत्रकार, एक्टर आदि हैं या फिर एंटरटेनमेंट से जुड़े व्यापार से संबंध रखते हैं, तो पेशेवर जीवन में अपनी रचनात्मकता के चलते उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा। लेकिन, जैसे कि इस अवधि में सबकी निगाहें आप पर होंगी और ऐसे में, आपके प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं का ध्यान भी आप पर होगा जो कि आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही, वह आपके रास्ते में समस्याएं पैदा करने के साथ-साथ समाज में आपकी छवि भी ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि इन जातकों को अपने छोटे भाई-बहनों की वजह से करियर में कोई बेहतरीन अवसर की प्राप्ति हो या फिर उनके कारण सामाजिक रूप से आपकी छवि उभर सकती है।
हालांकि, तीसरे भाव में मौजूद शुक्र की दृष्टि आपके नौवें भाव पर पड़ रही होगी और इसके प्रभाव से आपके भीतर धर्म के प्रति लगाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, आप धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर भी काफ़ी खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस अवधि में पिता और गुरु के साथ आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा।
उपाय: छोटे भाई-बहन को परफ्यूम, घड़ी या कोई लक्ज़री आइटम भेंट करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके नौवें और दूसरे भाव के स्वामी हैं जो अब 30 नवंबर 2023 को आपके परिवार, बचत और वाणी के भाव यानी कि दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर अनुकूल कहा जा सकता है। इस अवधि में आपकी वाणी मिठास से भरी रहेगी और आप जो बोलेंगे अच्छा बोलेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने सारे काम निपटाने में सक्षम होंगे।
परिवार के सदस्यों के साथ आपका रिश्ता प्रेमपूर्ण रहेगा। साथ ही, आपके बैंक-बैलेंस और बचत में भी वृद्धि होगी। इन जातकों को पिता, गुरु या फिर पिता तुल्य व्यक्ति के माध्यम से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप नौकरी में बदलाव करते हुए अपने परिवार के पास वापस जाने का मन बना रहे हैं, तो आप ऐसा शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान कर सकते हैं। शुक्र गोचर की अवधि में आप परिवार के साथ किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा ले सकते हैं या फिर तीर्थस्थल पर जा सकते हैं।
बात करें शुक्र की दृष्टि की तो, दूसरे भाव में बैठे शुक्र की दृष्टि आपके आठवें भाव पर पड़ रही होगी और इसके फलस्वरूप, पार्टनर के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति में वृद्धि होगी। साथ ही, इस दौरान आपके ससुराल वाले आप पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे। यदि आप गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष या टैरो रीडिंग सीखना चाहते हैं, तो यह समय ऐसा करने के लिए शानदार कहा जाएगा।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके लग्न और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 30 नवंबर 2023 को आपके लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि व्यक्तित्व का भाव है। शुक्र का तुला राशि में गोचर होने के कारण लग्न भाव के स्वामी शुक्र आपके व्यक्तित्व को बेहद आकर्षक बनाने का काम करेंगे। साथ ही, आपका सारा ध्यान अपने व्यक्तित्व को सुन्दर बनाने और सेहत में सुधार करने पर होगा।
इस अवधि में लोग आपके व्यक्तित्व से आकर्षित होंगे। शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान आप विलासिता से पूर्ण एक आरामदायक जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, जैसे कि शुक्र आपके आठवें भाव के स्वामी भी हैं और यह आपके लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में, शुक्र आपके जीवन में अनिश्चितता लाने का काम कर सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आपको अचानक से होने वाली घटनाओं का सामना करना करना पड़ सकता है। हालांकि, आठवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का लग्न भाव में गोचर उन लोगों के लिए फलदायी रहेगा जिनका संबंध गूढ़ विज्ञान या रिसर्च आदि से है।
शुक्र की दृष्टि की बात करें तो, लग्न भाव में मौजूद शुक्र की दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ रही होगी जो कि विवाह और बिज़नेस पार्टनरशिप का भाव है। ऐसे में, तुला राशि वालों के वैवाहिक जीवन के लिए समय बहुत ही शानदार होगा और इस दौरान आप दोनों का रिश्ता प्यार से भरा रहेगा। शुक्र गोचर की अवधि में इन जातकों को पार्टनर के साथ यादगार समय बिताने के कई अवसर मिलेंगे जिससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। तुला राशि वाले यदि साथी के साथ किसी समस्या या विवाद का सामना कर रहे थे, तो इन समस्याओं को सुलझाने के लिए यह समय सही रहेगा। जो जातकों व्यापार करना चाहते हैं, तो बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए समय श्रेष्ठ साबित होगा।
उपाय: शुक्र ग्रह से शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए दाहिने हाथ की सबसे छोटी ऊँगली में सोने में जड़ित अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल या हीरा पहनें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र महाराज आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 30 नवंबर 2023 को आपके विदेश, खर्चों और हानि के भाव यानी कि बारहवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। हालांकि, शुक्र ग्रह से मिलने वाले यह परिणाम कुंडली में शुक्र की स्थिति और दशा पर निर्भर करते हैं। बारहवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का अपनी राशि में गोचर उन लोगों के लिए फलदायी साबित होगा जो कि एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट का काम करते हैं या फिर एमएनसी में नौकरी करते हैं।
बारहवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का बारहवें भाव में गोचर ध्यान और आध्यात्मिक प्रगति के लिए अच्छा रहेगा। हालांकि, इस अवधि में लक्ज़री और मनोरंजन पर आप हद से ज्यादा धन खर्च करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, सातवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का बारहवां भाव में गोचर पार्टनर की सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। साथ ही, इन जातकों को बिज़नेस पार्टनर के साथ समस्याओं और विवादों का सामना करना पड़ सकता है। अगर सकारात्मक पक्ष की बात करें तो, यदि कुंडली में दशा अनुकूल रही तो आप पार्टनर के साथ विदेश जाने की योजना बना सकते हैं।
वहीं, शुक्र ग्रह की दृष्टि की बात करें तो, बारहवें भाव में उपस्थित शुक्र की दृष्टि आपके छठे भाव पर होगी। इसके परिणामस्वरूप, शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इस अवधि में आपको किसी महिला के कारण कोई विवाद या नुकसान झेलना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन परफ्यूम औरसुगंधित इत्र का प्रयोग करें। विशेष रूप से चंदन इत्र या परफ्यूम के इस्तेमाल से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।
बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके छठे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं। कुंडली में ग्यारहवां भाव धन लाभ, इच्छाओं, बड़े भाई-बहन, चाचा आदि का प्रतिनिधित्व करता है। धनु राशि के जातकों को बता दें कि शुक्र देव आपके लग्न भाव के स्वामी बृहस्पति के साथ शत्रुता का भाव रखते हैं और इसके परिणामस्वरूप,, शुक्र का तुला राशि में गोचर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
ग्यारहवें भाव में शुक्र महाराज की मौजूदगी आपके जीवन में लक्ज़री और सुख-सुविधाओं को बढ़ाने का काम करेगी। इन जातकों की सभी तरह की भौतिक इच्छाएं पूरी होंगी। ग्यारहवें भाव के स्वामी की ग्यारहवें भाव में उपस्थिति आपको अपने बड़े भाई-बहनों और चाचा का सहयोग दिलाएगी। शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान आपका समय सामाजिक मेलजोल बढ़ाने में बीतेगा। हालांकि, शुक्र का गोचर शत्रुओं के साथ चल रही समस्याओं को सुलझाने के लिए उत्तम रहेगा और आप उन्हें अपने पक्ष में करने में भी सक्षम होंगे।
लेकिन, आपके छठे भाव के स्वामी का ग्यारहवें भाव में गोचर किसी भी तरह के आर्थिक जोखिम को उठाने या धन उधार लेने के लिए अनुकूल नहीं कहा जाएगा। इसके विपरीत, ग्यारहवें घर में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके पांचवें भाव पर पड़ रही होगी और ऐसे में, शुक्र का तुला राशि में गोचर की अवधि में धनु राशि के जातक पांचवें भाव से जुड़े ज्यादातर क्षेत्रों में ख़ुश नज़र आ सकते हैं। इस दौरान आपका प्रेम जीवन सुखद रहेगा और जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। हालांकि, धनु राशि के माता-पिता का अपने बच्चों के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा, लेकिन आपको उनकी सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा।
उपाय: शुक्रवार के दिन माता वैभव लक्ष्मी की पूजा और व्रत करें। साथ ही, उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र को योगकारक ग्रह माना गया है और यह आपकी कुंडली में दसवें और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 30 नवंबर 2023 को आपके दसवें भाव में गोचर करने वाले हैं जो कि पेशे, कार्यस्थल और सामाजिक छवि का भाव है। मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का दसवें भाव में गोचर पेशेवर जीवन में आपको रचनात्मक बनाने का काम करेगा। इस दौरान आप ऑफिस में कुछ बदलाव करवाने या फिर कार्यस्थल की साज-सज्जा पर धन ख़र्च करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, पांचवें भाव के स्वामी का दसवें भाव में गोचर काफ़ी शुभ माना गया है और ऐसे में, यह मकर राशि के उन जातकों के करियर की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा जो हाल-फिलहाल में ग्रेजुएट हुए हैं।
शुक्र का तुला राशि में गोचर की अवधि में पारिवारिक बिज़नेस से जुड़े बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों से व्यापार में शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके विपरीत, मकर राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें अपने करियर में अचानक से कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, दसवें भाव में बैठे शुक्र की दृष्टि आपके चौथे भाव पर पड़ रही होगी और ऐसे में, इस अवधि को नया घर, नया वाहन या फिर लक्जरी आइटम खरीदने के लिए अच्छा कहा जाएगा। साथ ही, यह जातक घर के रिनोवेशन या साज-सज्जा पर भी धन ख़र्च करते हुए देखे जा सकते हैं।
उपाय: कार्यक्षेत्र पर श्री यंत्र की स्थापना करें और महिलाओं का सम्मान करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र आपके लिए योगकारक ग्रह हैं और यह आपके नौवें भाव (त्रिकोण भाव) और चौथे भाव (केंद्र भाव) के स्वामी भी हैं। अब यह 30 नवंबर 2023 को आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे जो कि ड्रामा, पितृत्व, लंबी दूरी की यात्रा, भाग्य और तीर्थ स्थल आदि का भाव है।
सामान्यतौर पर शुक्र का तुला राशि में गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान भाग्य आपका साथ देगा। साथ ही, इन लोगों को अपने पिता और गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि, शुक्र गोचर की अवधि में माता-पिता के साथ आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जाने या फिर घर-परिवार की भलाई के लिए कोई धार्मिक कार्यक्रम जैसे पूजा-पाठ आदि करवाने की योजना बना सकते हैं। इस दौरान आपके परिवार का माहौल सुखद और प्रेमपूर्ण बना रहेगा।
हालांकि, नौवें भाव में मौजूद शुक्र की दृष्टि आपके तीसरे भाव पर पड़ रही होगी। कुंडली में तीसरा भाव छोटे भाई-बहनों, रुचि और छोटी यात्राओं आदि को दर्शाता है। इसके परिणामस्वरूप, शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान कुंभ राशि के जातक अपने शौक को पूरा करने के लिए धन ख़र्च करते हुए नज़र आएंगे। वहीं, छोटे भाई-बहनों के साथ आपका रिश्ता प्यार से भरा रहेगा और ऐसे में, आप उनके साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा या तीर्थ स्थल पर जाने की योजना बनाते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, कुंभ राशि के जिन जातकों का संबंध एंटरटेनमेंट मीडिया या एंटरटेनमेंट बिज़नेस से हैं, वह इस अवधि में रचनात्मकता से भरे होंगे।
उपाय: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आराधना करें और उन्हें कमल के फूल चढ़ाएं।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब 30 नवंबर 2023 को आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में आठवां भाव अचानक से होने वाली घटनाओं, रहस्य और गूढ़ विद्या का भाव है।
सामान्य तौर पर, आठवें भाव में शुक्र की स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन, आपके मामले में शुक्र महाराज अपनी ही राशि में गोचर करने जा रहे हैं, तो ऐसे में, यह आपके लिए ज्यादा समस्याएं पैदा नहीं करेंगे। साथ ही, शुक्र का तुला राशि में गोचर के दौरान पार्टनर के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति में बढ़ोतरी होगी और ससुराल पक्ष के साथ आपका रिश्ता भी प्रेमपूर्ण बना रहेगा।
शुक्र गोचर का समय उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जिनकी रुचि गूढ़ विज्ञान में है। यह अवधि कुछ नया सीखने या फिर किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उत्तम रहेगी। इसके विपरीत तीसरे भाव के स्वामी के आठवें भाव में गोचर के चलते आपको छोटे भाई-बहनों के साथ अचानक से विवादों या मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, शुक्र का तुला राशि में गोचर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जैसे यूरिन इन्फेक्शन या फिर इसी तरह की बीमारियां आपको दे सकता है।
मीन राशि के जातकों को अपनी सेहत का ख्याल रखने और शारीरिक साफ़-सफाई बनाए रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको नशीले पदार्थ और चिकनी वस्तुओं के सेवन से बचना होगा। वहीं, आठवें भाव में बैठे शुक्र की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ रही होगी जो कि बचत, वाणी और परिवार आदि का भाव है। ऐसे में, निश्चित रूप से आपकी बचत में वृद्धि होगी और आपके घर-परिवार का वातावरण सुख-शांति से पूर्ण बना रहेगा। साथ ही, इस दौरान आपकी वाणी मधुर रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन महिषासुर मर्दिनी का पाठ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!