सूर्य का मेष राशि में गोचर (14 अप्रैल 2022)
जानते हैं कि अग्नि तत्त्व प्रधान सूर्य का मेष राशि में गोचर (14 अप्रैल 2022) सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यूँ तो सूर्य को ग्रह नहीं माना गया है। लेकिन ज्योतिष में यह सीधे तौर पर मानव शरीर को प्रभावित करता है जिस कारण इसे बेहद महत्वपूर्ण ग्रह के रूप में देखा जाता है। सनातन धर्म में सूर्य को रवि या सूर्य देव की उपाधि भी प्राप्त हैं जिन्हे सिंह राशि का स्वामी बताया गया है। सूर्य जातक को जीवन में सभी प्रतिकूल घटना से लड़ने में जीवन शक्ति, ऊर्जा और अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने के साथ ही उसे बेहतर शारीरिक चरित्र भी प्रदान करते हैं। सूर्य ग्रह के मित्र ग्रह चंद्रमा, मंगल और गुरु बृहस्पति होते हैं जबकि शनि और शुक्र को इनका शत्रु माना जाता है और ये बुध ग्रह के प्रति तटस्थ व सामान्य ही व्यवहार करते हैं। इसके अलावा मेष राशि में सूर्य उच्च के होते हैं, जबकि तुला इनकी नीच राशि कहलाती है। ऐसे में इन्हें सिंह, मेष और धनु राशि में सबसे अधिक बलवान और तुला राशि में सबसे कमजोर माना जाता है।

गोचरकाल की अवधि
सूर्य ग्रह जो हमारी आत्मा, नेतृत्व और प्रशासनिक नीति का कारक है। वो अब 14 अप्रैल 2022, गुरुवार के दिन 8:33 बजे अपने मित्र ग्रह गुरु बृहस्पति की मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष राशि में गोचर करेगा। ऐसे में सूर्य का अपनी उच्च राशि में विराजमान होना कई मायनों में बहुत अनुकूल रहने वाला है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यही वो दिन होगा जब देशभर में बैसाखी पर्व भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें मंगल गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो सूर्य का मेष राशि में गोचर होना सभी 12 राशियों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा। क्योंकि मेष राशि के स्वामी मंगल सूर्य देव के मित्र होते है। जिसके परिणामस्वरूप मंगल की राशि में सूर्य की उच्च स्थिति जातकों के जीवन में सकारात्मकता लेकर आएगी। इस दौरान जातक उत्साही, ऊर्जावान, आत्मविश्वासी, साहसी और हर चुनौती का सामना डटकर करेंगे। हालांकि सूर्य देव कुछ जातकों को इस दौरान कुछ अहंकारी भी बना सकते हैं। ऐसे में उन्हें खासतौर से सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी।
Read in English: Sun Transit in Aries (14 April 2022)
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
मेष राशि के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी होते है और अब वे अपने इस गोचर के दौरान आपके स्वभाव व व्यक्तित्व के प्रथम भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में आपकी ही राशि में सूर्य का गोचर आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। हालांकि आशंका है कि सूर्य देव इस दौरान कुछ जातकों में आक्रामकता की वृद्धि भी करें। इसके परिणामस्वरूप उनका कार्यस्थल पर वाद-विवाद या झगड़ा संभव है। इसलिए आपको शुरुआत से ही सतर्क रहने और हर परिस्थिति में कार्यस्थल पर वाद-विवाद या बहस से बचने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा सूर्य देव अपने इस गोचर के दौरान सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों को अच्छा लाभ देंगे। वो जातक जो व्यवसाय में हैं उन्हें भी अपने कार्यक्षेत्र पर इच्छानुसार अवसर प्राप्त होंगे और इससे लोग आपके प्रयास व मेहनत की जमकर सराहना करेंगे।
धन पक्ष के लिहाज़ से इस अवधि में आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और साथ ही आप अपने पिता के साथ अपने संबंधों में भी सुधार करने में सफल रहने वाले हैं। परंतु प्रेम संबंधों के लिए ये गोचर प्रेमी जातकों के जीवन में कुछ अहंकार के कारण समस्या दे सकता है। ऐसे में आपको खासतौर से सलाह दी जाती है कि इस अवधि में अपने पार्टनर या साथी के साथ किसी भी तरह के तर्क-वितर्क में न पड़े। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से गोचरकाल की इस अवधि में यूँ तो आप खुद को पहले से तंदुरूस्त और स्वस्थ महसूस करेंगे। लेकिन बावजूद इसके आपको नियमित व्यायाम करते हुए खुद को फिट रखने की भी अधिक ज़रूरत रहने वाली है।
उपायः रोजाना सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करें।
जानें सफल करियर चुनने का सही रास्ता - कोग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट
वृषभ
वृषभ राशि के लिए सूर्य विलासिता, आराम और माता के चतुर्थ भाव के स्वामी होते है और यह अब मेष राशि में अपने गोचर के दौरान आपकी राशि से मोक्ष, व्यय और हानि के द्वादश भाव में विराजमान होंगे। इस अवधि के दौरान आपको विदेशी भूमि से अच्छा लाभ होगा। खासतौर से यदि आप पहले से ही कहीं विदेश में काम कर रहे हैं, ये गोचर आपको अपने करियर में अपार सफलता देने वाला है। साथ ही आप इस दौरान खुद को आध्यात्मिक रूप से भी जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र पर आपको अपने शत्रुओं के प्रति सावधान रहने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि वे इस दौरान आपको लगातार नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे और इसके कारण आपको कुछ तनाव और चिंता संभव है।
वहीं व्यापारी जातकों को इस गोचरकाल अपने व्यवसाय को संतोषजनक तरिके से चलाने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी होगी। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों को अपनी समय सीमा के अनुसार अपने काम को पूरा करने के लिए इस दौरान अपने प्रयास और कार्यक्षमता को बढ़ाने की भी आवश्यकता हो सकती है। आर्थिक लिहाज़ से भी सूर्य गोचर आपके लिए खासा लाभकारी रहने वाला है। क्योंकि आप इस दौरान कई क्षेत्रों में निवेश करने की योजना के साथ-साथ किसी संपत्ति या सुख-सुविधाओं की वस्तु खरीदने की योजना भी बना सकते हैं। हालांकि निजी जीवन में आपको कुछ घरेलू मामलों व सदस्यों की इच्छाओं को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से आपको इस दौरान खुद को सेहतमंद रखने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि ये वो समय होगा जब आपको पाचन तंत्र से संबंधित कुछ समस्या संभव है।
उपायः प्रतिदिन भोजन के बाद आपको गुड़ खाने की सलाह दी जाती है।
मिथुन
मिथुन राशि के लिए सूर्य यात्रा व भाई-बहन के तृतीय भाव के स्वामी होते हैं। जो अब अपने इस गोचर के दौरान आपकी राशि के आय, लाभ व इच्छाओं के एकादश भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस समय मिथुन राशि के जातक कोई बड़ा धन लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत बन सकेगी। करियर के लिहाज़ से आपको अपने प्रतिद्वंदियों व विरोधियों से भी लाभ मिलेगा और संभावना ये भी है कि ये गोचर आपको अपने कार्यस्थल पर कुछ प्रतिष्ठित व प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाने के अवसर दे।
यदि आप व्यापारी हैं तो सूर्य देव की कृपा आपको अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए भी कई शुभ अवसर देने वाली है। हालांकि निजी जीवन में आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि इस दौरान आप थोड़े अहंकारी और अभिमानी हो सकते हैं। इससे आपके साथी या पार्टनर को कुछ परेशानी होगी। इसलिए जितना संभव हो सावधान रहें और अपनी इस आदत में सही सुधार करें। वहीं स्वास्थ्य जीवन के लिहाज से आप खुद को पूरी तरह से फिट और तंदुरुस्त महसूस करेंगे। साथ ही आपको अपने खानपान में सही सुधार करते हुए, नियमित रूप से व्यायाम करने की भी सलाह दी जाती है।
उपायः सूर्य के अनुकूल परिणामों की प्राप्ति हेतु प्रतिदिन अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं।
कर्क
कर्क राशि के लिए सूर्य देव उनके परिवार, धन और वाणी के दूसरे भाव के स्वामी होते है और अब वे अपने इस गोचर के दौरान आपके करियर, मान-सम्मान और प्रसिद्धि के दशम भाव में विराजमान हो रहे हैं। करियर के लिहाज़ से आपकी राशि से दशम भाव में उच्च के सूर्य देव आपको कार्यक्षेत्र पर अपार खुशियां देंगे। इससे सबसे अधिक नौकरी में कार्यरत जातकों के जीवन में उन्नति आने की संभावना बनेगी। वो जातक जो व्यवसाय में हैं या जो सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें भी गोचर बेहद उत्तम फल देने के योग बनाएगा। इसके परिणामस्वरूप अपने करियर व लक्ष्यों के प्रति केंद्रित जातकों को उनकी मेहनत का सकारात्मक फल मिलते हुए तरक्की भी संभव है।
आर्थिक जीवन के लिए यह अवधि आपके लिए अधिक अनुकूल होगी। क्योंकि इस दौरान जहाँ नौकरीपेशा जातकों की वेतन वृद्धि होगी। वहीं व्यापारी जातक भी अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हासिल करने में सफल रहने वाले हैं। हालांकि निजी जीवन में आपका झुकाव यूँ तो अपने परिवार के प्रति अधिक रहेगा। लेकिन काम के दबाव के कारण आप उन्हें चाहकर भी पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने पिता के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसलिए आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का शुरुआत से ही विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। अन्यथा उनकी खराब सेहत आपके लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर सकती है।
उपायः गुलाब का पौधा उगाना और उसका पालन-पोषण करना, आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है।
सिंह
सिंह राशि के लिए सूर्य देव का हर गोचर बेहद महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि ये आपके ही राशि स्वामी होते हैं, जो आपके स्वभाव व व्यक्तित्व के प्रथम भाव को नियंत्रित करते हैं और सूर्य देव अब अपने इस गोचर के दौरान आपके आध्यात्मिकता, विदेशी यात्राओं और उच्च शिक्षा के नवम भाव में विराजमान होंगे। इस कारण आपके जीवन का हर क्षेत्र इस गोचर से प्रभावित होगा। सूर्य देव समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे और इससे आपकी सामाजिक स्थिति पहले से काफी बेहतर हो सकेगी। साथ ही आपके आस-पास के लोग आपसे सलाह-मशवरा लेते भी दिखाई देंगे। हालांकि घर-परिवार में आपके अपने पिता के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती है। इसलिए आपको अपने पिता के साथ बातचीत के दौरान शांत और विनम्र रहने की सलाह दी जाती है।
अब बात करें कार्यक्षेत्र की तो यदि आप कार्यस्थल से संबंधित किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे तो, ये अवधि उसके लिए अधिक अनुकूल रहेगी। इसके अलावा वो जातक जो व्यवसाय में हैं वे उसमे विस्तार करेंगे और इस दौरान वे उससे जुड़े कुछ जोखिम भरे निर्णय भी लेते दिखाई देंगे। ऐसे में जल्दबाज़ी में कोई भी फैसला लेने से पहले ठीक तरह से उस मामले में सोच-विचार करना आपके लिए अधिक बेहतर रहेगा। निजी जीवन में आप अपने करीबियों व मित्रों के साथ अच्छे संबंध बनाने में सफल होंगे और साथ ही ये समय आपको सामाजिक तौर पर भी कई कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं स्वास्थ्य जीवन के लिहाज से सूर्य देव की कृपा आपको पहले से अधिक फिट और सेहतमंद बनाएगी। साथ ही आप अपनी किसी पुरानी स्वास्थ्य समस्या से भी राहत पाने में सफल होंगे। परंतु आपके पिता को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उनके प्रति विशेष सावधानी बरतें।
उपायः रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कन्या
कन्या राशि के लिए सूर्य का ये गोचर उनकी राशि से अष्टम भाव में होगा। जो अचानक से होने वाली हानि/लाभ व विरासत को दर्शाता है। इसके अलावा सूर्य देव आपके द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और अब उनका आपके अष्टम भाव में होना कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से आपको सामान्य ही फल देने वाला है। क्योंकि इस दौरान आप खुद को कार्यों के बोझ से दबा हुआ महसूस करेंगे और जिसके परिणामस्वरूप आपको कुछ मानसिक तनाव से भी दो-चार होना पड़ सकता है। कई जातकों को कुछ अनचाही यात्राओं पर भी जाना होगा, जिन्हे वे चाहकर भी टाल नहीं सकेंगे।
अब बात करें आपके आर्थिक जीवन की तो ये अवधि आपको अपनी आय में अचानक से वृद्धि या अचानक कोई धन लाभ होने के योग भी बनाएगी। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान यह सलाह दी जाती है कि अपने ख़र्चों पर शुरुआत से ही नियंत्रण रखें। साथ ही आपको किसी भी अवैध या गैरकानूनी कार्यों में भी भाग लेने से बचना होगा, अन्यथा आप खुद को किसी लंबे समय के लिए नुकसान में डाल सकते हैं। निजी जीवन में आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कुछ क्वालिटी समय बिताएंगे या आपको ससुराल में किसी प्रकार के समारोह में भी शामिल होने के अवसर भी मिल सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से आपको इस अवधि में सबसे अधिक अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि आशंका है कि इस गोचर के दौरान सूर्य देव आपको तेज बुखार, सिरदर्द और जोड़ों के दर्द से संबंधित कुछ समस्या दें।
उपायः हर रविवार को गुड़ का दान करना, आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
तुला
तुला राशि के लिए सूर्य उनके एकादश भाव के स्वामी होकर राशि के विवाह व साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस गोचर के दौरान व्यापार में चल रहे हर लेन-देन पर अपनी नज़र बनाए रखने और उसमे विस्तार हेतु लिए जा रहे हर फैसले के बारे में अपने बिज़नेस पार्टनर को जानकारी देकर, उनके साथ अपने अच्छे संबंध बनाने की सलाह दी जाती है। वहीं गोचरकाल की ये अवधि नौकरीपेशा जातकों के लिए सामान्य ही रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा धन पक्ष में आपकी आर्थिक स्थिति इस दौरान काफी बेहतर होगी और आप दीर्घकालीन लाभ के लिए अपना कुछ धन निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा निजी जीवन में चाहे आप कोई रेलशनशिप में हो या शादीशुदा हो, आपको इस समय अपने पार्टनर या साथी को अधिक महत्व देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप खुद को हर प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति में डालने से बचा सकेंगे। ये गोचर आपको अपने सामाजिक स्वभाव के लिए दूसरों के बीच लोकप्रिय भी बनाएगा। इसके परिणामस्वरूप आपको रिश्ते में संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से ये अवधि आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती है। इसलिए इस गोचर के दौरान अपना उचित ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर योग का अभ्यास करें।
उपायः प्रतिदिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य देव उनके दशम भाव के स्वामी होते हैं और वे अपने इस गोचर के दौरान आपकी राशि के ऋण, शत्रु और दैनिक मजदूरी के छठे भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में ये अवधि जातकों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करते हुए उन्हें कार्यक्षेत्र पर सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ाएगी। साथ ही आप इस समय कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सही दिशा में मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे। वो जातक जो अपनी नौकरी बदलना चाहते थे उनके लिए ये अवधि विशेष अनुकूल रहेगी।
इसके अलावा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी गोचरकाल का यह समय बहुत ही उत्तम सिद्ध होगा। हालांकि आप किसी कारणवश कानूनी विवाद में फंस सकते हैं। इसलिए आपको इसके प्रति भी सावधान रहने की ज़रूरत होगी। वहीं निजी जीवन में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। क्योंकि आपके व्यस्त कार्यक्रम के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों/जीवनसाथी या पार्टनर के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से भी कई जातकों को कुछ अप्रत्याशित स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने के योग बनेंगे। इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा।
उपायः घर से बाहर जाने से पहले अपने पिता और परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लें।
धनु
धनु राशि के लोगों के लिए सूर्य देव उनके नवम भाव के स्वामी होते हैं और जो अपने इस गोचर के दौरान आपके प्रेम संबंधों, आनंद, सुख और रोमांस के पंचम भाव में विराजमान हो रहे हैं। कार्यक्षेत्र पर इस गोचर के दौरान यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है तो ये समय आपको कार्यक्षेत्र पर अच्छा लाभ देगा। ये अवधि कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान, नाम और लोकप्रियता अर्जित करने में मदद भी करेगी। साथ ही आप अपने वेतन में भी वृद्धि करने में सफल रहेंगे।
धन पक्ष की बात करें तो ये गोचर आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएगा। हालांकि निजी जीवन में आपको अपने प्रेम संबंधों में कुछ मनमुटाव से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि आपके साथी या पार्टनर में अहंकार की वृद्धि होगी और इसके कारण उनके स्वभाव में नकारात्मकता देखी जा सकती है। इसलिए आपको ख़ास सलाह दी जाती है कि खुद को शांत रखें और अपने साथी को समझने का प्रयास करें। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से इस समय यूँ तो आप खुद को फिट और सेहतमंद महसूस करेंगे। लेकिन बावजूद इसके आपको उचित व स्वस्थ आहार लेने और नियमित रूप से व्यायाम करने की हिदायत दी जाती है।
उपायः अपने गले में या उंगली में सोना धारण करना, आपके लिए अनुकूल साबित होगा।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य देव अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब वे अपने इस गोचर के दौरान मां, आराम और विलासिता के चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में सूर्य की ये गोचरीय स्थिति आपके कार्यक्षेत्र के लिए बहुत अच्छी रहेगी। क्योंकि सूर्य आपके चतुर्थ भाव में होते हुए आपके दशम भाव को सीधे तौर पर दृष्टि करेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपको अपने पेशेवर जीवन में कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना बनेगी। ये समय आपकी प्रतिष्ठा में सुधार लाएगा। साथ ही आप किसी सरकारी क्षेत्रों के माध्यम से अच्छा लाभ भी अर्जित करने में सक्षम होंगे।
अब बात करें आपके धन पक्ष की उसमें यूँ तो इस दौरान आपकी नियमित आय प्रभावित नहीं होगी। परंतु बावजूद इसके आपको यह सलाह दी जाती है कि इस अवधि में कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, अन्यथा हानि संभव है। इसके अलावा निजी जीवन में आपकी मां को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशानी भी संभव है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक जीवन सामान्य ही रहेगा। इसलिए अपनी मां की सबसे अधिक देखभाल करने की आपको सलाह दी जाती है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बनेगी। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति, बहुत सावधान रहना होगा।
उपायः रविवार के दिन किसी भी मंदिर में लाल रंग के वस्त्र या अनार का दान करें।
कुंभ
कुम्भ राशि के लिए सूर्य देव उनके सप्तम भाव के स्वामी होते हैं और वो अब अपने इस गोचर के दौरान आपकी राशि से छोटी यात्रा, साहस और पराक्रम के तृतीय भाव में विराजमान हो रहें हैं। इस अवधि के दौरान आप समय पर अपने सभी लक्ष्यों और कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे और आपका पेशेवर जीवन भी बेहद अच्छा रहेगा। क्योंकि ये वो समय होगा जब आप सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यों के साथ ही अपने सभी कर्तव्यों को भली-भांति निभाएंगे। जिसमें आपका जोश और जुनून उन्हें पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
आपके आर्थिक जीवन में पूर्व में किए गए अपने निवेश से आपको कुछ धन लाभ होने की संभावना है और ये गोचर आपके साथी व पार्टनर को भी भाग्य का साथ देने का कार्य करेगा। इसके अलावा निजी जीवन में आपको कुछ छोटी यात्राएं करनी होंगी। जिससे आपको आनंद, धन और ऊर्जा प्राप्त होने के योग हैं। यूँ तो पारिवारिक जीवन में घर के सभी सदियों के साथ इस समय आपके संबंध मधुर होंगे। परंतु भाई-बहन के साथ कुछ समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज़ से आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना होगा, इसलिए अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें।
उपायः प्रतिदिन 108 बार सूर्य ग्रह के बीज़ मंत्र का जाप करें।
मीन
मीन राशि के लिए सूर्य उनके छठे भाव के स्वामी होते हैं और वे अब आपके धन, वाणी और संपत्ति के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में ये गोचर आपको कुछ आर्थिक तंगी दे सकता है और इसके परिणामस्वरूप आपको वित्त व धन से जुड़े मामलों को बहुत सावधानीपूर्वक संभालना होगा। इसलिए कोई भी धन से जुड़ा निर्णय लेते समय विशेष सतर्क रहें। इस समय आपके कुछ पारिवारिक व घरेलु खर्चों में भी बढ़त देखी जाएगी।
इसके अलावा कार्यक्षेत्र पर सूर्य देव आपकी वाणी में कुछ क्रोध और असभ्यता लेकर आ सकता है। इससे कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों या अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों के साथ सबसे अधिक आपके संबंध प्रभावित होंगे। इसलिए आपको इस दौरान कार्यस्थल पर शांत रहने की ख़ास सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त निजी जीवन में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी और यदि आप घर-परिवार से जुड़े किसी लंबित कार्य को पूरा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आप उसे पूरा करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी आशंका अधिक है कि आप इस समय सबसे अधिक दांत और आंख, नाक व गले से संबंधित कुछ समस्या से पीड़ित हो। इसलिए शुरुआत से ही इनके प्रति सतर्क रहें और एहतियाती उपाय करें।
उपायः किसी मंदिर में या किसी सरकारी कर्मचारियों को तांबे के बर्तन का दान करें।
रत्न, रुद्राक्ष समेत सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2023
- राशिफल 2023
- Calendar 2023
- Holidays 2023
- Chinese Horoscope 2023
- Education Horoscope 2023
- Purnima 2023
- Amavasya 2023
- Shubh Muhurat 2023
- Marriage Muhurat 2023
- Chinese Calendar 2023
- Bank Holidays 2023
- राशि भविष्य 2023 - Rashi Bhavishya 2023 Marathi
- ராசி பலன் 2023 - Rasi Palan 2023 Tamil
- వార్షిక రాశి ఫలాలు 2023 - Rasi Phalalu 2023 Telugu
- રાશિફળ 2023 - Rashifad 2023
- ജാതകം 2023 - Jathakam 2023 Malayalam
- ৰাশিফল 2023 - Rashifal 2023 Assamese
- ରାଶିଫଳ 2023 - Rashiphala 2023 Odia
- রাশিফল 2023 - Rashifol 2023 Bengali
- ವಾರ್ಷಿಕ ರಾಶಿ ಭವಿಷ್ಯ 2023 - Rashi Bhavishya 2023 Kannada