राहु गोचर 2021: राहु गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव
राहु गोचर 2021 में हम आपको बताएँगे कि इस वर्ष सभी राशियों पर राहु के राशि परिवर्तन का क्या विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। ज्योतिष अनुसार राहु का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता लेकिन बावजूद इसके, इसका स्थान परिवर्तन मानव जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव डालता है। ऐसे में अब इसी राहु ग्रह का वर्ष 2021 में यूँ तो कोई भी राशि परिवर्तन नहीं है लेकिन राहु नक्षत्र परिवर्तन करते हुए इस पूरे ही साल सभी जातकों को प्रभावित करने वाला है।
हमारे कुशल ज्योतिषियों के द्वारा पाएँ कुंडली आधारित व्यक्तिगत करियर रिपोर्ट
राहु गोचर 2021
साल 2021 की शुरुआत में राहु मंगल के नक्षत्र मृगशिरा में विराजमान होंगे, जिसके बाद 27 जनवरी को वो चंद्र के आधिपत्य वाले रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हुए वर्ष के अंत में आखिरी बार नक्षत्र परिवर्तन कर रोहिणी से निकलकर सूर्य के नक्षत्र कृतिका में विरजमान होंगे। ऐसे में राहु का ये नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा। आइए जानते हैं आपकी राशि पर क्या होगा वर्ष 2021 में राहु गोचर का असर?
Read in English - Rahu Transit 2021
राहु गोचर 2021 का मेष राशिफल
राहु गोचर 2021 के अनुसार वर्ष भर आपकी राशि में दूसरे भाव यानि धन भाव में विरजमान रहेंगे।
इसके साथ ही शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से आपको धन की प्राप्ति होगी और अचानक से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है।
पारिवारिक सुख में कमी आएगी क्योंकि संभव है कि परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी गरमा गर्मी हो।
कार्यक्षेत्र पर भी आपको कई रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बावजूद इसके आपको धन से जुड़े हर मामले में भरपूर सफलता मिलेगी।
इसके बाद 27 जनवरी को राहु मृगशिरा नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में आएँगे, जिस दौरान आपके लिए पारिवारिक सुख की परिस्थितियाँ कुछ बेहतर रहेंगी। परिवार के प्रति आप लगाव महसूस करेंगे।
कार्यक्षेत्र पर आपके सोचने समझने की क्षमता आपको लाभ देगी, जिसका प्रयोग करके आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।
प्रॉपर्टी, ज़मीन आदि का व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए समय शुभ रहेगा।
माता के लिए भी समय अच्छा रहेगा और आपको अपनी माता से लाभ मिलेगा।
अंत में जब राहु कृतिका नक्षत्र में विराजमान होंगे तो आपके दांपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। आपकी संतान आपको सहयोग देगी।
आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे।
परिवार में एकजुटता आपको प्रसन्नता देगी। छात्रों के लिए भी समय भाग्यवान सिद्ध होगा।
उपाय: बुधवार के दिन संध्या काल में काले तिलों का दान करें।
राहु गोचर 2021 का वृषभ राशिफल
राहु गोचर 2021 के अनुसार इस वर्ष राहु आपकी ही राशि में यानी आपके प्रथम भाव में विरजमान रहेंगे।
इसके साथ ही शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से आपको मानसिक तनाव होगा।
मित्रों व करीबियों पर आँखें मूंदकर भरोसा न करें अन्यथा उनसे कुछ समस्या हो सकती है।
इस समय आपको अपनों में छुपे शत्रुओं से विशेष सावधान रहने की ज़रूरत होगी। तनाव के कारण ही आपको कार्य में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा।
आपका मानसिक तनाव आपके दांपत्य जीवन में परेशानी की मुख्य वजह बन सकता है।
इसके बाद 27 जनवरी को जब राहु रोहिणी नक्षत्र में आ जाएंगे तब काफी हद तक आपको किसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
कार्यक्षेत्र पर हर कार्य में सफलता मिलेगी। आप इस समय अपने आकर्षित स्वभाव से लोगों को इंप्रेस करने में सफल होंगे।
आपके इस खुशहाल स्वभाव से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपके भाई भी आपको हर कदम पर सहयोग करते दिखाई देंगे।
वर्ष के अंत में जब राहु कृतिका नक्षत्र में स्थान परिवर्तन करेंगे तो आपको सुख की अपार अनुभूति होगी।
प्रॉपर्टी संबंधित कोई निर्णय लेने में सफलता मिलेगी, जिससे भविष्य में लाभ भी होगा।
हालांकि दांपत्य जीवन में बीच-बीच में हल्का-फुल्का तनाव मिल सकता है, लेकिन आप उससे भी निजात पाने में सफल होंगे।
व्यापारियों के लिए समय बेहद उच्च लाभकारी साबित होने वाला है।
उपाय: काले रंग का कुत्ता पालें व उसे रोज़ाना भोजन खिलाएँ।
राहु गोचर 2021 का मिथुन राशिफल
वर्ष 2021 में मिथुन राशि से बारहवें भाव में राहु के विराजमान होने से आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी।
इसके साथ ही शुरुआत में राहु मृगशिरा नक्षत्र में होंगे, जिससे धन हानि हो सकती है। ख़र्चों में अचानक से बढ़ोतरी, आपकी आर्थिक तंगी का कारण बनेगी।
कार्यक्षेत्र पर आपको अपने हर कार्य में रुकावट महसूस होगी। विरोधियों से सतर्कता बरतना आपके लिए इस समय बेहद आवश्यक होगा।
हालांकि जो जातक विदेश जाने का सपना देख रहे थे उनके लिए ये समय अच्छा रहेगा।
इसके बाद 27 जनवरी को जब राहु रोहिणी नक्षत्र में प्रस्थान करेंगे तब स्थिति में कुछ सुधार होगा। आप कोई धन का निवेश करने का फैसला ले सकते हैं।
कार्य के चलते विदेश जाने का अवसर मिलेगा। इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रहेंगे। इससे मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होगी और संभव है कि आपको किसी प्रकार का स्वास्थ्य कष्ट हो।
वर्ष के अंत में राहु के कृतिका नक्षत्र में आने से आपके भाई-बहनों के यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।
हालांकि ख़र्चों में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी। आप जिस भी कार्य के लिए अपने निजी प्रयास करेंगे आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।
कार्यस्थल पर अपने सहकर्मी से संबंध बेहतर बनाकर चलें अन्यथा समस्या होने से पदोन्नति में अवरोध पैदा हो सकता है।
उपाय: शनिवार के दिन काली उड़द का दान करना अनुकूल रहेगा।
अब एस्ट्रोसेज वार्ता से करें बेस्ट ज्योतिषियों से सीधा कॉल पर बात
राहु गोचर 2021 का कर्क राशिफल
कर्क राशि से एकादश भाव में राहु के विराजमान होने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शुरुआत में राहु मृगशिरा नक्षत्र में होंगे, जिससे व्यापारियों को अपने व्यापार में जबरदस्त शुभ परिणाम मिलने के योग बनेंगे।
प्रेम जीवन के लिए भी समय अच्छा है। आपको अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा।
शत्रुओं पर आप हावी होने में कामयाब होंगे। आपकी मुलाकात कुछ रसूखदार लोगों से होगी और उनसे आप अच्छे संबंध बना पाने में सफल होंगे।
इन संबंधों का लाभ आपको भविष्य में मिलेगा।
इसके बाद 27 जनवरी को जब राहु रोहिणी नक्षत्र में प्रस्थान करेंगे तब आपका प्रेम परवान चढ़ेगा।
ये समय प्रेमियों के लिए सबसे उत्तम साबित होगा। किसी ख़ास व्यक्ति के साथ किसी पार्टी में जाने या घूमने-फिरने के मौके मिलेंगे।
दांपत्य जीवन में भी संतान को सफलता मिलेगी। आप अपनी कई मनोकामना की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। जिससे आपको लाभ मिलेगा और आपको मानसिक प्रसन्नता की अनुभूति भी होगी।
साल के अंत में राहु के कृतिका नक्षत्र में विराजमान होने पर सरकारी कर्मचारियों को या सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
किसी निर्णय को लेने में यदि आपको परेशानी आ रही थी तो गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त होने से आपकी ये परेशानी भी दूर होगी।
व्यापारी अपने बिज़नेस को विस्तार देने के लिए नई-नई योजनाएँ बनाते दिखाई देंगे।
साथ ही सफलता के लिए आप अपनी अटकी हुई योजनाओं को पुनः चालू कर उससे लाभ हासिल कर सकेंगे।
उपाय: यदि आप विवाहित हैं तो अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कोई उपहार भेट करें और यदि आप अविवाहित हैं तो अपने माता-पिता को उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा।
राहु गोचर 2021 का सिंह राशिफल
सिंह राशि से दशम भाव में राहु के विराजमान होने से आपको कार्य स्थल पर कुछ परेशानी आ सकती है।
इसके साथ ही जिस समय शुरुआत में राहु मृगशिरा नक्षत्र में होंगे, आपको अधिक मेहनत के बाद ही कार्यक्षेत्र पर पदोन्नति मिलेगी।
घर-परिवार में लोग आपकी बात को समर्थन देते दिखाई देंगे। आपकी कई नीतियाँ लोगों को प्रभावित करेंगी।
बावजूद इसके आप अपने पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं।
जनवरी अंत में जब राहु रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करेंगे तब व्यापारी वर्ग विदेशी स्रोतों से जबरदस्त लाभ अर्जित करने में सफल होंगे।
सबसे ज्यादा फायदा इस समय बिज़नेस में विदेशी स्रोत से होगा। बिज़नेस के सिलसिले में यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और ये यात्राएं सफलतादायक सिद्ध होंगी।
यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं तो आपके लिए भी समय बेहद अच्छा रहेगा। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जातकों को भी भाग्य का साथ मिलेगा।
वर्ष के अंत में राहु के कृतिका नक्षत्र में विराजमान होने पर कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता बढ़ेगी।
इससे आप वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अपनी छवि को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे जिससे हर कार्य में वो बढ़-चढ़कर आपका सहयोग करेंगे।
सरकारी क्षेत्र से भी अच्छा फायदा होगा। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों की पदोन्नति की संभावना इस समय सबसे अधिक रहेगी।
उपाय: नियमित रूप से कुत्तों को रोटी और दूध पिलाएँ।
राहु गोचर 2021 का कन्या राशिफल
कन्या राशि से नवम भाव में राहु के विराजमान होने से आपको कष्ट संभव है।
इसके साथ ही जिस समय शुरुआत में राहु मृगशिरा नक्षत्र में होंगे, आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है, जिससे आपके मान-सम्मान में भी थोड़ी कमी आएगी।
पिता से आपके संबंधों पर बुरा असर आप दोनों के बीच तनाव का कारण बनेगा।
अनचाही यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और इस दौरान आपको इस यात्रा से असुविधा प्राप्त हो सकती है।
धार्मिक मामलों में आपका रवैया कुछ कट्टरवादी दिखाई देगा। आपके भाई-बहनों को कार्यक्षेत्र पर कष्ट उठाना पड़ सकता है।
इसके बाद राहु 27 जनवरी को रोहिणी नक्षत्र में स्थान परिवर्तन कर जाएंगे, उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
आमदनी के लिए भी समय अच्छा है। आपकी इनकम में वृद्धि होने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि इस समय आपको अपने बड़े भाई का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग के चलते ही आप लाभ अर्जित करने में सफल होंगे।
पिता के लिए भी समय शुभ रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ मान सम्मान भी मिलेगा।
धार्मिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस दौरान किसी पवित्र नदी में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
वर्ष के अंत में छाया ग्रह राहु कृतिका नक्षत्र में विराजमान होंगे। इस समय जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे थे उन्हें विदेशी कॉलेज में दाख़िला मिलने से मानसिक प्रसन्नता मिलेगी। उच्च शिक्षा में भी छात्रों को सफलता मिल सकेगी।
नौकरीपेशा जातकों को स्थानांतरण करने का मौका मिलेगा और यह स्थानांतरण आपके लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित होगा।
पिताजी को कुछ समस्या मिलने से आप खुद को तनाव ग्रस्त पाएंगे।
उपाय: किसी नदी या तीर्थस्थल के पवित्र जल में स्नान करें।
राहु गोचर 2021 का तुला राशिफल
तुला राशि से अष्टम भाव में राहु के विराजमान होने से आपको समस्याएँ आ सकती हैं।
इसके साथ ही जिस समय शुरुआत में राहु मृगशिरा नक्षत्र में होंगे, आपको मानसिक कष्ट मिलेगा।
इस समय आप अनैतिक कार्यों से धन कमाने की ओर ज्यादा प्रयासरत रहेंगे। ऐसे में खुद को सावधान रखें अन्यथा आपकी ये गैरकानूनी प्रवृत्ति आपको धन की हानि करा सकती है।
ससुराल पक्ष के लोगों से आप अपने संबंध बेहतर बनाने में सफल होंगे, लेकिन बावजूद इसके आपके भाग्य में इस समय गिरावट दर्ज की जाएगी।
27 जनवरी को राहु रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे, जिससे आपको मानसिक तनाव में बढ़ोतरी से दो-चार होना पड़ सकता है।
कार्य क्षेत्र के लिए भी समय थोड़ा कम अच्छा रहेगा क्योंकि आपको अपने हर कार्य में उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। किसी अनचाही यात्राओं के योग बनेंगे।
इस समय आप बिना किसी वजह के खुद को भयभीत पाएंगे। ऐसे में अपना ध्यान रखें अन्यथा आपको स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
वर्ष के अंतिम भाग में राहु कृतिका नक्षत्र में आ जाएंगे। उस समय आपको सावधानी पूर्वक चलना होगा क्योंकि संभव है कि आपका कोई पुराना भेद बहार आने से समस्या हो।
विधि के विपरीत जाकर कोई भी कार्य न करें अन्यथा ऐसा करना आपको क़ानूनी पचड़े में फंसा सकता है।
इस समय आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा। साथ ही धन के मामले में भी ये समय कष्टदायी साबित होगा।
उपाय: हर बुधवार के दिन मंदिर या ग़रीबों में काली उड़द का दान करें।
कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट से चुने अपनी करियर में सही विकल्प!
राहु गोचर 2021 का वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि से सप्तम भाव में राहु इस वर्ष विराजमान रहेंगे, जिससे आपको हर प्रकार के लेन देन को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी।
इसके साथ ही 2021 की शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से आपको दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव उठाना पड़ेगा।
हालांकि व्यापार के लिए ये समय बेहद उत्तम रहेगा क्योंकि व्यापारियों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने से धन लाभ होगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
इस समय आपको किसी सुदूर यात्रा पर भी जाने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आप अच्छा फायदा अर्जित करने में सफल रहेंगे।
जनवरी के अंत में राहु रोहिणी नक्षत्र में चले जाएंगे जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस समय आपकी उन्नति होगी और व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा।
किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का योग भी बनेगा। शादीशुदा जातकों के जीवन में ये समय अच्छे फल लेकर आ रहा है। जीवनसाथी से आपके रिश्ते में मधुरता आएगी, लेकिन मानसिक तनाव दांपत्य जीवन में सालभर बना रहेगा।
साल के अंत में कृतिका नक्षत्र में राहु का गोचर आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति दिलाएगा। जिससे कार्यस्थल पर आप अपनी मेहनत के दम पर सभी लोगों को पीछे छोड़ लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते दिखाई देंगे।
विरोधियों पर विजय होगी और प्रेम जीवन में बेहद अनुकूल फल प्राप्त होंगे।
उपाय: हर रविवार किसी मंदिर में जाकर भैरव बाबा के दर्शन कर, मां दुर्गा का पाठ करें।
राहु गोचर 2021 का धनु राशिफल
धनु राशि से षष्ठम भाव में राहु इस पूरे वर्ष विराजमान रहेंगे, जिससे आपको सामान्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे।
इसके साथ ही 2021 की शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से आप विरोधियों को पछाड़ पाने में सफल होंगे।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों को मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी।
हालांकि इस समय आपके ख़र्चों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। किसी सुदूर यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।
फिर जनवरी के अंत में राहु रोहिणी नक्षत्र में प्रस्थान कर जाएंगे। इस दौरान आप अपना कर्ज़ा उतारने के बारे में विचार कर सकते हैं।
कोई पुराना रोग कष्ट दे सकता है, ऐसे में अपने आप का ध्यान रखें।
शारीरिक कष्ट होने से मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होगी। मामा पक्ष के लोगों से संबंधों में खटास आएगी।
वर्ष के अंत में राहु के कृतिका नक्षत्र में विराजमान होने पर आपके लिए समय कुछ परीक्षा वाला रहेगा।
भाग्य का साथ मिलेगा जिससे छात्र हर कंपटीशन में सफलता अर्जित करने में सफल होंगे।
ख़र्चों की अत्यधिक बढ़ोतरी होने से परेशानी हो सकती है। हालांकि ये समय आपके पिता के लिए लाभ लेकर आ रहा है।
उपाय: किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं।
राहु गोचर 2021 का मकर राशिफल
मकर राशि से पंचम भाव में राहु इस वर्ष विराजमान रहेंगे, जिससे आपको कष्ट संभव है।
इसके साथ ही 2021 की शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से प्रेमियों को कुछ परेशानी आ सकती है। क्योंकि प्यार के मामले में आपके लिए इस समय जल्दबाजी करना परेशानी का कारण बन सकता है।
प्रयास करने से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक तंगी भी दूर हो सकेगी। दांपत्य जीवन में आप अपनी संतान के प्रति चिंताजनक रहेंगे।
साथ ही उन्हें अपनी शिक्षा में रुकावटों का सामना भी करना पड़ सकता है।
फिर राहु के गोचर करते हुए रोहिणी नक्षत्र में आने से प्रेमियों के जीवन में कुछ सुधार आएगा। प्रेम विवाह के योग बनेंगे।
प्रेम के मामले में आपको भाग्य का साथ मिलने से आप अपने प्रियतम के साथ घूमने-फिरने का प्लान कर सकते हैं।
छात्रों को अपनी पढ़ाई में भरपूर सफलता मिलती दिखाई दे रही है। संतान पक्ष की उन्नति होगी और वो अपने क्षेत्र में सफलता पा सकेंगे।
वर्ष के अंतिम भाग में राहु का गोचर कृतिका नक्षत्र में होने से आपका मन गैर कानूनी तरीकों से धन कमाने की ओर अधिक लगेगा।
आप लॉटरी, सट्टेबाज़ी, आदि से लाभ उठा पाएंगे। धन का निवेश करने का फैसला फ़ायदेमंद रहेगा।
आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आप अपना कोई पुराना कर्ज चुकाने में सफल होंगे।
उपाय: घर से निकलने से पहले रोज़ाना सुबह मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाएँ।
राहु गोचर 2021 का कुंभ राशिफल
कुंभ राशि से चतुर्थ भाव में राहु इस वर्ष विराजमान रहेंगे, जिससे आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी।
इसके साथ ही 2021 की शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से पारिवारिक सुख में कमी आएगी और परिवार में तनाव साफ़ नज़र आएगा।
नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आप अपने सहयोगियों से पूरा सहयोग प्राप्त करने में सफल होंगे।
आपको अपने भाइयों का सहयोग भी मिल सकता है।
संभावना है कि किसी कारणवश आपको अपने परिवार से कही दूर जाना पड़े। इस समय आप खुद को बेहद अकेला पाएंगे।
जनवरी 27 को रहु गोचर करते हुए रोहिणी नक्षत्र में प्रस्थान करेगा। इस समय यदि कोई प्रॉपर्टी विवाद कोर्ट कचहरी में चल रहा था तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
माता का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा जिससे आपको भी तनाव होगा।
आप अपने सोचने-समझने की क्षमता से लाभ उठा पाएंगे।
वर्ष के अंत में छाया ग्रह राहु के कृतिका नक्षत्र में आने से वैवाहिक जीवन में अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी क्योंकि जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में प्रेम बढ़ेगा।
ये समय आपके जीवनसाथी के लिए बेहद अच्छा रहेगा और वो कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए लाभ अर्जित कर सकेगा।
आपको भी अपने व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। हालांकि बावजूद इसके कार्यक्षेत्र का तनाव आपको बीच-बीच में परेशान करता रहेगा।
उपाय: शनिवार के दिन किसी पास ही के मंदिर में जाकर काले रंग का झंडा लगाएँ।
राहु गोचर 2021 का मीन राशिफल
मीन राशि से तृतीय भाव में राहु इस वर्ष विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही 2021 की शुरुआत में राहु के मृगशिरा नक्षत्र में होने से आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी।
आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप अपने शत्रुओं को पराजित करने में सफल होंगे।
इस समय आपको कई यात्रा करने का अवसर मिलेगा और इन यात्राओं से आप अच्छा लाभ उठाने में भी सफल होंगे।
आप अपने कम्युनिकेशन साधनों से जबरदस्त लाभ भी हासिल कर सकेंगे।
भाई-बहनों के लिए समय थोड़ा कष्टदायक रहेगा क्योंकि उन्हें समस्या हो सकती है।
फिर 27 जनवरी को राहु गोचर करते हुए रोहिणी नक्षत्र में प्रस्थान करेंगे जिससे आपको अपने प्रेम जीवन में अच्छे फल मिलेंगे।
प्यार के मामले में बढ़ोतरी होगी और यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो किसी नए व्यक्ति की जीवन में दस्तक आपको अंदर से ख़ुशी का एहसास कराएगी।
वर्ष के अंत में कृतिका नक्षत्र में राहु की उपस्थिति आपके कोर्ट-कचहरी में चल रहे हर मामलों में आपको विजय दिलाने का कार्य करेगी।
मातृ पक्ष के लोगों से कुछ तनाव मिलेगा लेकिन आप अपने निजी प्रयासों से अच्छी सफलता अर्जित करने में सफल रहेंगे।
कार्यक्षेत्र पर भी दूसरों की मदद से आप अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे।
उपाय: हर मंगलवार हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष चमेली के तेल का एक दीपक जलाकर बजरंग बाण का पाठ करें।
स्वास्थ्य परामर्श से पाएं स्वास्थ्य सम्बंधित किसी भी समस्या का ज्योतिषीय समाधान