बुध का कर्क राशि में गोचर (03 अगस्त, 2019)
समस्त नवग्रहों में से एक बुध ग्रह को ही ज्योतिषशास्त्र में मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है। इसके साथ ही साथ इसे भाषा, वाणी, बुद्धि, चेतना और व्यापार का कारक भी माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति उच्च होती है उसे इन सभी उपरोक्त क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। वैसे तो ज्योतिषशास्त्र में बुध को लाभकारी ग्रह माना जाता है लेकिन कभी-कभी क्रूर ग्रहों के संपर्क में आने से इसके प्रभाव हानिकारक भी हो सकते हैं। हालाँकि इस ग्रह की शान्ति के लिए बुध के उपाय भी करवाए जा सकते हैं।
बुध ग्रह के प्रभाव
हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह का सीधा संबंध बुद्धि से है, इसलिए इसे बुद्धि और वाणी का कारक कहा गया है। नवग्रहों में बुध को राजकुमार ग्रह की उपाधि भी दी गई है। बुध देव कम्युनिकेशन, तर्क शक्ति, व्यापार और वाणिज्य आदि के कारक माने जाते हैं। ये देखा गया है कि बुध ग्रह के प्रभाव वाले जातक बुद्धिमान और स्वभाव से अधिक बोलने वाले होते हैं। यह कन्या राशि में जहाँ उच्च भाव में स्थित होते हैं तो वहीं मीन राशि में नीच भाव में स्थित होता हैं। इसके साथ ही बुध देव सूर्य और शुक्र के साथ मित्रता रखता रखते हैं लेकिन चंद्रमा के साथ इनकी शत्रुता होती है। वहीं बुध अन्य ग्रहों के प्रति तटस्थ रहते हैं।
गोचर काल का समय
बुध ग्रह ने 21 जून 2019, शुक्रवार प्रातः 02:19 बजे कर्क राशि में गोचर किया। जिसके बाद इसी राशि में 8 जुलाई को वक्री हो गया और 30 जुलाई 2019, मंगलवार दोपहर 12:25 बजे राशि से निकल कर वक्री अवस्था में मिथुन राशि में वापिस लौट आया। जहाँ अब यह 1 अगस्त को वक्री से मार्गी होकर, फिर से 3 अगस्त शनिवार को सुबह 05:44 बजे पुनः कर्क राशि में प्रवेश करेगा। इस अवधि में बुध के गोचर का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा।
Click here to read in English...
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष राशि
इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से चौथे भाव में स्थित होंगे। गोचर की इस अवधि के दौरान आपका पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा। इस गोचर काल में परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। लेकिन दूसरी तरफ देखें तो बुध के नकारात्मक प्रभाव से आपके माता पिता की सेहत बिगड़ सकती है जिससे मन अशांत रहेगा। कार्यक्षेत्र की बात करें तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ प्राप्त होगा। कहने का अर्थ ये है कि इस दौरान आप जितनी मेहनत करेंगे उसके अनुसार ही आपको फल मिलेगा। हालाँकि इस समय आपको कार्यस्थल पर अपने से उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों का भरपूर साथ प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस दौरान आपको ज़मीन जायदाद से जुड़े मामलों में किसी प्रकार के विवाद का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही साथ इस दौरान आप नया घर ख़रीद सकते हैं या नए घर के निर्माण का काम शुरू करवा सकते हैं। वैवाहिक जीवन की बात करें तो, बुध के गोचर के दौरान आपके जीवनसाथी को कार्यस्थल पर तरक्की मिलने की प्रबल संभावना है। मेष राशि के जातकों के लिए बुध का ये गोचर मध्यम फलदायी सिद्ध होने वाला है।
उपाय: बुध के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए बुधवार के दिन ब्राह्मणों को फल दान करें।
वृषभ राशि
बुध के कर्क राशि में गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से तीसरे भाव में स्थित होंगें। गोचर की इस अवधि के दौरान आप दृढ़ निश्चय बनेंगे और किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे। पारिवारिक स्तर पर इस दौरान आप अपने भाई बहनों के लिए आर्थिक रूप से काफी मददगार साबित होंगें। इसके साथ ही आपको अपनी भाषा शैली में भी विशेष सुधार देखने को मिल सकता है। इस गोचर काल के दौरान आपको विशेष सलाह दी जाती है की आप दूसरों पर भरोसा करने से बेहतर खुद पर भरोसा करें। इस दौरान आपको अपने सभी छोटे-छोटे प्रयासों में सफलता हासिल होगी। आपके ये प्रयास आपके लिए आर्थिक रूप से भी बेहद लाभकारी साबित होंगें। इस गोचर के दौरान आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो की आपके लिए ख़ासा लाभदायक साबित होगी। वृषभ राशि के जातक इस गोचर काल में किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन इस दौरान सामान्य रहेगा लेकिन मतभेद की स्थिति से बचने का प्रयास करें। बुध का ये गोचर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे परिणाम दिला सकता है।
उपाय: बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए गाय की सेवा करें।
मिथुन राशि
इस गोचर के दौरान बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में स्थित होंगें। आपकी राशि में बुध की इस स्थिति के फलस्वरूप आपकी भाषा शैली में मधुरता आ सकती है। इस दौरान आप अपनी संवाद शैली के बल पर दूसरों को आकर्षित करने में भी सफल रहेंगे। इस गोचर काल में आप अपने संपर्क में आने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम कर सकते हैं। आर्थिक रूप से देखें तो ये गोचर काल विशेष रूप से आपको धन अर्जित करने की तरफ प्रोत्साहित करेगा, लिहाजा आप कोई नयी प्रॉपर्टी या संपत्ति खरीद सकते हैं। गोचर की इस अवधि में आप विलासिता पूर्ण जीवन का भरपूर आनंद उठा पाएंगे। जहाँ एक तरफ आपके घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ आप स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद ले पाएंगे। पारिवारिक स्तर पर देखें तो यदि आपकी माता जी काफी समय से बीमार थीं तो इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य लाभ होने की भरपूर संभावना है। इसके साथ ही साथ आपको विशेष भौतिक सुखों की प्राप्ति भी हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर ख़ासा लाभदायक साबित होने वाला है।
उपाय: विशेष लाभ के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें चंदन चढ़ाएँ।
कर्क राशि
चूँकि बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, लिहाजा बुध आपकी राशि से पहले भाव में स्थित होंगें। ये गोचर आपकी सेहत के लिए ख़ासा हानिकारक साबित होने वाला है। इस दौरान आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है और शारीरिक रूप से आप किसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। अब अगर आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस गोचर काल में आपको विदेशी स्रोत से ज़बरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। बुध के गोचर की ये अवधि कर्क राशि के जातकों के लिए व्यक्तिगत स्तर पर लाभदायक साबित हो सकती है। इस दौरान पारिवारिक स्तर पर आपको भाई बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा और किसी भी मुसीबत की स्थिति में आप हमेशा उन्हें अपने साथ पाएंगे। इसके साथ ही साथ आप निजी स्तर पर अपने जीवन को लेकर ख़ासा संतुष्ट नजर आएँगे। बात करें कार्यक्षेत्र की तो, नौकरीपेशा लोगों के लिए गोचर का ये समय ख़ासा लाभदायक साबित होने वाला है। यदि आप शादीशुदा हैं तो इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से ख़ासा लाभ प्राप्त होने की भी संभावना बन रही है।
उपाय: बुध के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए बुधवार के दिन मंदिर में कपूर का दान करें।
सिंह राशि
गोचर की इस अवधि के दौरान बुध आपकी राशि से बारहवें भाव में स्थापित होंगें। बुध का ये गोचर आपके लिए आर्थिक रूप से काफी हानिकारक साबित होने वाला है। इस दौरान आपके ख़र्चों में अचानक ही बढ़ोत्तरी हो सकती है, लिहाजा इस गोचर काल में विशेष रूप से अपने ख़र्चों पर काबू रखें और जरूरी चीजों पर ही पैसे खर्च करें। पारिवारिक स्तर पर इस दौरान घर के किसी सदस्य की विदेश यात्रा पर जाने की संभावना बन सकती है। इसके साथ ही यदि आप किसी प्रकार के व्यापार से जुड़े हैं, तो आपको इस अवधि में किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। बुध के गोचर के दौरान आपका अधिकतर समय किसी विवाद को सुलझाने में व्यतीत हो सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने अनमोल समय को जरूरी कार्यों में लगाए न कि व्यर्थ के वाद-विवाद में। आपके लिए ये गोचर कामकाज के लिहाज से बेहद लाभदायक साबित होने वाला है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप अपने सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे, जिसका लाभ आपको भविष्य में अवश्य प्राप्त होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो सिंह राशिवालों के लिए ये गोचर मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा।
उपाय: विशेष लाभ के लिए शुद्ध घी एवं कपूर से विष्णु जी की पूजा करें।
कन्या राशि
गोचर की अवधि के दौरान बुध आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगें। गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति हो सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये गोचर आपके लिए ख़ासा लाभदायक साबित होने वाला है। इस दौरान आप खुद को बेहद ऊर्जावान और शारीरिक रूप से सबल महसूस करेंगे। इस अवधि के दौरान आप सामाजिक स्तर पर काफी सक्रिय रहेंगे जिस वजह से आपकी सामाजिक सहभागिता में वृद्धि होगी। इस दौरान आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ सुकून के पल गुजार पाएंगे। यदि आप प्यार में हैं तो संभव है कि आप अपने पार्टनर के साथ अपनी मर्ज़ी की जगह पर घूमने जा सकते हैं। इस दौरान बौद्धिक और आध्यात्मिक स्तर पर भी आपका विकास हो सकता है, जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी। अपनी ख़ास संवाद शैली की वजह से आप किसी ख़ास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। इसके परिणाम आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं। इस गोचर के दौरान आपका सारा ध्यान अपनी आय में वृद्धि करने पर जा सकता है। लेकिन भूलकर भी कुछ ऐसा ना करें जिसका परिणाम आपको बाद में भुगतना पड़े। इस दौरान कन्या राशि वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
उपाय: बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए प्रतिदिन ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’ का जप करें।
तुला राशि
बुध के कर्क राशि में गोचर के दौरान ये आपकी राशि से दसवें भाव में स्थान परिवर्तन करेंगे। गोचर की ये अवधि आपके लिए कुछ शुभ समाचार लेकर आ सकती है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र और बिज़नेस से जुड़ा कोई ऐसा समाचार मिल सकता है जिससे आपको काफी लंबे अरसे के बाद खुशफहमी का एहसास होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति हो सकती है, या आप अभी तक जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसमें असीम सफलता प्राप्त हो सकती है। सामाजिक स्तर पर देखें तो इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। सामाजिक रूप से आप काफी सक्रिय रहेंगे जिसका लाभ आपको इस दौरान ज़रूर मिलेगा। इस गोचर काल के दौरान आपको पारिवारिक स्तर पर भी काफी लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान परिवार के साथ आप अच्छा वक़्त गुजार पाएंगे और सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। आर्थिक रूप से भी बुध का ये गोचर आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इस दौरान किसी विदेशी स्रोत से आपको मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है, यदि आप प्रयास करें तो आपके लिए ये अवधि भविष्य के लिहाज से भी काफी फलदायी साबित हो सकती है। इस गोचर काल में भाग्य का साथ आपको भरपूर मिलेगा, लिहाजा यदि आप किसी काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी। अंत में हम ये कह सकते हैं कि ये गोचर तुला राशि के जातकों के लिए हर तरह से फलदायी साबित होगा।
उपाय: विशेष लाभ के लिए अपनी बहन अथवा चाची को कोई उपहार भेंट करें।
वृश्चिक राशि
गोचर की इस अवधि में बुध आपकी राशि से नौवें भाव में विराजमान होंगे। इस गोचर काल में आपको जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इस दौरान बहुत से मामलों में आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की भी संभावना नजर आ रही है। पारिवारिक स्तर पर देखें तो इस गोचर काल में आपको अपनी माता की सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। इस दौरान उनकी सेहत में गिरावट हो सकती है, इसलिए विशेष रूप से उनकी सेहत का ख़ास ध्यान रखें। बुध के इस गोचर के दौरान संभव है कि आपको अचानक ही किसी यात्रा पर जाना पड़े। वृश्चिक राशि के छात्रों को इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही साथ इस समय आपका मन खासतौर से धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में ज्यादा लगेगा और आप दान पुण्य के कार्यों में ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। आर्थिक रूप से देखें तो आपकी आय में वृद्धि हो सकती है लेकिन इसके लिए आपको खासतौर से मेहनत करने की आवश्यकता होगी।
उपाय: बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए बुधवार के दिन हरी सब्ज़ियाँ दान करें।
धनु राशि
इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से आठवें भाव में स्थित होंगें। बुध का ये गोचर आपकी सेहत के लिए खासतौर से नुक़सानदेह साबित हो सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, लिहाजा आपको अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखने की आवश्यकता होगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो इस गोचर काल के दौरान जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर आपका मतभेद हो सकता है। लिहाजा जहाँ तक हो सकें गोचर की इस अवधि में जीवनसाथी के साथ किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति से बचें और रिश्ते को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करें। गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी रुचि धार्मिक और ज्योतिष विषयों की जानकारी प्राप्त करने में बढ़ सकती है। संभव है कि इस दौरान आप किसी विशेष प्रकार के मंत्रों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। पारिवारिक स्तर पर देखें तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपके पिता को धन हानि हो सकती है जिससे पारिवारिक स्थिति थोड़ी डांवाडोल रहेगी। हालाँकि पिता की मदद कर आप इस दौरान उनके दिल में विशेष स्थान बना सकते हैं और साथ ही परिवारजनों के बीच आपके मान सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है। धनु राशि के जातकों के लिए ये गोचर ख़ासा लाभदायक सिद्ध होगा।
उपाय: बुध ग्रह के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए गाय को हरा चारा एवं गुड़ खिलाएँ।
मकर राशि
बुध के कर्क राशि में गोचर के दौरान ये आपकी राशि से सातवें भाव में स्थित होंगें। इस गोचर काल का विशेष प्रभाव आपके करियर पर देखने को मिल सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की हो सकती है और पदोन्नति के साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि संभव है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस गोचर काल में आप खुद को अधिक ऊर्जावान और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य महसूस करेंगे। पारिवारिक स्तर पर देखें तो इस गोचर काल के दौरान आपके पिता को विशेष धन लाभ होने की संभावना है। इस समय परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और सदस्यों के साथ आप एक खुशनुमा पल व्यतीत कर पाएंगे। इस गोचर काल के दौरान विशेष रूप से इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि किसी के साथ आपकी झड़प ना हो वर्ना इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी छवि पर पड़ सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान जीवनसाथी के साथ सौहार्द की भावना बनाए रखने का भरपूर प्रयास करें। ध्यान रखें कि किसी भी रिश्ते की डोर बेहद कमजोर होती है, लिहाजा मतभेद कि स्थिति बनने पर उसे शांति से सुलझाने का प्रयास करें। इस गोचर के दौरान एक लंबे समय से माता की सेहत में हो रही गिरावट में सुधार आ सकता है। मकर राशि के जातकों के लिए ये गोचर मध्यम फलदायी सिद्ध होगा।
उपाय: बुध के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए किन्नरों का आशीर्वाद लें।
कुंभ राशि
इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से छठे भाव में विराजमान होंगें। गोचर की इस अवधि के दौरान आपको पुराने किसी कर्ज़ से मुक्ति मिल सकती है। संभव है कि इस गोचर काल में आप किसी पुराने कर्ज़ को चुकता कर सकते हैं। आर्थिक आधारों पर देखें तो इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है, लिहाजा अपने ख़र्चों पर काबू रखें अन्यथा आर्थिक मंदी का शिकार होना पड़ सकता है। यदि आपका कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो, गोचर की अवधि में फैसला आपके हक़ में आने की पूरी संभावना है। लेकिन दूसरी तरफ बुध का ये गोचर आपकी सेहत के लिहाज से ख़ासा नुक़सानदेह साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य में गिरावट का अनुभव हो सकता है। जहाँ तक कुंभ राशि के छात्रों की बात है तो उन्हें इस गोचर के दौरान विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सकता है। छात्रों को उनकी मेहनत का फल इस दौरान ज़रूर मिलेगा। यदि आपको गुस्सा जल्दी आता है तो, गोचर की इस अवधि में ख़ास तौर से अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव आपको झेलने पड़ सकते हैं। कुंभ राशि वालों के लिए बुध का ये गोचर विशेष रूप से मध्यम फलदायी साबित होने वाला है।
उपाय: विशेष लाभ प्राप्ति के लिए बुधवार को शुद्ध घी का दान करें।
मीन राशि
गोचर की इस अवधि के दौरान बुध आपकी राशि से पांचवें भाव में विराजमान होंगें। इस गोचर काल में आपकी रुचि विशेष रूप से नयी चीजों की जानकारी लेने और सीखने में हो सकती है। मीन राशि वाले छात्रों के लिए गोचर की ये अवधि खासतौर से लाभदायक साबित होने वाले है। छात्रों का ध्यान इस दौरान गणित और वाणिज्य जैसे विषयों में अधिक लगेगा। लिहाजा छात्रों का प्रदर्शन पढ़ाई में खासतौर से अच्छा रहेगा। आर्थिक स्तर पर देखें तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि हो सकती है। यदि आप विवाहित हैं तो इस दौरान आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में ख़ास उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपका प्रेम विवाह होने की संभावना भी बन सकती है। यदि आप चाहे तो इस दौरान अपने पार्टनर को परिवारवालों से मिलवा सकते हैं, तभी बात आगे बढ़ सकती है। गोचर की इस अवधि के दौरान आपका कोई क़रीबी आपके दिल की बातों को समझेगा और आप उनके साथ अपनी सभी निजी बातों को साझा कर पाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो मीन राशि के जातकों के लिए गोचर की ये अवधि फलदायी साबित होगी।
उपाय: बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए गणपति महाराज की पूजा करें और उन्हें मोदक एवं ध्रुव (घास) चढ़ाएँ।